Tuesday, 7 September 2021

*योगी सरकार ने लिया बड़ा कदम , शुरू होने वाली है ये नई सेवा**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*योगी सरकार ने लिया बड़ा कदम , शुरू होने वाली है ये नई सेवा*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

आजकल आने जाने के लिए बहुत सुविधाएं हो गई हैं. लेकिन फिर भी बढ़ती आबादी और संसाधनों के चलते ट्रैफिक की काफी दिक्कत रहती है. लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार बहुत जल्द एक ऐसी योजना शुरू करने जा रही है, जिससे वहां आने वाले टूरिट्स को बहुत फायदा होगा. ये सुविधा होगी हेलीकॉप्टर टैक्सी की. यूपी में ये सेवा पर्यटन विभाग शुरू करने जा रहा है.

जानकारी के अनुसार हेलिकॉप्टर टैक्सी की सेवा इसी साल दिसंबर से शुरू हो सकती है. प्रदेश के प्रमुख टूरिस्ट प्लेस को जोड़ने के लिए ये टैक्सी सेवा शुरू होने जा रही है. अब यूपी आने वाले टूरिस्ट को इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा. कोरोना महामारी को देखते हुए लोग भीड़-भाड़ से बचने के पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहते, ऐसे में हेलिकॉप्टर टैक्सी को एक बेहतर विकल्प के रूप में देखा जा सकता है.

आगरा में बन चुका है हेलीपोर्ट
पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम के अनुसार आगरा में इस सेवा को शुरू करने के लिए हेलीपोर्ट बनकर तैयार है, वहीं अन्य कई टूरिस्ट प्लेस पर भी हेलीपोर्ट तैयार करने का काम चल रहा है. यह योजना पब्लिक- प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर आधारित होगी. प्राइवेट कंपनियों को खोजने के लिए दो सप्ताह के भीतर एक सलाहकार नियुक्त किया जाएगा.

एक ही दिन में घूम के वापस आ सकेंगे
सचिव ने बताया कि ज्यादातर टूरिस्ट खासकर विदेशी लोग आगरा में अच्छी कनेक्टिविटी के कारण ताजमहल देखने के लिए आते हैं, लेकिन वहीं वे खराब कनेक्टिविटी के कारण प्रदेश की अन्य महत्वपूर्ण जगहों को नहीं देख पाते. ऐसे सभी टूरिस्ट अब इस हेलीकॉप्टर टैक्सी सेवा का भरपूर फायदा उठा पाएंगे. अधिकारियों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इस सेवा से लोग एक ही दिन में प्रदेश के कई टूरिस्ट प्लेस को देखकर वापस आ सकते हैं.

*किसी दूसरे राज्य में प्रस्थान करने से पहले जान लें क्या हैं यात्रा के नियम ?**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*किसी दूसरे राज्य में प्रस्थान करने से पहले जान लें क्या हैं यात्रा के नियम ?*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

कोरोना के खिलाफ देश में टीकाकरण की जंग जारी है, अब तक देश में करीब 68.75 करोड़ लोगों को वैक्सीन कम से कम एक डोज़ लग चुकी है. इसमें 16.11 करोड़ सेकेंड डोज़ दी जा चुकी हैं. जैसे जैसे टीकाकरण के आंकड़े में तेजी आ रही है. राज्यों की ओर से कोरोना गाइड लाइंस में पहले के मुकाबले थोड़ी ढील भी दी जा रही है.

कई राज्यों ने यात्रा से जुड़े नियमों में ढील दी है और दोनों डोज़ लगवा चुके लोगों को आरटीपीसीआर रिपोर्ट के नियम से छूट दी जा रही है. इसके साथ ही कई राज्यों ने पूरी तरह से वैक्सिनेटेड या फिर कम से कम एक डोज़ लगवा चुके लोगों के लिए क्वारन्टीम नियमों भी ढील दी है.  हम आपको देश के अलग अलग राज्यों में यात्रा करने के नियमों की जानकारी दे रहे हैं.

इन राज्यों में जानें के लिए अभी भी आरटीपीसीआर टेस्ट जरूरी

अंडमान: कम से 48 घंटे पुरानी रिपोर्ट
छत्तीसगढ़: कम से 96 घंटे पुरानी रिपोर्ट
झारखंड: 72 घंटे पुरानी रिपोर्ट
लद्दाख: 96 घंटे पुरानी रिपोर्ट
मिजोरम: या तो 48 घंटे पुरानी RT-PCR रिपोर्ट या फिर RAT टेस्ट और RT-PCR रिपोर्ट
त्रिपुरा: 72 घंटे पुरानी रिपोर्ट

दोनों डोज़ लगवा चुके लोगों को इन राज्यों में यात्रा करने छूट, अगर नहीं लगी वैक्सीन तो क्या हैं नियम?

असम-मेघालय: पहुंचने पर टेस्ट करवाना होगा. असम के लिए आपके पास पुरानी रिपोर्ट या फिर दोनों वैक्सीन डोज़ लेना जरूरी.
चंडीगढ़, केरल, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम: 72 घंटे पुरानी रिपोर्ट आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए. अगर वैक्सीन की एक डोज़ लगी है तो राजस्थान में रिपोर्ट की जरूरत नहीं.
गोवा, महाराष्ट्र, मणिपुर, उत्तराखंड: 72 घंटे पुरानी रिपोर्ट आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए. या फिर वैक्सीन का दूसरा डोज़ 15 दिन पहले लगे हों. (गोवा के लिए 14 दिन)
नगालैंड: 72 घंटे पुरानी रिपोर्ट आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट, अगर वैक्सीन की सिर्फ एक डोज़ लगी है तो सात का क्वारन्टीन

अलग अलग राज्यों से आने वाले लोगों के लिए इन राज्यों में अलग अलग नियम

गुजरात: अगर आप गुजरात के सूरत जा रहे हैं तो या तो आपके वैक्सीन के दोनों डोज़ लगे हों या फिर आपके पास 72 घंटे पुरानी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट होनी चाहिए. बाकी राज्य में कहीं भी ऐसा नियम नहीं है.

जम्मू कश्मीर: श्रीनगर में अगर आपके पास आटी-पीसीआर रिपोर्ट नहीं है तो आपको RAT टेस्ट करवाना होगा.
कर्नाटक: अगर आप महाराष्ट्र या केरल से कर्नाटक जा रहे हैं तो आपके पास 72 घंटे पुरानी रिपोर्ट आरटी-पीसीआर रिपोर्ट होनी चाहिए.
तमिलनाडु: अगर आप केरल से तमिलनाडु जा रहे हैं तो 72 घंटे पुरानी रिपोर्ट आरटी-पीसीआर रिपोर्ट होनी चाहिए. वैक्सीन के दोनों डोज़ ले चुके लोगों इस नियम से छूट है.
पश्चिम बंगाल: पुणे, मुंबई और चेन्नई से आने वालों यात्रियों के लिए 72 घंटे पुरानी रिपोर्ट आरटी-पीसीआर रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य है. वैक्सीन के दोनों डोज़ ले चुके लोगों इस नियम से छूट है.

उत्तर प्रदेश में यात्रा करने के क्या नियम हैं?

उत्तर प्रदेश में महाराष्ट्र और केरल से आने वाले यात्रियों को आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य है. अगर आप सिक्किम, मणिपुर, नगालैंड, केरल, मेघालय, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा और महाराष्ट्र से लखनऊ आ रहे हैं तो आपको 96 घंटे पुरानी रिपोर्ट की आवश्यकता है. इसके साथ ही अगर आप वाराणसी या बरेली जाना चाहते हैं तो या तो आपके वैक्सीन के दोनों डोज़ लगे हों या फिर आपके पास  72 घंटे पुरानी रिपोर्ट आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए. दिल्ली से कानपुर आने वाले यात्रियों को वहां पहुंचने के बाद टेस्ट करवाना अनिवार्य है.

इन राज्यों में यात्रा करने के लिए किसी तरह का प्रतिबंध नहीं

आंध्र प्रदेश, बिहार, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा और तेलंगाना में यात्रा करने के लिए किसी भी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं है.

अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए क्या हैं नियम?

कोविड-19 के नये स्वरूपों के डर के मद्देनजर दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और चीन सहित सात देशों से भारत आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच को अनिवार्य कर दिया गया है. केन्द्र की ओर से यह जानकारी दी गयी. ये सात देश दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे हैं.

*दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर कार और ट्रक की भीषण टक्कर , बच्चे समेत पाँच लोगों की मौत**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर कार और ट्रक की भीषण टक्कर , बच्चे समेत पाँच लोगों की मौत*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक कार और ट्रक में सोमवार देर रात भीषण टक्कर हो गई. इस भीषण सड़क हादसे में एक बच्चे सहित पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक कार में दो परिवार मौजूद थे जिसमें तीन बच्चे भी शामिल थे. दोनों परिवार हरिद्वार से गाजियाबाद जा रहे थे जब ये हादसा हुआ.

बताया जा रहा है कि हादसा इतना भीषण था कि दो साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अन्य सभी गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को गंभीर हालत में राहगीरों ने अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान दो पुरुष और दो महिलाओं दम तोड़ दिया. हादसा गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में हुआ. जिस ट्रक से यह हादसा हुआ, उसे पुलिस ने भोजपुर थाना क्षेत्र में पकड़ लिया. घटना के बाद पूरे परिवार में गम का माहौल है.

2 बच्चे अभी अस्पताल में भर्ती

जिस कार का एक्सीडेंट हुआ है उसमें दो परिवारों के 3 बच्चे और 4 बड़े सवार थे. दोनों परिवार में दोनों पति पत्नी सहित 5 लोगों की मौत हो गई. 2 बच्चे अभी अस्पताल में भर्ती हैं. हादसा तब हुआ जब परिवार हरिद्वार से गाजियाबाद वापस लौट रहा था. थाना मसूरी क्षेत्र के मेरठ एक्सप्रेस-वे पर कार और ट्रक की टक्कर हो गई. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए.

*बिना रजिस्ट्रेशन चल रहा क्लीनिक, जिम्मेदार बेखबर**गीता देवी मिनर्वा न्यूज़*

*बिना रजिस्ट्रेशन चल रहा क्लीनिक, जिम्मेदार बेखबर*

*गीता देवी मिनर्वा न्यूज़*

*उचौलिया खीरी* बिना रजिस्ट्रेशन चल रही उचौलिया में क्लीनिक,  जानकारी के अनुसार पनहा पुर रोड पर   हेल्थ केयर  के नाम से संचालित है क्लीनिक। गुप्त सूत्रों मिली जानकारी बोर्ड पर डिग्री किसी और की और बैठता कोई और, जनता से लूटा  जा रहा पैसा, जिसकी लगी डिग्री वह भी जता रहे विरोध, सीएमओ साहब जरा इधर भी दे ध्यान, जिंदगियों से कर रहे खिलबाड़। उचौलिया में और भी बिना मान्यता प्राप्त चल रहे बहुत से क्लीनिक।

*सोमवती अमावस्या पर हजारों श्रद्घालुओं ने लगाई डुबकी* *नितिन शर्मा- मिनर्वा न्यूज*

*सोमवती अमावस्या पर हजारों श्रद्घालुओं ने लगाई डुबकी* 

 *नितिन शर्मा- मिनर्वा न्यूज* 

अमरोहा। सोमवती अमावस्या पर हजारों श्रद्घालुओं ने पतित पावनी गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य कमाया। स्नान के बाद श्रद्घालुओं ने धार्मिक अनुष्ठान भी कराए। भौर को शुरू हुआ स्नान का सिलसिला सुबह दस बजे तक चला।स्नान के कारण हाईवे पर जाम के हालात बने रहे।
सोमवार को सोमवती अमावस्या पर आस पास और दूर दराज के श्रद्घालुओं ने पतित पावनी गंगा में डुबकी लगाई। ब्रजघाट और तिगरी में श्रद्घालुओं के स्नान का डुबकी लगाने का सिल सिला भौर होते ही हो गया, जो सुबह दस बजे तक चला। गंगा में डुबकी लगाने के बाद श्रद्घालुओं ने धार्मिक अनुष्ठान कराए।

*मोहित यादव को बनाया गया युवजन सभा का लखीमपुर खीरी का जिला उपाध्यक्ष**गुफरान खान मिनर्वा न्यूज़*

*मोहित यादव को बनाया गया युवजन सभा का लखीमपुर खीरी का जिला उपाध्यक्ष*

*गुफरान खान मिनर्वा न्यूज़*
जनपद लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी के मोहित यादव को समाजवादी पार्टी के युवजन सभा का जिला उपाध्यक्ष युवजन सभा के जिला अध्यक्ष आशीष पटेल ने मनोनयन पत्र देकर मनोनीत किया गया तो वही मोहित यादव ने कहा कि माननीय अखिलेश यादव जी की स्वीकृत पर जिला अध्यक्ष रामपाल की अनुमति पर युवजन सभा के जिला अध्यक्ष आशीष पटेल को द्वारा मुझ पर विश्वास कर युवजन सभा का जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है मैं पार्टी में खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा।

*कॉलेज जा रहे बाइक सवार छात्र को प्राइवेट बस ने कुचला* *शुभम नागर- मिनर्वा न्यूज़*

*कॉलेज जा रहे बाइक सवार छात्र को प्राइवेट बस ने कुचला* 

 *शुभम नागर- मिनर्वा न्यूज़* 

 *अमरोहा* डिडौली कोतवाली के कपासी गांव में भूदेव सिंह का परिवार रहता है। पेशे से किसान भूदेव सिंह के परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा और दो बेटियां हैं। बेटा जोगेंद्र (20) नेशनल हाईवे एक कॉलेज में बीए का छात्र था। परिजनों के मुताबिक सोमवार सुबह करीब 10 बजे वह बाइक से कॉलेज जा रहा था। रास्ते में संभल-जोया रोड स्थित कपासी चौकी के पास प्राइवेट बस ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में जोगेंद्र की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए।
आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जोया-संभल रोड जाम कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन आरोपी चालक की गिरफ्तारी और उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। सूचना मिलते ही एसडीएम विजय शंकर और सीओ सिटी सतीश कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित परिजनों को समझा कर शांत किया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...