Wednesday, 8 September 2021

*मैगलगंज पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, मिट्टी उठाने वाली लेबलर मशीन में छुपा कर ले जायी जा रही गैर प्रान्त की सात लाख से अधिक कीमत की शराब पकड़ी**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

*मैगलगंज पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, मिट्टी उठाने वाली लेबलर मशीन में छुपा कर ले जायी जा रही गैर प्रान्त की सात लाख से अधिक कीमत की शराब पकड़ी*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 08/09/2021 को थाना मैगलगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान औरंगाबाद रोड ओवरब्रिज के नीचे अभियुक्तों 1.सन्दीप पुत्र जय नरायण 2.रोहित उर्फ मोन्टी पुत्र जयपान सर्व  निवासीगण ग्राम रिठाल थाना गिलौड़ जनपद रोहतक हरियाणा को 19 पेटी रायल चैलेन्ज फुल बोतल कुल 228 बोलतें, 125 फुल बोतलें रायल चैलेन्ज, 17 हाफ बोतल रायल चैलेन्ज, 08 पेटी इम्पीरियल ब्लू फुल बोतल कुल 96 बोतलें, 08 फुल बोतल इम्पीरियल ब्लू, 08 पेटी रायल स्टैग फुल बोतल कुल 96 बोतलें कुल 624 बोतलें व 17 हाफ रायल स्टैग, कुल 642 बोतलें व कुल 641 हाफ बोतलें हरियाणा मार्का कीमत लगभग 700000/- रूपया मय महिन्द्रा ट्रैक्टर 265 DI लाल रंग व मय मडलोडर (रैपर) के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 440/2021 धारा 60/63/72 उत्तरप्रदेश आबकारी अधिनियम व 207 मोटरयान अधिनियम पंजीकृत किया गया है। 
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
1-सन्दीप पुत्र जय नरायण निवासी ग्राम रिठाल थाना गिलौड़ जनपद रोहतक हरियाणा (उम्र करीब 31 वर्ष)
2-.रोहित उर्फ मोन्टी पुत्र जयपान निवासी ग्राम रिठाल थाना गिलौड़ जनपद रोहतक हरियाणा (उम्र करीब 20 वर्ष)
*बरामदगी का विवरणः-*
1. 19 पेटी रायल चैलेन्ज फुल बोतल कुल 228 बोलतें
2. 125 फुल बोतलें रायल चैलेन्ज 
3. 17 हाफ बोतल रायल चैलेन्ज 
4. 08 पेटी इम्पीरियल ब्लू फुल बोतल कुल 96 बोतलें
5. 08 फुल बोतल इम्पीरियल ब्लू 
6. 08 पेटी रायल स्टैग फुल बोतल कुल 96 बोतलें कुल 624 बोतलें
7. 17 हाफ रायल स्टैग टोटल 642 कुल बोतलें कुल 641 हाफ बोतलें हरियाणा मार्का
8. महिन्द्रा ट्रैक्टर 265 DI लाल रंग चेचिस नम्बर DV1061006510070B1 
9. अनमोल मडलोडर (रैपर) रंग हरा
*अपराधिक इतिहास-* 
1. सन्दीप पुत्र जय नरायण निवासी ग्राम रिठाल थाना गिलौड़ जनपद रोहतक हरियाणा उम्र करीब 31 वर्ष
मु0अ0सं0 440/2021 धारा 60/63/72 उत्तरप्रदेश आबकारी अधिनियम व 207 मोटरयान अधिनियम
2. रोहित उर्फ मोन्टी पुत्र जयपान निवासी ग्राम रिठाल थाना गिलौड़ जनपद रोहतक हरियाणा उम्र करीब 20 वर्ष
मु0अ0सं0 440/2021 धारा 60/63/72 उत्तरप्रदेश आबकारी अधिनियम व 207 मोटरयान अधिनियम
*गिरफ्तारी टीमः-*
 
1. प्रभारी निरीक्षक चिरंजीव मोहन
2. उ0नि0 श्री अशोक कुमार
3. उ0नि0 श्री मोहम्मद अनीस 
4. का0 सूरज सोनी 
5. का0 अतुल त्रिपाठी
6. का0  बादल सिंह
7. का0 मनोज गुप्ता
8. का0 रामभूल वर्मा
9. का0 विजय तिवारी 
10. का0चालक प्रेमचन्द्र

*सड़क हादसे में मौत के मामले में कार्रवाई नहीं होने से गुस्साए लोगों ने किया हाइवे जाम* *शुभम नागर - मिनर्वा न्यूज़*

*सड़क हादसे में मौत के मामले में कार्रवाई नहीं होने से गुस्साए लोगों ने किया हाइवे जाम* 

 *शुभम नागर - मिनर्वा न्यूज़* 

 *अमरोहा* क्षेत्र मे सोमवार को हुई फोटोग्राफर की मौत के मामले में कार्रवाई नहीं होने से गुस्साए लोगों ने हसनपुर में  चौराहे पर शव रखकर गजरौला मार्ग जाम कर दिया दूर-दूर तक वाहनों की लाइन लगी हुई है। जाम खुलवाने की कोशिश में लोगों की पुलिस से जमकर नोकझोंक हुई। करीब एक घंटे तक गजरौला-हसनपुर-संभल स्टेट हाईवे पर जाम लगा रहा। जिससे राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।क्षेत्र के गांव ताहरपुर निवासी युवक शादी विवाह में फोटोग्राफर का काम करता था। सोमवार दोपहर वह बाइक पर सवार होकर किसी काम से जा रहा था। भगवानपुर लिंक मार्ग पर शेरगढ़ चौराहे के नजदीक कार की टक्कर से घायल हो गया था। मेरठ ले जाते समय उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने कार को कब्जे में ले कर शव का पोस्टमार्टम कराया था। मंगलवार शाम पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचे शव को देख कर नाराज लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी एवं उसके खिलाफ नामजद केस दर्ज करने की मांग को लेकर अतरासी चौराहा पर जाम लगा दिया।जिससे जाम में फंसे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
-सड़क हादसे के मामले में सोमवार की रात को हुई एक्सीडेंट की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। कार को कब्जे में कर रखा है। जल्द ही आरोपी को  गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

*नगर की मेन मार्केट सब्जी मंडी में मो0आगा रेडीमेट गारमेंन्ट्स दुकान का आज सपा नेता अली शाहबाज ने फीता काट कर उदघाटन कर शुभारम्भ किया* *ममता देवी - मिनर्वा न्यूज़*

*नगर की मेन मार्केट सब्जी मंडी में मो0आगा रेडीमेट गारमेंन्ट्स दुकान का आज सपा नेता अली शाहबाज ने फीता काट कर उदघाटन कर शुभारम्भ किया* 

*ममता देवी - मिनर्वा न्यूज़*
   *बरवर* इस मौके पर हिंदुस्तान पत्रकार,आरिफ खान,दैनिक जागरण पत्रकार हासिम सिद्दीकी,खान,बकील अहमद,साजिद अली,हनीफ अहमद,सोयब सिद्दीकी,समेत तहसीन हैदर,यूसुफ,नईम, नरेश अर्कवंशी,फूलचंद,रामनरेश,नूरआलम,समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

*अवैध पार्किंग की वजह से लग रही जाम, फस रही एम्बुलेंस**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*अवैध पार्किंग की वजह से लग रही जाम, फस रही एम्बुलेंस*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*लखीमपुर खीरी* शहर में रेलवे स्टेशन के पास जाम लगा रहा संजय पैथालॉजी
पैथोलॉजी की अवैध पार्किंग बनी सड़क पर जाम लगने का कारण
शासन प्रशासन के आदेश को नहीं मानते संजय पैथोलॉजी के संचालन संजय तोमर
अपनी कमाई के लिए सड़क जाम करवा रहे संजय पैथोलॉजी के संचालन 
वाहन चालकों और ट्रेफिक अधिकारियों के लिए मुसीबत बन रही शहर में जाम लगने की समस्या
मानकों को ताक पर रखकर नियमों की धज्जियां उड़ा रहा संजय पैथोलॉजी 
शहर के रेलवे स्टेशन के सामने पितरिया मार्केट में संचालित हो रहा संजय पैथोलॉजी
बिना पार्किंग के सड़क पर खड़ी करवा रहे वाहनों से फंसती है आपातकालीन गाड़ियां

*वैक्सीन के नाम पर अवैध वसूली का खेल, जिम्मेदार बेख़बर**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

*वैक्सीन के नाम पर अवैध वसूली का खेल, जिम्मेदार बेख़बर*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रमिया बेहड़ मैं वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के नाम पर किया जा रहा काला धन के उगाही जो स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक के नीचे फल फूल रहा नहीं दे रहे हैं इस पर कोई ध्यान जिसमें स्वास्थ्य समुदाय स्वास्थ्य केंद्र रमिया बेहड़ के कुछ कर्मचारी भी इसमें कर रहे हैं सहयोग और साथ ही स्वयं कर रहे हैं बाहर रजिस्टेशन ग्राउंड के अंदर जो 10 से ₹50 तक प्रति रजिस्ट्रेशन का ले रहे शुल्क बाहर पवन सिंह अधीक्षक रमिया बेहड़ अपने कर्मचारियों पर नहीं लगा रहे लगाम फल फूल रहे उनके कर्मचारी संरक्षण में।

*माया मोह छल कपट से जो दूर मन निर्मल है भगवान के सच्चे भक्त हैं- पंडित प्रेम प्रकाश जी महाराज**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज*

*माया मोह छल कपट से जो दूर मन निर्मल है भगवान के सच्चे भक्त हैं- पंडित प्रेम प्रकाश जी महाराज*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज*

लखीमपुरखीरी।विकासखंड मितौली पिपरझला से हरगांव मार्ग पर स्थित दतेली कला ब्रह्म देव स्थान पर कथावाचक पंडित प्रेम प्रकाश अवस्थी द्वारा सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन में कथावाचक पंडित प्रेम जी महाराज द्वारा मार्मिक प्रसंग का वर्णन करते हुए भक्तजनों को बताया गया प्रभु कहते हैं जिसका मन निर्मल है माया मोह कपट से रहित सदैव फर्स्ट की भावना रहती है ऐसे मनुष्य मुझको आसानी से प्राप्त कर सकते हैं श्री रामचरितमानस में वर्णन करते हुए गोस्वामी तुलसीदास जी ने लिखा है *निर्मल मन जन सो मोहि पावा,मोहि कपट छल छिद्र न भावा*

*फ़िल्म अभिनेता अक्षय कुमार की माँ का निधन**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज*

*फ़िल्म अभिनेता अक्षय कुमार की माँ का निधन*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज*
अक्षय कुमार की मां का निधन हो गया है. एक्टर ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है. बता दें कि उनकी मां कुछ दिनों से काफी बीमार थीं. हाल ही में एक्टर शूटिंग छोड़कर मां को देखने के लिए भारत वापस आए थे. अक्षय की मां आईसीयू में भर्ती थीं.

अक्षय ने मां के निधन की जानकारी देते हुए लिखा, वह मेरी जिंदगी में सबसे महत्वपूर्ण थीं. वह मेरा सहारा थीं और आज मेरी मां श्रीमति अरुणा भाटिया इस दुनिया को छोड़कर चली गई हैं और अब वह पापा के पास पहुंच गई हैं. हमें आप सभी की प्रार्थनाओं की जरूरत हैं क्योंकि अभी हमारा परिवार इस मुश्किल समय से जूझ रहा है।

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...