Thursday, 30 June 2022
यूपी सरकार का बड़ा ऐलान अब प्राइमरी और जूनियर स्कूल में होगी तिमाही परीक्षा।
Wednesday, 29 June 2022
निघासन में बाघ ने महिला सहित युवक को बनाया अपना निवाला। लखीमपुर खीरी में वन विभाग बना लाचार।
निघासन में बाघ ने महिला सहित युवक को बनाया अपना निवाला। लखीमपुर खीरी में वन विभाग बना लाचार
ज्योति गुप्ता सदस्य MINERVA NEWS LIVE
निघासन-खीरी। निघासन इलाके में बाघों के हमलों का आतंक कम होने का नाम ही नही ले रहा है, रविवार की रात निघासन कोतवाली क्षेत्र के पढ़ुआ चौकी क्षेत्र के निवासी रामसिंह के लगभग 40 वर्षीय पुत्र नरेंद्र सिंह को बाघ ने अपना निवाला बना लिया, यह हमला उस समय हुआ जब युवक अपने गन्ने के खेत मे अपनी बीवी के साथ घास काटने गया था। जिसका पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार किया ही जा रहा था, कि तभी तिकुनियां कोतवाली क्षेत्र के खैरटिया के मजरा खैरागौढ़ी निवासी मिंदो कौर पत्नी बंता सिंह को अपना निवाला बनाकर मौत के घाट उतार दिया, यह हमला उस वक्त हुआ जब मिंदो अपने फार्म हाउस के पास बने खेत पर देख रेख कर रही थी।
खैरटिया जंगल के पास बाघ ने एक महिला को उतारा मौत के घाट 20 महीने में बाघ के हमले से 21 लोगों की हुई मौत, लगातार बाघ के हमले से हो रही लोगों की मौत के मामले में ग्रामीणों में गुस्से के साथ खौफ देखने को मिल रहा है। वही वन विभाग की टीम के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो रही है।
अभी तक बाघ से मारे जाने वालों का विवरण
1-इंद्रजीत पुत्र मुरली निवासी चौधरी पुरवा मंझरापूरब
2-मंगत सिंह पुत्र कक्का सिंह निवासी सोलापुरवा मजरा मंझरापूरब
3-राममूर्ति पुत्र बिरजू निवासी दुमेड़ा मंझरापूरब
4-ओमप्रकाश पुत्र रामजीवन निवासी मंझरापूरब
5-शाहिद पुत्र जमील निवासी अदलाबाद 6-शिव कुमार पुत्र पुत्तु निवासी दुमेड़ा मंझरापूरब
7-ओमप्रकाश पुत्र ढोंढ़े निवासी मंझरापूरब 8-प्रीतम लाल पुत्र प्रभु निवासी दलराजपुर
9-अवधेश पुत्र बदलू निवासी मझरापूरब
10-ज्ञान सिंह पुत्र सुंदर सिंह निवासी दलराजपुर
11-प्यारे लाल पुत्र इतवारी निवासी मंझरापूरब
12-भंवरी लाल पुत्र सरजू निवासी दुमेड़ा मंझरापूरब
13-सुरजीत सिंह पुत्र दिलीप सिंह निवासी दलराजपुर
14-राहुल पुत्र बालकिशन निवासी सिंधौना
15-मुंशी पुत्र रामस्वरूप निवासी बरसोला
16-महेश पुत्र दुजई निवासी दुमेड़ा मंझरापूरब
17-कमलेश पुत्र बांकेलाल निवासी शायपुर पढुआ
18- मूलचंद उर्फ मोहनदास बाबा निवासी भंगहा
19- देबू पुत्र सूरज निवासी नया पिंड खैरटिया
20- नरेंद्र सिंह पुत्र रामसिंह निवासी पढ़ुआ
21- मिंदो कौर पत्नी बंता सिंह निवासी खैरागौढ़ई
Monday, 27 June 2022
बारूद के ढेर पर था मेरठ का समर गार्डन तीन मकान हुए धरा शाही दो की मौके पर मौत।
Sunday, 26 June 2022
1 दिन में 17000 से ऊपर कोरोना केसों के साथ 45 परसेंट का उछाल।
Friday, 24 June 2022
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार संचारी रोगों की रोकथाम के लिए पूरे प्रदेश में 1 जुलाई से बड़ा अभियान शुरू करने जा रही है।
Thursday, 23 June 2022
कानूनगों वर्मा जी और लेखपाल का नारा धन लूट लो गरीबों का सारा।
Sunday, 19 June 2022
लखनऊ डीआईजी अनिल कुमार के ऊपर गैर जमानत वारंट जारी धोखाधड़ी का आरोप।
बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज
*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज *बरवर खीरी। नगर के ...
-
मोहम्मदी खीरी मोहम्मदी खीरी नगर के शाहजहांपुर रोड जिओ पम्प के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत एक घायल जि...
-
सोशल मीडिया पोस्ट पर अभद्र टिप्पणी करने वाली लूबीना जिआ को पुलिस ने गिरफ्तार किया शाहजहांपुर।व्यापारी लूबीना जिआ ने सोशल मीडिया ...
-
मेरा नाम गीता शुक्ला है मैं प्रयागराज की रहने वाली हूं मेरे पिताजी का नाम कमलाकर प्रसाद शुक्ला है जो कि सीआरपीएफ में( SI) के पद पर तैनाद है ...