Tuesday 5 July 2022

क्या पटना के राजीव नगर में चलेगा आज बुलडोजर हाई कोर्ट का फैसला आज।


ज्योति गुप्ता टीम लीडर MINERVA NEWS
पटना में अतिक्रमण हटाओ अभियान (Bulldozers In Rajeev Nagar) चल रहा था. इसपर हाई कोर्ट ने रोक लगा दी थी. आज इस मामले पर सुनवाई की जाएगी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पटना : पटना के नेपाली नगर और राजीव नगर में 'बुलडोजर' चलेगा या नहीं इसपर आज पटना हाई कोर्ट (Patna High Court) में सुनवाई होगी.
दरअसल सोमवार को अदालत ने दो दिन के लिए विध्वंस पर रोक लगाने का निर्देश देते हुए पटना के जिला मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर सिंह को भी पेश होने का निर्देश दिया था. अब आज इस सुनवाई में क्या निकलकर सामने आता है यह देखना होगा. वहां के लोगों के लिए राहत मिलती है या फिर बुलडोजर चलेगा.

- पटना के राजीव नगर में बुलडोजर की कार्रवाई से बेघर हुए लोग, कहा- 'इस उम्र में अब हम कहां जाएंगे?'

70 लोगों को भेजा गया है नोटिस : पटना प्रशासन ने राजीव नगर के नेपाली नगर में 3 दर्जन से ज्यादा मकान को तोड़ने का आदेश जारी किया (Rajiv Nagar Encroachment) है. यहां लगभग 20 एकड़ भूमि को अधिग्रहित कर पटना उच्च न्यायालय के जजों के लिए आवास बनाया जाना है. सदर अंचलाधिकारी की ओर से 70 लोगों को नोटिस भेजा गया है. यह इलाका राजीव नगर थाने और कर्पूरी भवन के पीछे वाला इलाका है. इससे पहले नेपाली नगर के घुड़दौड़ रोड में सीआईएसएफ के कैंप कार्यालय, सीबीएसई के लिए भूमि अधिग्रहित की गई थी. इस दौरान इस इलाके में स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन के बीच हंगामा हुआ था.

कार्रवाई के दौरान जमकर हुआ था बवाल : राजीव नगर में रविवार को 22 बुलडोजर के साथ से 40 मजिस्ट्रेट और 50 पुलिस अफसरों के साथ हजारों पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था जिसमें 3 पुलिसकर्मी और तीन स्थानीय लोग घायल हुए थे. जिसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 300 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है. प्रशासन ने 90 अवैध ढांचों को गिरा दिया है. सोमवार को भी कार्रवाई जारी थी. लेकिन पटना हाईकोर्ट ने इसपर दो दिनों के लिए रोक लगा दी.

- सीएम नीतीश से हाथ जोड़े पप्पू यादव, कहा- BJP के चक्कर में मत पड़िये, कार्रवाई रुकवाइए

''राजीव नगर और नेपाली नगर को भूमाफियाओं ने अवैध रूप से विकसित किया था. जबकि इन मोहल्लों की जमीनों की रजिस्ट्रियों पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है, फिर भी कई लोगों ने अन्य जगहों से रजिस्ट्री करवा ली है या जमीन का पावर ऑफ अटॉर्नी ले लिया है. जमीनें बिहार राज्य आवास बोर्ड की हैं और स्थानीय भू माफियाओं ने अवैध रूप से सरकारी जमीन को निर्दोष लोगों को बेचा है.''- चंद्रशेखर सिंह, डीएम, पटना

लोगों का क्या कहना है : जिला प्रशासन ने एक माह पूर्व प्रत्येक निवासी को जमीन खाली करने के लिए कानूनी नोटिस जारी किया था. हालांकि, स्थानीय निवासियों ने दावा किया कि वे जमीन की कानूनी रजिस्ट्री के मालिक हैं और 20 से अधिक वर्षों से नगरपालिका कर और बिजली बिल का भुगतान भी कर रहे हैं. लोगों ने कहा कि जमीन बिहार राज्य आवास बोर्ड की है तो उन्हें बिजली आपूर्ति और हाउस टैक्स जैसी सरकारी सुविधाएं कैसे मिलीं.

मामले को लेकर राजनीति : इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गयी है. जाप प्रमुख पप्पू यादव खुद राजीव नगर और नेपाली नगर के लोगों के समर्थन में उतर आए हैं. इसके साथ-साथ यहां के निवासियों ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से भी मुलाकात की है.

Saturday 2 July 2022

उपजिलधिकारी मोहम्मदी पंकज श्रीवास्तव ने पेश की इंसानियत की एक और मिशाल।


राम जीत राठौर मोहम्मदी तहसील रिपोर्टर।

मोहमम्दी मे बरा रोड पर ब्रेड फैक्ट्री में लगी आग राशन आदि गृहस्ती का भारी सामान लेकर पहुंचे पीड़ित के घर
मोहम्मदी खीरी ईश्वर अगर किसी की मदद करना चाहे तो अपने दूतों के माध्यम से किसी ना किसी के रूप में उसकी मदद करता है ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला है पिछले दिनों मोहम्मदी नगर के बरा रोड पर स्थित ब्रेड फैक्ट्री में आग लग जाने से सारा सामान जलकर राख हो गया था पीडित परिवार भुकमरी  की कगार पर पहुंच गया था उसकी वेदना को देखते हुए सबसे पहले अगर किसी ने मदद का हाथ बढ़ाया तो उसमें उप जिला अधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने पीड़िता प्रेम सिंह यादव जो मोहम्मदपुर कामी का रहने वाला है आज उप जिला अधिकारी ने गेहूं चावल आटा तेल,शकर ,साबुन ,चाय, मसाले सहित अन्य जरूरी खाने-पीने की वस्तुएं लेकर उसके घर पहुंचे और उसको व उसकी पत्नी को भेंट किया वहां पहुंचकर जब उसकी स्थिति देखी तो मन दुखी हो गया आसमान के नीचे कोई छत नहीं एक पल्ली डालकर पति-पत्नी बैठे थे उन्होंने तत्काल मोहम्मदी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद से बात कर काशीराम कॉलोनी में एक आवास दिलाने की बात कही वहीं लेखपाल से बात कर कुछ जमीन पट्टे की देने का आश्वासन दिया वहीं वन विभाग से टीन सेट डालने हेतु लकड़ी देने की बात कही तथा उप जिलाधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने इस पीड़ित व्यिक्त की और मदद करने का आश्वासन भी दिया प्रेमपाल यादव और उसकी पत्नी यह सारा सामान देखकर आश्चर्यचकित हो गया और चेहरा खिल उठा पीड़ित परिवार को  जीने का एक सहारा मिल गया उसने उपजिलाधिकारी को धन्यवाद भी दिया

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह हो सकते हैं एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार।

प्रीति तिवारी सह सम्पादक 
नई दिल्ली, 03 जुलाई। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को एनडीए उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार कैप्टन अमरिंदर सिंह के नाम पर चर्चा चल रही है।
भाजपा के नेता ने बताया कि उपराष्ट्रपति पद के लिए कई नामों पर चर्चा चल रही है, जिसमे कैप्टन अमरिंदर सिंह का नाम सबसे आगे है। उनके अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के नाम पर भी चर्चा चल रही है। भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व और संसदीय बोर्ड ही अंतिम मुहर लगाएगा।बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ऑपरेशन के लिए फिलहाल लंदन में हैं। हालांकि उनके एक करीबी का कहना है कि इस बाबत अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है ना ही उन्हें इस तरह का ऐसा कोई प्रस्ताव मिला है कि उन्हें राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया जा रहा है। इसके अलावा इस बात की भी चर्चा हो रही है कि उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को भी दूसरा कार्यकाल दिया जा सकता है। लेकिन अभी तक इन बातों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

गौर करने वाली बात है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस छोड़ पंजाब लोक कांग्रेस का गठन किया था, उन्हें पंजाब के मुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया था। जिसके बाद उन्होंने हाल ही में भाजपा के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा था। यह बात तय है कि एनडीए उम्मीदवार को ही उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत मिलेगी क्योंकि लोकसभा में भाजपा के प्रचंड बहुमत है, जबकि राज्यसभा में पार्टी सबसे बड़ी पार्टी है और उसके पास 90 सांसद हैं। पिछले चुनाव की बात करें तो 2017 में विपक्ष ने गोपालकृष्ण गांधी को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वह चुनाव हार गए थे, उन्हें सिर्फ 244 वोट मिले थे, जबकि वेंकैया नायडू को 516 वोट मिले थे। उपराष्ट्रपति पद का चुनाव 6 अगस्त को होगा।

भारतीय महिला क्रिकेट की कप्तान मिताली राज के सन्यास लेते ही पीएम मोदी ने भेजा सम्मान पत्र।

ज्योति गुप्ता सदस्य MINERVA NEWS
भारतीय महिला क्रिकेट में सबसे बड़ा नाम और सबसे बड़ी पहचान बनाने वाली पूर्व कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने खेल से संन्यास ले लिया.
कुछ दिन पहले ही मिताली ने ये ऐलान किया था और उनके इस ऐलान ने भारतीय फैंस को भावुक कर दिया था. हर किसी ने मिताली को उनके योगदान के लिए याद किया और धन्यवाद दिया. भारतीय फैंस के बाद मिताली को अब देश के शीर्ष नेता यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की ओर से भी शुभकामनाएं दी गई हैं. मिताली ने शनिवार को पीएम मोदी की ओर से मिले पत्र को शेयर कर कहा कि वह प्रशंसा से अभिभूत हैं.

PM के प्रोत्साहन से अभिभूत
पूर्व कप्तान मिताली ने शनिवार 2 जुलाई को एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने पीएम की ओर से मिले पत्र की तस्वीर भी पोस्ट की. मिताली ने अपने ट्वीट में लिखा, यह सम्मान और गर्व की बात है कि जब किसी को हमारे प्रधानमंत्री से इतना प्रोत्साहन मिलता है जो मेरे अलावा लाखों के लिये आदर्श और प्रेरणास्रोत हैं. क्रिकेट में मेरे योगदान के लिये उनके द्वारा कहे गये प्रोत्साहन भरे शब्दों से मैं अभिभूत हूं.
मिताली ने साथ ही लिखा, मैं इसे हमेशा इसे संजो कर रखूंगी. अपनी अगली पारी के लिये मैं काफी प्रोत्साहित महसूस कर रही हूं और भारतीय खेलों के विकास के योगदान में हमारे माननीय प्रधानमंत्री की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिये कड़ी मेहनत करूंगी.


PM ने की मिताली की तारीफ
पिछले महीने ही मिताली ने अपने करीब 23 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के समापन का ऐलान किया था. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने उन्हें बधाई पत्र भेजा, जिसमें उन्होंने लिखा, आपने दो दशक से अधिक समय तक भारतीय क्रिकेट की सेवा की है. आपने में शानदार प्रतिभा, दृढ़ता और परिवर्तन लाने की ललक है जो वर्षों तक बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिये जरूरी होती है. इस उत्साह ने सिर्फ आपकी ही मदद नहीं की बल्कि इससे आपने कई उभरते हुए कई खिलाड़ियों की मदद भी की.


'सिर्फ रिकॉर्ड ही नहीं, ट्रेंड बनाने वाली एथलीट'
पीएम ने पत्र में आगे लिखा, आपके करियर को देखने का एक तरीका संख्या के माध्यम से है. आपके लंबे खेल करियर के दौरान ऐसे कई रिकॉर्ड हैं जो आपने तोड़े और साथ ही कई रिकॉर्ड बनाये भी. ये उपलब्धियां आपकी काबिलियत बयां करती हैं जिसमें महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शीर्ष रन स्कोरर होना भी शामिल है.

उन्होंने लिखा, लेकिन साथ ही आपकी सफलता आंकड़ों और रिकॉर्ड से परे है. आप ट्रेंड बनाने वाली ऐसी एथलीट हो जिसने कई रिकॉर्ड तोड़े और आप अन्य के लिये प्रेरणा की शानदार स्रोत हो.


ऐसा रहा मिताली का करियर
मिताली ने 232 मैचों में 50 से ज्यादा के औसत से 7805 वनडे रन जोड़े हैं. उन्होंने 89 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 2364 रन और 12 टेस्ट में एक शतक और चार अर्धशतकों से 699 रन बनाये हैं. मिताली ने अपने करियर का अंत वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन जुटाने वाली खिलाड़ी के तौर पर किया. वह दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स से 1813 रन आगे थीं.

बहन की मौत के पीछे बड़ी बहन का मास्टर प्लान।


ज्योति कुशवाहा सदस्य MINERVA NEWS LIVE
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले की कोतवाली सदर क्षेत्र में हुई किशोरी से गैंग रेप व मर्डर की घटना का पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर खुलासा करने का दावा किया है। इस मामले में पुलिस ने मृतका की सगी बड़ी बहन और उसके प्रेमी समेत छह युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, बड़ी बहन ही उसे गन्ने के खेत में ले गई। जहां उसके प्रेमी समेत चार युवकों ने गैंगरेप किया और बाद में राज खुलने के डर से उसकी दुपट्टे से गला कसरकर हत्या कर दी। एसपी संजीव सुमन ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को बीस हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव में 13 साल की किशोरी का मंगलवार को गन्ने के खेत में शव मिला था। परिजन रेप व हत्या की आशंका जता रहे थे। एसपी संजीव सुमन ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि किशोरी की बड़ी बहन के अवैध संबंध रंजीत चौहान निवासी झाऊपुरवा खंभारखेड़ा थाना कोतवाली सदर से थे। युवती की दोस्ती अमर सिंह, अंकित और संदीप निवासीगण धोबहा से भी थी। इसकी जानकारी करीब एक महीना पहले युवती की छोटी बहन को हो गई थी। वह इसका विरोध करती थी। युवक जब युवती के घर के आसपास दिखते थे तो उनको और अपनी बहन को गालियां देती थी। उसने यह जानकारी अपने माता-पिता को भी दे दी थी। जिससे उसकी बड़ी बहन का घर से निकलना मुश्किल हो गया था। इसी खुन्नस में युवती ने घटना की प्लानिंग की।

एसपी ने बताया कि प्लान के तहत रंजीत, अमर, अंकित और संदीप अपने दोस्त दीपू व अर्जुन निवासीगण धोबहा गन्ने के खेत में पहुंच गए। युवती अपनी छोटी बहन को लेकर शौच के बहाने गन्ने के खेत में पहुंच गई। वहां सभी आरोपियों ने छोटी बहन को दबोच लिया। दीपू और अर्जुन ने खेत के बाहर पहरा दिया। रंजीत, अमर, अंकित और संदीप ने छोटी बहन के साथ गैंगरेप किया। एसपी ने बताया कि वह घरवालों को कुछ न बता पाए इसलिए उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर आरोपी भाग गए। बड़ी बहन घर आ गई। दोपहर करीब तीन बजे उसका शव गन्ने के खेत में पाया गया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप और हत्या की पुष्टि

किशोरी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को बुधवार की दोपहर मिल गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार किशोरी के साथ रेप हुआ था और उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार युवती के चेहरे पर चोट के निशान पाए गए हैं। लेकिन परिजन जो आंख फोड़ने का आरोप लगा रहे थे, वह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार सही नहीं पाया गया है। दरसल किशोरी का शव मंगलवार की दोपहर करीब तीन बजे बरामद किया गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। तब तक शाम के 5 बज चुके थे। शाम हो जाने के कारण उसके शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को नहीं हो सका। सुबह 10 बजे किशोरी के शव का पोस्टमार्टम हुआ। उसके शव का पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों के पैनल ने किया और उसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई।

छावनी में तब्दील रहा गांव व पोस्टमार्टम हाउस

किशोरी का शव मिलने के बाद एहतियातन गांव और पोस्टमार्टम हाउस पर रात में पुलिस और पीएसी लगा दी गई। सुबह पुलिस ने अपनी निगरानी में किशोरी के शव का पोस्टमार्टम कराया और उसको गांव तक लेकर भी गई। गांव में भी बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात था। पुलिस की निगरानी में ही उसके शव का अंतिम संस्कार हुआ। अंतिम संस्कार होने के बाद फोर्स को गांव से हटाया गया।

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष अरशद मदनी ने उदयपुर हत्याकांड पर क्या कहा जानिए।


ज्योति गुप्ता सदस्य MINERVA NEWS LIVE।
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष अरशद मदनी ने कहा कि देश में शांति व्यवस्था और सांप्रदायिक सदभावना को बनाए रखने के लिए ज़रूरी है कि धैर्य रखा जाए उदयपुर (Udaipur ) में एक कन्हैया लाल ( Kanhaiya Lal नामक एक शख्स की दो मुस्लिम युवकों द्वारा हत्या की देशभर के मुस्लिम संगठनों (Muslim Organizations) और नेताओं ने निंदा की है. जमीयत उलेमा-ए-हिंद (Jamiat Ulema-e-Hind) के अध्यक्ष अरशद मदनी (Arshad Madani) ने इस घटना को गैर-इस्लामी और अमानवीय करार दिया. उन्होंने कहा कि इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है.

बुधवार शाम किए गए ट्वीट में मदनी ने कहा, "उदयपुर की घटना बहुत दुखद, गैर-इस्लाम और अमानवीय है, इस की जितनी भी निंदा की जाए कम है." उन्होंने कहा, "बद जुबान द्वारा पैंगबर के अपमान के कारण जो कुछ हुआ बुरा हुआ, लेकिन देश में शांति व्यवस्था और सांप्रदायिक सदभावना को बनाए रखने के लिए ज़रूरी है कि इस पर धैर्य रखा जाए." मदनी का इशारा यहां बीजेपी कि निलंबित नेता नूपुर शर्मा की तरफ था जिन्होंने पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

उदयपुर की घटना बहुत दुखद, गैर-इस्लाम और अमानवीय है, इस की जितनी भी निंदा की जाए कम है
बद जुबान द्वारा पेगम्बर के अपमान के कारण जो कुछ हुआ बुरा हुआ, लेकिन देश में शांति व्यवस्था और सांप्रदायिक सदभावना को बनाए रखने के लिए ज़रूरी है कि इस पर धैर्य रखा जाए।

Friday 1 July 2022

पति ने दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी को उतारा मौत के घाट।


ज्योति कश्यप सदस्य MINERVA NEWS LIVE
वाराणसी, 01 जुलाई। जनपद में एक पति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। गला दबाकर की गई पत्नी की हत्या के बाद शव को छिपाने की नियत से दो दोस्तों के साथ मिलकर उसे सिवान स्थित कुएं में फेंक दिया। पुलिस की ओर से की गई पूछताछ में पति ने जानकारी दी कि वह आए दिन झगड़ा करती थी और खाना भी नहीं बनाती थी। इसी के चलते उसने पत्नी को मौत के घाट उतारा है।
कपसेठी पुलिस की ओर से दो दिन पूर्व हुई हत्या के मामले का खुलासा किया गया। इसी के साथ वारदात में शामिल पति को उसके दोस्तों के साथ में गिरफ्तार कर लिया गया। दरअसल पुलिस को प्रेमा देवी पत्नी स्वर्गीय मकसूदन निवासी जवंशीपुर थाना नेवढीया जनपद जौनपुर की ओर से 28 जून को तहरीर दी गई थी। इस तहरीर में आरोप लगाया गया था कि उनकी पुत्री रुमन सिंह को दामाद अर्जुन सिंह उर्फ बंटू सिंह को मौत के घाट उतार दिया है। इसी के साथ हत्या कर शव को कहीं फेंक दिया गया है। जिसके बाद पुलिस मामले को लेकर तफ्तीश में जुटी हुई थी।

तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने लापता महिला के पति अर्जुन सिंह, मां शकुंतला, देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। मामले में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने टीम को गठित कर जांच शुरू की। इस बीच 30 जून को मुखबिर से पुलिस को जानकारी लगी कि अर्जुन सिंह कुरु चौराहा के पास मौजूद है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो इस मामले का खुलासा हो सका। आरोपी पति ने बताया कि उसकी पत्नी अक्सर उससे झगड़ा करती थी और खाना भी बनाकर नहीं देती थी। इसी के चलते उसने पत्नी की हत्या का मन बनाया। इस काम में उसके दोस्तों ने भी उसका साथ दिया। इसके बाद मामले को छिपाने के लिए शव को कुएं में फेंक दिया गया।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...