Tuesday 12 October 2021

*जंगली हांथियों के हमले से युवक की मौत**अर्जुन राठौर सिटी रिपोर्टर मोहम्मदी*

*जंगली हांथियों के हमले से युवक की मौत*

*अर्जुन राठौर सिटी रिपोर्टर मोहम्मदी*
 मोहम्मदी- खीरी। बीते सोमवार की शाम को जंगल के पास खेत में खड़ी फसल को देखने गए क्षेत्र के एक गाँव निवासी एक युवक पर जंगली हाथियों ने हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था घायल को परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया था।
घटना खीरी जनपद के महेशपुर वन रेंज के चौकी क्षेत्र सहजनिया गांव की है गांव के निवासी भगवान दास वर्मा का लगभग बीस वर्षीय पुत्र प्रांजल वर्मा अपने साथियों के साथ जंगल के पास स्थित खेत पर फसल देखने गया हुआ था तभी वहां जंगली हाथियों का झुंड आ गया और हांथियो ने प्रांजल पर हमला कर घायल कर दिया सूचना पर पहुंचे परिजन उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही घायल ने दम तोड़ दिया। 
प्रांजल भगवानदास वर्मा के तीन पुत्रों में दूसरे नम्वर का पुत्र था प्रांजल पुवाया के एक महाविद्यालय में कृषि विज्ञान का छात्र था प्रांजल की अकाल मृत्यु से गांव में कोहराम मचा हुआ है वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है
मृतक के परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस व वनविभाग को दी है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पी एम हॉउस लखीमपुर खीरी भेज दिया है।


 *क्षेत्रीय विधायक ने मृतक के परिजनों से की मुलाकात,बंधाया ढांढस*

घटना की जानकारी मिलते ही मंगलवार सुबह को क्षेत्रीय विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह मृतक के घर पहुंचे परिवारी जनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया साथ ही हर सम्भव मदद देने का अस्वासन दिया। विधायक ने मौके पर ही दूरसंचार के माध्यम से डीएम व डीएफओ आदि अधिकारियों से मुआवजा दिलाने के लिए बात भी की।

*विभाग की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल*

वन विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में कई दिनों से जंगली हाथियों ने उत्पात मचा रखा है हाथियों ने किसानों की कई एकड़ फसल भी बर्बाद कर दी है इसकी जानकारी वन विभाग को लगातार दी जा रही थी परंतु वन विभाग के कानों में जूं तक नहीं रेंगी परिणाम स्वरूप विभाग की घोर लापरवाही के चलते प्रांजल की जान चली गई।

Monday 11 October 2021

*सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की तर्ज पर नगर पंचायत बरवर में काम जारी**ममता देवी मिनर्वा न्यूज़**तहसील संवाददाता मोहम्मदी*

*सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की तर्ज पर नगर पंचायत बरवर में काम जारी*

*ममता देवी मिनर्वा न्यूज़*

*तहसील संवाददाता मोहम्मदी*
*बरबर खीरी शारदीय नवरात्र के चलते नगर पंचायत बरवर के देविस्थान में चेयरपर्सन नसरीन बानो के  निर्देशानुसार चला सफाई अभियान शारदीय नवरात्र के समापन पर देवी स्थान परिसर में लगता है ऐतिहासिक बरोसी मेला व होती है दुर्गा मां की पूजा हजारों की तादात में क्षेत्र व दूरदराज से पूजा में शामिल होने के लिए  श्रद्धालु आगामी बरोसी पूजा व शारदीय नवरात्रि को मद्देनजर रखते हुए चेयरपर्सन नसरीन बानो ने कराई देविस्थान परिसर में साफ सफाई

*आर्यावर्त ग्रामीण बैंक मैगलगंज के बैंककर्मियों की मनमानी, खाताधारक परेशान**सोनू गौतम मिनर्वा न्यूज़ मैगलगंज*

*आर्यावर्त ग्रामीण बैंक मैगलगंज के बैंककर्मियों की मनमानी, खाताधारक परेशान*

*सोनू गौतम मिनर्वा न्यूज़ मैगलगंज*
*मैगलगंज खीरी* आर्यावर्त ग्रामीण बैंक कर्मियों की मनमानी। खाताधारकों की पासबुक नही कर रहे प्रिंट। खाताधारक परेशान। पूछने पर नही देते संतोषजनक जवाब।
आर्यवर्त ग्रामीण बैंक मैगलगंज का है मामला।

Sunday 10 October 2021

*फरिश्ता बनकर लोगों की सेवा में लगे हैं समाजसेवी पत्रकार शिवम राठौर**ममता देवी तहसील संवाददाता मोहम्मदी*

*फरिश्ता बनकर लोगों की सेवा में लगे हैं समाजसेवी पत्रकार शिवम राठौर*

*ममता देवी तहसील संवाददाता मोहम्मदी*
*मोहम्मदी खीरी मोहम्मदी बरबर मार्ग पर अचानक अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हुआ व्यक्ति रोड के किनारे पड़ा था स्थानीय लोगों द्वारा जानकारी प्राप्त हुई। तत्काल स्वयं एंबुलेंस को ले जाकर घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समाजसेवी शिवम राठौर ने भर्ती कराया घायल युवक की स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टर ने तत्काल रेफर किया शिवम राठौर हमेशा गरीबों पीडितों व घायलों की सेवा में हमेशा समर्पित रहते है मोहम्मदी क्षेत्र में एक फरिस्ता के रूप में काम दिन रात करते नजर आते है समाजसेवी शिवम राठौर

*पाल समाज से समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का आग्रह आर ए उस्मानी* *ममता देवी तहसील संवाददाता मोहम्मदी*

*पाल समाज से समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का आग्रह आर ए उस्मानी* 

*ममता देवी तहसील संवाददाता मोहम्मदी*
*बरवर खीरी कस्बा बरबर में पाल समाज को जोड़ने की मुहिम के अन्तर्गत एक  जन सभा का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य रूप से त्रिवेणी प्रसाद पाल जी और जिलाध्यक्ष रामपाल सिंह यादव जी  सहित पूर्व मंत्री पूर्व विधायक प्रभारी 144 विधानसभा मोहम्मदी जी ने शिरकत की और मंच को संबोधित करते हुए श्री उस्मानी ने पाल समाज के योगदान पर प्रकाश डालते हुए मौजूदा सरकार की गलत नीतियों से पीड़ित प्रत्येक व्यक्ति से हमदर्दी रखते हुए समाजवादी पार्टी का समर्थन करने की अपील की और अखिलेश यादव जी के मुख्यमंत्री बनने पर जो भी समाजवादी योजनाएं चल रही थी उनको पुनः लागू कराने का भरोसा दिलाया l सभा के आयोजक श्री आदेश पाल सहित सभी को सफल मीटिंग कराने हेतु सराहना की इस सभा में विधानसभा अध्यक्ष सुरेश पाल सिंह यादव ,नगर अध्यक्ष अब्दुल मुईद खान, पूर्व प्रदेश सचिव अली शाहबाज, जिला सचिव सगीर आलम सिद्दीकी जी, जिला सचिव रामसागर यादव जी, नगर अध्यक्ष मोहम्मदी इकरार खान साहब, ब्लॉक अध्यक्ष पसगवां प्रवीण वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मदी इंदर बहादुर , जिला सचिव लो वा  तौकीर मोहम्मद जिला सचिव  लो वा असहर,जिला सचिव अनस कुरैशी जी,जब्बार ,नफीस भाई,जावेद खान,जिला उपाध्यक्ष जमाल मंसूरी जी, वरवर नगर उपाध्यक्ष रूखसाद खान ,आदि हजारों लोग उपस्थित रहे l

*बरवर नगर पंचायत द्वारा बीच सड़क पर खुदवाया गड्ढा राहगीरों के लिए बना परेशानी का सबब कई चोटिल हुए**ममता देवी तहसील संवाददाता मोहम्मदी*

*बरवर नगर पंचायत द्वारा बीच सड़क पर खुदवाया गड्ढा राहगीरों के लिए बना परेशानी का सबब कई चोटिल हुए*

*ममता देवी तहसील संवाददाता मोहम्मदी*
*बरबर खीरी बरबर नगर पंचायत के जिम्मेदार किसी की कुछ सुनने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं ऐसा लगता है संविदा पर चल रही है बरवर नगर पंचायत की टाउन एरिया

पाइप लाइन लीकेज होने के कारण बरबर कस्बे के मोहल्ला कोट मे रफीक पत्रकार के मकान के ठीक सामने कल दिनांक 9 अक्टूबर को बर्बर नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा गड्ढा खोदकर डाल दिया गया ना हीं पाइप लीकेज बनाई गई और ना ही इस गड्ढे को बराबर किया गया जिससे रात में कई राहगीरों की बाइक उस गड्ढे में गिरने से चोटिल भी हुए उक्त मामले की सूचना चेयरमैन पति को दी गई तो उन्होंने कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया और गड्ढा खुदा पड़ा हुआ है जिसमें पानी भर रहा है पानी सड़क पर बहने के कारण राहगीरों का निकलना दूभर है वही  वह गड्ढा बड़ी घटना को दावत दे रहा है बर्बर नगर पंचायत के जिम्मेदार उस बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं जैसे बर्बर नगर पंचायत के मार्केट में लगे फ्रीजर में करंट आने की खबरें कई दिन तक चलती रही लेकिन उस पर कोई अमल नहीं किया गया अंत में एक बच्चा उस फ्रीजर से करंट लगने से चिपक गया था और गंभीर रूप से घायल भी हुआ था लेकिन फिर भी नगर पंचायत के जिम्मेदारों पर किसी प्रकार का कोई फर्क नहीं पडा था  आखिर क्यो फिलहाल बर्बर नगर पंचायत के कर्मचारियों के आगे चेयरमैन का कद बौना साबित हो रहा है

*मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला के तहत मरीजों को वितरित कि गयी दवाईयां**ममता देवी मिनर्वा न्यूज़* *तहसील रिपोर्टर मोहम्मदी*

*मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला के तहत मरीजों को वितरित कि गयी दवाईयां*

*ममता देवी मिनर्वा न्यूज़*

 *तहसील रिपोर्टर मोहम्मदी*
*बरवर खीरी नगर पंचायत बरवर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी डाक्टर प्रमोद वर्मा द्वारा शासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य मेला लगा कर नगर व क्षेत्र से आये नये व पुराने मरीजों को  औषधियों का वितरण किया गया इस देश फार्मासिस्ट विनीत गुप्ता नियूटन कुमार सरला सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद है 

सूचना 

कोविड-वैक्सीनेशन के तहत कोविड शील्ड का टीका लगाया जा रहा है जिसे लगबाना हो वो स्वास्थ्य केंद्र बरवर पहुँच कर लगबा सकता है सूचना डाक्टर प्रमोद वर्मा द्वारा प्राप्त

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...