Saturday, 11 September 2021

*स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाता थाना मितौली**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाता थाना मितौली*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाता थाना मितौली के सामने लगा गंदगी का अंबार। कस्बे में छोटी बाजार  दुधवा सती शिव मंदिर प्रांगण से लगाकर थाना के सामने तक लगती है। महीनों से जमा बारिश के पानी के कारण हो गया दलदल। दलदल में पड़ा कूड़ा कचरा स्वच्छता अभियान की उड़ा रहा धज्जियां। मितौली तहसील थाना ब्लॉक होने के कारण हजारों लोगों का प्रतिदिन लगा रहता है आवागमन। कोरोना जैसी अनेक बीमारियों को दावत देता यह प्रदूषित वातावरण। होते रहते हैं तहसील समाधान दिवस लेकिन नहीं होता इस समस्या का समाधान। इस प्रदूषित वातावरण पर ग्राम प्रधान सहिंत किसी भी अधिकारी की नहीं पड़ती नजर। प्रधानमंत्री के स्वच्छता मिशन को ठेंगा दिखाते मितौली के जिम्मेदार लोग।

*मानसिक विक्षिप्त युवक का शव मिला**हामिद अंसारी मिनर्वा न्यूज़*

*मानसिक विक्षिप्त युवक का शव मिला*

*हामिद अंसारी मिनर्वा न्यूज़*
*गोला खीरी* हैदराबाद थाना क्षेत्र के छत्तीपुर गांव में नहर पटरी के किनारे एक विक्षिप्त युवक का शव पड़ा मिला।

वही जानकारी के अनुसार युवक को किसी अज्ञात वाहन से टकराकर मौत होना प्रतीक    हो रहा है।हैदराबाद  प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार शर्मा ने मानसिक रूप से विक्षिप्त   युवक  का शव अपने कब्जे मे लेकर जिला मुख्यालय भेज दिया है। जिसके शरीर पर चोट के निशान है।वही क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि यह व्यक्ति  विक्षिप्त है जो आये जिन सड़कों पर घूमता रहता है।

*लखीमपुर के एक ही गांव में 150 मरीज मिले**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*लखीमपुर के एक ही गांव में 150 मरीज मिले*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*लखीमपुर खीरी* एक ही गांव में 150 बुखार के मरीज मिले। गांव में एक साथ 16 नए मलेरिया मरीज मिले।  दिन में मलेरिया मरीजों की संख्या 22 पहुंची। गांव मे जगह जगह गन्दगी का अंबार लगा। मरीज मिलने के बाद स्टैटिक टीम सक्रिय हुई। बीडीओ,मलेरिया अफसर की लापरवाही से मरीज़ बढ़ रहे। बेहजम ब्लाक के कैमाबुजुर्ग गांव का मामला।

*मास्टर साहब अपने टाइम से आते है**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*मास्टर साहब अपने टाइम से आते है*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
*सिंगाही खीरी* सिंगाही क्षेत्र के ग्राम पंचायत खैरीगढ मे हर रोज देर से आते है टीचर जबकि बच्चे टाइम से पहले आ जाते है  और स्कूल के बाहर खडे खडे जब वो जानते है की गुरू जी अपने मनमाने टाइम से ही आएंगे तो वो सभी बच्चे स्कूल के मैनगेट के ऊपर से फांदकर स्कूल के अंदर आ जाते है और स्कूल के टीचर अपनी मनमानी करते है जबकि स्कूल के टीचर का कोई दाइत्व नही बनता है की मै आया हूँ 8:20 पर और हमारे स्कूल के सभी बच्चे विद्यालय के परिसर में पहले से मौजूद है बच्चों से कभी भी टीचर ने पूछना मुनासिब नहीं समझा कभी भी इन बच्चों के साथ हो सकता है बडा हादसा जिम्मेदार मौन क्यो हैं

 मामला खैरीगढ के उच्च प्राथमिक विद्यालय का है

*वीडियो कांफ्रेंसिंग में सीएम योगी की अधिकारियों को फटकार**प्रीती तिवारी मिनर्वा न्यूज़*

*वीडियो कांफ्रेंसिंग में सीएम योगी की अधिकारियों को फटकार*

*प्रीती तिवारी मिनर्वा न्यूज़*

*लखनऊ*

पुलिस अधिकारियों और डीएम के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में सीएम योगी के सख़्त तेवर।
जिलों में थानेदारों की तैनातियों में किसी की सिफारिश न मानी जाए।

डीजीपी ऑफिस और सीएम ऑफिस से भी कोई सिफारिश हो तो न माना जाए।

जिलों में दागी पुलिसकर्मियों की सूची बनाने के दिए निर्देश ।

दागी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही के लिए कमेटी बनाने के निर्देश।

कमेटी के अध्यक्ष डीजी इंटेलीजेंस, एडीजी एलओ, गृह विभाग के अधिकारी होंगे सदस्य।

जिलों में समय पूरा कर चुके पुलिसकर्मियों को रिलीव करने के निर्देश।
आईजीआरएस पर मिली शिकायतों पर तुरंत कार्यवाही के निर्देश।

*वीडियो कांफ्रेंसिंग में सीएम योगी की अधिकारियों को फटकार**प्रीती तिवारी मिनर्वा न्यूज़**लखनऊ*पुलिस अधिकारियों और डीएम के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में सीएम योगी के सख़्त तेवर।जिलों में थानेदारों की तैनातियों में किसी की सिफारिश न मानी जाए।डीजीपी ऑफिस और सीएम ऑफिस से भी कोई सिफारिश हो तो न माना जाए।जिलों में दागी पुलिसकर्मियों की सूची बनाने के दिए निर्देश ।दागी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही के लिए कमेटी बनाने के निर्देश।कमेटी के अध्यक्ष डीजी इंटेलीजेंस, एडीजी एलओ, गृह विभाग के अधिकारी होंगे सदस्य।जिलों में समय पूरा कर चुके पुलिसकर्मियों को रिलीव करने के निर्देश।आईजीआरएस पर मिली शिकायतों पर तुरंत कार्यवाही के निर्देश।

*वीडियो कांफ्रेंसिंग में सीएम योगी की अधिकारियों को फटकार*

*प्रीती तिवारी मिनर्वा न्यूज़*

*लखनऊ*

पुलिस अधिकारियों और डीएम के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में सीएम योगी के सख़्त तेवर।
जिलों में थानेदारों की तैनातियों में किसी की सिफारिश न मानी जाए।

डीजीपी ऑफिस और सीएम ऑफिस से भी कोई सिफारिश हो तो न माना जाए।

जिलों में दागी पुलिसकर्मियों की सूची बनाने के दिए निर्देश ।

दागी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही के लिए कमेटी बनाने के निर्देश।

कमेटी के अध्यक्ष डीजी इंटेलीजेंस, एडीजी एलओ, गृह विभाग के अधिकारी होंगे सदस्य।

जिलों में समय पूरा कर चुके पुलिसकर्मियों को रिलीव करने के निर्देश।
आईजीआरएस पर मिली शिकायतों पर तुरंत कार्यवाही के निर्देश।

*लखनऊ*

पुलिस अधिकारियों और डीएम के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में सीएम योगी के सख़्त तेवर।
जिलों में थानेदारों की तैनातियों में किसी की सिफारिश न मानी जाए।

डीजीपी ऑफिस और सीएम ऑफिस से भी कोई सिफारिश हो तो न माना जाए।

जिलों में दागी पुलिसकर्मियों की सूची बनाने के दिए निर्देश ।

दागी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही के लिए कमेटी बनाने के निर्देश।

कमेटी के अध्यक्ष डीजी इंटेलीजेंस, एडीजी एलओ, गृह विभाग के अधिकारी होंगे सदस्य।

जिलों में समय पूरा कर चुके पुलिसकर्मियों को रिलीव करने के निर्देश।
आईजीआरएस पर मिली शिकायतों पर तुरंत कार्यवाही के निर्देश।

*भ्रष्टाचार मे संलिप्त विकास खंड पसगवां लगातार बटोर रहा सुर्खियां**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*भ्रष्टाचार मे संलिप्त विकास खंड पसगवां लगातार बटोर रहा सुर्खियां*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

विकास खंड पसगवां मे भ्रष्टाचार चरम पर आवासों मे जमकर हो रही मनमानी।
ग्राम पंचायत दीक्षितपुर व खमरिया प्रधान व पंचायत सेक्रेटरी की मिली भगत से खुले आम कर रहे भ्रष्टाचार।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जो ग्राम प्रधान के करीबी है सिर्फ उन्हीं को ही मिलेगा योजनाओं का लाभ।
सूची में नाम होने के बावजूद भी दर दर भटकने पर मजबूर है लाभार्थी।
पात्र व्यक्तियों के साथ ग्राम प्रधान कर रहे हैं सौतेला व्यवहार।
जब कि पात्र झोपड़पटियों मे गुजर बसर करने पर है मजबूर।
वही ग्राम प्रधान द्वारा महलों मे रहने वालों को ही दिए जा रहे हैं आवास।
एक तरफ योगी सरकार लाभार्थियों तक आवास पहुंचाने पर दे रहीं हैं जोर।
वहीं भ्रष्टाचार मे संलिप्त बैठे निरंकुश नौकरशाह योगी सरकार को पलीता लगाने का कर रहे काम।
अब देखना यह है कि लगातार सुर्खियां बटोर रहा विकास खंड पसगवां जिले में बैठे मुख्य विकास अधिकारी क्या कुछ कारवाई कर पाते हैं या यू ही होतीं रहेगी हीलाहवाली।

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...