Monday 22 November 2021

इतिहास से होना है रूबरू तो उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत के इस मंदिर की करें यात्रा।प्रीति तिवारी प्रदेश कोडिनेटर / जिला ब्यूरो पीलीभीत / एंकर MINERVA NEWS LIVE NETWORK

इतिहास से होना है रूबरू तो उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत के इस मंदिर की करें यात्रा।

प्रीति तिवारी प्रदेश कोडिनेटर / जिला ब्यूरो पीलीभीत / एंकर MINERVA NEWS LIVE NETWORK

प्राचानी मूर्तियों और मंदिरों में रुचि है तो पीलीभीत जिले में बीसलपुर तहसील के गांव इलाबांस देवल की यात्रा कर सकते हैं। यहां स्थापित प्रसिद्ध मंदिर का निर्माण विक्रम सम्वत 1049 में क्षेत्र के मंडलाधिपति लल्ला और उनकी पत्नी लक्ष्मी ने किया था। मंदिर में स्थापित 10वीं शताब्दि के वाराह देव की मूर्ति प्रमुख आकर्षण का केंद्र है। इसका जिक्र अंग्रेज लेखक जेम्स प्रिन्सेप की किताब में भी है।

इलाबांस देवल 10वीं शताब्दि के भारत का आईना है। लोधी-राजपूतों की आस्था का बड़ा केन्द्र रहे इस क्षेत्र में कभी 52 विशाल टीले थे। अब इनमें से महज एक ही टीला बचा है। यहां आज भी खेतों और टीलों में देवी-देवताओं की मूर्तियां मिलने का सिलसिला जारी है।
वाराह देव की मूर्ति वनदेवी के रूप में पूजी जाती है यहां

इलाबांस में भगवान शिव और माता पार्वती के दो मंदिर हैं। लोधी-राजपूत परिवारों से जुड़े लोग महादेव को अपना कुलदेवता और मां पार्वती को कुलदेवी मानते हैं। इस मंदिर में प्रमुख मूर्ति भगवान विष्णु के वाराह रूप है। लेकिन वर्तमान में इस मूर्ति को वनदेवी मानकर पूजा की जाती है। मूर्ति को तेल और सिंदूर से पोत दिया गया है। इसके कारण मूर्ति के पत्थर का लगातार क्षरण हो रहा है। इतना ही नहीं मूर्ति के ठीक सामने दीवार पर एक पत्थर लगा है जिसमें दसवीं शताब्दि के इतिहास को उकेरा गया है। रखरखाव के आभाव में पत्थर का लिखित दस्तावेज अब बदहाल हो चुका है। अंग्रेज लेखक जेम्स प्रिन्सेप की किताब में प्रकाशित पत्थर की ये तस्वीर बहुत अच्छी हालत में है।

खेतों में मिलती हैं प्राचीन मूर्तियां
इलाबांस में खेतों में जहां तहां प्राचीन मूर्तियां आज भी मिल जाती हैं। खेतों के गड्ढों से झांकती ऐतिहासिक ईंटे अपनी दास्तान खुद बयां करती हैं। गांव में एक युवक के घर भगवान गणेश की खंडित मूर्ति रखी है। उसे खेत में जुताई के दौरान ये मूर्ति कई टुकड़ों में मिली थी।

1829 में इतिहासकार एसएच बुल्डर्सन ने सबसे पहले बताया

इलाबांस देवल के बारे में सबसे पहले 1829 में अंग्रेज इतिहासकार एसएच बुल्डर्सन ने लिखा था। इसके बाद 1837 में जेम्स प्रिन्सेप, 1871 में सर अलेक्जेंडर कनिंघम और 1892 में ब्यूहलर ने मंदिर के बारे में लिखा। अंग्रेजों के समय में इस पर खूब काम हुआ मगर आजादी के बाद प्रदेश और देश की सरकार ने ऐतिहासिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण इलाबांस की चिंता नहीं की। रुहेलखंड विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कमला राम बिंद के अनुसार मंदिर में जो अभिलेख मिले हैं उनमें राजपूत शासकों की वंशावली और राजनीतिक गतिविधियों का उल्लेख है। मंदिर और घरों का निर्माण पक्की ईंटों से किया गया है।

Sunday 21 November 2021

*आधा अधूरा बना मार्ग पीडब्ल्यूडी विभाग ने छोड़ा ग्रामीणों को बना मुसीबत का जाल*ब्यूरो रिपोर्ट खीरी MINERVA NEWS LIVE NETWORK

*आधा अधूरा बना मार्ग पीडब्ल्यूडी विभाग ने छोड़ा ग्रामीणों को बना मुसीबत का जाल*

ब्यूरो रिपोर्ट खीरी MINERVA NEWS LIVE NETWORK
पसगवां खीरी_ जनपद लखीमपुर खीरी की ब्लॉक पसगवां क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत खूँटी बुजुर्ग का मुख्य मार्ग में खण्डजा था उसके बाद जब वो लुक रोड पास हो गई तो गांव वाले में खुशी की लहर आ गई खड़ंजा के ऊपर पत्थर डाल दिया लेकिन लगभग पांच महीना बीत जाने के बाद अभी भी काम नही शुरू हो पाया लगभग आधा दर्जन गांवों के राहगीर परेशान है कई बार लोगो गिरते गिरते बचे और कई लोग मोटरसाइकिल से गिरकर जख्मी हो चुके है कई लोगो की गाड़ी का टायर फट गया है लेकिन जिम्मेदार अभी तक उस रोड का काम नही शुरू कर पाए है अगर जल्द ही जिम्मेदार नही चेते तो वो दिन दूर नहीं जब कोई बड़ा हादसा न हो जाये जब शुरुआत में पत्थर पड़े थे तब गांव वालों में खुशी थी लेकिन गांव वालों को यह नहीं पता 41 था यह पत्थर हम लोगों के लिए काल बन जाएगा लगभग आधा दर्जन गांव वालों में रोष व्याप्त है उन लोगों का कहना है अगर जल्द इस पर काम शुरू नहीं हुआ तो हम लोग को एक इन पत्थरों को हटा देंगे क्योंकि हम अपनी जान के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते क्योंकि अगर ऐसे ही यह रोड पड़ी रही तो एक बहुत बड़ी अनहोनी घट सकती है इसका जिम्मेदार कौन होगा अब देखना यह है जिम्मेदार कुंभकरणी नींद से जागेगा या ऐसे ही गांवो वालों को मौत के रास्ते पर छोड़ देंगे ।

*पीएचसी पर आरोग्य स्वास्थ्य मेला के तहत मरीजों को दवाइयां वितरित की गयी**गुफरान खान तहसील संवाददाता मितौली*

*पीएचसी पर आरोग्य स्वास्थ्य मेला के तहत मरीजों को दवाइयां वितरित की गयी*
*गुफरान खान तहसील संवाददाता मितौली*
नगर पंचायत बरवर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी डाक्टर प्रमोद वर्मा के द्वारा शासन के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला लगा कर नगर व क्षेत्र से आये नये व पुराने मरीजों को  औषधियों का वितरण किया गया बहीं डॉ प्रमोद वर्मा ने लोगों बताया कि घर के आस पास गड्ढों में गंदा पानी ना भरने दे गमलों में पानी भरा न रहने दें घरों के आस पास कूड़ा करकट न जमा करें और अपने अपने घरों के आसपास स्वच्छ वातावरण बनाए रखें यदि किसी व्यक्ति को वायरल फीवर मलेरिया टाइफाइड डेंगू चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के लक्षण हो तो वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर जांच करवा कर दवाई लें और गर्भवती महिलाओं को आयरन व कैल्शियम की गोली व पौष्टिक आहार करने और समय समय पर जाँच व टीका करण की सलाह दी गई बहीं आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला के तहत कोविडसील्ड का वैक्सीनेशन हुआ जिसमें नगर व क्षेत्र के लोगों को पहली और दूसरी डोज लगाई गई इस मौके पर विनीत गुप्ता नियूटन कुमार सरला देवी जीएनएम सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद

Friday 19 November 2021

लूट की घटना को अंजाम न दे पाने के बाद पिस्तौल दिखाकर बदमाश हुए फरारब्यूरो रिपोर्ट गाजियाबाद MINERVA NEWS LIVE NETWORK

लूट की घटना को अंजाम न दे पाने के बाद पिस्तौल दिखाकर बदमाश हुए फरार

ब्यूरो रिपोर्ट गाजियाबाद MINERVA NEWS LIVE NETWORK
दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में बाइक पर आए दो चेन स्नैचर्स जब चेन छीनने में नाकाम हो गए और लोगों के बीच घिर गए तो उन्होंने पिस्तौल निकाली और लोगों को डराते हुए वहां से फरार हो गए. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

दरअसल गाजियाबाद के साहिबाबाद में रजनीगंधा अपार्टमेंट के पास चेन स्नैचर्स ने महिला से चेन छीनने की कोशिश की. हालांकि वो इसमें कामयाब नहीं हुए और लोगों ने उन्हें घेर लिया. खुद को लोगों के बीच घिरता देखकर दोनों स्नैचर्स ने पिस्तौल निकाल ली.

वहां मौजूद लोगों को बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर धमकाया और फिर बाइक पर सवार होकर वहां से भाग गए. यह वारदात शुक्रवार के दोपहर तीन बजे की है. इस घटना के बाद लोग इसे पुलिस के लिए बदमाशों की चुनौती मान रहे हैं.

हैरानी की बात ये है की दिनदहाड़े सड़क पर ये वारदात हुई जहां कई लोग मौजूद थे लेकिन किसी ने बमदाशों का मुकाबला करने की हिम्मत नहीं दिखाई और वो आराम से वहां से भाग गए. वहीं इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है की अभी तक किसी ने भी इस मामले में शिकायत दर्ज नहीं कराई है.

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को ही दिल्ली पुलिस ने भी लग्जरी गाड़ियों को चुराने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ किया था. दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने इन आरोपियों से 21 गाड़ियां बरामद की थी जिसकी बाजार में कीमत 5 करोड़ से भी ज्यादा है.

गैंग के लोग दिल्ली समेत अन्य शहरों से गाड़ियों को चुराकर उसे मणिपुर भेज देते थे और फिर वहां दलाल के जरिए ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में उसका रजिस्ट्रेशन कराकर उसे लोगों को ऊंचे दामों में बेच देते थे.

Thursday 18 November 2021

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे T20 मैच में ये तीन खिलाड़ी मैच विनर साबित होंगे अकेले दम पर पलट देंगे पूरी बाजी आइए जानते हैं कौन हैं ये तीन खिलाड़ी।MINERVA NEWS LIVE NETWORK

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे T20 मैच में ये तीन खिलाड़ी मैच विनर साबित होंगे अकेले दम पर पलट देंगे पूरी बाजी आइए जानते हैं कौन हैं ये तीन खिलाड़ी।

MINERVA NEWS LIVE NETWORK

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज शाम 7 बजे से रांची के JSCA स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत ने पहला टी20 मैच 5 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.
भारत अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ आज का मैच जीत लेता है, तो सीरीज उसके नाम हो जाएगी. रोहित शर्मा इस सीरीज जीत के लिए जान लगा देंगे. न्यूजीलैंड के खिलाफ इस कांटेदार मुकाबले में टीम इंडिया के ऐसे 3 धुरंधर खिलाड़ी हैं, जो मैच विनर साबित हो सकते हैं.

1. रोहित शर्मा

खुद कप्तान रोहित शर्मा इतने खतरनाक बल्लेबाज हैं, जो न्यूजीलैंड के बॉलिंग अटैक की अकेले ही धज्जियां उड़ा सकते हैं. रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ रांची में होने वाले दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं. पिछले मैच में भी रोहित शर्मा ने 36 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. बता दें कि दूसरे टी20 मैच में अगर रोहित शर्मा एक छक्का और जड़ देते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 450 छक्के पूरे कर लेंगे. यह कारनामा करने वाले वह भारत के पहले और दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन जाएंगे. वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (553) और पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (476) ही इस आंकड़े तक पहुंचे हैं. रोहित 8 छक्के जड़ते ही टी-20 इंटरनेशनल में अपने 150 छक्के कर लेंगे. मार्टिन गुप्टिल के बाद इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह दूसरे खिलाड़ी बनेंगे.

2. सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव को पहले टी20 मुकाबले में 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया था और अब दूसरे टी20 मैच में भी वह यही कारनामा करना चाहेंगे. सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जयपुर में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की थी. सूर्यकुमार यादव ने 40 गेंद पर शानदार 62 रन बनाए और टीम को जीत दिलाने में अपनी अहम भूमिका अदा की थी. सूर्यकुमार यादव के पास कई ऑप्शन है. वो स्पिन को काफी अच्छी तरह खेलते हैं. उनके पास कई तरह के शॉट्स हैं और वो 360 डिग्री प्लेयर हैं. यही वजह है कि उन्हें गेंदबाजी करना आसान नहीं होता है.

3. वेंकटेश अय्यर

वेंकटेश अय्यर को हार्दिक पांड्या की जगह बतौर ऑलराउंडर टीम इंडिया में शामिल किया गया है. वेंकटेश अय्यर विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ-साथ गजब की बॉलिंग में भी माहिर हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को रोहित शर्मा ने एक भी ओवर की गेंदबाजी नहीं दी थी. हालांकि दूसरे टी20 मैच में रोहित शर्मा उन्हें गेंदबाजी का मौका दे सकते हैं. भारतीय टीम में वेंकटेश अय्यर को फिनिशर और छठे गेंदबाजी ऑप्शन के तौर पर देखा जा रहा है, ऐसे में वह भारत के लिए दूसरे टी20 मैच में जरूर कुछ कमाल करना चाहेंगे. वेंकटेश अय्यर ने IPL 2021 से ही सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था. वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) तूफानी बैटिंग के अलावा घातक बॉलिंग में भी माहिर हैं. वेंकटेश अय्यर हार्दिक पांड्या से भी बढ़िया ऑलराउंडर साबित हो सकते हैं. वेंकटेश अय्यर ने IPL 2021 के 10 मैचों में 128.47 के स्ट्राइक रेट से 370 रन बनाए थे, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं. दाएं हाथ के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर का बतौर गेंदबाज टी20 में रिकॉर्ड शानदार है. वेंकटेश अय्यर ओवरऑल टी20 क्रिकेट के 48 मैचों में 24 विकेट ले चुके हैं. वेंकटेश अय्यर 10 फर्स्ट क्लास मैचों में 7 और 24 लिस्ट ए मैच में 5.50 की इकोनॉमी से 10 विकेट ले चुके हैं. वेंकटेश अय्यर ने अपने शानदार प्रदर्शन से दिखा दिया कि वह हार्दिक पांड्या का बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं.

आईपीएल 2022 से बाहर हुई ये कुछ टीमें। आखिर क्या कारण रहा इनके बाहर होने का जानिए।Minerva News Live Network

आईपीएल 2022 से बाहर हुई ये कुछ टीमें। आखिर क्या कारण रहा इनके बाहर होने का जानिए।

Minerva News Live Network

इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 8 की जगह 10 टीमें उतरेंगी, लेकिन IPL के इतिहास में ये कोई पहली बार नहीं हो रहा है. इससे पहले IPL में 10 से ज्यादा टीमें उतर चुकी हैं.
IPL के इतिहास में कुछ ऐसी भी टीमें आईं जो कुछ सीजन खेलकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा ले गई हैं. इन टीमों से एक टीम तो आईपीएल के फाइनल तक पहुंची थी. बाद में कुछ टीमों को BCCI ने IPL से बाहर कर दिया तो कुछ अपने आप ही मैदान छोड़ चले गए. तो आइए आपको हम इन टीमों का इतिहास बताते हैं.

क्रिकेटप्रेमियों को ये पता है कि IPL 2022 में 10 टीमें खेलेंगी. लखनऊ अहमदाबाद दो नई टीमें आईपीएल में खेलने के लिए तैयार है. जब 2008 में IPL की शुरुआत हुई थी तब मुंबई इंडियंस की टीम सबसे महंगी फ्रेंचाइजी थी. रिलायंस ग्रुप ने मुंबई इंडियंस टीम को करीब 112 मिलियन डॉलर में खरीदा था. 2011 में 2 नई टीमें पुणे वॉरियर्स कोच्चि टस्कर्स IPL से जुड़ीं. तब पहली बार 10 टीमें लीग में उतरी थीं. सहारा ग्रुप ने पुणे को 370 मिलियन डॉलर में, जबकि आरएसडब्ल्यू ग्रुप ने कोच्चि को 333.3 मिलियन डॉलर में खरीदा था. केवल एक सीजन में कोच्चि की टीम उतरी 8वें पायदान पर रही थी.

2011, 2012 2013 के IPL सीजन में पुणे वॉरियर्स की टीम उतरी थी, लेकिन हमेशा की तरह ही टीम का प्रदर्शन खराब रहा. पुणे वॉरियर्स की टीम पहले 2 सीजन में 9वें स्थान पर तो 2013 में 8वें नंबर थी. 2016 2017 में फिक्सिंग की वजह से चेन्नई सुपरकिंग्स राजस्थान रॉयल्स को दो साल के लिए आईपीएल में प्रतिबंध कर दिया गया था, तब गुजरात लॉयंस राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स को मौका मिला था.

IPL 2016 में पुणे सुपरजायंट्स की टीम सातवें 2017 में रनरअप रही थी. फाइनल में मुंबई इंडियंस ने पुणे सुपरजायंट्स को एक रन से हराया था. वहीं, 2016 में गुजरात लॉयंस की टीम तीसरे 2017 में 7वें नंबर पर रही थी. आपको बता दें कि 2008 से 2012 तक डेक्कन चार्जर्स के नाम पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल खेली थी.

*सीतापुर प्रशासन का उदासीन रवैया को लेकर कई जिलो के भाकियू अवध के पदाधिकारी चढ़े पानी की टँकी पर**गुफरान खान तहसील संवाददाता मितौली*

*सीतापुर प्रशासन का उदासीन रवैया को लेकर कई जिलो के भाकियू अवध के पदाधिकारी चढ़े पानी की टँकी पर*

*गुफरान खान तहसील संवाददाता मितौली*

 जनपद के महोली कस्बा में तमाम जन समस्याओं के साथ मनरेगा मजदूरों के हित में भारतीय किसान यूनियन अवध राजू गुप्ता गुट के द्वारा बीते दिनों से धरना किया जा रहा है। भारतीय किसान यूनियन अवध राजू गुप्ता गुट के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला ने बताया कि जब तक मनरेगा मजदूरों की मजदूरी का भुगतान नहीं किया जाएगा तब तक धरना जारी रहेगा सूत्रों के मुताबिक मनरेगा मजदूरों  किसानों का धरना महोली ब्लाक के गेट पर कई दिनों से  जारी है इस धरना में सैकड़ों लोग मौजूद हैं। कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार चार सौ मनरेगा मजदूरों की मजदूरी बकाया है मजदूर अपनी मजदूरी पाने के लिए दिन रात भाग दौड़ कर रहे हैं लेकिन गूंगे बहरे  प्रशासन के जिम्मेदारों के कानों में मजदूरों की आवाज सुनाई नहीं पड़ रही है और वह मजदूरी पाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसके अलावा ब्लाक की तमाम अन्य समस्याओं को लेकर जैसे नाली, खड़ंजा, चौपट सफाई ब्यवस्था शौचालय निर्माण,आवास व नगर पंचायत की तमाम समस्या जिनको लेकर भाकियू अवध राजू गुप्ता संगठन के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला व प्रदेश महामंत्री मयंक सिंह चौहान के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन चल रहा है। त्यौहारों के समय में भी भाकियू अवध के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ल सैकड़ों लोगों के साथ धरने पर डटे रहे इसी क्रम में पूर्व में ब्लॉक मुख्यालय महोली से लेकर तहसील मुख्यालय तक भाकियू अवध के किसानों ने भृष्टाचार की शव यात्रा निकालकर तहसील मुख्यालय पर पुतले का दहन किया जा चुका है उसके बाद भी जब नही सुना प्रशासन ने तो गेट पर ही 5 पदाधिकारियो के बाल मुंडवा कर किया भ्रष्टाचार का दसवां संस्कार व ब्लॉक गेट के सामने बुद्धि शुद्धि हवन व तेरहवीं शाम को किया गया भंडारण का आयोजन  उपेक्षा से खिन्न होकर किसान नेताओं ने आज से शुरू के आमरण अनशन भी शाम को किया गया भंडारा का आयेजन उसके बाद भी नही जागा सीतापुर प्रशासन तो भाकियू कार्यकर्ता महोली ब्लॉक की पानी की टँकी पर चढ़ गए कहा जब अगर पांच बजे तक अगर जिले के सक्षम अधिकारी नही पहुंचे तो टँकी से कूद कर जान देंगे देखते देखते खीरी के मैंगलगंज मंडी समिति की टँकी पर भाकियू अवध के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप तमाम पदाधिकारी पानी की टंकी पर चढ़कर सीतापुर जिला के सिधौली मैं पानी की टंकी पर संगठन के प्रदेश महामंत्री मयंक सिंह चौहान जी चढ़ गए दूसरी तरफ संगठन के जनपद हरदोई के शाहाबाद तहसील अध्य्क्ष राहुल मिश्रा दहेलिया की पानी की  टँकी पर चढ़ गए आज सीतापुर प्रशासन का उदासीन रवैया को लेकर कई जिलों के भाकियू कार्यकर्ता चढ़े पानी की टँकी पर उसके बाद कुम्भकर्णी नींद से जागा सीतापुर प्रशासन धरना स्थल पर पहुंचे जिला विकास अधिकारी व उपजिलाधिकारी महोली खण्ड विकास अधिकारी क्षेत्राधिकारी सदर व कोतवाली प्रभारी महोली किसान नेता श्यामू शुक्ला से जिला स्तर अधिकारियों से हुई सार्थक वार्ता एक सप्ताह के अंदर सभी बिंदु का होगा निस्तारण संगठन के पदाधिकारियों ने सौंपा मांग पत्र जिसमें कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला,सीतापुर जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार शुक्ला,  तहसील अध्यक्ष हरिहर मास्टर तहसील महासचिव अखिलेश पंजाबी ऐलिया ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम गौतम विश्वपाल राठौर प्रवीण सिंह संगठन के तमाम पदाधिकारियों व किसान साथी एवं माताएं बहने मौजूद रही।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...