*निघासन थाना क्षेत्र बम्हनपुर में अमावस्या पर सुहेली नदी के टेढ़ी घाट पर नहाने गए चार युवक। जिसमें से एक की पानी में डूबने से हुई मौत*
*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
बताते चलें कि मंगलवार को बौधिया के निकट सुहेली घाट पर अमावस्या का मेला लगा था क्षेत्र के तमाम लोग मेला देखने गये हुए थे।वहीं बम्हनपुर से सक्सेना परिवार के चार बच्चे भी गए थे जो मेला देखने के बाद नदी में नहाने लगे नहाते नहाते सचिन उम्र 18 वर्ष गहरे पानी में चला गया बाकी तीन बच्चे बाहर निकल आए। उसका कोई पता नही चला। सूचना परिजनो ने पाकर तत्काल इसकी सूचना कोतवाली इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह को दी,उन्होंने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे सूचना पाकर निघासन एसडीएम ओपी गुप्ता क्राइम इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह बीट नंबर प्रथम हलका इंचार्ज अजीत कुमार व जांबाज हेड कांस्टेबल अभिषेक मिश्रा भारी फोर्स के साथ पहुंचे।तुरंत गोताखोर सहित एनडीआरएफ की टीम को बुलवाकर बच्चे की तलाश करने लगे मगर देर रात तक कोई पता नहीं चल सका था। आज दोपहर में परिजनो के दुख को देखते हुए हल्का इंचार्ज अजीत कुमार सिंह व हेड कांस्टेबल अभिषेक मिश्रा भी पानी में बच्चे की तलाश में उतर पड़े तलाश करते करते बच्चे की लाश घाट से कुछ ही दूरी पर रेत के पन में नीचे दबी हुई मिल गई।लाश को पानी से निकालकर बाहर लाया गया बच्चे को देखते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है।एनडीआरयफ की टीम में सेक्सन 8वीं वाहिनी पीएससी बरेली बाढ़ राहत ड्यूटी थाना निघासन-अवधेश कुमार केशव स्वरूप दुबे रोहित कुमार विपिन कुमार गोपाल अभिषेक सिंह धर्मेंद्र कुमार रोहित यादव मयंक कुमार गौरव शर्मा धीरज कुमार विकास व चालक शिवकुमार आज मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment