Monday, 13 September 2021

*बदमाशों ने धान की रखवाली कर रहे किसानो को दौडाया**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*बदमाशों ने धान की रखवाली कर रहे किसानो को दौडाया*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
थाना हैदराबाद क्षेत्र के  लखीम पुर गोला  हर्रैया लिंक मार्ग पर धान की रखवाली कर रहे इकरार पुत्र नूर मोहम्मद ,निवासी कलन्दर  निपनियां  अंकित वर्मा पुत्र दयाराम वर्मा ग्राम पिपरहिया थाना हैदराबाद अपने धान की रखवाली कर रहे थे तभी 
 लल्लन सिंह के खेत के पास बदमाश दिखे किसान डर कर भाग खडे हुऐ  तथा इकरार ने फोन से अपनें गांव कलन्दर पुर सूचनां दी और शोर मचा दिया  जिससे ग्रामीणों नें घेरा बंन्दी कर ली सूचना पर ढखवा चौकी आरक्षी अरविंद फौजी  सचिन ,ललित  के साथ मौके पर पहुच गये और ग्रामीणों के साथ गन्ने के खेत में बदमाशों की तलाश की काफी देर आरक्षियों नें ग्रामीणों के साथ गन्ने के खेत की तलाशी लेकिन बदमाशों का पता नही चल सका।

*पंचायत सचिव का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, केस दर्ज**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*पंचायत सचिव का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, केस दर्ज*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*सीतापुर*। प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पंचायत सचिव के जरिए एक ग्रामीण से रिश्वत लेने के मामले में सोमवार को बड़ी कार्रवाई की गई है। रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद पंचायत सचिव को न सिर्फ निलंबित कर दिया गया है, बल्कि उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद से पूरे विभाग की खूब फजीहत हो रही है। जिले के आला अधिकारियों ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया है। मामले की जांच भी कराई जा रही है।
 
दरअसल सकरन विकास खंड में तैनात पंचायत सचिव विकास तिवारी का एक वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में पंचायत सचिव एक गरीब ग्रामीण से रिश्वत लेते देखे जा रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गई। मामले में विभागीय अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू कर दी। बताते हैं कि पंचायत सचिव विकास तिवारी ने सत्र 2020-21 में आवंटित प्रधानमंत्री आवास में ग्राम पंचायत रेवान के एक लाभार्थी से आवास के नाम पर 10 हजार रुपए रिश्वत ली थी।

हालांकि वायरल वीडियो कई महिने पुराना बताया जा रहा है। रिश्वत लेते हुए पंचायत सचिव का किसी ने वीडियो बना लिया था। सोमवार की सुबह विडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद विभागीय अधिकारियों ने मामले की पुष्टि की। पुष्टि करने में यह मामला सही पाया गया। जिसके बाद आला अधिकारियों ने पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही पंचायत सचिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की भी कवायदें शुरू कर दी गई हैं। वीडियो वायरल होने से पूरे महकमें की फजीहत हो रही है। सूत्रों का दावा है कि प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर लाभार्थियों से रिश्वत ली जा रही है। इस बात की पुष्टि इस वायरल हुए वीडियो से हो गई है। सीडीओ अक्षत वर्मा का कहना है कि मामले में संबंधित पंचायत सचिव के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एफआईआर भी दर्ज कराई जा रही है।
वायरल वीडियो में रिश्वत लेने के बाद आरोपी पंचायत सचिव बाकायदा अपने क्लाइंट को भरोसे में लेकर उसको बड़े कायदे से समझाता हुआ सुना जा रहा है। खास बात यह है कि वायरल वीडियो देखने से प्रतीत हो रहा है कि पंचायत सचिव बीच में जिस व्यक्ति को अपना हमराज समझ कर क्लाइंट से बात कर रहा है, वहीं व्यक्ति रिश्वत लेने का वीडियो भी बना रहा है।

बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो में दिख रहा रिश्वत लेने के आरोपी पंचायत सचिव का विवादों से चोली दामन का साथ रहा है। विभाग की किरकिरी कराने में माहिर पंचायत सचिव विकास तिवारी पर ग्राम पंचायत दुगाना में सामुदायिक शौचालय निर्माण के दौरान हुए हादसे में तीन लोगों की मौत के मामले में सकरन थाने पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा भी दर्ज है। इसके अलावा एक महिने पहले एक पत्रकार से अभद्रता के मामले में भी विकास तिवारी पर सकरन थाने पर अभियोग पंजीकृत हुआ था। बीडीओ रजनीश कुमार ने बताया कि आरोपी सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उसके खिलाफ केस दर्ज कराया जा रहा है।

अजीत सिंह ने अभियान चला कर एक अभियुक्तों को किया गिरफ्तार**ममता देवी मिनर्वा न्यूज़*

*अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध चौकी प्रभारी अजीत सिंह ने अभियान चला कर एक अभियुक्तों को किया गिरफ्तार*

*ममता देवी मिनर्वा न्यूज़*
*बरवर खीरी* कच्ची शराब के विरुद्ध चौकी इंचार्ज अजीत कुमार सिंह बरवर ने अभियान चला कर एक अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कारवाई की आपको बताते चले मुखबिर की सुचना पर चौकी अजीत कुमार सिंह  ने अपने हमराहीयों के साथ मौके पर पहुँच कर अभियान के तहत चौकी प्रभारी द्वारा इस्पेक्टर पुत्र श्रीपाल को निवासी खुर्रमनगर  को 10 लीटर कच्ची शराब के  साथ गिरफ्तार किया गया धारा 60 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है इस मौके पुलिस स्टाप का० सतीश कुमार ,संजय, शिवम, पवन मौजूद रहे।

*बरवर चौकी प्रभारी के द्वारा नगर में की गई गस्त**ममता देवी मिनर्वा न्यूज़*

*बरवर चौकी प्रभारी के द्वारा नगर में की गई गस्त*

*ममता देवी मिनर्वा न्यूज़*
*बरवर खीरी* बरवर पुलिस चौकी प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने अपने हमराहीयों के साथ बरवर नगर मुख्य बाजार सहित भीड़ भाड़ वाली जगहों पर गस्त की इस दौरान चौकी प्रभारी द्वारा जनता से अपील की गई अनावश्यक रूप से कहीं पर भीड़ भाड़ ना लगाएं यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखता है तो अपना नैतिक कर्तव्य निभाते हुए पुलिस को सूचित करें जिससे कोई भी अप्रिय घटना घटित ना हो सके बहीं बरवर नगर की जनता का कहना है बरवर चौकी प्रभारी अजीत कुमार सिंह के द्वारा लगातार सराहनीय कार्य किये जा रहे हैं बरवर क्षेत्र की जनता के लिए हमेशा सक्रिय रहते हैं समय समय पर नगर व क्षेत्र में गस्त करके जनता को जागरूक करते रहते हैं और हमेशा जनता के कार्यों के लिए तत्पर रहते हैं।

*बरबर कस्बे के स्थाई संविदा एवं ठेका सफाई कर्मचारी संघ करेंगे 2 दिन की हड़ताल**ममता देवी मिनर्वा न्यूज़*

*बरबर कस्बे के स्थाई संविदा एवं ठेका सफाई कर्मचारी संघ करेंगे 2 दिन की हड़ताल*

*ममता देवी मिनर्वा न्यूज़*
*बरबर खीरी* बरबर कस्बे के बाल्मीकि समाज के नेता श्रीपाल की अगुवाई में बरबर कस्बे के स्थाई संविदा एवं ठेका सफाई कर्मचारी 2 दिन की हड़ताल पर रहेंगे कर्मचारियों की मांग है ठेका सफाई कर्मियों को संविदा पर रखा जाए और ठेका प्रथा को खत्म किया जाए और संविदा वाले स्थाई किए जाएं स्थाई संविदा एवं ठेका सफाई कर्मचारी संघ के नेता श्री पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 सितंबर को उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन देने लखनऊ जाएंगे हड़ताल 14 और 15 सितंबर को सफाई कर्मचारी करेंगे।

*गुलाबी नोटों के दम पर हो रहा मोहम्मदी तहसील में जोरो से हरे फलदार वृक्षों का कटान प्रशासन मौन**ममता देवी सह तहसील संवाददाता मोहम्मदी*

*गुलाबी नोटों के दम पर हो रहा मोहम्मदी तहसील में जोरो से हरे फलदार वृक्षों का कटान प्रशासन मौन*

*ममता देवी सह तहसील संवाददाता मोहम्मदी*
*मोहम्मदी खीरी-एक ओर सरकार वृक्ष लगाओ-पर्यावरण बचाओ का नारा देकर अधिक से अधिक वृक्षारोपण लक्ष्य रख रही है।जिसको विभागों द्वारा मिलकर पूरा भी किया जा रहा है।वही दूसरी तरफ मोहम्मदी प्रशासन आखिर मोहम्मदी क्षेत्र में हरे-भरे पेड़ो का कटान करवा कर आखिर क्या संदेश देना चाहते है।जबकि अभी कुछ दिनों पूर्व ही ऑक्सीजन की कमी के चलते कई दुःखद घटनाये तक घटी।लेकिन जिम्मेदार है कि परमिट की आड़ में हरे-भरे पेड़ो के कटान को रोकना भी मुनासिब नही समझते।*

*मोदी सरकारी संपत्ति को बेच रहे : सच या झूठ**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*मोदी सरकारी संपत्ति को बेच रहे : सच या झूठ*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*एक कितना शानदार झूठ फैला दिया जाता है कि कांग्रेस सरकारी बैंक बनाती है और मोदी सरकार उसे बेच देती है और काफी सारे लोग उस झूठ पर यकीन भी कर लेते हैं* 

*आज जो निजी क्षेत्र के 3 सबसे बड़े बैंक हैं यानी ICICI बैंक  एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक यह तीनों कभी सरकारी हुआ करते थे लेकिन पीवी नरसिम्हा राव सरकार में वित्त मंत्री रहे मनमोहन सिंह ने इन्हें बेच दिया*

आई सी आई सी का पूरा नाम इंडस्ट्रियल क्रेडिट एंड इन्वेस्टमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया था ..यह भारत सरकार की ऐसी संस्था थी जो बड़े उद्योगों को लोन देती थी लेकिन एक झटके में वित्त मंत्री मनमोहन सिंह ने इसका डिसइनवेस्टमेंट करके इसे प्राइवेट बना दिया और इसका नाम और आईसीआईसीआई बैंक हो गया 

आज जो एचडीएफसी बैंक है उसका पूरा नाम हाउसिंग डेवलपमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया था यह भारत सरकार की एक ऐसी संस्था हुआ करती थी जो मध्यम वर्ग के लोगों को सस्ते ब्याज पर होम लोन देने का काम करती थी

 नरसिम्हा राव सरकार में वित्त मंत्री रहे मनमोहन सिंह ने कहा सरकार का काम सिर्फ गवर्नेंस करना है होम लोन बेचना नही है 

 मनमोहन सिंह  इसे जरूरी कदम बताते हैं और कहते हैं सरकार का काम सिर्फ सरकार चलाना है बैंक चलाना लोन देना नहीं 

और एक झटके में वित्त मंत्री मनमोहन सिंह ने एचडीएफसी बैंक को बेच दिया और यह निजी क्षेत्र का बैंक बन गया 

इसी तरह की बेहद दिलचस्प कहानी एक्सिस बैंक की है 

भारत सरकार की एक संस्था हुआ करती थी उसका नाम था यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया यह संस्था लघु बचत को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई थी यानी आप इसमें छोटे-छोटे रकम जमा कर सकते थे मनमोहन सरकार नरसिम्हा राव सरकार में वित्त मंत्री मनमोहन सिंह ने कहा की सरकार का काम चिटफंड की स्कीम चलाना नहीं है और एक झटके में इसे बेच दिया गया पहले इसका नाम यूटीआई बैंक हुआ और बाद में इसका नाम एक्सिस बैंक हो गया

इसी तरह आज आईडीबीआई बैंक है जो एक प्राइवेट बैंक है एक समय में यह भारत सरकार की संस्था हुआ करती थी जिसका नाम था इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया इसका भी काम उद्योगों को लोन देना था लेकिन मनमोहन सिंह ने इसे भी बेच दिया और आज यह निजी बैंक बन गया

अपनी यादाश्त को कमजोर न होने दो कभी

 डिसइनवेस्टमेंट पॉलिसी को भारत में कौन लाया था जरा सर्च कर लो जब *नरसिंगा राव के समय में मनमोहन सिंह वित्त मंत्री थे जब मनमोहन सिंह ने संसद में कहा था मैक्सिमम गवर्नमेंट लेस गवर्नेंस उन्होंने कहा था कि सरकार का काम धंधा करना नहीं सरकार का काम गवर्नेंस देना है* ऐसा माहौल देना है कि लोग यह सब काम करें.

मनमोहन सिंह ने ही *सबसे पहले टोल टैक्स पॉलिसी लाई थी* यानी निजी कंपनियों द्वारा सड़क बनाओ और उन कंपनियों को टोल टैक्स वसूलने  का परमिशन दो.

मनमोहन सिंह ने *सबसे पहले एयरपोर्ट की निजी करण* की शुरुआत की थी और सबसे पहला दिल्ली का *इंदिरा गांधी एयरपोर्ट को जीएमआर ग्रुप को* दिया गया.
आज चम्पक उछल उछल कर नाच नाच कर बेसुर रागा गाता फिर रहा है, "मोदी ने दोस्तो को बेच दिया..

*मनमोहन सिंह करें तो - विनिवेश*

*मोदी करें तो - देश को बेचा .. !!!*

 *2009-10 में मनमोहन सिंह ने 5 कंपनियां बेचीं*-

 NHPC Ltd.-
 OIL - ऑयल इंडिया लिमिटेड
 एनटीपीसी - नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन
 आरईसी - ग्रामीण विद्युतीकरण निगम
 एनएमडीसी - राष्ट्रीय खनिज विकास निगम

 *2010-11 में, मनमोहन सिंह ने 6 कंपनियाँ बेचीं!*

 एसजेवीएन - सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड
 ईआईएल - इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड
 CIL - कोल इंडिया लिमिटेड
 पीजीसीआईएल - पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया
 MOIL - मैंगनीज अयस्क इंडिया लिमिटेड
 एससीआई - शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया।

2011-12 में मनमोहन सिंह ने 2 कंपनियाँ बेचीं

 पीएफसी - पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन।
 ओएनजीसी - तेल और प्राकृतिक गैस निगम

2012-13 में, मनमोहन सिंह ने बेचीं 8 कंपनियां-

 सेल - भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड
 नाल्को - नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड
 आरसीएफ - राष्ट्रीय रसायन और उर्वरक
 एनटीपीसी - नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन
 OIL - ऑयल इंडिया लिमिटेड
 एनएमडीसी - राष्ट्रीय खनिज विकास निगम
 HCL - हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड
 एनबीसीसी

👉 2013-14 में मनमोहन सिंह ने 12 कंपनियां बेचीं-

 एनएचपीसी - नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन
 भेल - भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
 ईआईएल - इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड
 एनएमडीसी - राष्ट्रीय खनिज विकास निगम
 सीपीएसई - सीपीएसई-एक्सचेंज ट्रेडेड फंड
 PGCI - पावर ग्रिड कॉर्पोफ़ इंडिया लि।
 एनएफएल - राष्ट्रीय उर्वरक लिमिटेड
 MMTC - धातु और खनिज व्यापार निगम
 HCL - हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड
 आईटीडीसी - भारतीय पर्यटन विकास निगम
 एसटीसी - स्टेट ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन
 एनएलसी - नेयली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन लिमिटेड

  इन सभी का प्रमाण भी है...

 1.) वित्त मंत्रालय, केंद्र सरकार के तहत, निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ: www.dipam.gov.इन

 2.) सबसे पहले Dis-Investment पर क्लिक करें।  इसके बाद Past Dis-Investment पर क्लिक करें

 3.) पोस्ट में दिए गए सभी डेटा वहां उपलब्ध हैं।

 मैंने यह पोस्ट उन लोगों की आँखे खोलने के लिए किया है, जो सोचते हैं कि मोदी देश को बेच रहे हैं।  मोदी देश को बेच रहे हैं, तो मनमोहन पहले ही देश को बेच चुके हैं।

  आपकी भाषा में - मनमोहन सिंह ने 2009-14 में 5 वर्ष में 33 बार 26 सरकारी कंपनियों को बेचा!

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...