Thursday 9 December 2021

2030 तक भारत का अपना अंतरिक्ष स्टेशन होगा, 2022 के अंत में पहले दो मानवा रहित मशीन होंगी लांच।प्रिया ठाकुर प्रदेश संपादक MINERVA NEWS LIVE

2030 तक भारत का अपना अंतरिक्ष स्टेशन होगा, 2022 के अंत में पहले दो मानवा रहित मशीन होंगी लांच।

प्रिया ठाकुर प्रदेश संपादक MINERVA NEWS LIVE
भारत 2022 के अंत तक गगनयान से पहले दो मानवरहित मिशन अंतरिक्ष में भेजेगा। राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूछे गए सवालों के जवाब में केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने यह जानकारी दी।
सिंह ने कहा, भारत की योजना 2030 तक एक अंतरिक्ष स्टेशन स्थापित करने की है जो अपनी तरह का अनोखा स्टेशन होगा।

केंद्रीय मंत्री ने बताया मानवरहित मिशन पूरी तरह रोबोटिक होंगे। इनमें से एक अगले साल की शुरूआत और दूसरे मिशन को साल के अंत तक भेजा जाएगा। सिंह ने कहा कि गगनयान की सफलता के साथ ही भारत अंतरिक्ष क्षेत्र में विश्व में अग्रिम पंक्ति के देशों में शुमार हो जाएगा।

शुक्र और सौर मिशन की भी तैयारी
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, गगनयान के साथ ही शुक्र मिशन, सौर मिशन (आदित्य) और चंद्रयान के लिए भी काम जारी है। कोविड महामारी के कारण विभिन्न मिशन में देरी हुई और लेकिन अब इसके लिए तैयारियां तेजी से शुरू हो गई हैं और चंद्रयान के अगले साल भेजे जाने की योजना है।

गगनयान : पृथ्वी की निचली कक्षा तक सफर
मंत्री ने यह भी कहा कि गगनयान मिशन के माध्यम से कोई भी व्यक्ति पृथ्वी की निचली कक्षा तक का सफर कर सकेगा। इस मिशन के लिए 500 से ज्यादा प्रतिष्ठान शामिल हैं। इसके लिए कई रिसर्च मॉड्यूल बनाए गए हैं, इसमें भारत में निर्मित रिसर्च मॉड्यूल भी शामिल है।
सरकार बोली- ईडी-सीबीआई प्रमुखों का कार्यकाल बढ़ाया नहीं, समय सीमा तय की
तीखी नोंकझोंक और आरोपों-प्रत्यारोपों के बीच लोकसभा ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय जांच एजेंसियों सीबीआई और केंद्रीय सतर्कता आयोग के प्रमुखों के कार्यकाल को पांच साल तक बढ़ाने संबंधी दो बिलों पर मुहर लगा दी। बिल पर चर्चा के दौरान विपक्ष ने सरकार पर इन जांच एजेंसियों का अपने राजनीतिक हित में दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि बढ़ती अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों के मुद्देनजर एजेंसियों को चुस्त-दुरुस्त बनाना जरूरी है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ने इनका कार्यकाल नहीं बढ़ाया है, बल्कि इनके कार्यकाल की समय सीमा तय की है। बिल के प्रावधानों का जिक्र करते हुए कहा कि अब इन जांच एजेंसियों का न्यूनतम कार्यकाल दो वर्षों का होगा। जरूरत पड़ने पर इन्हें एक-एक साल का तीन सेवा विस्तार दिया जा सकता है।

अध्यादेश के लिए विपक्ष को ठहराया जिम्मेदार
केंद्रीय मंत्री ने अध्यादेश का विकल्प चुनने के लिए विपक्ष के रवैये को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि सदन की कार्यवाही चलेगी या नहीं यह निश्चित नहीं है। बीता मानसून सत्र हंगामे के कारण पूरी तरह से धुल गया। ऐसे में सरकार जरूरी कानून के लिए संसद के सत्र पर निर्भर नहीं रह सकती।

विपक्ष ने लगाए गंभीर आरोप
विपक्ष ने सरकार पर एजेंसियों के राजनीतिक इस्तेमाल का आरोप लगाया। टीएमसी के सौगत राय ने कहा कि यह पूरी कवायद सीवीसी के मुखिया संजय मिश्रा को एक और कार्यकाल देने के लिए की गई। बीजेडी के भर्तृहरि महताब ने कहा कि इसे लेकर अध्यादेश लाना संदेह उत्पन्न करता है।

ई-श्रम पोर्टल : सौ दिन में 11 करोड़ श्रमिक पंजीकृत
ई-श्रम पोर्टल वांछित सफलता हासिल कर रहा है। अपने आगाज के 100 दिन के भीतर ही 11 करोड़ श्रमिकों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है। यह जानकारी बृहस्पतिवार को श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान दी है। उन्होंने सदन को पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए बताया कि श्रमिकों के कल्याण को देखते हुए सरकार चार सर्वेक्षण भी करा रही है।

आखिर कैसे हुआ इतना बड़ा हादसा जिसमे CDS विपिन रावत समेत कई फ़ौजियों की जान गईजांच के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया बड़ा ऐलानप्रीति तिवारी प्रदेश कोडिनेटर MINERVA NEWS LIVE

आखिर कैसे हुआ इतना बड़ा हादसा जिसमे CDS विपिन रावत समेत कई फ़ौजियों की जान गई
जांच के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया बड़ा ऐलान
प्रीति तिवारी प्रदेश कोडिनेटर MINERVA NEWS LIVE

भारतीय वायु सेना ने जनरल बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर हादसे (Bipin Rawat helicopter accident) की जांच के लिए तीनों सेनाओं की एक संयुक्त जांच के आदेश दिये हैं, जिसकी अध्यक्षता एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह (Air Marshal Manvendra Singh) करेंगे जो वायु सेना की प्रक्षिक्षण कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ हैं। रक्षा मंत्री मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने लोकसभा और राज्यसभा में गुरुवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकाप्टर हादसे (Tamil Nadu helicopter accident) पर अपने वक्तव्य में यह जानकारी दी।
रक्षा मंत्री ने दुर्घटना में मारे गये जनरल रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत (Madhulika Rawat) और अन्य सैन्य अधिकारियों को सदन की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने दोनों सदनों को बताया चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (Chief of Defense Staff) (जनरल रावत) का पूर्ण सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। हादसे की जांच के बारे में उन्होंने कहा कि भारतीय वायु सेना ने इस घटना के संबंध में प्रशिक्षण कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह (Air Marshal Manvendra Singh) की अध्यक्षता में तीनों सेनाओं की एक जांच के आदेश दिये हैं।

रक्षा मंत्री (Rajnath Singh) ने अपने वक्तव्य में कहा कि बड़े दुख और भारी मन से मैं आठ दिसंबर की दोपहर में हुई सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना के दुर्भाग्यपूर्ण समाचार से अवगत कराने के लिए आपके बीच खड़ा हुआ हूं जिसमें भारत के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत सवार थे। उन्होंने कहा कि जनरल बिपिन रावत डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कालेज (Defense Services Staff College) वेलिंग्टन के छात्रों और अधिकारियों से रूबरू होने के लिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम पर जा रहे थे। भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के एमआई 17 वी 5 हेलिकाप्टर ने कल (बुधवार) 11.48 मिनट पर सुलूर एयर बेस से अपनी उड़ान भरी जिसे 12 बजकर 15 मिनट पर वेलिंग्टन में उतरना था। सुलूर एयर बेस के वायु यातायात नियंत्रण कक्ष ने लगभग 12 बजकर 08 मिनट पर हेलिकाप्टर से अपना संपर्क खो दिया। बाद में कुन्नूर के पास जंगल में स्थानीय लोगों ने आग लगी देखी। जब वे उस स्थान पर भागकर पहुंचे तो उन्होंने सैन्य हेलिकॉप्टर के अवशेष को आग की लपटों में घिरा हुआ देखा। स्थानीय प्रशासन से एक बचाव दल उस जगह पहुंचा।

बचाव दल ने उसमें से सभी को निकालने का प्रयास किया। सिंह ने कहा कि उस अवशेष से जितने भी लोगों को निकाला जा सका उन सबको यथाशीघ्र वेलिंग्टन के सैन्य अस्पताल (Wellington Military Hospital) में पहुंचाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उस हेलिकाप्टर में सवार कुल चौदह लोगों में से तेरह लोगों की मृत्यु हो गयी है। जिन लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत हुई है उनमें जनरल रावत की पत्नी मधुलिका रावत, उनके रक्षा सलाहकार ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिड्डर, स्टाफ आफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिन्दर सिंह और वायु सेना के हेलिकाप्टर के चालक दल समेत सैन्य बलों के नौ अन्य लोग शामिल हैं। उनके नाम हैं- विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान, स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह, जुनियर वारंट आफिसर राणा प्रताप दास, जुनियर वारंट आफिसर अरक्कल प्रदीप, हवलदार सतपाल राय, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेन्द्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक वी साई तेजा।

उन्होंने कहा कि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Group Captain Varun Singh) वेलिंग्टन के सैन्य अस्पताल में जीवन रक्षक प्रणाली पर रखे गये और उन्हें बचाने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। लोकसभा की कार्यवाही शुरु होते ही अध्यक्ष ओम बिरला ने वक्तव्य प्रस्तुत करने के लिए रक्षा मंत्री सिंह का नाम पुकारा। वक्तव्य के बाद लोक बिरला ने अपने तथा सदन की ओर से जनरल रावत और इस हादसे में मारे गये अन्य व्यक्तियों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। सदन ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।

Wednesday 8 December 2021

हेलीकॉप्टर हादसे में C.D.S. विपिन रावत हुए शहीद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम राज नेताओ ने दी श्रधांजलिप्रिया ठाकुर प्रदेश सम्पादक MINERVA NEWS LIVE

हेलीकॉप्टर हादसे में C.D.S. विपिन रावत हुए शहीद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम राज नेताओ ने दी श्रधांजलि
प्रिया ठाकुर प्रदेश सम्पादक MINERVA NEWS LIVE 
नई दिल्ली, दिसंबर 08। तमिलनाडु के कुन्‍नूर में हुए सेना के हेलीकॉप्टर क्रैश में देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत शहीद हो गए। इस हादसे में बिपिन रावत के अलावा उनकी पत्नी मधुलिका रावत की भी मौत हो गई।
भारतीय वायुसेना ने अपने ट्विटर हैंडल पर बिपिन रावत समेत हेलिकॉटर पर सवार अन्‍य लोगों की मौत की पुष्टि की। सीडीएस जनरल बिपिन रावत के शहीद होने की खबर सुनकर पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। इस दुर्घटना में शहीद बिपिन रावत समेत अन्‍य लोगों के निधन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्‍य नेताओं ने दुख व्‍यक्‍त करते हुए श्रृद्धांजलि अर्पित की है।

पीएम मोदी ने लिखा ये ट्टीट

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्टीट पर दुख प्रकट करते हुए दो ट्टीट किए जिसमें पहले में पीएम मोदी ने लिखा मैं तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर दुर्घटना से बहुत दुखी हूं जिसमें हमने जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के अन्य कर्मियों को खो दिया है। उन्होंने पूरी लगन से भारत की सेवा की। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।

राष्‍ट्रपति ने दुख जताते हुए लिखी ये बात

देश के राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दुख प्रकट करते हुए ट्टीट में लिखा जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका जी के असामयिक निधन से स्तब्ध और व्यथित हूं। देश ने अपने सबसे बहादुर सपूतों में से एक को खो दिया है। मातृभूमि के लिए उनकी चार दशकों की निस्वार्थ सेवा असाधारण वीरता और वीरता से चिह्नित थी। उसके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।

अमित शाह ने जताया दुख

गृहमंत्री अमित शाह ने ट्टीट कर लिखा देश के लिए एक बहुत ही दुखद दिन क्योंकि हमने अपने सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी को एक बहुत ही दुखद दुर्घटना में खो दिया है। वह सबसे बहादुर सैनिकों में से एक थे, जिन्होंने अत्यंत भक्ति के साथ मातृभूमि की सेवा की है। उनके अनुकरणीय योगदान और प्रतिबद्धता को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। मुझे गहरा दुख हुआ है। मैं श्रीमती मधुलिका रावत और 11 अन्य सशस्त्र बलों के जवानों के दुखद निधन पर भी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें इस दुखद क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करें।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी श्रृद्धांजलि

वहीं रक्षा मंत्री ने ट्टीट कर लिखा इस हादसे में अपनों को खोने वालों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं, जिनका वर्तमान में सैन्य अस्पताल, वेलिंगटन में इलाज चल रहा है।
अमरिंदर सिंह ने जताया दुख

पंजाब के पूर्व मुख्‍यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत के दुर्घटना में हुई मौत पर दुख प्रकट करते हुए लिखा आज एक दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, जनरल बिपिन रावत जी के असामयिक निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। उन्होंने बड़े सम्मान और समर्पण के साथ देश की सेवा की। मेरी हार्दिक संवेदना।

Tuesday 7 December 2021

किसी होटल में 13 नबंर का कमरा क्यों नहीं होता, जानिए इसके पीछे का रहस्यMINERVA NEWS LIVE

किसी होटल में 13 नबंर का कमरा क्यों नहीं होता, जानिए इसके पीछे का रहस्य

MINERVA NEWS LIVE 

नई दिल्ली। अगर आप बहुत ज्यादा ट्रैवल करते हैं और आपको आए दिन होटल में रूकना पड़ता है। तो आपने एक चीज पर गौर किया होगा। अगर नहीं किया है तो हम बता देते हैं। किसी भी होटल में 13 नंबर का कोई कमरा नहीं होता। जी हां यह बिल्कुल सच है। इसके पीछे की वजह क्या है आज हम यही जानेंगे।

13 नंबर का माना जाता है अशुभ

दरअसल, पश्चिमी देशों में 13 नबंर को अशुभ माना जाता है। वहां के लोगों में 13 अंक को लेकर काफी डरे रहते हैं। इसलिये पश्चिमी देशों के होटल में न तो 13 नबंर का कमरा होता है और न ही 13वीं मंज़िल। 12वीं के बाद सीधी 14वीं मंज़िल (Flor) आ जाती है। पश्चिमी देशों को देखते हुए भारत के हॉटल भी 13 नंबर का कमरा नहीं रखते।

ये भी है दावा

वही कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक बार यीशु मसीह को किसी व्यक्ति ने धोखा दिया था। ये वही व्यक्ति था, जिसने उनके साथ बैठकर खाना भी खाया था। विश्वासघात करने वाला वो व्यक्ति 13 नबंर की कुर्सी पर बैठा हुआ था। इस घटना के बाद से यूरोप, अमेरिका सहित कई देशों में 13 नबंर को अशुभ माना जाने लगा और लोग 13 नबंर को लेकर दूर ही रहने लगे।

13 नंबर से लगने वाले डर को क्या कहा जाता है?

भारत में होटल ऐसा इसलिए करते हैं। क्योंकि अधिकतर होटल Foreign Tourist को ध्यान में रख कर बनाये जाते हैं। इसलिये यहां के होटल में भी 13 नबंर का कोई कमरा नहीं बनाया जाता है। 13 नबंर से लगने वाले इस डर को Triskaidekaphobia कहा जाता है। वहीं अगर फ़्रांस की बात करें, तो वहां खाने की टेबल पर 13 कुर्सियों का होना अनलकी माना जाता है।

चंडीगढ़ में सेक्टर 13 नहीं है

यही नहीं, भारत में चंडीगढ़ ऐसा शहर है, जहां सेक्टर 13 नहीं है। ऐसा इसलिए क्यों कि शहर का जिसने नक्शा तैयार किया था वो विदेश था और वो 13 नंबर को अशुभ मानता था। आज भी चंडीगढ़ में सेक्टर 13 नहीं है।

Wednesday 1 December 2021

नया रसोई गैस कंपोजिट सिलेंडर बाजार में आया अब अचानक खत्म नहीं होगी गैस, जाने क्या है कंपोजिट सिलेंडर के रेट।प्रिया ठाकुर प्रेदश संपादक उत्तर प्रदेश

नया रसोई गैस कंपोजिट सिलेंडर बाजार में आया अब अचानक खत्म नहीं होगी गैस, जाने क्या है कंपोजिट सिलेंडर के रेट।

प्रिया ठाकुर प्रेदश संपादक उत्तर प्रदेश
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नई ने कंपोजिट एलपीजी सिलेंडर का किया ऐलान अब लखनऊ में भी मिलेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज इंडियन ऑयल के पारदर्शी कंपोजिट एलपीजी सिलेंडर का शुभारम्भ किया। सीएम योगी ने कहाकि, जनता को एक नया विकल्प मिलेगा। इस सिलेंडर के पारदर्शी होने सक आसानी से गैस के लेवल को पता चल सकेगा।
अपने सरकारी आवास पर इंडियन ऑयल को बधाई देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहाकि, लखनऊ की जनता के लिए ये सिलेंडर उपलब्ध हो चुका है। इसके अलावा गोरखपुर, कानपुर, प्रयागराज और वाराणसी की जनता को यह पारदर्शी फाइबर युक्त सिलेंडर मिलने लगा है।

50 प्रतिशत हल्का है सिलेंडर :- इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक डॉ उत्तीय भट्टाचार्य ने पहला 10 किलो का कंपोजिट गैस सिलेंडर सीएम योगी आदित्यनाथ को भेंट किया। डॉ उत्तीय भट्टाचार्य ने सीएम को कंपोजिट एलपीजी सिलेंडर के फायदों के बारे में बताया कि, फाइबर से बना होने के कारण ये करीब 50 प्रतिशत हल्का, सुविधाजनक एवं जंगरोधक है। पारदर्शी होने की वजह से अचानक से एलपीजी खत्म होने की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
5 और 10 किलोग्राम में मौजूद :- कंपोजिट सिलेंडर ग्राहकों को 5 और 10 किलोग्राम वैरिएण्ट में उपलब्ध होगा। कंपोजिट सिलेंडर के 5 और 10 किलोग्राम के वेरिएंट क्रमश- 2150 और 3350 रुपये की सिक्योरिटी देकर प्राप्त किए जा सकेंगे।

बुजुर्ग पिता को बेटों ने ठुकराया तो DM के नाम कर दी दो करोड़ की प्रॉपर्टीप्रिया ठाकुर प्रदेश संपादक उत्तर प्रदेश

 बुजुर्ग पिता को बेटों ने ठुकराया तो DM के नाम कर दी दो करोड़ की प्रॉपर्टी

प्रिया ठाकुर प्रदेश संपादक उत्तर प्रदेश
आगरा, 27 नवंबर: 88 साल के बुजुर्ग गणेश शंकर की चर्चा अचानक से प्रदेश ही नहीं, बल्कि मीडिया की सुर्खियां में भी छा गए है। दरअसल, बुजुर्ग गणेश शंकर को उनके बेटों ने ठुकरा दिया तो उन्होंने अपनी दो करोड़ रुपए की संपत्ति आगरा जिलाधिकारी के नाम कर दी। बुजुर्ग की मानें तो उनके दोनों बेटे उनका ख्याल नहीं रखते है। इस वजह से वो अपने भाइयों के साथ रहने के लिए मजबूर है।
बुजुर्ग गणेश शंकर का कहना है कि वो अपने बेटों से परेशान है। उनके दोनों बेटे उनका ख्याल नहीं रखते है तो वह अपने बेटों को प्रॉपर्टी देकर क्या करें। कहा कि उनके बेटे पागल नहीं है पर पता नहीं किस दिमाग के हैं। वे मेरे लिए कुछ नहीं करते। मैं तो भाइयों के साथ ही रहता हूं।
88 वर्षीय बुजुर्ग गणेश शंकर, आगरा जिले छत्ता थाना क्षेत्र के पीपल मंडी के रहने वाले है। रावत पाड़ा चौराहे पर तम्बाकू की दुकान है। उनका तम्बाकू काम काफी पुराना है।
गणेश शंकर ने बताया कि उन्होंने अपने भाई नरेश शंकर पांडे, रघुनाथ और अजय शंकर के साथ मिलकर 1983 में 1 हजार गज जमीन खरीद कर आलीशान घर बनवाया था। मकान की कीमत लगभग 13 करोड़ है। वक्त के साथ चारों भाइयों ने अपना बंटवारा कर लिया। वर्तमान में गणेश शंकर चौथाई मकान के मालिक हैं, जिसकी कीमत लगभग दो करोड़ रुपए है।
गणेश शंकर ने बताया कि उनके दो बेटे हैं, जो घर में रहते हुए भी उनका ध्यान नहीं रखते हैं। उनको दो वक्त के भोजन के लिए भाइयों पर आश्रित होना पड़ रहा है। समझाने पर बेटों ने उनसे नाता तोड़ दिया। इस बात से खफा होकर उन्होंने अपनी सारी संपत्ति डीएम आगरा के नाम कर दी। वर्तमान में वो अपने भाइयों के साथ रह रहे हैं और एक ही घर में होते हुए बेटों से दूर हैं। उन्होंने बताया कि अगस्त 2018 में डीएम आगरा के नाम मकान की वसीयत कर दी थी।
तो वहीं, अब वो शुक्रवार को जिलाधिकारी ऑफिस पहुंचे और जनता दर्शन में उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट प्रतिपाल चौहान को रजिस्टर्ड वसीयत सौंपी। सिटी मजिस्ट्रेट प्रतिपाल चौहान ने बताया कि उन्हें वसीयत प्राप्त हुई है। जो जगह उन्होंने डीएम आगरा के नाम की है, उसकी करोड़ों की कीमत है। वसीयत की एक प्रति उनके भाइयों के पास भी है और भाइयों को इस बात से कोई ऐतराज नहीं है।

Thursday 25 November 2021

डॉक्टर ने पार की इंसानियत की सारी हदें।प्रिया ठाकुर प्रदेश संपादक MINERVA NEWS LIVE NETWORK

डॉक्टर ने पार की इंसानियत की सारी हदें।

प्रिया ठाकुर प्रदेश संपादक MINERVA NEWS LIVE NETWORK


मेरठ:- एक और जहाँ डॉ को भगवान समान दर्जा दिया जाता है, वही हम यह भूल जाते है की जैसे हर सिक्के के दो पहलु होते है, वैसे ही भगवान का विपरीत शैतान, हैवान होता है। और हमें डॉ. के नाम के पीछे छुपे भगवान और हैवान को सबके सके सामने लाना होगा। ऐसे ही डॉ. के नाम के पीछे छुपे हैवान को हमारी हेल्थ मीडिया टीम सामने लाइ है। यह हादसा है मेरठ के डॉ हरिकेश का। मेरठ मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर हरिकेश पुत्र स्वर्गीय झंगू लाल निवासी राज नगर कॉलोनी, गढ़ रोड, जिला मेरठ(वर्तमान पता, किराये पर)( रामपुर गढ़ौली कुंडा प्रतापगढ़ - स्थायी पता ) ने शिल्पा पुत्री अमरनाथ निवासी दयाल नगर बड़ेवार, लेआट वर्धा महाराष्ट्र को शादी के झांसी में फंसाया। शिल्पा पुत्री अमरनाथ का कहना है कि वह जिला अस्पताल में सिटी स्कैन टेक्नीशियन की जॉब करती है। उसका विवाह सितंबर 2017 में डॉक्टर हरिकेश ( उस समय एमबीबीएस कर रहा था) के साथ दोनों परिवारों की सहमति से निश्चित हुआ। दिनांक 1/10/2019 को शिल्पा अपनी परीक्षा देने गाजियाबाद आई थी, वहीं पर हरिकेश ने शिल्पा से मुलाकात की, एक दूसरे को पसंद किया एवं बातचीत आगे बढ़ी। बातचीत के दौरान ही हरिकेश ने शिल्पा से शादी करने का वादा किया, और अनेक कारणों से शिल्पा से रुपयों की मांग करता रहा।
हरिकेश द्वारा शिल्पा से रुपयों की पहली मांग कुछ जरूरत बताकर ₹80000 की की गई, जिसमें शिल्पा ने ₹50000 एन ई एफ टी द्वारा उसके खाता संख्या 33375419736 भारतीय स्टेट बैंक शाखा मेडिकल कॉलेज मेरठ मे ट्रांसफर कर दिए गए। फिर कुछ दिन बाद जनवरी 2021 मे अपने भाई के बेटे की फीस के लिए ₹34750 एनईएफटी द्वारा मनीष कुमार (भांजे) के खाते अलायंस 20257307 मे कोटा राजस्थान मे ट्रांसफर कर दिए गए। उसके बाद 22 जून 2021 को शिल्पा के छोटे भाई की सगाई में आने के लिए हरिकेश ने शिल्पा से कहा कि मेरा टिकट बुक कर दो जिसमें कि 17 जून 2021 को टिकट नई दिल्ली से महाराष्ट्र तक आने जाने के लिए अंकन ₹5000 के टिकट बुक कर दिए गए। दिनाँक 11 जुलाई 2021 में हरिकेश के घर शिल्पा के परिवार के सदस्य रिश्ता पक्का करने गए जिसमें शिल्पा के पिता ने ₹51000 हरिकेश की माता के हाथ में रखे एवं हरिकेश की दो बहन जीजा भांजा भांजी व हरिकेश के 2 2 जोड़ी कपड़े व सभी को ₹11000 शगुन के दिए। जब हरिकेश के घर वालों ने कहा कि अब हम आपकी दीदी दीपमाला के घर चरवेली प्रतापगढ़ मे रिश्ता करने आएंगे। आप लड़की को यहीं बुला लेना जो भी आगे की रस्में है यही हो जाएंगी। 15 सितंबर 2021 को हरिकेश ने शिल्पा को मेरठ मिलने के लिए बुलाया, एवं जीजा का ऑपरेशन हुआ है इसलिए पैसों की जरूरत है कहकर ₹100000 की मांग की। इस पर शिल्पा ने 15 सितंबर 2021 की शाम को हरिकेश को ₹80000 दिए एवं हरिकेश, शिल्पा व उसके लगेज को संगम लॉज, गढ़ रोड, मेरठ पर लेकर आया, वहां पर हरिकेश ने शिल्पा के साथ संबंध बनाने की कोशिश करते हुए गलत इरादे से छुआ, व उसके साथ बदतमीजी करने की कोशिश की, इस पर ज़ब शिल्पा ने मना की और कहा की मैं शोर मचा दूंगी, जो कुछ होगा शादी के बाद होगा, तो हरिकेश ने कहा की मैं तुमसे जल्द शादी करूंगा और लगातार बदतमीज़ी करता रहा, बड़ी मुश्किल से प्रार्थिनी शिल्पा वहाँ से भाग कर अपने घर आ गयी। तब कुछ दिन बाद हरिकेश की माँ ने शिल्पा के घरवालों से शादी के लिए कार की मांग रखी, और कहा की यदि आपको हमारे बेटे हरिकेश से अपनी बेटी शिल्पा की शादी करनी है तो गाड़ी तो देनी ही होंगी। शिल्पा ने हरिकेश की माता के द्वारा मांगी गई कार के बारे में हरिकेश को बताया, तो उसने कहा कि तुम माता जी की बातों पर मत जाओ मैं तुमसे शादी करूंगा। तुमने हर समय मेरी पैसे से मदद की है, और शिल्पा से बात करता रहा, और हरिकेश के कहने से शिल्पा 17 नवंबर 2021 को मेरठ आ गई। तब से लगातार शिल्पा हरिकेश से मिलने की कोशिश कर रही है, और हरिकेश शिल्पा को धोखा दे रहा है एवं मानसिक व आर्थिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। और फोन पर शादी के लिए मना भी कर रहा है। यही नहीं शिल्पा को मिलने की कोशिश करने पर या अपने खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। इन सब पर शिल्पा ने एसएसपी मेरठ से हरिकेश के खिलाफ उचित कार्रवाई करने व अपने द्वारा दिए गए पैसे वापस दिलवाने के लिए व उचित न्याय के लिए मांग की है। अब देखना यह है कि मेरठ प्रशासन डॉक्टर हरिकेश जैसे हैवान के खिलाफ कब तक और क्या कार्यवाही करते हैं। क्या मेरठ प्रशासन शिल्पा को न्याय दिला पाएगा।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...