Wednesday, 8 September 2021

*तेज बहाव में बहे किशोर, नही लगा सुराग**अनुज अवस्थी मिनर्वा न्यूज़*

*तेज बहाव में बहे किशोर, नही लगा सुराग*

*अनुज अवस्थी मिनर्वा न्यूज़*
 *निघासन* कल दोपहर सुहेली नदी के टेढ़ीघाट पर नहाते समय तेज बहाव के चलते किशोर डूबा, अभी तक नहीं लगा कोई सुराग, मृतक सचिन सक्सेना का शव ढूंढने के लिए गोताखोरों और तेराकुओ के साथ निघासन कोतवाली के तेज तर्रार दरोगा अजीत कुमार सिंह व हेड कांस्टेबल अभिषेक मिश्रा ने परिजनों  के दुःख की संवेदना को देख कर नदी में उतरे और लगातार शव को ढूंढने का कर रहे प्रयास।

*लूट की योजना बनाते तीन युवक गिरफ्तार**प्रीती तिवारी मिनर्वा न्यूज़*

*लूट की योजना बनाते तीन युवक गिरफ्तार*

*प्रीती तिवारी मिनर्वा न्यूज़*
*थाना बीसलपुर* दिनांक 07-09-21 को थाना बीसलपुर पुलिस टीम द्वारा अभि0गण 1.तस्लीम पुत्र इकरार शाह 2.गुलफाम पुत्र भूरे शाह 3.बाबू पुत्र स्व0 खलील निवासीगण ग्राम रसियाखानपुर  थाना बीसलपुर  जनपद पीलीभीत के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर मय 02 कारतूस 315 बोर  मय 01 खोखा कारतूस , 01एक अदद तमंचा 12 बोर मय 01कारतूस 12 बोर  मय 01 खोखा कारतूस तथा एक अदद चाकू  नाजायज बरामद कर संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 452/ 21 धारा 398,401,307 भा0द0वि0 व 453/21 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट बनाम तस्लीम व 454/21 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट बनाम गुलफाम   व 455/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम बाबू को लूट की योजना बनाते पकड़े जाना व पुलिस टीम पर फायर करने में गिरफ्तार कर अभियुक्तगण उपरोक्त को समक्ष माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

*20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ युवक गिरफ्तार**प्रीती तिवारी मिनर्वा न्यूज़*

*20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ युवक गिरफ्तार*

*प्रीती तिवारी मिनर्वा न्यूज़*
*थाना न्यूरिया* दिनांक 07.09.2021 को थाना न्यूरिया पुलिस द्वारा अभियुक्त धर्मपाल पुत्र मंसाराम निवासी ग्राम महोफ थाना नूरिया जनपद पीलीभीत को एक प्लास्टिक के डिब्बे में 20 लीटर अवैध शराब  सहित गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 308/21 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

*पीलीभीत पुलिस ने एंटी रोमियो स्कॉयड के जरिए महिलाओं को किया जागरूक**प्रीती तिवारी मिनर्वा न्यूज़*

*पीलीभीत पुलिस ने एंटी रोमियो स्कॉयड के जरिए महिलाओं को किया जागरूक*

*प्रीती तिवारी मिनर्वा न्यूज़*
*पीलीभीत* पुलिस अधीक्षक पीलीभीत श्री दिनेश कुमार पी महोदय के निर्देशन में जनपद के सभी थानों पर गठित एंटी रोमियो टीम द्वारा आज दिनांक 07 सितंबर 2021 को भ्रमणशील रहकर महिलाओं व बालिकाओं जागरूक किया गया। तथा कोविड-19 के नियमों से अवगत कराया तथा महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु चलाए जा रहे अभियान *मिशन शक्ति 3.0* के अंतर्गत  महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी प्रदान की गई।

*गजरौला पुलिस ने अवैध शराब के साथ युवक को गिरफ्तार किया**प्रीती तिवारी मिनर्वा न्यूज़*

*गजरौला पुलिस ने अवैध शराब के साथ युवक को गिरफ्तार किया*

*प्रीती तिवारी मिनर्वा न्यूज़*
*थाना गजरौला* दिनांक 08.09.21 को थाना गजरौला पुलिस द्वारा अभियुक्त बाबूराम पुत्र मोहनलाल निवासी ग्राम पटपरा थाना गजरौला को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में थाना पर मु0अ0स0 327/21 धारा 60(2)EX ACT पंजीकृत किया गया ।

*महेवागंज इलाके में रेप व गैंगरेप की वारदातों से फैली सनसनी, पुलिस ने नही दर्ज की रिपोर्ट**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*महेवागंज इलाके में रेप व गैंगरेप की वारदातों से फैली सनसनी, पुलिस ने नही दर्ज की रिपोर्ट*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

लखीमपुर खीरी। कोतवाली सदर की महेवागंज पुलिस महिलाओं सम्बंधित अपराधों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही हैं। महेवागंज पुलिस चौकी क्षेत्र में एक महिला के साथ गैंगरेप की वारदात समेत तीन घटनाएं सामने आने से सनसनी फैल गई है, लेकिन फिर भी महेवागंज पुलिस अपने पुराने ढर्रे पर चलते हुए अपराधों को छिपाने मे लगी हुई है। महिला के साथ हुए गैंगरेप के मामले समेत तीनों घटनाओं में महेवागंज पुलिस ने तहरीर लेने के अलावा कोई भी कार्यवाही नहीं की है।

पहली घटना में कोतवाली सदर की महेवागंज चौकी क्षेत्र के एक गांव की महिला ने चार लोगों पर आरोप लगाते हुए बताया है कि सोमवार की रात वह अपने घर में सो रही थी। तभी रात करीब दो बजे फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के गंगाबेहड़ गांव निवासी चार लोग आ गए और उसका मुंह दबा लिया। उसके बाद चारोँ ने उसके साथ बारी बारी से दुष्कर्म किया तथा उसका मोबाइल फ़ोन तोड़ दिया। जिससे वह किसी को फोन कर घटना की सूचना न दे सके। महिला का कहना है कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी उसे पुलिस में रिपोर्ट कराने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।                       दूसरी घटना भी इसी ग्राम पंचायत के दूसरे गांव में घटी है, इस गांव की एक महिला ने खीरी पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर बताया है कि करीब तीन माह पहले उसके पति को गांव के ही एक व्यक्ति ने अपने दोस्त के कहने पर दरबंगा बिहार काम करने भेजा था और उसके पति से वादा किया था कि यदि तुम्हारे परिवार को रुपये की जरूरत पड़े तो मेरे घर से मंगा लेना। पति के  जाने के कुछ दिन बाद जब उसकी पत्नी को रुपयों की जरूरत पड़ी तो वह पति को काम पर भेजने वाले व्यक्ति के घर रुपये मांगने गई। जहां उक्त व्यक्ति घर पर अकेला था। महिला को देख उसने रुपये देने के बहाने अंदर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म की की वारदात को अंजाम दे डाला। जिसकी शिकायत पीड़िता ने महेवागंज चौकी पुलिस से की लेकिन महेवागंज पुलिस ने आरोपी पर कार्यवाई करना तो दूर की बात, मौका मुआयना करना भी मुनासिब नहीं समझा। 
                                              तीसरी घटना में इसी ग्राम पंचायत की एक महिला ने महेवागंज पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उसकी 18 वर्षीय बेटी मंगलवार को किसी काम से चौराहे पर जा रही थी। तभी गांव के बाहर गांव का ही एक व्यक्ति मिल गया और उसने लड़की को बाइक पर बैठा कर चौराहे पर छोड़ देने की बात कही। पड़ोसी होने के नाते लड़की उस पर विश्वास कर उसकी बाइक पर बैठ गई। आरोप है कि बाइक सवार व्यक्ति ने रास्ते में लड़की के साथ छेड़छाड़ की और अपने एक साथी को भी बुला लिया। लेकिन किसी तरह पीड़ित लड़की वहां से भाग कर अपने घर आई और पूरी घटना अपनी माँ को बतायी। पीडित लडकी की मां ने आरोपी के खिलाफ महेवागंज चौकी पुलिस को तहरीर दे दी है। लेकिन महेवागंज पुलिस ने इस मामले में भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की हैं।

*पीएम आवास योजना के बिचौलियों को तलाश रही सीएम की टीम* *एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*पीएम आवास योजना के बिचौलियों को तलाश रही सीएम की टीम* 

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*लाभार्थियों को फोन कर की जा रही पूछताछ*

*सीएम कैंप कार्यालय को प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों की मोबाइल फोन नंबर सहित सूची दी गई है। कैंप कार्यालय से लाभार्थियों को Of फोन कर पूछा जा रहा है क‍ि आवास द‍िलाने के नाम पर उनसे पैसों की मांग तो नहीं की गई है* ?

गोरखपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पात्र व्यक्ति को बिना किसी अड़चन के मिले। आवास का हक पाने के लिए उसे किसी कर्मचारी या बिचौलिए का शिकार न हाेना पड़े। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय को सौंपी है। मिली जिम्मेदारी को निभाने में कार्यालय प्रभारी सहित सभी कर्मचारी जुट गए हैं। वह लाभार्थियों से संपर्क साधकर वस्तुस्थिति की जानकारी ले रहे हैं। इस क्रम में एक लाभार्थी ने आवास की प्रक्रिया पूरी करने के लिए सर्वेयर द्वारा 2500 रुपये रिश्वत के तौर पर लेने की शिकायत दर्ज कराई है। कैंप कार्यालय की टीम शिकायत की हकीकत जानने में जुट गई है।
फिलहाल कैंप कार्यालय को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों की मोबाइल फोन नंबर सहित सूची दी गई है। जिले में 890 लाभार्थी हैं, जिन्हें आवास बनाने के लिए पहली किश्त जारी की जा चुकी है। पहली किश्त की शर्त पूरी करने के बाद उन्हें दूसरी किश्त जारी की जाएगी। इसकी औपचारिकताओं को पूरा करने के क्रम में कर्मचारियों, सर्वेयरों और दलालों द्वारा रिश्वत के लिए कुछ लाभार्थियों को परेशान किया जा रहा है, इसकी शिकायत मुख्यमंत्री तक पहुंची हैं। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने कैंप कार्यालय को यह जिम्मेदारी सौंपी है। चिन्हित कर्मचारी, सर्वेयर या फिर दलाल के खिलाफ कार्रवाई कमिश्नर के माध्यम से सुनिश्चित की जाएगी। इस क्रम कैंप कार्यालय के कर्मचारी करीब 80 लाभार्थियों से संपर्क कर चुके हैं, जिसमें से एक लाभार्थी से सर्वेयर द्वारा रिश्वत मांगने की बात सामने आई है।
*शिकायत पर जारी किया गया है फोन नंबर*
वैसे तो कैंप कार्यालय के कर्मचारी लाभार्थियों से संपर्क कर रहे हैं लेकिन यदि कोई लाभार्थी खुद भी रिश्वत या परेशान करने को लेकर किसी कर्मचारी या दलाल की शिकायत करना चाहता है तो वह कार्यालय में फोन कर सकता है। इसके लिए कार्यालय की ओर से मोबाइल फोन नंबर (7007985516) जारी किया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को कर्मचारियों और बिचौलियाें द्वारा परेशान किए जाने शिकायतें निरंतर मिली हैं। इसका संज्ञान मुख्यमंत्री ने लिया है। कैंप कार्यालय ऐसे लोगों की तलाश में जुट गया है, जो पात्रता होने के बावजूद लाभार्थियों को योजना का लाभ देने के लिए तरह-तरह से परेशान कर रहे हैं। ऐसे लोगों की सूची तैयार कर उनके खिलाफ प्रशासन द्वारा कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी। -
 *मोती लाल सिंह, प्रभारी, मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय*।

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...