Monday 15 April 2024

भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद ने विभिन्न जगह पर आयोजित की चुनावी जनसभाएंl

भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद ने विभिन्न जगह पर आयोजित की चुनावी जनसभाएंl
ज्ञान पाठक जिला ब्यूरो
लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद ने जेपी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद मरौरी ब्लाक के क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधानों की बैठक ब्लाक प्रमुख सभ्यता वर्मा के नेतृत्व में आयोजित की गई जिसमें मरौरी ब्लाक के तमाम क्षेत्र पंचायत सदस्यों तथा ग्राम प्रधानों ने भाग लिया बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा की गई और सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों तथा ग्राम प्रधानों से भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद के पक्ष में मतदान करने को लेकर घर घर जाकर मतदाताओं को जागरूक करने का आग्रह किया गया इसके पश्चात बरखेड़ा के अनुराग बैंकट हाल में बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश गंगवार के नेतृत्व में बरखेड़ा क्षेत्र के क्षेत्र पंचायत सदस्यों तथा ग्राम प्रधानों के साथ बैठक का आयोजन किया गया बैठक को संबोधित करते हुए विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद ने कहा कि सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान अपने अपने क्षेत्र में घर घर जाकर मतदाताओं को जागरूक करते हुए भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद के पक्ष में मतदान करने का अनुरोध करेंगे बरखेड़ा के जयगुरुदेव रेस्टोरेंट में नगर पंचायत अध्यक्ष श्याम बिहारी भोजवाल के नेतृत्व में सभी सभासदों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी सभासदों से अपने अपने वार्डों में घर घर जाकर भाजपा की नीतियों का प्रचार प्रसार करते हुए सभी मतदाताओं को भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद के पक्ष में मतदान करने को लेकर जागरूकता अभियान चलाने की अपील की गई जनसभाओं में भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद,शाहजहांपुर सांसद अरुण सागर, गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार, बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश गंगवार, ब्लाक प्रमुख सभ्यता वर्मा, नगर पंचायत बरखेड़ा के चेयरमैन श्याम बिहारी भोजवाल सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे सभी ने भारी बहुमत से भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद को जिताने का संकल्प लिया।

Friday 12 April 2024

घर घर पहुंचाया प्रधानमंत्री का पैगाम आपको भेजा है प्रणाम।

विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद ने डोर टू डोर किया जनसंपर्क।
बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद ने न्यूरिया मंडल के गांव रोहनिया, गुलड़िया,सखौला, बहादुर गंज,महचंदी गौंटिया,ऐठपुर, बढ़वार, सूरजपुर दीनानगर,रफियापुर,जठपुरा,चहलोरा आदि गांवों में भ्रमण डोर टू डोर जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद ने सभी ग्रामीणों से पीलीभीत चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के घर घर जाकर देना पैगाम प्रधानमंत्री ने आपको भेजा है प्रणाम डोर टू डोर जनसंपर्क करते हुए भारी बहुमत से भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद के पक्ष में मतदान करने की अपील की विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद ने बताया कि जनता विकास कार्यों के आधार पर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का पूरा मन बना चुकी है भारी बहुमत से फिर भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद को जीत दर्ज कराते हुए भाजपा को विजयश्री दिलाएगी डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान के दौरान न्यूरिया मंडल अध्यक्ष महेंद्र राजपूत, दीपचंद महामंत्री, नंद लाल वर्मा,हरेंद्र वर्मा,अशोक राज,चंदन लाल आदि तमाम भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Monday 2 October 2023

मोहम्मदी महाविद्यालय मोहम्मदी में बहुत ही धूम धाम से मनाई गई गांधी जयंती पंडित लाल बहादुर शास्त्री जयंती।

मोहम्मदी महाविद्यालय मोहम्मदी में बहुत ही धूम धाम से मनाई गई गांधी जयंती पंडित लाल बहादुर शास्त्री जयंती।

आपको बता से मोहम्मदी महाविद्यालय में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गांधी जयंती धूम धाम से मनाई गई इसमें विशेष कार्यक्रम भी हुए कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती के सामने दीव प्रज्वलन कर और महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० पी० के० पांडेय ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा किए गए विभिन्न आंदोलनों के बारे में बताया। महाविद्यालय के प्रबंधक मजीउल्ला खा, और कोष अध्यक्ष कृष्ण मोहन शुक्ला जी ने कार्यक्रम का शुभाराम किया व साफ सफाई में पूरा सहयोग किया।
महाविद्यालय के अंग्रेजी के प्रवक्ता दिलीप श्रीवास्तव ने स्वचता व कचरा प्रबंधन पर अपने विचारो को रखा इसके अलावा श्री मती सत्या पांडेय ने साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल संगीत प्रस्तुत किया।
इसके अतिरिक्त गौरव मिश्रा, परवेज खान, मुनिंदर सिंह, आसमां अंजुम मुन्निंदर कौर, कु० अंजिली राहुल जी, इंद्रशेन जी, पुरुषोत्म मिश्रा, मोहित यादव, जितेंद्र यादव, राम मोहन त्रिवेदी, शाबुद्दीन विनोद कुमार दिव्यांशु कुमार, सहबाज , हर्षित नरमा दिवसरण यादव पूजा सिंह का कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा संचालन चमन सक्सेना ने किया।
कार्यक्रम के बाद पूरा महाविद्यालय परिवार ने छात्र छात्राओं सहित रैली निकाल कर मोहम्मदी नगर के भ्रमण किया इसके बाद महाविद्यालय में सफाई अभियान चलाया गया।

Wednesday 14 June 2023

*विधायक रोमी साहनी ने लगाया जनता* *दरबार और सुनी समस्याएं आवास एवं गांवों में पहुंचकर* *एक लाख तक की मदद*

*विधायक रोमी साहनी ने लगाया जनता* *दरबार और सुनी समस्याएं आवास एवं गांवों में पहुंचकर* *एक लाख तक की मदद* 


हमीद अंसारी जिला ब्यूरो लखीमपुर खीरी 

विधायक रोमी साहनी क्षेत्र के ग्राम सुरजनपुर में गीता देवी पत्नी मनोज कुमार के घर पहुंचे ! गीता देवी के घर गैस सिलेंडर फटने से घर का सारा सामान जल गया था विधायक ने अग्नि पीड़ित गीता देवी को दस हज़ार रुपए की नकद आर्थिक सहायता की और आवास दिलाने का आश्वासन दिया ।सुरेंद्र को दिए दस हज़ार ,,शिवकुमार को दिए दस हज़ार,आनंद प्रसाद को दिए पांच रुपए ग्राम काँप की लज्जावती पत्नी ताराचंद को इलाज के लिए विधायक रोमी साहनी ने पांच हजार की आर्थिक सहायता दी। भगवानदीन को दो हज़ार,,मोती लाल पुत्र हुलसी ग्राम एलन गंज को दो हजार दिए। कामता प्रसाद पुत्र छोटे लाल ग्राम बेलनगंज को दो हज़ार राधेश्याम पुत्र नत्थू को इलाज कराने के लिए दो हज़ार प्रीति देवी पत्नी राकेश कुमार ग्राम कुकहापुर को विधायक रूमी साहनी ने दो हज़ार रुपये दिए। रामपाल पुत्र मथुरा ग्राम राजपुर ग्राम सभा भानपुर को इलाज के लिए दो हज़ार दिए नसरीन बानो को इलाज के लिए दो हज़ार दिए!

Tuesday 13 June 2023

अनिल कुमार राही की साहित्यिक यात्रा का तीसरा पड़ाव

अनिल कुमार राही की साहित्यिक यात्रा का तीसरा पड़ाव 
 कल दिनांक 13-06 -2023 को नव कुम्भ साहित्य सेवा संस्थान के राष्ट्रीय सचिव धीरेन्द्र वर्मा धीर के आयोजन/ संयोजन में टी.डी. मेरोरियल एकेडमी, मोहम्मदी खीरी में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सहसंस्थापक अनिल कुमार राही के आगमन पर उनके सम्मान में एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश मिश्र छंदकार ने एवं कार्यक्रम का संचालन राजकिशोर मिश्र जी ने किया, मुख्य अतिथि के रूप में मुंबई से पधारे आदरणीय अनिल कुमार राही, लखनऊ से राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिवाकर सिंह प्रबल जी, आकाश त्रिपाठी, विनय आनंद, प्रशांत मिश्रा प्रशांत, गोविंद कुमार गुप्ता, राज बहादुर पाण्डेय निर्भीक, उत्कर्ष शुक्ला यूके, राकेश मिश्रा छंदकार, राज किशोर मिश्र, योगेश मिश्रा युग, और श्रोता के रूप में देव वर्मा, सुरेंद्र कुमार वर्मा, रामसागर वर्मा, सुरेंद्र कुमार राठौर, बृजेश राठौर आदि लोग मौजूद रहे। सभी कवियों के मनोरम काव्य पाठ से श्रोताओं का मन मोह लिया। 
अंत में मुख्य अतिथि के द्वारा सभी कवि/कवयित्रियों का नव कुम्भ पट्टिका, अंग वस्त्र, साहित्य सारथी सम्मान तथा नव कुम्भ पत्रिका देकर सम्मानित किया गया, तथा संस्था के सचिव धीरेंद्र वर्मा धीर ने अध्यक्षीय उद्बोधन के पश्चात सभी आगंतुक कवि/कवयित्रियों एवं श्रोताओं का आभार व्यक्त कर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया।

उत्तराखंड में धारा 144 लगाने की तैयारी! पढ़िए पूरी खबर।

उत्तराखंड में धारा 144 लगाने की तैयारी! पढ़िए पूरी खबर।

उत्तराखंड से बड़ी खबर
उत्तरकाशी : जिले के पुरोला में नाबालिग को भगा ले जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। समुदाय विशेष के युवक की हरकत के बाद से लोगों का आक्रोश थम नहीं रहा है। वहीं ग्रामीणों की चेतावनी के बाद धरना प्रदर्शन और लोगों का आक्रोश देखते हुए पुरोला मुख्य बाजार से मुस्लिम समुदाय के 42 दुकानदार रातोंरात दुकानें छोड़कर भाग गये हैं।
15 जून को महापंचायत का एलान करने के बाद महापंचायत की अगुवाई को लेकर प्रधान संगठन पुरोला बैकफुट पर आया। प्रधान संगठन पुरोला ने बीते सोमवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर महापंचायत करने की सूचना एसडीएम पुरोला को दी थी।वहीं अब ब्लॉक प्रधान संगठन के अध्यक्ष अंकित रावत ने आज मंगलवार को एसडीएम को दिए ज्ञापन में कहा कि महापंचायत को लेकर प्रधान संगठन किसी प्रकार की अगुवाई नहीं करेगा। 15 जून को महापंचायत का एलान करने के बाद से प्रदेश में माहौल गरमा गया, लेकिन अब जिला प्रशासन ने महापंचायत करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया।एसपी यदुवंशी ने कहा कि अगर आवश्यकता पड़ी तो धारा 144 लागू की जायेगी। जिसकी लगभग पूरी तैयारी कर दी गई है। ब्लॉक प्रधान संगठन के अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्रीय हित में वह जनता के साथ हैं। साथ ही महापंचायत में अगर कोई कानून का उल्लंघन होता है। तो उसमें उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं रहेगी। प्रधान संगठन का अभद्रता करने वालों से कोई नाता नहीं रहेगा, कानून का उल्लंघन करने वाले की स्वयं की जिम्मेदारी होगी।महापंचायत की तो मुकदमा दर्ज होगा : वहीं विश्व हिन्दू परिषद ने पुरोला में महापंचायत की सूचना ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन को दी है। वहीं जिला मुख्यालय में भी हिन्दू परिषद के नेताओं का आने की संभावना है। जिसको लेकर पुलिस और प्रशासन ने कमर कस ली है।एसपी अर्पण यदुवंशी ने कहा कि महापंचायत को लेकर किसी भी संगठन को अनुमति नहीं दी जायेगी। अगर आवश्यकता पड़ी तो धारा 144 लागू की जाएगी। जिसकी लगभग पूरी तैयारी कर दी गई है। एसपी ने कहा की जो भी महापंचायत करने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा।वहीं भविष्य ने उस संगठन से जुड़े किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार का लाइसेंस जारी नहीं किया जाएगा। दूसरी तरफ पुरोला विधायक दुर्गेश लाल ने कहा पुरोला में हालात सामान्य है। कुछ लोग भ्रामक स्थिति बना रहे हैं।

Wednesday 7 June 2023

संजीव माहेश्वरी उर्फ संजीव जीवा मूल रूप से मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। शुरुआती दिनों में वह एक दवाखाना संचालक के यहां कंपाउंडर की नौकरी करता था।

संजीव माहेश्वरी उर्फ संजीव जीवा मूल रूप से मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। शुरुआती दिनों में वह एक दवाखाना संचालक के यहां कंपाउंडर की नौकरी करता था।
ज्योति गुप्ता टीम लीडर
इसी नौकरी के दौरान जीवा ने अपने मालिक यानी दवाखाना संचालक को ही अगवा कर लिया था। इस घटना के बाद उसने 90 के दशक में कोलकाता के एक कारोबारी के बेटे का भी अपहरण किया और फिरौती दो करोड़ की मांगी थी। उस वक्त किसी से दो करोड़ की फिरौती की मांग होना भी अपने आप में बहुत बड़ी होती थी। इसके बाद जीवा हरिद्वार की नाजिम गैंग में घुसा और फिर सतेंद्र बरनाला के साथ जुड़ा लेकिन उसके अंदर अपनी गैंग बनाने की तड़प थी।

इसके बाद उसका नाम 10 फरवरी 1997 को हुई भाजपा के कद्दावर नेता ब्रम्हदत्त द्विवेदी की हत्या में सामने आया। जिसमें बाद में संजीव जीवा को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। फिर जीवा थोड़े दिनों बाद मुन्ना बजरंगी गैंग में घुस गया और इसी क्रम में उसका संपर्क मुख्तार अंसारी से हुआ। कहते हैं कि मुख्तार को अत्याधुनिक हथियारों का शौक था तो जीवा के पास हथियारों को जुटाने के तिकड़मी नेटवर्क था। इसी कारण उसे अंसारी का वरदहस्त भी प्राप्त हुआ और फिर संजीव जीवा का नाम कृष्णानंद राय हत्याकांड में भी आया।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा पर दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हुए। इनमें से 17 मामलों में संजीव बरी हो चुका था, जबकि उसकी गैंग में 35 से ज्यादा सदस्य हैं। वहीं, संजीव पर जेल से भी गैंग ऑपरेट करने के आरोप लगते रहे हैं। हाल ही में उसकी संपत्ति भी प्रशासन द्वारा कुर्क की गई थी।

जीवा पर साल 2017 में कारोबारी अमित दीक्षित उर्फ गोल्डी हत्याकांड में भी आरोप लगे थे, इसमें जांच के बाद अदालत ने जीवा समेत 4 आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। हालांकि जीवा फिलहाल लखनऊ की जेल में बंद था 

साल 2021 में जीवा की पत्नी पायल ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को पत्र लिखकर कहा था कि उनकी (जीवा) जान को खतरा है। बता दें कि, पायल 2017 में आरएलडी के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ चुकी हैं और हार गई थी

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...