Tuesday 10 May 2022

गूगल फिर प्ले स्टोर में अपनी पॉलिसी में बदलाव कर रहा है जानते हैं क्या है।

गूगल फिर प्ले स्टोर में अपनी पॉलिसी में बदलाव जानते हैं क्या है।

प्रिंस गुप्ता प्रदेश कोडिनेटर उत्तर प्रदेश

बदलाव गूगल प्ले स्टोर की पॉलिसी 11 मई से बदल दी जाएगी सिक्योरिटी की वजह से कॉल रिकॉर्डिंग ऐप भी बंद किए जा रहे हैं जी हां आपको बताते चलें गूगल प्ले स्टोर पर मिलने वाले कॉल रिकॉर्डिंग एप सिक्योरिटी लीक होने के कारण बंद कर दिए जाएंगे आपको एक बात और बताते चलें गूगल प्ले स्टोर पर मिलने वाला ट्रूकॉलर पर भी ट्रूकॉलर रिकॉर्डिंग नहीं हो सकेगी

Monday 9 May 2022

जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान तालाब का होगा कायाकल्प

*जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान तालाब का होगा कायाकल्प*

*गुफरान खान ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी*
मैगलगंज:- मैगलगंज मैं भारतीय इंटर कॉलेज के सामने स्थित तालाब जो अतिक्रमण और अवैध कब्जे के चलते दलदल में तब्दील हो गया है। सोशल मीडिया पर समाजसेवियों द्वारा की गई शिकायत और खबरों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी महोदय ने तालाब के कायाकल्प का निर्णय लिया है। तालाब को अमृत सरोवर के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसके चारों तरफ सीढ़ियां बनाई जाएंगी, साथ ही मॉडल शौचालय झरना नौका विहार के लिए वोट बेंच पाथवे का निर्माण कराकर पार्क भी बनाया जाएगा। आबादी से इस तालाब में आने वाले गंदे पानी को रोककर उसके निस्तारण की अलग व्यवस्था की जाएगी एवं तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराकर पुनर्जीवित किया जाएगा। कुछ दिन पूर्व कस्बे के समाज सेवी संदीप शुक्ला ने सोशल मीडिया पर जिलाधिकारी महोदय से तालाब की समस्या को लेकर अवगत कराया था, वही क्षेत्र के पत्रकार मुकेश सक्सेना ने जिला अधिकारी महोदय को पत्र देकर तालाब की हालत के बारे में जानकारी दी थी, दूरभाष पर खंड विकास अधिकारी पसगवा ने बताया की जल्द ही सबसे पहले सफाई और अतिक्रमण को हटवा कर तालाब को अमृत सरोवर बनाने का कार्य किया जाएगा।

फिर मिला मोहम्मदी को सम्मान, एक और विश्व रिकार्ड में सहभागिता की मोहम्मदी के एक जाने माने व्यक्ति ने आइये जानते हैं कौन है वो।

फिर मिला मोहम्मदी को सम्मान, एक और विश्व रिकार्ड में सहभागिता की मोहम्मदी के एक जाने माने व्यक्ति ने आइये जानते हैं कौन है वो।

रामजीत राठौर तहसील रिपोर्टर मोहम्मदी

                 गोविंद गुप्ता अंतरराष्ट्रीय कवि

2 वर्ष में 10 विश्व रिकार्ड कार्यक्रमो में हिस्सा लेकर उत्तर प्रदेश का नाम करने बाले नगर मोहम्मदी लखीमपुर निवासी कवि समाजसेवी,व लेखक गोविन्द गुप्ता आज भारत के हर राज्य में पहचाने जाते है,यही नही विश्व के कई देशों में उनके प्रशंशक है ,9 ऑनलाइन व 1 ऑफलाइन कार्यक्रमो में इनकी सहभागिता से विश्व रिकार्ड बने जो विश्व की महानतम संस्थाओं की ओर से आयोजित थे,इसी माह विश्व की सबसे बड़ी ई पुस्तक इवा जिंदगी को विश्व रिकार्ड में शामिल किया गया जिसमें श्री गुप्ता की 4 रचनाये है,अंजुला जी के नेतृत्व में इवा जिंदगी परिवार साहित्य का बड़ा नाम है और समय समय पर प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध कराता रहता है,उत्तर प्रदेश के पहले साहित्यकार कवि बनकर श्री गुप्ता ने कहा कि यह उनकी जिंदगी का स्वर्णिम पल है साथ ही उन सभी युवाओ के लिये प्रेरणा भी की संकल्प के साथ लगन भी आवश्यक है ईश्वर हमेशा आपका सहयोग करता है,
श्री गुप्ता की 2 पुस्तक,गोविन्द की कविताये और कविताओं में जीवन प्रकाशित हो चुकी है जो अमेजॉन पर उपलब्ध है,
श्री गुप्ता को विभिन्न संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है ,
मोहम्मदी नगर वासी अपने इस बेटे पर गर्व करते है क्योकि। बचपन से ही सामाजिक धार्मिक आयोजनों में इनकी सहभागिता ही नही संयोजन रहा जिससे मोहम्मदी को नाम हमेशा गौरवान्वित हुआ और आज साहित्य के छेत्र में मोहम्मदी को गौरव मिल रहा है,इस सफलता पर सभी जनप्रतिनिधियों व समाजसेवी,पत्रकार बन्धु,विशिष्ट नागरिकों ने श्री गुप्ता को बधाई दी है और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है,

Sunday 8 May 2022

ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर पहाड़ की गहरी खाई मैं गाड़ी गिरने से एक परिवार पर मौत के बादल छाए।

ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर पहाड़ की गहरी खाई मैं गाड़ी गिरने से एक परिवार पर मौत के बादल छाए

प्रीति तिवारी सह संपादक MINERVA NEWS LIVE
उत्तराखंड: ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर एक गाड़ी के 250 मीटर गहरी खाई में गिरने से परिवार के 5 लोगों की मौत

पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंचकर शवों को निकालने के कार्य में लगी

मोहम्मदी में भ्रष्टाचार की हद पार गुलाबी नोटों के आगे झुका चिकित्सा विभाग व प्रशासन।

मोहम्मदी में भ्रष्टाचार की हद पार गुलाबी नोटों के आगे झुका चिकित्सा विभाग व प्रशासन।
रामजीत राठौर तहसील ब्यूरो मोहम्मदी

मोहम्मदी क्षेत्र में चंद दिन पूर्व प्रशासन द्वारा अवैध रूप से संचालित मानक विहीन हॉस्पिटलों को सीज किया गया था स्वास्थ विभाग द्वारा सत्ता की हनक गुलाबी नोटों की चमक महीने में दिए जाने वाली रकम को बड़ा कर तय हुआ।अस्पतालों का पुनः संचालन प्रारंभ लोगों की जच्चा बच्चा की जान से नोटों के दम पर खेल पुनः प्रारंभ जय हो नोट महाराज की।

दहेज की मांग को लेकर फिर एक जान गई आखिर दहेज का लालच कितनों की जान लेगा

दहेज की मांग को लेकर फिर एक जान गई आखिर दहेज का लालच कितनों की जान लेगा

प्रिंस गुप्ता प्रदेश कोडिनेटर उत्तर प्रदेश

रोजा शाहजहांपुर- पसगवां कोतवाली के ग्राम इब्रहीमपुर की लड़की है जिसकी शादी सुतनेहरा जिला शाहजहाँनपुर मे हुई थी ,भाई ने आरोप लगाया कि ससुराल वालो ने दहेज के लालच मे आकर मेरी बहन की हत्या की ,रोजा थाने मे  मुकदमा दर्ज , अभी अंतिम संस्कार नही किया, घर वालो ने मुल्जिमो की गिरफ्तार की  मांग की जब तक उक्त मुल्जिम गिरफ्तार नहीं किये जाते जब तक हम अपनी बेटी का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे,

Saturday 7 May 2022

प्रापर्टी विवाद को लेकर हुई हत्या का सुपारी किलर व हत्या की योजना बनाने वाले सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार।

प्रोपर्टी विवाद को लेकर हुई हत्या का सुपारी किलर व हत्या की योजना बनाने वाले सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार;

मोहित मिश्रा जिला ब्यूरो MINERVA NEWS LIVE
 आलाकत्ल लोहे की राड व खुखरी तथा हत्या की सुपारी के 50,000 रू0 भी बरामद। पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 07.05.22 को थाना धौरहरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 230/2022 धारा 302/201/120बी/34 भादवि में वांछित अभियुक्त राजेश उर्फ रजनीकान्त तिवारी उर्फ पुस्सू पुत्र तीरथराज नि0 चौफेरी थाना खीरी, जनपद खीरी को बीती रात चौधरी वेचेलाल डिग्री कालेज के आगे रसूलपुर मोड़ से गिरफ्तार किया गया। जिसके द्वारा अपने जुर्म का इकबाल करते हुए प्रबोध कुमार गुप्ता की हत्या की योजना मे आशीष गुप्ता उर्फ अंशू के बहनोई दीपक गुप्ता उर्फ दीपू पुत्र श्री राजेन्द्र प्रसाद नि0 मं. नं. 370 मो0 बहादुर नगर चौकी रोडवेज के पास थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी की संलिप्तता होने की बात प्रकाश मे आयी है। अभियुक्त के कब्जे से 50,000 रू0 बरामद हुए। अभियुक्त की निशादेही पर आलाकत्ल एक अदद लोहे की रॉड व एक अदद लोहे की खुखरी को भी बरामद किया गया है। इसी क्रम मे आज दिनांक 07.05.2022 को प्रकाश मे आये अभियुक्त दीपक गुप्ता उर्फ दीपू पुत्र श्री राजेन्द्र प्रसाद नि0 मं. नं. 370 मो0 बहादुर नगर चौकी रोडवेज के पास थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी को उसके घर के दरवाजे से गिरफ्तार किया गया है। ज्ञातव्य है कि मुकदमा उपरोक्त की घटना मृतक प्रबोध कुमार गुप्ता व अभियुक्त आशीष गुप्ता उर्फ अंशू के मध्य प्रापर्टी/मकान के विवाद को लेकर अपने साढू अतुल गुप्ता व बहनोई दीपक गुप्ता उर्फ दीपू उपरोक्त के सहयोग से 07 लाख रूपये की सुपारी देकर व आपराधिक षडयन्त्र के तहत सुपारी किलर 1. उमेश मिश्रा व 2. राजेश तिवारी उर्फ रजनीकान्त उर्फ पुस्सू की मदद से अंजाम दी गयी है। अब तक की कार्यवाही मे अभियुक्त उमेश मिश्रा, अतुल गुप्ता, आशीष उर्फ अंशू गुप्ता की गिरफ्तारी पूर्व मे की जा चुकी है एवं हत्या हेतु सुपारी के 5 लाख रूपये भी बरामद हो चुके है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा हेतु भेजा जा रहा है।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण व बरामदगी का विवरण:-*
1-राजेश उर्फ रजनीकान्त तिवारी उर्फ पुस्सू पुत्र तीरथराज नि0 चौफेरी थाना व जनपद खीरी बरामदगी- आलाकत्ल लोहे की राड व खुखरी तथा हत्या की सुपारी के 50,000 रू0
2-दीपक गुप्ता उर्फ दीपू पुत्र श्री राजेन्द्र प्रसाद नि0 मं. नं. 370 मो0 बहादुर नगर चौकी रोडवेज के पास थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी  

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
1. प्र०नि० धर्म प्रकाश शुक्ल, थाना धौरहरा जनपद खीरी 
2. उ.नि. श्री इन्साफ अली 
3. उ0नि0 श्री संजय कुमार सिंह
4. का0 मुरली मनोहर 
5. का0 लवी सिन्धू

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...