Friday 3 September 2021

*खण्ड विकास अधिकारी ने बन रहे प्रधानमंत्री आवास की समीक्षा की**गुफरान खान - मिनर्वा न्यूज़*

*खण्ड विकास अधिकारी ने बन रहे प्रधानमंत्री आवास की समीक्षा की*

*गुफरान खान - मिनर्वा न्यूज़*
*मितौली खीरी* खंड विकास अधिकारी मितौली चंदन देव पांडे ने विकासखंड मितौली की ग्राम पंचायतों मैं प्रधानमंत्री आवासों की  प्रगति की समीक्षा के दौरान विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत भिरावा ग्रण्ट के निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण ग्राम पंचायत सचिव मनोज भार्गव के साथ किया गया निरीक्षण के दौरान महावत जाति के अत्यंत गरीबों को आवास योजना में चयन के क्रम में ग्राम प्रधान करुणेश कुमार की प्रशंसा करते हुए आवासों का कार्य शीघ्र पूर्ण कराए जाने के निर्देश जारी किए गए।

*इलेक्ट्रिक लोको से चलाकर स्पीड ट्रायल किया गया**आरजे सिद्दीकी - मिनर्वा न्यूज़*

*इलेक्ट्रिक लोको से चलाकर स्पीड ट्रायल किया गया*

*आरजे सिद्दीकी - मिनर्वा न्यूज़*
*लखीमपुर खीरी* कल लखीमपुर खीरी से बाकेगंज रेलखंड में सांयकाल 6.30 बजे  पहली बार इलेक्ट्रिक लोको से चलाकर स्पीड ट्रायल किया जायेगा , 
ट्रायल श्री जगन्नाथ मिश्रा / प्रबंधक / रेल विकास निगम लिमिटेड / लखनऊ की अगुवाई में श्री एन के सिंह / ट्रैफिक इंस्पेक्टर / लखीमपुर , श्री बी के सिंह/ चीफ सिंगनल इंस्पेक्टर/लखीमपुर , श्री अरविंद वर्मा/चीफ लोको इंस्पेक्टर /लखनऊ जं , श्री जसवंत कुमार / सी से इंजीनियर/ टी आर डी / लखनऊ जं , श्री आर डी यादव / परियोजना अधिकारी / पी एम सी वायंट्स कम्पनी एवं कार्यदायी संस्था कलपतरु पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री हीरालाल मिश्रा की उपस्थिति में किया जाएगा ।
इस दौरान टीम द्वारा इलेक्ट्रिक इंजन से करेंट कलेक्शन एवं सिग्नल विजबिलिटी का सयुंक्त निरीक्षण किया जाएगा ।
 
इलेक्ट्रिक इंजन 37331 WAP 7 /GZB लखनऊ जंक्शन से अपराह्न 3 बजे लखीमपुर के लिये प्रस्थान किया , लोको पायलट - श्री हरीश कुमार एवं सहायक लोको पायलट - श्री राज /हेडक्वाटर - लखनऊ उपस्थित रहे ।
लखीमपुर पहुचने का समय - 

लखीमपुर में इलेक्ट्रिक लोको के लखमीपुर से बाँकेगंज सेक्शन में पहली बार संचालन के लिए श्री जगन्नाथ मिश्रा प्रभारी/ डालीगंज - पीलीभीत/रेल विद्युतीकरण परियोजना द्वारा विधि - विधान से पूजा-अर्चना कर ट्रायल के लिए हरी झंडी दिखाया गया ।

लखीमपुर से चलने का समय - 06.55 PM
बाकेगंज पहुँचने का समय - 

वापसी में बाकेगंज से चलने का समय - 
लखीमपुर पहुँचने का समय - 

लखीमपुर से लखनऊ के लिए प्रस्थान - bi
इलेक्ट्रिक इंजन से निरीक्षण सफल पाया गया व जल्द ही रेल संरक्षा आयुक्त निरीक्षण की घोषणा हो सकती है ।

*आजाद समाज पार्टी के बढ़ते कदम**एस.के. खान - मिनर्वा न्यूज़*

*आजाद समाज पार्टी के बढ़ते कदम*

*एस.के. खान - मिनर्वा न्यूज़*
 *बेहजम खीरी*| आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई चंद्रशेखर आजाद के दिशा निर्देश पर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं मान्यवर कांशी राम साहब की विचारधारा बहुजन हिताय बहुजन सुखाय को आगे बढ़ाने के लिए विकासखंड बेहजम के गांव सनिगवां निवासी दिनेश गौतम को आजाद समाज पार्टी का आज जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया जाता है।

*गाय से भरा हुआ वाहन पकड़ा गया**आरजे सिद्दीकी - मिनर्वा न्यूज़*

*गाय से भरा हुआ वाहन पकड़ा गया*

*आरजे सिद्दीकी - मिनर्वा न्यूज़*
*सिद्धार्थ नगर* संदिग्ध अवस्था में ट्रक से लदी भारी संख्या में बेजुबान गाय। गाड़ी में बेजुबान पशु सहित ट्रक को छोड़कर फरार ड्राइवर । सुबह लगभग 3 बजे की बताया जा रहा मामला। सूत्रो के हवाले से खबर तस्करी के लिए जा रहे गायों से भरी ट्रक up32 cz 3321 में भरी पड़ी थी पशु। बेजुबान पशु के पैरोमें बधे थी रस्सियां। मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंच जांच में जुटी। उसका बाज़ार थाना के अंतर्गत लक्ष्नपुर गांव के पास का मामला।

Thursday 2 September 2021

*पसगवां ब्लॉक में जमकर हो रहा फर्जीबाड़ा**इंतजार खान - मिनर्वा न्यूज़*

*पसगवां ब्लॉक में जमकर हो रहा फर्जीबाड़ा*

*इंतजार खान - मिनर्वा न्यूज़*
*पसगवां खीरी* लखीमपुर जिला के पसगवां ब्लॉक में पंचायत सहायक भर्ती में फर्जीबाड़ा आया सामने।पसगवां ब्लॉक में गनेशपुर में प्रधान पद के लिए पुरुष sc सीट थी लेकिन वहां पर sc महिला का चयन किया जा रहा है।गांव बालो ने जिसकी शिकायत जिलाधिकारी खीरी से की है।जानकारी के अनुसार पेसो के दम पर ब्लॉक में जोरो से उलटफेर चल रहा है।पंचायत सहायक भर्ती में जमकर फर्जीवाडा चल रहा है।नवागत वीडियो तो लोगो के फोन ही नही उठा  रहे है।लोगो का कहना है कि किसी भी समश्या की जानकारी वीडियो पसगवां को देना चाहो तो पहले उनके चमचों को फोन करना पड़ता है उसके बाद उनसे संपर्क हो पाता है।

*ग्रेटर नोएडा में दिल दहलाने वाली वारदात : महिला कांस्टेबल के प्यार में पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर लाशें घर में कर दीं दफन**प्रीती तिवारी - मिनर्वा न्यूज़*

*ग्रेटर नोएडा में दिल दहलाने वाली वारदात : महिला कांस्टेबल के प्यार में पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर लाशें घर में कर दीं दफन*

*प्रीती तिवारी - मिनर्वा न्यूज़*
*खुदाई में मिले 3 कंकाल, डीएनए जांच से होगी पुष्टि*

मजिस्ट्रेट व कोतवाली बिसरख पुलिस की मौजूदगी में हुई खुदाई।
जघन्य तिहरे हत्याकांड का कासगंज पुलिस ने किया खुलासा।

 ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बुधवार की देर रात एक सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ है। जनपद कासगंज पुलिस ने बिसरख क्षेत्र में एक घर की खुदाई करके तीन नर कंकाल बरामद किए हैं। यह खौफनाक वारदात चिपियाना बुजुर्ग की पंच विहार कॉलोनी में हुई। पुलिस ने ज़मीन में दफ़न 3 कंकाल खुदाई के दौरान बरामद किए। पुलिस की मौजूदगी में फावड़े और अन्य उपकरण की मदद से उस जगह खुदाई की गई जहां आरोपी ने पत्नी और दो बच्चों के शव को दफनाया था। खुदाई में मिले 3 कंकाल को डीएनए जांच के लिए भेज दिया गया है।

एसीपी बिसरख ने बताया कि डीएनए जांच में ही पुष्टि हो पाएगी कि कंकाल आरोपी की पत्नी और दोनों बच्चों के हैं। इस घटना ने ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों को दहला कर रख दिया है। जानकारी के मुताबिक ग्रेनो वेस्ट के चिपियाना बुजुर्ग गांव के पास पंच विहार कालोनी है। यहां रहने वाला राकेश अक्सर कालोनी के लोगों के साथ झगड़ा करता था। उसका पत्नी रत्नेश के साथ व्यवहार भी गुस्से वाला रहता था। कई बार उसका पत्नी से विवाद भी होता रहता था। उसके बच्चे अवनी और अर्पित माता-पिता की लड़ाई शांत करवाते रहते थे। कालोनी के लोगों ने भी दंपती के बीच कई बार विवाद शांत कराया था। लेकिन किसी को क्या पता था कि राकेश एक महिला पुलिसकर्मी के प्यार में पागल हो चुका है। हालांकि यह बात आरोपी ने अपने दोस्तों को पहले ही बताई थी।

*यह है घटना*

यूपी पुलिस की महिला पुलिसकर्मी वर्तमान में जनपद आगरा में ताजमहल की सुरक्षा में तैनात है। उसके प्यार में पागल राकेश ने अपनी पत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। हत्या करने के बाद आरोपी ने शवों को ग्रेनो वेस्ट में अपने घर के अंदर बेसमेंट में दफना दिया था। किसी को पता न चले इसके लिए बेसमेंट के ऊपर सीमेंट की दीवार बनवा दी थी। अब 3 साल बाद जनपद कासगंज पुलिस की सक्रियता के चलते हत्या का राज खुला है।

पत्नी और बच्चों की हत्या के बाद खुद की मौत का स्वांग रचा।

एसीपी बिसरख योगेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी राकेश ने 2018 में पत्नी और बच्चों की हत्या की थी। उसने खुद की भी मौत का नाटक रचा था। मामले की जांच कर रही जनपद कासगंज की ढोलना पुलिस ने मामले का खुलासा किया है। एसीपी ने बताया कि आरोपी राकेश की शादी 2012 में एटा की रहने वाली रत्नेश से हुई थी। राकेश उससे शादी नहीं करना चाहता था, लेकिन परिवार के दवाब में आकर रत्नेश से शादी करनी पड़ी। राकेश का पहले से ही गांव की रहने वाली रुबी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस समय वह यूपी पुलिस की कांस्टेबल है और जनपद आगरा में ताज़महल की सुरक्षा में तैनात है। रूबी की पुलिस में भर्ती 2015 में हुई थी। पुलिस के मुताबिक रूबी राकेश पर शादी करने का दवाब बनाने लगी।

3 साल पहले वैलेंटाइंस-डे को परिवार को मौत के घाट उतारा।

राकेश ने 14 फरवरी 2018 को चिपियाना बुज़ुर्ग में स्थित अपने घर में पत्नी और दोनों बच्चों को मार डाला। उस समय उसकी बेटी अवनि 2 वर्ष और बेटा अर्पित 3 वर्ष का था। आरोप है कि वारदात में राकेश के पिता बनवारीलाल, मां इंद्रवती, भाई राजीव और प्रवेश भी शामिल थे। आरोपी चिपियाना बुजुर्ग गांव के पंचविहार कालोनी में रहता था।

हत्यारे राकेश ने दोस्त की हत्या कर अपनी मौत का स्वांग रच डाला।

आरोपी राकेश ने 25 अप्रैल 2021 को अपने दोस्त का मर्डर कर दिया था। उसके शव के पास अपना आधार कार्ड और एलआईसी के कागज रख दिए ताकि पुलिस को यह पता चले कि उसकी हत्या हुई है। वारदात को अंजाम देकर आरोपी पहचान छिपाकर किसी दूसरे स्थान पर रहने लगा। जांच के बाद एटा पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी की तो उसने पत्नी और दो बच्चों की हत्या का भी राज उगल दिया।

आरोपी राकेश का हेड कांस्टेबल पिता भी था हत्याकांड में शामिल।

एसीपी योगेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी राकेश का पिता पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल के पद से जनपद कासगंज से रिटायर हुआ था। वह भी इस जघन्य हत्याकांड में शामिल था। कासगंज की थाना ढोलना पुलिस ने आरोपी के पिता के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है और जांच कर रही है। पुलिस ने राकेश और रत्नेश को गिरफ्तार कर लिया है। राकेश की शिनाख्त पर ही बुधवार की देर रात उसके घर से खुदाई करके तीन नर कंकाल निकाले गए हैं।

*झोलाछाप चिकित्सक पर नही हुई कार्रवाई**आर.जे. सिद्दीकी - मिनर्वा न्यूज़*

*झोलाछाप चिकित्सक पर नही हुई कार्रवाई*

*आर.जे. सिद्दीकी - मिनर्वा न्यूज़*
*निघासन* दौड़भाग बहुत तेज करके कार्रवाई के नाम पर झुनझुना थमाने वाले प्रशासन ने एक झोलाछाप को बचाने में एड़ी से चोटी तक बल लगा दिया है।अभी हाल ही में इलाके के दुबहा गांव के एक झोलाछाप के क्लीनिक पर गुलरा टांडा से आये हॉर्निया के मरीज की मौत हो गई थी।इस झोलाछाप पर कार्रवाई करने की बजाय प्रशासन ने पत्रकारों को मनगढंत कहानियां बताकर मामले को रफा दफा कर दिया है।इस मामले को मैनेज करने में कुछ मीडियाकर्मियों ने भी अहम रोल अदा किया और बुधवार देर रात झोलाछाप को क्लीन चिट मिल गई।इस प्रकरण से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों ने मामले को निपटाने में दोषी झोलाछाप से अच्छी खासी कमाई की है।वही मरीज की मौत हो जाने के बाद इसी झोलाछाप की एक तस्वीर भी जमकर वायरल हुई जिसमें यह झोलाछाप कमर में तमंचा लगाए हुए है।इस तस्वीर के बारे में प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह ने बताया कि यह असली असलहा नही है बल्कि एयर गन है।जबकि ग्रामीणों के मुताबिक इस झोलाछाप की फेट में हरदम तमंचा लगा रहता था और यह तमंचे के बल पर मरीजो का शोषण भी खूब करता था।खैर प्रशासन ने इस मामले को  रात गई और बात गई कहकर ठंडे बस्ते में रख दिया है।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...