Tuesday 7 September 2021

*बिना रजिस्ट्रेशन चल रहा क्लीनिक, जिम्मेदार बेखबर**गीता देवी मिनर्वा न्यूज़*

*बिना रजिस्ट्रेशन चल रहा क्लीनिक, जिम्मेदार बेखबर*

*गीता देवी मिनर्वा न्यूज़*

*उचौलिया खीरी* बिना रजिस्ट्रेशन चल रही उचौलिया में क्लीनिक,  जानकारी के अनुसार पनहा पुर रोड पर   हेल्थ केयर  के नाम से संचालित है क्लीनिक। गुप्त सूत्रों मिली जानकारी बोर्ड पर डिग्री किसी और की और बैठता कोई और, जनता से लूटा  जा रहा पैसा, जिसकी लगी डिग्री वह भी जता रहे विरोध, सीएमओ साहब जरा इधर भी दे ध्यान, जिंदगियों से कर रहे खिलबाड़। उचौलिया में और भी बिना मान्यता प्राप्त चल रहे बहुत से क्लीनिक।

*सोमवती अमावस्या पर हजारों श्रद्घालुओं ने लगाई डुबकी* *नितिन शर्मा- मिनर्वा न्यूज*

*सोमवती अमावस्या पर हजारों श्रद्घालुओं ने लगाई डुबकी* 

 *नितिन शर्मा- मिनर्वा न्यूज* 

अमरोहा। सोमवती अमावस्या पर हजारों श्रद्घालुओं ने पतित पावनी गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य कमाया। स्नान के बाद श्रद्घालुओं ने धार्मिक अनुष्ठान भी कराए। भौर को शुरू हुआ स्नान का सिलसिला सुबह दस बजे तक चला।स्नान के कारण हाईवे पर जाम के हालात बने रहे।
सोमवार को सोमवती अमावस्या पर आस पास और दूर दराज के श्रद्घालुओं ने पतित पावनी गंगा में डुबकी लगाई। ब्रजघाट और तिगरी में श्रद्घालुओं के स्नान का डुबकी लगाने का सिल सिला भौर होते ही हो गया, जो सुबह दस बजे तक चला। गंगा में डुबकी लगाने के बाद श्रद्घालुओं ने धार्मिक अनुष्ठान कराए।

*मोहित यादव को बनाया गया युवजन सभा का लखीमपुर खीरी का जिला उपाध्यक्ष**गुफरान खान मिनर्वा न्यूज़*

*मोहित यादव को बनाया गया युवजन सभा का लखीमपुर खीरी का जिला उपाध्यक्ष*

*गुफरान खान मिनर्वा न्यूज़*
जनपद लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी के मोहित यादव को समाजवादी पार्टी के युवजन सभा का जिला उपाध्यक्ष युवजन सभा के जिला अध्यक्ष आशीष पटेल ने मनोनयन पत्र देकर मनोनीत किया गया तो वही मोहित यादव ने कहा कि माननीय अखिलेश यादव जी की स्वीकृत पर जिला अध्यक्ष रामपाल की अनुमति पर युवजन सभा के जिला अध्यक्ष आशीष पटेल को द्वारा मुझ पर विश्वास कर युवजन सभा का जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है मैं पार्टी में खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा।

*कॉलेज जा रहे बाइक सवार छात्र को प्राइवेट बस ने कुचला* *शुभम नागर- मिनर्वा न्यूज़*

*कॉलेज जा रहे बाइक सवार छात्र को प्राइवेट बस ने कुचला* 

 *शुभम नागर- मिनर्वा न्यूज़* 

 *अमरोहा* डिडौली कोतवाली के कपासी गांव में भूदेव सिंह का परिवार रहता है। पेशे से किसान भूदेव सिंह के परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा और दो बेटियां हैं। बेटा जोगेंद्र (20) नेशनल हाईवे एक कॉलेज में बीए का छात्र था। परिजनों के मुताबिक सोमवार सुबह करीब 10 बजे वह बाइक से कॉलेज जा रहा था। रास्ते में संभल-जोया रोड स्थित कपासी चौकी के पास प्राइवेट बस ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में जोगेंद्र की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए।
आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जोया-संभल रोड जाम कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन आरोपी चालक की गिरफ्तारी और उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। सूचना मिलते ही एसडीएम विजय शंकर और सीओ सिटी सतीश कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित परिजनों को समझा कर शांत किया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

Monday 6 September 2021

*आधार कार्ड बनवाने के लिए लगीं लंबी कतारें**दिलीप कुमार मिनर्वा न्यूज़*

*आधार कार्ड बनवाने के लिए लगीं लंबी कतारें*

*दिलीप कुमार मिनर्वा न्यूज़*

*मोहम्मदी खीरी* आधार कार्ड बनबाने के लिये उप डाकघर मोहम्मदी (खीरी) में सुबह 5 बजे से ही लगने लगी लम्बी-लम्बी लाइने आधार कार्ड बनबाने के लिये व संसोधन कराने के लिये सुबह से ही उपडाकघर मे महिलाये, छोटे -छोटे बच्चे, व पुरुष सुबह से ही लाइन मे लग जाते हैं और कुछ लोग ऐसे है जो कई दिनों से लगातार आ रहे हैं लेकिन उनका आधार अभी तक नही बना है।

*नगर पंचायत बरवर में जारी है सेनिटाइजेसिंग व फागिग**गीता देवी मिनर्वा न्यूज़

*नगर पंचायत बरवर में जारी है सेनिटाइजेसिंग व फागिग*

*गीता देवी मिनर्वा न्यूज़*
*बरवर खीरी* कोविड 19 के चलते उत्तर प्रदेश शासन की गाइडलाइन के अनुसार  बरवर नगर पंचायत चेयरपर्सन नसरीन बानो की अध्यक्षता में सेनिटाइजेसिंग व फागिग की व्यवस्था सुचारू रुप से शुरु कर दी है नगर बरवर में वार्ड टू वार्ड सेनिटाइजेसिंग चल रही हैं बही आज नगर के कई मोहल्लों में सेनिटाइज किया गया  साथ ही मच्छरों के बचाओ के लिए फागिग भी लगातार करायी जा रही है व साथ ही मोर्निंग में नगर की नालियों में कैमिकल युक्त पाउडर का भी छिडकाव कराया जा रहा है चेयरपर्सन नसरीन बानो ने बताया जब तक कोविड व संक्रमित बीमारियां का प्रकोप कम नहीं हो जायेगा तब तक की अपने नगर पंचायत बरवर के कर्मचारियों देख रेख में सेनिटाइजेसिंग फागिग व पाउडर छिडकाव का कार्य होता रहेगा इस मौके पर समस्त सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

*छात्र सभा के युवा नेता आसिफ खां ने रफीक खान को सपा लोहिया वाहिनी का जिला सचिव बनाए जाने पर मिठाई खिलाकर किया स्वागत**गीता देवी मिनर्वा न्यूज़*

*छात्र सभा के युवा नेता आसिफ खां ने रफीक खान को सपा लोहिया वाहिनी का जिला सचिव बनाए जाने पर  मिठाई खिलाकर किया स्वागत*

*गीता देवी मिनर्वा न्यूज़*
*बरवर खीरी*  लंबे समय से बिना किसी लालच व बिना किसी स्वार्थ के समाज की सेवा करने वाले  तेजतर्रार युवा सपा नेता रफीक खान को समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी के जिला सचिव बनाए जाने पर बरबर कस्बे के सपा नेता आसिफ खान ने रफीक खान के आवास पर पहुंचकर माला पहना कर मिठाई खिलाई जिस पर रफीक खान ने आसिफ खान का आभार प्रकट किया।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...