Thursday, 9 September 2021

*बाराबंकी में ओवैसी ने दिया भड़काऊ भाषण, मोदी-योगी के लिए अभद्र भाषा बोली, केस दर्ज**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*बाराबंकी में ओवैसी ने दिया भड़काऊ भाषण, मोदी-योगी के लिए अभद्र भाषा बोली, केस दर्ज*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

हैदराबाद से सांसद और AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी गुरुवार को बाराबंकी पहुंचे. यहां उन्होंने भाषण दिया, जिसके बाद उन पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है. बाराबंकी के एसपी ने बताया कि भाषण के दौरान उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था।
हैदराबाद से सांसद और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ बाराबंकी में केस दर्ज कर लिया गया है. असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) गुरुवार को बाराबंकी में थे और यहां उन्होंने भाषण दिया था, जिसके बाद उन पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है. बाराबंकी के एसपी ने बताया कि भाषण के दौरान उन्होंने पीएम मोदी (PM Modi) और सीएम योगी (CM Yogi) के खिलाफ भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था।
जानकारी के मुताबिक, कोतवाली में ओवैसी और आयोजक मंडल पर कोविड-19 गाइडलाइंस का उल्लंघन करने और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।
बाराबंकी के एसपी यमुना प्रसाद ने बताया कि मोहल्ला चांदा में असदुद्दीन ओवैसी का कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें कोविड-19 गाइडलाइंस का खुलेआम उल्लंघन किया गया, साथ ही सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए भड़काऊ भाषण भी दिए गए।
उन्होंने बताया कि भाषण में कहा गया कि रामसनेही घाट में 100 साल पुरानी मस्जिद को तुड़वा दिया गया और वहां से उसका मलबा भी हटा दिया गया. ये बात वास्तविकता से बिल्कुल परे है. ऐसा कहके उन्होंने एक समुदाय विशेष को भड़काने और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का काम किया है।
उन्होंने ये भी बताया कि भाषण के दौरान ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था. इसलिए ओवैसी और आयोजकों पर कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का केस दर्ज किया गया है. उनके खिलाफ धारा- 153ए, 188, 279 और 270 और महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

*मैगलगंज में यात्रियों के लिए न यात्री प्रतीक्षालय,न सुलभ शौचालय**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*मैगलगंज में यात्रियों के लिए न यात्री प्रतीक्षालय,न सुलभ शौचालय*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*मैगलगंज खीरी*।अपने रसगुल्लों की मिठास के लिए देश प्रदेश में प्रसिद्ध कस्बा मैगलगंज जो कि दिल्ली से लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है।जनप्रतिनिधियों की वादाखिलाफी के चलते उपेक्षा का शिकार है।चुनाव के समय बड़े बड़े नेताओं के द्वारा यहां की भोली भाली जनता को नए नए सब्जबाग दिखलाये जाते हैं।और चुनाव सम्पन्न होते ही जनसमस्याओं से किनारा कर लिया जाता है।बताते चलें लगभग 20 हजार की आबादी को अपने आँचल में समेटे कस्बे में यूं तो रेलवे स्टेशन,कई बैंक,व पशु चिकित्सालय कई शिक्षण संस्थान आदि संचालित हैं।लेकिन अस्पताल,डिग्री कालेज,यात्री प्रतीक्षालय आदि मूलभूत सुविधाओं की दृष्टि से आज भी पिछड़ा है।चुनावी मौसम में चाहें वो लोकसभा चुनाव हों या विधानसभा सभी मे कस्बे की अग्रणी भूमिका रहती है।यहां से देश के किसी भी कोने तक पहुंचने के यातायात के साधन भी हर समय उपलब्ध मिलेंगे।परिवहन निगम की लगभग सभी बसों का यहां स्टॉप है।मैगलगंज आवागमन और व्यापार के मामले में अग्रणी भूमिका रखने के सर्वथा योग्य है।देश के कोने कोने से टूरिस्ट,नेता,अभिनेता,मंत्री,आदि की गाड़ियां कस्बे से होकर गुजरती हैं।और रसगुल्लों की सोंधी खुशबू उनकी लग्जरी गाड़ियों को ब्रेक लगाने को विवश कर देती है।लेकिन दुर्भाग्य यह है कि यात्रियों के पीने योग्य जल की व्यवस्था व शौचालय का पूरे चौराहे पर कहीं कोई प्रबंध नही है।ऐसे में खासकर महिला यात्रियों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।कस्बे के चौराहे पर सुलभ शौचालय के नाम पर कभी कोई व्यवस्था ही नही की गई।वर्षों पहले जो कुछ सरकारी हैंडपंप थे ।वह भी रिबोर की स्थिति में होने पर सीधे उखड़वा दिए गए।अब या तो बाहर से आने वाले यात्री पानी का मूल्य चुका कर अपनी प्यास बुझाएं या फिर भीषण गर्मी में प्यासे रहें।अब देखना यह है कि इस समस्या पर कब जनप्रतिनिधियों की नजर पड़ती है।

*कहानी एक ऐसे अफ्रीकी मुसलमान की, जो मौजूदा समय मे दिखा रही लोगो को आईना**प्रीती तिवारी मिनर्वा न्यूज़*

*कहानी एक ऐसे अफ्रीकी मुसलमान की, जो मौजूदा समय मे दिखा रही लोगो को आईना*

*प्रीती तिवारी मिनर्वा न्यूज़*
यह बुज़ुर्ग एक अफ्रीकी मुसलमान हैं, इन्होंने बकरियों के लिए सरियों वाला जंगला बनवाया है, इसमें बकरियां लेकर जाते हैं और शाम को वापस लाते हैं, लोगों के ज़हन में यह सवाल ज़रूर उभरता और वो खुद ही उसका जवाब सोच लेते ~

"शायद जंगला बकरियों के भागने से बचाव के लिए है, या इसलिए कि बकरियां कहीं सड़क पर आती जाती गाड़ियों से टकरा ना जाएं, कोई हादसा ना हो जाए, वगैरा वगैरा ..!!"

एक रोज किसी नौजवान ने बुज़ुर्ग से पूछ लिया, "बाबा जी यह जंगला किस लिए है ..?"

कहा : "बेटा, मैं डरता हूं कहीं मेरी बकरियां किसी के खेत से कुछ चर न लें, कयामत के रोज़ बकरियों का मालिक होने की हैसियत से अल्लाह के यहां जवाब तो मुझे ही देना पड़ेगा, तब वहां क्या बहाना पेश करूंगा ..?" 

  ~अरबी पत्रिका "अल-हदत" से हिंदी अनुवाद

*लंबे समय से भंग चल रही हज समिति का गठन**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*लंबे समय से भंग चल रही हज समिति का गठन*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*लखनऊ* उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति की कार्यकारिणी का एलान
मोहसिन रज़ा, असलम राईनी, शौकत अली, फैसल अली ख़ान, मौलाना हाफ़िज़ मोहम्मद जावेद, मौलाना वक़ार हैदर, सरफराज अली,  मोहम्मद इफ्तखार हुसैन, डॉ सैयद एहतेशाम उल हुदा, सरवर सिद्दीकी, अमानुल्लाह, हाजी अब्दुल रहीम, वसीम अहमद और सैयद कल्बे हुसैन सदस्य बनाये गए।

*रमिया बेहड स्वास्थ्य केंद्र बना दलालों का अड्डा, खबर से बौखलाए सीएचसी अधीक्षक**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*रमिया बेहड स्वास्थ्य केंद्र बना दलालों का अड्डा, खबर से बौखलाए सीएचसी अधीक्षक*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
*लखीमपुर खीरी* यह मामला रमिया बेहड स्वास्थ्य केंद्र का है जहां पर क्षेत्र में सैकड़ों अवैध हॉस्पिटल व क्लीनिक तथा हॉस्पिटल के ग्राउंड के अंदर लड़कों को आईडी बता कर कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के नाम पर लड़कों से करवाई जाती है अवैध धन वसूली  सूत्रों अनुसार रमिया बेहड क्षेत्र में सीएससी अधीक्षक पवन कुमार के संरक्षण में फल फूल रहा गोरखधंधा लबेदपुर में झोलाछाप डॉक्टरों के द्वारा मरीजों को बहलाने फुसलाने लाने के लिए  लड़कियों को भेज कर कमीशन दे कर मरीजों को करवाया जाता है रेफर सच्चाई दिखाने पर अधीक्षक महोदय कुर्सी की रौब  दिखाते हुए पत्रकारों के ऊपर मुकदमा लिखवाने की देते हैं धमकी योगी सरकार के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे पवन कुमार अधीक्षक डॉ पवन कुमार का कहना है कि यह हॉस्पिटल के बाउंड्री के अंदर का वीडियो है  जिसमें साफ-साफ ₹100 तथा ₹50 ऑनलाइन के नाम पर लड़कों के द्वारा वसूला जा रहा है जो हमारी जानकारी में नहीं था  आखिरकार ऐसे जिम्मेदार पद पर बैठकर कब तक क्षेत्र में वह भोली भाली जनता लुटाते  रहेंगे अधीक्षक महोदय 
क्या इनके  समय में केवल कुर्सी पर बैठकर एसी की हवा खाना ही सब कुछ है।

*पत्रकार हित सर्वोपरी : अनीस अंसारी*

*पत्रकार हित सर्वोपरी : अनीस अंसारी*
केन्द्रीय पत्रकार हेल्प एसोसिएशन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अनीस अंसारी ने लखनऊ काकोरी क्षेत्र में कार्यालय पर जाकर की मुलाकात अभिमन्यु कुमार रावत, अकाश राजपूत, मनोज कुमार मौर्य, मोहम्मद शाकिर, शुभम तिवारी, सभी लोगों ने कहा कि संगठन केन्द्रीय पत्रकार हेल्प एसोसिएशन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अनीस अंसारी ने कहा कि संगठन पूरे भारत में सबसे तेज आगे बढ़ रहा है और तेजी से पूरे भारत में नाम बढ़ रहा है और पत्रकारों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है पत्रकारों को जो फर्जी फसाकर जेल भेजना पत्रकारों की हत्या करना इस पर जल्द से जल्द रोक लगाई जाएगी शासन प्रशासन तक अपनी बात रख कर नए कानून को पास कराने की मांग की जाएगी जल्दी इस मुहिम को पूरे भारत में चलाया जाएगा जिससे शासन प्रशासन हमारी मांगों को पूरा कर सके और अपनी बात रख सके हमारे सभी भाई और सभी संगठन एक साथ हैं जो कि पूरे भारत में सपोर्ट करने के लिए तैयार हैं और पत्रकार उत्पीड़न को जड़ से खत्म किया जाएगा पत्रकारों को इंसाफ जल्द ही मिलेगा पत्रकारों का मान सम्मान भी होगा पूरे भारत में और पत्रकारों का एक्सीडेंटल बीमा 50 लाख की मांग रखी जाएगी पत्रकारों को भी सैलरी दी जाए  पत्रकारों का फ्री इलाज किया जाए पत्रकारों को भी सुविधाएं मुहैया कराई जाए पत्रकारों को भी 1 प्लाट सरकार के द्वारा दिया जाए पत्रकारों की सुरक्षा की जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होती है शासन प्रशासन यह ना भूले पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है पत्रकार भारत मां की आंख है और पत्रकार भारत की रीड की हड्डी है पत्रकार टूट जाएंगे तो इस देश और भारत का क्या होगा मैं मांग करता हूं पत्रकारों के हित के लिए जल्द से जल्द बड़ा फैसला लिया जाए भारत के प्रधानमंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश डीजीपी, इस पर ध्यान दें।

*बाजरे के खेत मे पड़ा हुआ मिला युवती का शव**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*बाजरे के खेत मे पड़ा हुआ मिला युवती का शव*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

थाना अक्करबाद क्षेत्र के गांव नगला रंजीता में 18 वर्षीय युवती संतोषी पुत्री धर्मवीर का शव बाजरे के खेत मे पड़ा हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों का कहना है कि संतोषी बुधवार को शौच को गई थी लेकिन उसके बाद वह घर नहीं लौटी। परिजनों ने उसे बहुत तलाश किया लेकिन उसका कुछ पता नही लगा। गुरुवार सुबह उसका शव गांव के बाहर बाजरे के खेत मे पड़ा हुआ मिला। परिजनों ने युवती के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...