Saturday, 7 May 2022

प्रापर्टी विवाद को लेकर हुई हत्या का सुपारी किलर व हत्या की योजना बनाने वाले सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार।

प्रोपर्टी विवाद को लेकर हुई हत्या का सुपारी किलर व हत्या की योजना बनाने वाले सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार;

मोहित मिश्रा जिला ब्यूरो MINERVA NEWS LIVE
 आलाकत्ल लोहे की राड व खुखरी तथा हत्या की सुपारी के 50,000 रू0 भी बरामद। पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 07.05.22 को थाना धौरहरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 230/2022 धारा 302/201/120बी/34 भादवि में वांछित अभियुक्त राजेश उर्फ रजनीकान्त तिवारी उर्फ पुस्सू पुत्र तीरथराज नि0 चौफेरी थाना खीरी, जनपद खीरी को बीती रात चौधरी वेचेलाल डिग्री कालेज के आगे रसूलपुर मोड़ से गिरफ्तार किया गया। जिसके द्वारा अपने जुर्म का इकबाल करते हुए प्रबोध कुमार गुप्ता की हत्या की योजना मे आशीष गुप्ता उर्फ अंशू के बहनोई दीपक गुप्ता उर्फ दीपू पुत्र श्री राजेन्द्र प्रसाद नि0 मं. नं. 370 मो0 बहादुर नगर चौकी रोडवेज के पास थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी की संलिप्तता होने की बात प्रकाश मे आयी है। अभियुक्त के कब्जे से 50,000 रू0 बरामद हुए। अभियुक्त की निशादेही पर आलाकत्ल एक अदद लोहे की रॉड व एक अदद लोहे की खुखरी को भी बरामद किया गया है। इसी क्रम मे आज दिनांक 07.05.2022 को प्रकाश मे आये अभियुक्त दीपक गुप्ता उर्फ दीपू पुत्र श्री राजेन्द्र प्रसाद नि0 मं. नं. 370 मो0 बहादुर नगर चौकी रोडवेज के पास थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी को उसके घर के दरवाजे से गिरफ्तार किया गया है। ज्ञातव्य है कि मुकदमा उपरोक्त की घटना मृतक प्रबोध कुमार गुप्ता व अभियुक्त आशीष गुप्ता उर्फ अंशू के मध्य प्रापर्टी/मकान के विवाद को लेकर अपने साढू अतुल गुप्ता व बहनोई दीपक गुप्ता उर्फ दीपू उपरोक्त के सहयोग से 07 लाख रूपये की सुपारी देकर व आपराधिक षडयन्त्र के तहत सुपारी किलर 1. उमेश मिश्रा व 2. राजेश तिवारी उर्फ रजनीकान्त उर्फ पुस्सू की मदद से अंजाम दी गयी है। अब तक की कार्यवाही मे अभियुक्त उमेश मिश्रा, अतुल गुप्ता, आशीष उर्फ अंशू गुप्ता की गिरफ्तारी पूर्व मे की जा चुकी है एवं हत्या हेतु सुपारी के 5 लाख रूपये भी बरामद हो चुके है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा हेतु भेजा जा रहा है।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण व बरामदगी का विवरण:-*
1-राजेश उर्फ रजनीकान्त तिवारी उर्फ पुस्सू पुत्र तीरथराज नि0 चौफेरी थाना व जनपद खीरी बरामदगी- आलाकत्ल लोहे की राड व खुखरी तथा हत्या की सुपारी के 50,000 रू0
2-दीपक गुप्ता उर्फ दीपू पुत्र श्री राजेन्द्र प्रसाद नि0 मं. नं. 370 मो0 बहादुर नगर चौकी रोडवेज के पास थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी  

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
1. प्र०नि० धर्म प्रकाश शुक्ल, थाना धौरहरा जनपद खीरी 
2. उ.नि. श्री इन्साफ अली 
3. उ0नि0 श्री संजय कुमार सिंह
4. का0 मुरली मनोहर 
5. का0 लवी सिन्धू

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...