Wednesday, 8 September 2021

*निघासन थाना क्षेत्र बम्हनपुर में अमावस्या पर सुहेली नदी के टेढ़ी घाट पर नहाने गए चार युवक। जिसमें से एक की पानी में डूबने से हुई मौत**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*निघासन थाना क्षेत्र बम्हनपुर में अमावस्या पर सुहेली नदी के टेढ़ी घाट पर नहाने गए चार युवक। जिसमें से एक की पानी में डूबने से हुई मौत*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
 बताते चलें कि मंगलवार को बौधिया के निकट सुहेली घाट पर अमावस्या का मेला लगा था क्षेत्र के तमाम लोग मेला देखने गये हुए थे।वहीं बम्हनपुर से सक्सेना परिवार के चार बच्चे भी गए थे जो मेला देखने के बाद नदी में नहाने लगे नहाते नहाते सचिन उम्र 18 वर्ष गहरे पानी में चला गया बाकी तीन बच्चे बाहर निकल आए। उसका कोई पता नही चला। सूचना परिजनो ने पाकर तत्काल इसकी सूचना कोतवाली इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह को दी,उन्होंने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे सूचना पाकर निघासन एसडीएम ओपी गुप्ता क्राइम इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह बीट नंबर प्रथम हलका इंचार्ज अजीत कुमार व जांबाज हेड कांस्टेबल अभिषेक मिश्रा भारी फोर्स के साथ पहुंचे।तुरंत गोताखोर सहित  एनडीआरएफ की टीम को बुलवाकर बच्चे की तलाश करने लगे मगर देर रात तक कोई पता नहीं चल सका था। आज दोपहर में परिजनो के दुख को देखते हुए हल्का इंचार्ज अजीत कुमार सिंह  व हेड कांस्टेबल अभिषेक मिश्रा भी पानी में बच्चे की तलाश में उतर पड़े तलाश करते करते बच्चे की लाश घाट से कुछ ही दूरी पर रेत के पन में नीचे दबी हुई मिल गई।लाश को पानी से निकालकर बाहर लाया गया बच्चे को देखते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है।एनडीआरयफ की टीम में सेक्सन 8वीं वाहिनी पीएससी बरेली बाढ़ राहत ड्यूटी थाना निघासन-अवधेश कुमार केशव स्वरूप दुबे रोहित कुमार विपिन कुमार गोपाल अभिषेक सिंह धर्मेंद्र कुमार रोहित यादव मयंक कुमार गौरव शर्मा धीरज कुमार विकास व चालक शिवकुमार आज मौजूद रहे।

*कांग्रेस प्रतिनिधि लक्सर जेल में बंद किसानों और कांग्रेसी नेताओं से मिला**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*कांग्रेस प्रतिनिधि लक्सर जेल में बंद किसानों और कांग्रेसी नेताओं से मिला*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
उत्तर प्रदेश 7 सदस्यीय कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल लुक्सर जिला जेल में बंद  कांग्रेसी नेताओँ व किसानों से मुलाकात करने पहुंचा।
प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री सतीश शर्मा जी,प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री दीपक कुमार जी,प्रदेश सचिव राजेन्द्र अवाना जी,वीर सिंह जी,जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी जी और महानगर अध्यक्ष भाई शाहबुद्दीन जी आदि   थे।
साथ मे गौतमबुद्ध नगर से युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पुरुषोत्तम नगर, एआईसीसी सदस्य दिनेश अवाना  संगठन उपाध्यक्ष ललिता अवाना,फिरे सिंह नागर समेत दर्जनों कांग्रेसी थे।
जेल के तानाशाही जेलर के द्वारा प्रतिनिधि मंडल को कई घंटे कागज़ी कार्यवाही में फसाये रखा गया जब कागज़ी कार्यवाही पूरी कर ली गयी तब ऑनलाइन अप्लाई के लिए बोल कर वापसी कर दिया गया।
जेल पर ही प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों के साथ सभी मौजूद कांग्रेसियो ने हंगामा कर इसकी शिकायत जिलाधिकारी और एडीसनल कमिश्नर से करते हुए जल्द गिरफ्तार कांग्रेसियो को जल्द से जल्द रिहाई की मांग की गई।

*केंद्र सरकार ने गेंहू का समर्थन मूल्य 2015 रुपये प्रति कुंतल किया**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*केंद्र सरकार ने गेंहू का समर्थन मूल्य 2015 रुपये प्रति कुंतल किया*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

केंद्र सरकार ने बुधवार को मौजूदा फसल वर्ष के लिए गेहूं और सरसों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में इजाफे का ऐलान किया। गेहूं की एमएसपी 40 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ा दी गई है। इजाफे के बाद 2,015 रुपए प्रति क्विंटल की न्यूनतम कीमत पर गेहूं की खरीद होगी। इसके अलावा सरसों की एमएसपी 400 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाकर 5,050 रुपए कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में कैबिनेट कमिटी ऑन इकॉनमिक अफेयर्स (CCEA) की बैठक में यह फैसला लिया गया है।

एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) वह कीमत है जिस पर सरकार किसानों से फसल की खरीद करती है। इस समय सरकार खरीफ और रबी सीजन के 23 फसलों के लिए एमएसपी तय करती है। रबी फसलों की बुआई अक्टूबर में खरीफ फसल की कटाई के तुरंत बाद होती है। गेहूं और सरसों रबी सीजन के दो मुख्य फसल हैं। 

आधिकारीक रूप से दी गई जानकारी में कहा गया है कि सीसीईए ने 2021-22 फसल वर्ष और 2022-23 मार्केटिंग सीजन के लिए छह रबी फसलों की एमएसपी बढ़ाई है। गेहूं की एमएसपी इस साल 40 रुपए बढ़ाकर प्रति क्विंटल 2,015 रुपए कर दी गई है, जोकि पिछले सीजन में 1,975 रुपए थी। प्रति क्विंटल गेहूं की अनुमानित लागत 1008 रुपए प्रति क्विंटल है। सरकार ने 2021-22 खरीद सीजन में रिकॉर्ड 4.3 करोड़ टन गेहूं की खरीद की थी।

*लिधियाई में लगेगा दो दिवसीय मेडिकल कैम्प**ममता देवी मिनर्वा न्यूज़*

*लिधियाई में लगेगा दो दिवसीय मेडिकल कैम्प*

*ममता देवी मिनर्वा न्यूज़*
मैगलगंज क्षेत्र गांव लिधियाई में  प्रधान प्रतिनिधि गौरव शुक्ला के आवास पर दो दिवसीय मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया है जहां पर तमाम मरीजो ने लिया उपचार डा आनंद गुप्ता व उन की  टीम के द्वारा मुख्य रुप से  गठियाबाद जोडो का दर्द पैरालिसिस आदि मरीजों का किया उपचार।

*दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं के लिए बड़ी राहत की खबर**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं के लिए बड़ी राहत की खबर*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 80 साल से अधिक के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिए  नहीं जाना पड़ेगा मतदान केन्द्र। 80 साल से अधिक उम्र और दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से मतदान करने की मिलेगी सहूलियत। उत्तर प्रदेश के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम को  भेजा गया पत्र। राज्य निर्वाचन आयोग ने अवगत कराया है कि 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं तथा दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलट की प्रदान की जाएगी सुविधा। 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग एवम दिव्यांग मतदाताओं से भरवाया जाएगा फार्म 20  तथा पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान करने की ली जाएगी सहमति। कोविड प्रोटोकॉल के तहत बनाए जा रहे अतिरिक्त मतदान केंद्र। निर्वाचन मशीनरी ने इसकी  शुरू कर दी है तैयारी।

*पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी द्वारा पुलिस लाइन का भ्रमण किया गया**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी द्वारा पुलिस लाइन का भ्रमण किया गया*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
आज दिनांक 08.09.21 को पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री विजय ढुल द्वारा पुलिस लाइन खीरी का भ्रमण किया गया। महोदय द्वारा भ्रमण के दौरान क्वार्टर गार्द, आरमरी, आरआई कार्यालय, एमटी शाखा, कैश कार्यालय, जीडी कार्यालय, फील्ड यूनिट, एएचटीयू, स्टोर, मैस, बैरक व पुलिस अस्पताल आदि का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया तथा संबंधित अधिकारीगण को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। पुलिस अस्पताल के निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा अस्पताल परिसर की साफ-सफाई आदि व विभिन्न चिकित्सा सुविधाओं का अवलोकन किया गया।
तत्पश्चात महोदय द्वारा पुलिस लाइन परिसर में निर्माणाधीन बैरक/आवास निर्माण का अवलोकन किया गया और कार्य प्रगति के संबंध में कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की गई। इस मौके पर पीडब्ल्यूडी के एई राजेश कुमार व जेई योगेन्द्र सिंह तथा आवास निगम के सुपरवाइजर तरुण कुमार व जेई दिलीप कुमार मौजूद रहे।

*प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट आरक्षियों का मासिक सम्मेलन**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट आरक्षियों का मासिक सम्मेलन*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*
दिनांक 08.09.21 को पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री विजय ढुल द्वारा पुलिस लाइन में प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट आरक्षियों का मासिक सम्मेलन किया गया। सम्मेलन के दौरान महोदय द्वारा समस्त रिक्रूट आरक्षियों से वार्ता कर उनके विभागीय/व्यक्तिगत समस्याओं के विषय में जानकारी प्राप्त की गई एवं संज्ञान में आए प्रकरणों के समयबद्ध विधिक निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया तथा पूर्व की समस्याओं के निस्तारण की समीक्षा की गईं। साथ ही प्रशिक्षण अवधि के दौरान आंतरिक व बाह्य कक्षाओं में अध्यापकों द्वारा पढ़ाये गए विषय वस्तु से संबंधित प्रश्न भी पूछे गए जिनका आरक्षियों द्वारा संतोषजनक उत्तर दिया गया। प्रभारी आरटीसी को निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार आरक्षियों का गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...