Thursday 7 October 2021

*मोदी ने बिना थके बिना रुके कार्य करने की पेश की मिशाल- अनिल अग्रवाल**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*मोदी ने बिना थके बिना रुके कार्य करने की पेश की मिशाल- अनिल अग्रवाल*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
संवैधानिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए सेवक के रूप में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेवा के 20 वर्ष में बिना थके बिना रुके कार्य करने की मिसाल पेश की है ऐसा वक्तव्य राज्यसभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल के द्वारा राज नगर मंडल के बूथ 270 पर पन्ना प्रमुख अभियान के शुभारंभ पर दिया। भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के आह्वान पर व शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार महानगर के सभी मंडल व बूथों पर गाजियाबाद के वरिष्ठ नेतृत्व व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पन्ना प्रमुख अभियान का शुभारंभ किया गया। इसी कड़ी में राजनगर मंडल के बूथ संख्या 270 के बूथ अध् अध्यक्ष अभिजीत मुखर्जी के आवास पर सभी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पन्ना प्रमुख अभियान का शुभारंभ करने राज्यसभा सांसद डॉक्टर अनिल अग्रवाल द्वारा किया गया । इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री के 71 वें जन्मदिन की बधाई देते हुए प्रधानमंत्री मोदी की कल्याणकारी योजनाओं का विस्तृत ब्यौरा देते हुए कहा हमें घर घर जाकर मोदी सरकार व योगी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं व सुशासन की जानकारी देनी है। मिशन 2022 की विजयगाथा का मार्ग प्रशस्त करने हेतु संगठन द्वारा पन्ना प्रमुख की रचना की गई है इसमें पन्ना प्रमुख दायित्व अति महत्वपूर्ण है उसके पन्ने पर सभी अंकित मतदाता उसके लिए अति सम्माननीय है। पन्ना प्रमुख अपने मतदाताओं से संपर्क करते हुए उनके सामने देश व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास के कार्यों का पूर्ण विवरण देगा जिससे कि मतदाता अपना मत देना सुनिश्चित कर सकें और पुनः भाजपा के पक्ष में मतदान करें।कार्यक्रम के दौरान प्रधानमन्त्री को जन्मदिवस की बधाई देते हुए पोस्टकार्ड पर अपनी पसंद की एक भारत सरकार की योजना को अंकित करके पोस्ट करने की तैयारी की गई। जिसमें सभी ने अपने स्वयं सहित आमजन के द्वारा पोस्टकार्ड लिखवाकर भिजवाने का संकल्प लिया। पन्ना प्रमुख कार्यक्रम के दौरान राजनगर मंडल अध्यक्ष विनीत शर्मा महानगर मीडिया संयोजक प्रदीप चौधरी, नीरज त्यागी विजय कोरी राजेश्वर यादव मनीष मित्तल, भावना जौहरी,कविता चौहान, नवीन कुमार, आर एन राम, प्रभजोत सिंह आदि उपस्थित रहे।

Saturday 2 October 2021

*सुरभि गौ अनुष्ठान सेवा समिति ने किया गौ भण्डारे का आयोजन**सोनू गौतम मिनर्वा न्यूज़ मैगलगंज खीरी*

*सुरभि गौ अनुष्ठान सेवा समिति ने  किया गौ भण्डारे का आयोजन*

*सोनू गौतम मिनर्वा न्यूज़ मैगलगंज खीरी*
मैगलगंज खीरी।सुरभि गौ अनुष्ठान सेवा समिति महोली के सौजन्य से बाबा पारसनाथ मढ़िया घाट स्थित गौशाला में धर्मानुरागियों के द्वारा पितृ पक्ष के दौरान गौ भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय गौभक्तों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि उनकी समिति के द्वारा पिछले करीब 11 वर्षो से लगातार गौ सेवा हेतु इस तरह के आयोजन किये जाते रहे हैं।और उनकी समिति गायों की सेवा हेतु हमेशा से प्रयासरत है।इस दौरान समिति के पदाधिकारियों के द्वारा आये हुए गौभक्तों को सम्बोधित भी किया गया।और गाय में विद्धमान ईश्वरीय शक्तियों के विषय मे भी जानकारी दी।इस अवसर पर दिनेश चन्द्र गुप्ता(टीटू) महोली चैयरमैन, सरिता गुप्ता(सुरभि गौ अनुष्ठान सेवा समिति अध्यक्ष),अजय गुप्ता, शंकर लाल,रामनरेश,नीरज बाजपेयी, शिवकुमार गुप्ता, शम्भू सेठ,मनोज मिश्रा,मलिखे, सुनील,हरगोविंद, सीतापुर से राजेश बिन्दल, अनिल अग्रवाल(जी एम रिलायंस),अनिल गुप्ता,पारस अवस्थी, सुधाकर सिंह, विवेक मिश्र,प्रवीण शुक्ला, अवधेष गुप्ता,नरेन्द्र मिश्रा आदि तमाम भक्तगण मौजूद रहे।

*पश्चिम बंगाल की चुनरी और नथिया से होगा देवी का श्रृंगार, पूजा पंडाल में सजेंगी मूर्तियां**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*पश्चिम बंगाल की चुनरी और नथिया से होगा देवी का श्रृंगार, पूजा पंडाल में सजेंगी मूर्तियां*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

बाबूगंज बाजार स्थित चतुरपुर मोहल्ले में भी बड़े पैमाने पर दुर्गा लक्ष्मी गणेश तथा अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां बड़े पैमाने पर बनाई जाती हैं। मूर्ति कलाकार यहां दिन रात एक कर के मूर्तियों को रंग और रूप देने के लिए जुटे रहते हैं।

प्रयागराज, । शारदीय नवरात्र में सजने वाले दुर्गा पूजा पंडालों में इस बार प्रतापगढ़ में चतुरपुर की मूर्तियां आकर्षण का केंद्र होंगीं। मूर्तियों के ढांचे में लगने वाला सामान जहां देसी होगा, वहीं मूर्तियों को सजाने एवं संवारने का मटेरियल कोलकाता की मंडियों का होगा। नवरात्र आने में अब जब चंद दिन ही शेष बचे हैं। मूर्तियों को तैयार करने वाले कलाकार मूर्तियों को रंग और आकार देने के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं।

नवरात्र में मां दुर्गा की विभिन्न रूपों की पूजा की धूम मची रहती है। ऐसे में जिले के लोग भी दुर्गा पूजा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। छोटे बड़े सभी बाजारों में दुर्गा पूजा के लिए बड़े-बड़े पंडाल लगाए जाते हैं। इनमें महंगी से महंगी और अच्छी से अच्छी देवी देवताओं की भी मूर्तियां लगाई जाती हैं। दुर्गा पूजा समिति के सदस्य भी पंडालों में मां दुर्गा की अच्छी से अच्छी मूर्ति लगाने के लिए पहले ही कलाकारों के संपर्क में रहते हैं।

*यूपी: मुख्यमंत्री योगी का निर्देश- दो बहनें साथ पढ़ रही हों तो एक की फीस माफ करें प्राइवेट स्कूल**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*यूपी: मुख्यमंत्री योगी का निर्देश- दो बहनें साथ पढ़ रही हों तो एक की फीस माफ करें प्राइवेट स्कूल*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इसके लिए उन्हें प्रोत्साहित करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों में दो बहनें एक साथ पढ़ रही हों तो एक की फीस माफ हो। अगर निजी स्कूल ऐसा नहीं करते हैं तो संबंधित विभाग एक छात्रा की फीस का प्रबंध करे। इसके लिए जिला स्तर पर नोडल अफसर बनाए जाएं।

गांधी जयंती के अवसर पर लोकभवन में आयोजित छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम में उन्होंने प्रदेश के एक लाख 51 हजार छात्रों के अकाउंट में छात्रवृत्ति भेजी। इस दौरान उन्होंने 30 नवंबर तक सभी पात्र छात्रों को मिशन मोड में छात्रवृत्ति वितरण का काम पूरा करने का निर्देश दिया।

उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज देश के दो महान योद्धाओं का जन्मदिन है। मैं गांधी जी और शास्त्री जी को नमन करता हूं। गांधी जी ने सत्य और अहिंसा के बल पर देश को आजाद करवाया। 2014 में दो अक्तूबर को ही स्वच्छ भारत मिशन का प्रारंभ किया गया था। यह इस मिशन का ही परिणाम है कि हमने इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारियों पर 99 प्रतिशत तक काबू पा लिया है। प्रदेश के 38 जिलों में ये बीमारी 97 प्रतिशत तक नियंत्रित हो चुकी है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आजादी के तत्काल बाद एससी, एसटी, ओबीसी और माइनॉरिटी को वोट बैंक तो माना गया पर सत्ता के गलियारों में उनकी आवाज को अनसुना कर दिया गया पर आज उन्हें विकास का लाभ मिल रहा है। देश व प्रदेश के हर व्यक्ति की जाति व धर्म देखे बिना कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन्हें दिया जा रहा है।

वहीं, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व और पीएम नरेंद्र मोदी की सोच के अनुरूप काम होने से तेजी से विकास हो रहा है।

*"प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व ग्रहराज्य मंत्री से खीरी की जनता इन प्रश्नों पर मांग रही जवाब"**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*"प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व ग्रहराज्य मंत्री से खीरी की जनता इन प्रश्नों पर मांग रही जवाब"*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

 देश के चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकारों के साथ अभद्रता करने वालों पर प्रशासन इतना मेहरबान क्यों? तराई क्षेत्र की लाइफ लाइन कही जाने वाली चीनी मिल बेलरायां हज़ारों करोड़ के घाटे में क्यों अब तक जांच कमेटी क्यों नही बनी? तराई क्षेत्र में कटान व बाढ़ से बचाने के लिए सरकार ने क्या ठोस उपाय किए? बाढ़ व कटान में अपनी भूमि और घर गवां चुके विस्थापित लोगो के लिए सरकार ने क्या योजना बनायी है? नेपाल बॉर्डर की खुली सीमाओं के चलते खुलेआम यूरिया व अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी व अराजक गतिविधियों को रोकने के लिए सरकार ने क्या किया? तिकुनियां मंडी बॉर्डर की सबसे बड़ी मंडी होने और सभी मानकों को पूरी करने के बाद अभी तक ग्राम पंचायत होने का दंश क्यो झेल रही है? बॉर्डर क्षेत्र में बालू के खनन प्वाइंट की निलामी न होने के चलते अवैध खनन हो रहा इस बारे में सरकार क्या कदम उठाएगी? बॉर्डर क्षेत्र पर बाघ द्वारा दर्जन भर लोगों की जान ली जा चुकी है शासन व प्रशासन ने अभी तक इस मामले में  संज्ञान नही लिया क्यों? दुधवा टाइगर रिजर्व प्रदेश का अकेला नेशनल पार्क 885 वर्ग किलोमीटर है जिसमें एक इंट्री प्वाइंट है सूत्रों के मुताबिक आरक्षित जोन का 20% टूरिस्ट जोन होना चाहिए जबकि मात्र 13% दुधवा से है 7%  बेलरायां से अब तक क्यों नहीं।

*आज सपा व भाजपा के दिग्गज होंगेआमने सामने।**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*आज सपा व भाजपा के दिग्गज होंगेआमने सामने।*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*लखीमपुर खीरी:*  रविवार को यूपी के डिप्टी सीएम जहां डीसी रोड पर बन्धन पैलेस में सरकार की नीतियों की चर्चा के साथ साथ विपक्ष, खासकर सपा ,बीएसपी पर निशाना साधेंगे,तो सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज शहर के मिदनिया चौराहे पर स्थित एक जन सभा को संबोधित करके,सरकार की कमियों को गिनाएंगे।
फिलहाल दोनो दिग्गजों के कार्यक्रम 11 बजे से ही शुरू होंगे,जिसमे पत्रकार वार्ता का भी समय लगभग एक ही है।
केशव प्रसाद मौर्य जहाँ 12.20पर प्रेस वार्ता करेंगे,तो ठीक 1 बजे इंद्रजीत सरोज मिदनिया चौराहे पर स्थित गोल्डन स्क्वायर मैरिज हाल में प्रेस वार्ता करेंगे।
दोनो पार्टियों के नेताओ के कल लखीमपुर के दौरे के बाद निश्चित तौर पर राजनैतिक सरगर्मियों के बढ़ने की प्रबल संभावना रहेगी।

*संविलिय विद्यालय डंडौरा मे**धूमधाम से मनाई गई गाँधी जयंती**सोनू गौतम मिनर्वा न्यूज़ मैगलगंज*

*संविलिय विद्यालय डंडौरा मे*
*धूमधाम से मनाई गई गाँधी जयंती*

*सोनू गौतम मिनर्वा न्यूज़ मैगलगंज*
आज दिनांक 02/10/2021 अक्टूबर को संविलियन विद्यालय डंडौरा विकास खंड पसगवां तहसील मितौली जिला लखीमपुर खीरी में 2 अक्टूबर को माहत्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती कार्यक्रम मनाया गया जिसमें ग्राम प्रधान श्री सर्वेश कुमार व अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति श्री अखिलेश कुमार जौहर एवं शिक्षक गंण श्रीमती बंदना शुक्ला हेड मास्टर, अनिल कुमार सहायक अध्यापक, अंकित कुमार सहायक अध्यापक, श्रीमती रचना विशारद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका श्रीमती विमला देवी, शिक्षा मित्र श्री गोपाल शंकर, शिक्षा मित्र श्रीमती डिम्पल सिंह, असंतोष मिश्रा जी, रसोईया लक्ष्मी देवी, सोनी देवी,राम देवी गंण मान्य व्यक्ति राजू गौतम,राम प्रकाश, वीरपाल सिंह, रजनीश कुमार आदि लोगों की उपस्थिति निम्न प्रकार हैं

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...