Saturday 8 October 2022

*संदिग्ध अवस्था में साड़ी के फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव**संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

*संदिग्ध अवस्था में साड़ी के फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव*

*संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*
परसपुर, गोण्डा । स्थानीय थाना क्षेत्र परसपुर के अन्तर्गत ग्राम चरहुंआ में एक विवाहिता की फंदे से लटककर संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। जिससे परिवार जनों में मातम छा गया।  

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना परसपुर क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम चरहुंआ के पूरे कल्प निवासी भगवती प्रसाद ने थाने पर तहरीर दी है। जिसमें कहा है कि सात अक्टूबर की सुबह वह सोकर उठा तो उसने देखा कि घर के सामने छप्पर में उसकी पौत्र वधू राधा गोस्वामी साड़ी के फंदे से लटकी थी। जिससे उसकी मौत हो गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक संजीव चौहान मय हमराही पुलिस कांस्टेबल अभिषेक यादव, वीरेन्द्र यादव एवं महिला कांस्टेबल ऊषा यादव के साथ सूचना पर मौके पर पहुँचकर घटना की पूरी जानकारी लिया और विधिक कार्यवाही करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है।

*दो पक्षों में हुए झगड़े व मारपीट मामले में आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज**संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

*दो पक्षों में हुए झगड़े व मारपीट मामले में आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज*

*संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*
परसपुर, गोण्डा। तहसील क्षेत्र के थाना परसपुर अन्तर्गत ग्राम पसका पूरे संगम सिसैया मांझा में दो पक्षों में हुए झगड़े व मारपीट के मामले में पुलिस ने आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। 

मामला थाना परसपुर अन्तर्गत ग्राम पसका पूरे संगम सिसैया मांझा से जुड़ा है,यहाँ के निवासी राम गोविन्द ने थाने पर तहरीर देकर नामजद चार आरोपी के विरुद्ध मारपीट मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित ने गांव के ही झगरू, किशन, संदीप एवम शिवकुमारी के विरुद्ध दिए गए तहरीर में कहा है कि वह अपने घर से विपक्षी के दरवाजे के तरफ जा रहा था। तभी विपक्षियों ने उससे गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से उसकी पिटाई कर दी। जहाँ बचाने दौड़ी पत्नी शिवराजी को भी विपक्षियों ने मारा-पीटा। वहीं इसी मामले में झगरु ने पुलिस को तहरीर देकर गोविंद, लल्ली, गुल्लू एवं प्रदीप के विरुद्ध मारपीट का आरोप लगाते हुये कहा है कि वह लुधियाना से घर आया था, तभी अनायास पड़ोसी उससे विवाद करने लगे। गाली गलौज करते हुए लाठी डंडा से उसकी पिटाई कर दी। बचाने दौड़े उसके लड़के किशन, लड़की शिम्पी को भी विपक्षियों ने मारा-पीटा। इस संबंध में थाना प्रभारी परसपुर शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर नामजद आठ आरोपियों के विरुद्ध मारपीट की विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच उपनिरीक्षक दिनेश राय को सौंपी गयी है।

*मूसलाधार बारिश से डेढ़ दर्जन फूस एवं मिट्टी के रिहायशी घर गिरे**संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

*मूसलाधार बारिश से डेढ़ दर्जन फूस एवं मिट्टी के रिहायशी घर गिरे*

*संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*
कर्नलगंज/परसपुर गोण्डा। स्थानीय तहसील के अन्तर्गत परसपुर क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से ग्राम चरंहुआ में 16 घरों की दीवार और ग्राम आटां के पूरे अतिबल पुरवा में दो घर गिर गए। इनमें फूस एवं मिट्टी के रिहायशी घर शामिल है। इस संबंध में राजस्व निरीक्षक तिलकराम ने बताया कि गिरे हुए घरों का आंकलन कर रिपोर्ट तहसीलदार को भेजी गई है। पूरे अतिबल में फूलचंद व रीता का घर और ग्राम चरहुआं के विभिन्न मजरों में सुधरा वर्मा, विनोद शुक्ला, बिटाना कश्यप, बिट्टू कुरील व विद्या वर्मा सहित 16 लोगों का घर गिरने की सूचना मिली। वहीं प्रधान अजय शुक्ला ने बताया कि सोलह लोगों के घर गिरने की सूची प्रभारी राजस्व निरीक्षक तिलकराम की दी गई है और सरकारी सहायता दिलाने को कहा गया है।

*दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करने गए लापता युवक की तीसरे दिन नदी से लाश बरामद**संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

*दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करने गए लापता युवक की तीसरे दिन नदी से लाश बरामद*

*संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

गोण्डा। बीते दिनों दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करने गया युवक नदी में डूब गया था। जिसका तीसरे दिन घटना स्थल से करीब पांच किलोमीटर दूर शव बरामद हुआ। 

जिले के कोतवाली नगर अन्तर्गत कटहा घाट में बीते पांच अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन कर रहे तीन युवक नदी में डूबने लगे थे, जिसमें दो को निकाल लिया गया था। लेकिन कोतवाली देहात विकासखंड परसपुर के ग्राम सभा चांदपुर के मझवा निवासी राजेश गौतम उम्र करीब 17 वर्ष का कोई पता नही चला। जिसको लेकर 6 अक्टूबर को परिजन व ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम भी किया गया था, तब जाकर प्रशासन सक्रिय हुआ। बताया जाता है कि 6 अक्टूबर से गोताखोर लगातार तलाश करते रहे लेकिन शव नही मिला। शुक्रवार को तीसरे दिन घटना स्थल से शव बहकर 5 किमी दूर नदी से बरामद किया गया। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया शव को नदी से पाँच किलोमीटर दूर बरामद कर लिया गया है।

*गोंडा जनपद के युवक का जरवल रोड में गड्ढे में मिला शव**संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

*गोंडा जनपद के युवक का जरवल रोड में गड्ढे में मिला शव*

*संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*
बैग में मिले आधार कार्ड से हुई शिनाख्त

गोंडा। शुक्रवार को जिले के एक युवक का शव जरवल रोड बस स्टॉप तिराहा के बगल में स्थित गहरे गड्ढे में संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। वहीं युवक के शव के पास एक मिले लाल रंग के बैग की जेब से आधार कार्ड भी मिला है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जाँच शुरू कर दी है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार जरवल रोड थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बसस्टाप तिराहे के पास एक गहरा गड्ढा है, उक्त गड्ढे में करीब तीस वर्षीय एक अज्ञात युवक का शव शुक्रवार को पड़ा दिखाई दिया। जिस पर आसपास के लोगों द्वारा गड्ढे में शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला। वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से उसकी शिनाख्त करा रही है। लोगों के द्वारा शव के पास पड़े बैग की जेब से एक आधार कार्ड मिलना बताया जाता है, जिसमें राजू सिंह पुत्र रामचंदर पता चांदपुर के०सी०पुर गोंडा लिखा है। जिससे स्थानीय पुलिस गोंडा जनपद के अधिकारियों से संपर्क स्थापित कर शव की शिनाख्त करने में जुटी है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक थाना जरवल रोड राजेश कुमार सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त कर ली गई है और मृतक के परिजनों को सूचना भेजी गई है।

*अधिकारियों की उदासीनता के चलते गांवो में फैली गंदगी**संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

*अधिकारियों की उदासीनता के चलते गांवो में फैली गंदगी*

*संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*
 *मोहम्मदी खीरी।* प्रधानों के संरक्षण में ग्रामो में सफाई कर्मचारियों की लापरवाही के चलते ज्यादा तर ग्रामो में सफाई व्यवस्था ठप पड़ी है। नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। ऐसे में गंदगी पूरी तरह से बेकाबू होती जा रही है। सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में सफाईकर्मियों की नियुक्ति की गई थी। अधिकारियों की उदासीनता के चलते कुछ गांवों में सफाईकर्मी नहीं पहुंच रहे हैं।  कुछ  सफाईकर्मी प्रधान के घर या स्कूल के आसपास सफाई कर वापस लौट जाते हैं। कर्मचारियों की मनमानी के चलते गांवों में बीमारियां फैल रही हैं। गांव के सरकारी स्कूल के आस -पास गंदगी फैली हुई हैं। कई गांवों में सफाई व्यवस्था ठप पड़ी है।
कई गांव ऐसे हैं जहां सफाईकर्मी महीने में तीन चार दिन ही आते हैं। कुछ गॉव ऐसे हैं जहाँ महीनों से सफाई नही हुई । इनको ऊपर से नीचे तक के लोगों का संरक्षण प्राप्त रहता है। यही कारण है कि शिकायत करने के बावजूद इनका कुछ भी नहीं होता।
कई बार कुछ गांव में सफाईकर्मी की तैनाती किए जाने की मांग विभागीय अधिकारियों से ग्रामीण कर चुके हैं परंतु अभी तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है। मोहम्मदी विकास खंड क्षेत्र के ग्रामों की सफाई व्यवस्था का हाल अच्छा नहीं है। सफाई कर्मचारी ग्राम प्रधानों की मिलीभगत से क्षेत्र में  सप्ताह में एक आध बार सफाई कर चले जाते हैं। गांव की सड़कें गंदगी से पटी पढ़ी हैं बही नालियां भी टूटी होने से सड़कों पर कीचड़ भरी पड़ी है। जरा सी बरसात में निकलना मुश्किल हो जाता है। बरसात में संक्रामक रोग फैल चुका है तो और ग्रामो में फैलने का खतरा उत्पन्न हो सकता है।वही जिम्मेदार विकास खंड अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायतों में गंदगी की शिकायतें के लिए कोई भी कार्यवाही अभी तक नहीं की गयी है।ग्रामीणों की समस्याओं का आखिर कब निराकरण किया जाएगा।

Friday 7 October 2022

*कुम्भी चीनी मिल विधायक सौरभ सिंह सोनू की लेटर पैड को नही मानता।**संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

*किसान को अपशब्दों से संबोधित करने वाले गन्ना परिवाहन ठेकेदार के खिलाफ लामबंद हुए किसान, अमघट गन्ना क्रय केंद्र से हटाने की मांग*



*कुम्भी चीनी मिल विधायक सौरभ सिंह सोनू की लेटर पैड को नही मानता।*

*संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*
कस्ता खीरी।शिवाला तिराहा के अंतर्गत ग्राम अमघट में लगे बलरामपुर चीनी (कुंभी) मिल का गन्ना क्रय केंद्र का मामला सामने आया है विगत वर्ष गन्ना क्रय केंद्र अमघट पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर गन्ना उतरवाई के नाम पर अवैध वसूली बंद करा दी गई थी जिससे तिलमिलाई मिल अधिकारियों ने कुंभी चीनी मिल द्वारा परिवाहन ठेका अमघट के ही एक व्यक्ति को दे दिया गया जिसके बाद गन्ना क्रय केंद्र पर ठेकदार द्वारा आए दिन समस्या उत्पन्न की जाती रही है पूरे वर्ष किसानों को अपना गन्ना बेचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा तथा ठेकेदार द्वारा कई बार गन्ना क्रय केंद्र पर अनावश्यक विवाद उत्पन्न कराने का भी प्रयास किया गया गन्ना क्रय केंद्र अमघट के किसानों ने परिवाहन ठेका को कही अन्य क्रय केंद्र पर ठेका देने की मांग की अमघट गन्ना क्रय केंद्र पर किसी अन्य परिवाहन ठेका देने की मांग की है।

*कुम्भी चीनी मिल विधायक सौरभ सिंह सोनू की लेटर पैड को नही मानता।*

जबकि दिनाँक 17 मई को 143 कस्ता विधान सभा के विधायक सौरभ सिंह सोनू ने 
अपनी लेटर पैड पर जीएम कुंभी चीनी मिल को एक पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने उल्लेख किया था की जीएम कुंभी चीनी आपको अवगत कराना है की मेरी विधान सभा कस्ता के गन्ना क्रय केंद्र अमघट पर परिवाहन का ठेकेदार अपराधिक छवि वाला व्यक्ति हैं जिसके कारण आए दिन अमघट गन्ना क्रय केंद्र पर भविष्य में किसी आप्रिय प्रकार की बड़ी घटना घटित हो सकती है इसी लिए जनहित में ट्रांसपोर्ट का ठेका किसी अन्य व्यक्ति को देने की कृपा करें।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...