Tuesday 11 October 2022

बरवर टाउन में आकाशीय बिजली गिरने से जल सप्लाई बाधित

*बरवर टाउन में आकाशीय बिजली गिरने से जल सप्लाई बाधित* 
संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी
मोहम्मदी खीरी। बरबर नगर में आकाशीय बिजली गिरने के बाद से मुख्य वाटर सप्लाई बाधित चल रही है। आकाशीय बिजली गिरने से चैन टिकल वाले पिलर भी ध्वस्त हो गए हैं। पंप वाले कमरे की छत चिटकने से पानी अंदर चूने लगा है। दूसरे जलभराव होने को देखते हुए पंप ऑपरेटर ब्रज भूषण दिवेदी ने बताया कि आकाशीय विजली से बिल्डिंग टूटने व जलभराव को देखते हुए यदि वहां की वाटर सप्लाई चालू की जाए गी तो पूरे ग्राउंड में करंट आने की संभावना बनी रहती है। इसलिए मिनी ट्यूबवेल के द्वारा नगर में वाटर सप्लाई दी जा रही है। तथा नगर पंचायत प्रसासन का प्रयास जारी है।

Sunday 9 October 2022

*जनपद खीरी में धूमधाम से मनाया गया ईद मिलाद-उल- नबी का त्यौहार* एस.के खान

*जनपद खीरी में धूमधाम से मनाया गया ईद मिलाद-उल- नबी का त्यौहार* 
 
एस.के खान
 *लखीमपुर खीरी।* कस्बा खीरी टाउन मे शिद्दत की बारिश के बाद भी तमाम अँजुमनो के हौसले बुलंद रहे। धूम धाम के जूलूसे मोहम्मदी निकाला गया। ये अंजुमन सरकार नबी ए रहमत की विलादत व साआदत के मौक़े पर अपनी अपनी मुहब्बतों का इज़हार करने के पूरे साल तय्यारी करते हैं और 12 रबीउल अव्वल के दिन झंडे, बैनर के साथ जुलूस में शिरकत करते हैं।
बारिश थम के बाद वह जूलूसे मुहम्मदी जो सुबह आठ बजे उठता था दोपहर के एक बजे उठा उसी जोश खरोश के साथ जैसे पहले उठता था। अंजुमन रूहे कायनात की सदारत में इस में अंजुमन ताजदारे मदीना, अंजुमन गुलामाने रसूल, अंजुमन आशिके रसूल, अंजुमन यादगारे रसूल, अंजुमन चार यार के अलावा दो दर्जन अंजुमनो ने हिस्सा लिया ।
वही मैगलगंज गुरुदेवखेड़ा में भी जुलूस ए मोहम्मदी धूमधाम से निकाला गया।

Saturday 8 October 2022

*नाला ना बनने से ग्रामीण परेशान 4 दिनों से मूसलाधार बारिश होने से घरों में घुसा पानी**संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

*नाला ना बनने से ग्रामीण  परेशान 4 दिनों से मूसलाधार बारिश होने से घरों में घुसा पानी*

*संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

तिकोनियाँ खीरी। तिकुनिया खीरी के ग्राम पंचायत बरसोला कला नाला ना बनने से ग्रामीण बहुत परेशान 4 दिनों से मूसलाधार बारिश होने से घरों में घुसा पानी जिससे जीवन यापन व्यस्त व्यस्त कई बार ग्रामीणों ने अपने प्रधान सना परवीन प्रधान पति मोहम्मद मियां से शिकायत की कहा  नाले को साफ करवा दीजिए प्रधान पति ने यह कह कर टाल दिया दो-चार दिन में नाले को हम साफ करवा देंगे लेकिन अभी तक नाले की साफ सफाई नहीं हुई जिससे घरों में घुसा पानी कुछ ग्रामीणों ने बताया इस पानी में मगरमच्छ देखा गया जिस से घबराए हुए हैं बच्चों जान का खतरा है लेकिन प्रधान पति मोहम्मद मियां ध्यान नहीं दे रहे हैं ग्रामीणों ने नाराजगी जताई कहा जल्द से जल्द गरनाला नहीं साफ करवाया गया तो हम लोग अनशन पर बैठ जाएंगे ग्रामीणों ने रोष जताया 4 दिनों से मूसलाधार बारिश में घर के अंदर कमर कमर पानी हो गया है बच्चे भूख से तड़प रहे हैं खाने बनाने की कहीं जगह नहीं है किस प्रकार बच्चों का भोजन की व्यवस्था की जाए ग्रामीण बहुत परेशान हैं और उनकी कोई सुध लेने वाला नहीं ग्रामीणों ने बताया गंदे पानी से बच्चों की तबीयत खराब है खांसी बुखार जकड़े हुए हैं ना तो रहने बैठने की न खाने की जगह है

*कर्नलगंज क्षेत्र में पीडी बांध पर झाड़ी में खून से सने बोरे बरामद।मांस या लाश?**संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

*कर्नलगंज क्षेत्र में पीडी बांध पर झाड़ी में खून से सने बोरे बरामद।मांस या लाश?*

*संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी

कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत परसपुर धौरहरा बांध पर ग्राम कुतबुपुर के सीमा क्षेत्र में शनिवार की सुबह खून से सने बोरे मिलने से तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है और बोरे को लेकर लोग अनेकों अटकलें लगा रहे हैं। वहीं कुछ लोग उक्त बोरे में मांस बरामद होना बता रहे हैं। जबकि बोरे में मांस है या कुछ और इसका पता लगाने के लिए पुलिस छानबीन में जुटी है। मामले में पशु चिकित्सक भी बुलाए गए हैं। सूचना मिलने पर आसपास के ग्रामीण भी काफी संख्या में जुट गए। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला कोतवाली कर्नलगंज अन्तर्गत बाबागंज चौराहे से भौरीगंज को जाने वाले पीडी बंधा मार्ग पर ग्राम कुतुबपुर के पास का है। यहाँ शनिवार की सुबह बांध की पटरी पर झाड़ी में खून से सना तीन बोरा पड़ा देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। देखते ही देखते वहां भारी भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटा दिया और किसी को फटकने नहीं दिया। जिससे बोरे में मांस है या लाश? इसकी जानकारी लोगों को नहीं हो पाई है। मामले में पशु चिकित्सक भी बुलाए गए। मालूम हो कि क्षेत्र में खून लगा बोरा मिलने से तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है और बोरे को लेकर लोग अनेकों अटकलें लगा रहे हैं। वहीं कुछ लोग उक्त बोरे में मांस बरामद होना बता रहे हैं। जबकि बोरे में मांस है या कुछ और इसका पता लगाने के लिए पुलिस छानबीन में जुटी है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह ने बताया कि मांस बरामद हुआ है। मांस किसका है इसके लिए सैम्पलिंग कराई जा रही है।

*संदिग्ध अवस्था में साड़ी के फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव**संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

*संदिग्ध अवस्था में साड़ी के फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव*

*संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*
परसपुर, गोण्डा । स्थानीय थाना क्षेत्र परसपुर के अन्तर्गत ग्राम चरहुंआ में एक विवाहिता की फंदे से लटककर संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। जिससे परिवार जनों में मातम छा गया।  

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना परसपुर क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम चरहुंआ के पूरे कल्प निवासी भगवती प्रसाद ने थाने पर तहरीर दी है। जिसमें कहा है कि सात अक्टूबर की सुबह वह सोकर उठा तो उसने देखा कि घर के सामने छप्पर में उसकी पौत्र वधू राधा गोस्वामी साड़ी के फंदे से लटकी थी। जिससे उसकी मौत हो गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक संजीव चौहान मय हमराही पुलिस कांस्टेबल अभिषेक यादव, वीरेन्द्र यादव एवं महिला कांस्टेबल ऊषा यादव के साथ सूचना पर मौके पर पहुँचकर घटना की पूरी जानकारी लिया और विधिक कार्यवाही करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है।

*दो पक्षों में हुए झगड़े व मारपीट मामले में आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज**संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

*दो पक्षों में हुए झगड़े व मारपीट मामले में आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज*

*संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*
परसपुर, गोण्डा। तहसील क्षेत्र के थाना परसपुर अन्तर्गत ग्राम पसका पूरे संगम सिसैया मांझा में दो पक्षों में हुए झगड़े व मारपीट के मामले में पुलिस ने आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। 

मामला थाना परसपुर अन्तर्गत ग्राम पसका पूरे संगम सिसैया मांझा से जुड़ा है,यहाँ के निवासी राम गोविन्द ने थाने पर तहरीर देकर नामजद चार आरोपी के विरुद्ध मारपीट मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित ने गांव के ही झगरू, किशन, संदीप एवम शिवकुमारी के विरुद्ध दिए गए तहरीर में कहा है कि वह अपने घर से विपक्षी के दरवाजे के तरफ जा रहा था। तभी विपक्षियों ने उससे गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से उसकी पिटाई कर दी। जहाँ बचाने दौड़ी पत्नी शिवराजी को भी विपक्षियों ने मारा-पीटा। वहीं इसी मामले में झगरु ने पुलिस को तहरीर देकर गोविंद, लल्ली, गुल्लू एवं प्रदीप के विरुद्ध मारपीट का आरोप लगाते हुये कहा है कि वह लुधियाना से घर आया था, तभी अनायास पड़ोसी उससे विवाद करने लगे। गाली गलौज करते हुए लाठी डंडा से उसकी पिटाई कर दी। बचाने दौड़े उसके लड़के किशन, लड़की शिम्पी को भी विपक्षियों ने मारा-पीटा। इस संबंध में थाना प्रभारी परसपुर शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर नामजद आठ आरोपियों के विरुद्ध मारपीट की विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच उपनिरीक्षक दिनेश राय को सौंपी गयी है।

*मूसलाधार बारिश से डेढ़ दर्जन फूस एवं मिट्टी के रिहायशी घर गिरे**संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

*मूसलाधार बारिश से डेढ़ दर्जन फूस एवं मिट्टी के रिहायशी घर गिरे*

*संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*
कर्नलगंज/परसपुर गोण्डा। स्थानीय तहसील के अन्तर्गत परसपुर क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से ग्राम चरंहुआ में 16 घरों की दीवार और ग्राम आटां के पूरे अतिबल पुरवा में दो घर गिर गए। इनमें फूस एवं मिट्टी के रिहायशी घर शामिल है। इस संबंध में राजस्व निरीक्षक तिलकराम ने बताया कि गिरे हुए घरों का आंकलन कर रिपोर्ट तहसीलदार को भेजी गई है। पूरे अतिबल में फूलचंद व रीता का घर और ग्राम चरहुआं के विभिन्न मजरों में सुधरा वर्मा, विनोद शुक्ला, बिटाना कश्यप, बिट्टू कुरील व विद्या वर्मा सहित 16 लोगों का घर गिरने की सूचना मिली। वहीं प्रधान अजय शुक्ला ने बताया कि सोलह लोगों के घर गिरने की सूची प्रभारी राजस्व निरीक्षक तिलकराम की दी गई है और सरकारी सहायता दिलाने को कहा गया है।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...