*महेवागंज इलाके में रेप व गैंगरेप की वारदातों से फैली सनसनी, पुलिस ने नही दर्ज की रिपोर्ट*
*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
लखीमपुर खीरी। कोतवाली सदर की महेवागंज पुलिस महिलाओं सम्बंधित अपराधों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही हैं। महेवागंज पुलिस चौकी क्षेत्र में एक महिला के साथ गैंगरेप की वारदात समेत तीन घटनाएं सामने आने से सनसनी फैल गई है, लेकिन फिर भी महेवागंज पुलिस अपने पुराने ढर्रे पर चलते हुए अपराधों को छिपाने मे लगी हुई है। महिला के साथ हुए गैंगरेप के मामले समेत तीनों घटनाओं में महेवागंज पुलिस ने तहरीर लेने के अलावा कोई भी कार्यवाही नहीं की है।
पहली घटना में कोतवाली सदर की महेवागंज चौकी क्षेत्र के एक गांव की महिला ने चार लोगों पर आरोप लगाते हुए बताया है कि सोमवार की रात वह अपने घर में सो रही थी। तभी रात करीब दो बजे फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के गंगाबेहड़ गांव निवासी चार लोग आ गए और उसका मुंह दबा लिया। उसके बाद चारोँ ने उसके साथ बारी बारी से दुष्कर्म किया तथा उसका मोबाइल फ़ोन तोड़ दिया। जिससे वह किसी को फोन कर घटना की सूचना न दे सके। महिला का कहना है कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी उसे पुलिस में रिपोर्ट कराने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। दूसरी घटना भी इसी ग्राम पंचायत के दूसरे गांव में घटी है, इस गांव की एक महिला ने खीरी पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर बताया है कि करीब तीन माह पहले उसके पति को गांव के ही एक व्यक्ति ने अपने दोस्त के कहने पर दरबंगा बिहार काम करने भेजा था और उसके पति से वादा किया था कि यदि तुम्हारे परिवार को रुपये की जरूरत पड़े तो मेरे घर से मंगा लेना। पति के जाने के कुछ दिन बाद जब उसकी पत्नी को रुपयों की जरूरत पड़ी तो वह पति को काम पर भेजने वाले व्यक्ति के घर रुपये मांगने गई। जहां उक्त व्यक्ति घर पर अकेला था। महिला को देख उसने रुपये देने के बहाने अंदर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म की की वारदात को अंजाम दे डाला। जिसकी शिकायत पीड़िता ने महेवागंज चौकी पुलिस से की लेकिन महेवागंज पुलिस ने आरोपी पर कार्यवाई करना तो दूर की बात, मौका मुआयना करना भी मुनासिब नहीं समझा।
तीसरी घटना में इसी ग्राम पंचायत की एक महिला ने महेवागंज पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उसकी 18 वर्षीय बेटी मंगलवार को किसी काम से चौराहे पर जा रही थी। तभी गांव के बाहर गांव का ही एक व्यक्ति मिल गया और उसने लड़की को बाइक पर बैठा कर चौराहे पर छोड़ देने की बात कही। पड़ोसी होने के नाते लड़की उस पर विश्वास कर उसकी बाइक पर बैठ गई। आरोप है कि बाइक सवार व्यक्ति ने रास्ते में लड़की के साथ छेड़छाड़ की और अपने एक साथी को भी बुला लिया। लेकिन किसी तरह पीड़ित लड़की वहां से भाग कर अपने घर आई और पूरी घटना अपनी माँ को बतायी। पीडित लडकी की मां ने आरोपी के खिलाफ महेवागंज चौकी पुलिस को तहरीर दे दी है। लेकिन महेवागंज पुलिस ने इस मामले में भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की हैं।
No comments:
Post a Comment