*रमिया बेहड स्वास्थ्य केंद्र बना दलालों का अड्डा, खबर से बौखलाए सीएचसी अधीक्षक*
*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
*लखीमपुर खीरी* यह मामला रमिया बेहड स्वास्थ्य केंद्र का है जहां पर क्षेत्र में सैकड़ों अवैध हॉस्पिटल व क्लीनिक तथा हॉस्पिटल के ग्राउंड के अंदर लड़कों को आईडी बता कर कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के नाम पर लड़कों से करवाई जाती है अवैध धन वसूली सूत्रों अनुसार रमिया बेहड क्षेत्र में सीएससी अधीक्षक पवन कुमार के संरक्षण में फल फूल रहा गोरखधंधा लबेदपुर में झोलाछाप डॉक्टरों के द्वारा मरीजों को बहलाने फुसलाने लाने के लिए लड़कियों को भेज कर कमीशन दे कर मरीजों को करवाया जाता है रेफर सच्चाई दिखाने पर अधीक्षक महोदय कुर्सी की रौब दिखाते हुए पत्रकारों के ऊपर मुकदमा लिखवाने की देते हैं धमकी योगी सरकार के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे पवन कुमार अधीक्षक डॉ पवन कुमार का कहना है कि यह हॉस्पिटल के बाउंड्री के अंदर का वीडियो है जिसमें साफ-साफ ₹100 तथा ₹50 ऑनलाइन के नाम पर लड़कों के द्वारा वसूला जा रहा है जो हमारी जानकारी में नहीं था आखिरकार ऐसे जिम्मेदार पद पर बैठकर कब तक क्षेत्र में वह भोली भाली जनता लुटाते रहेंगे अधीक्षक महोदय
क्या इनके समय में केवल कुर्सी पर बैठकर एसी की हवा खाना ही सब कुछ है।
No comments:
Post a Comment