*बिना रजिस्ट्रेशन चल रहा क्लीनिक, जिम्मेदार बेखबर*
*गीता देवी मिनर्वा न्यूज़*
*उचौलिया खीरी* बिना रजिस्ट्रेशन चल रही उचौलिया में क्लीनिक, जानकारी के अनुसार पनहा पुर रोड पर हेल्थ केयर के नाम से संचालित है क्लीनिक। गुप्त सूत्रों मिली जानकारी बोर्ड पर डिग्री किसी और की और बैठता कोई और, जनता से लूटा जा रहा पैसा, जिसकी लगी डिग्री वह भी जता रहे विरोध, सीएमओ साहब जरा इधर भी दे ध्यान, जिंदगियों से कर रहे खिलबाड़। उचौलिया में और भी बिना मान्यता प्राप्त चल रहे बहुत से क्लीनिक।
No comments:
Post a Comment