Wednesday, 8 September 2021

*सड़क हादसे में मौत के मामले में कार्रवाई नहीं होने से गुस्साए लोगों ने किया हाइवे जाम* *शुभम नागर - मिनर्वा न्यूज़*

*सड़क हादसे में मौत के मामले में कार्रवाई नहीं होने से गुस्साए लोगों ने किया हाइवे जाम* 

 *शुभम नागर - मिनर्वा न्यूज़* 

 *अमरोहा* क्षेत्र मे सोमवार को हुई फोटोग्राफर की मौत के मामले में कार्रवाई नहीं होने से गुस्साए लोगों ने हसनपुर में  चौराहे पर शव रखकर गजरौला मार्ग जाम कर दिया दूर-दूर तक वाहनों की लाइन लगी हुई है। जाम खुलवाने की कोशिश में लोगों की पुलिस से जमकर नोकझोंक हुई। करीब एक घंटे तक गजरौला-हसनपुर-संभल स्टेट हाईवे पर जाम लगा रहा। जिससे राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।क्षेत्र के गांव ताहरपुर निवासी युवक शादी विवाह में फोटोग्राफर का काम करता था। सोमवार दोपहर वह बाइक पर सवार होकर किसी काम से जा रहा था। भगवानपुर लिंक मार्ग पर शेरगढ़ चौराहे के नजदीक कार की टक्कर से घायल हो गया था। मेरठ ले जाते समय उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने कार को कब्जे में ले कर शव का पोस्टमार्टम कराया था। मंगलवार शाम पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचे शव को देख कर नाराज लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी एवं उसके खिलाफ नामजद केस दर्ज करने की मांग को लेकर अतरासी चौराहा पर जाम लगा दिया।जिससे जाम में फंसे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
-सड़क हादसे के मामले में सोमवार की रात को हुई एक्सीडेंट की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। कार को कब्जे में कर रखा है। जल्द ही आरोपी को  गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...