*पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी द्वारा पुलिस लाइन का भ्रमण किया गया*
*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
आज दिनांक 08.09.21 को पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री विजय ढुल द्वारा पुलिस लाइन खीरी का भ्रमण किया गया। महोदय द्वारा भ्रमण के दौरान क्वार्टर गार्द, आरमरी, आरआई कार्यालय, एमटी शाखा, कैश कार्यालय, जीडी कार्यालय, फील्ड यूनिट, एएचटीयू, स्टोर, मैस, बैरक व पुलिस अस्पताल आदि का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया तथा संबंधित अधिकारीगण को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। पुलिस अस्पताल के निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा अस्पताल परिसर की साफ-सफाई आदि व विभिन्न चिकित्सा सुविधाओं का अवलोकन किया गया।
तत्पश्चात महोदय द्वारा पुलिस लाइन परिसर में निर्माणाधीन बैरक/आवास निर्माण का अवलोकन किया गया और कार्य प्रगति के संबंध में कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की गई। इस मौके पर पीडब्ल्यूडी के एई राजेश कुमार व जेई योगेन्द्र सिंह तथा आवास निगम के सुपरवाइजर तरुण कुमार व जेई दिलीप कुमार मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment