Wednesday, 14 June 2023

*विधायक रोमी साहनी ने लगाया जनता* *दरबार और सुनी समस्याएं आवास एवं गांवों में पहुंचकर* *एक लाख तक की मदद*

*विधायक रोमी साहनी ने लगाया जनता* *दरबार और सुनी समस्याएं आवास एवं गांवों में पहुंचकर* *एक लाख तक की मदद* 


हमीद अंसारी जिला ब्यूरो लखीमपुर खीरी 

विधायक रोमी साहनी क्षेत्र के ग्राम सुरजनपुर में गीता देवी पत्नी मनोज कुमार के घर पहुंचे ! गीता देवी के घर गैस सिलेंडर फटने से घर का सारा सामान जल गया था विधायक ने अग्नि पीड़ित गीता देवी को दस हज़ार रुपए की नकद आर्थिक सहायता की और आवास दिलाने का आश्वासन दिया ।सुरेंद्र को दिए दस हज़ार ,,शिवकुमार को दिए दस हज़ार,आनंद प्रसाद को दिए पांच रुपए ग्राम काँप की लज्जावती पत्नी ताराचंद को इलाज के लिए विधायक रोमी साहनी ने पांच हजार की आर्थिक सहायता दी। भगवानदीन को दो हज़ार,,मोती लाल पुत्र हुलसी ग्राम एलन गंज को दो हजार दिए। कामता प्रसाद पुत्र छोटे लाल ग्राम बेलनगंज को दो हज़ार राधेश्याम पुत्र नत्थू को इलाज कराने के लिए दो हज़ार प्रीति देवी पत्नी राकेश कुमार ग्राम कुकहापुर को विधायक रूमी साहनी ने दो हज़ार रुपये दिए। रामपाल पुत्र मथुरा ग्राम राजपुर ग्राम सभा भानपुर को इलाज के लिए दो हज़ार दिए नसरीन बानो को इलाज के लिए दो हज़ार दिए!

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...