Friday 3 September 2021

*इलेक्ट्रिक लोको से चलाकर स्पीड ट्रायल किया गया**आरजे सिद्दीकी - मिनर्वा न्यूज़*

*इलेक्ट्रिक लोको से चलाकर स्पीड ट्रायल किया गया*

*आरजे सिद्दीकी - मिनर्वा न्यूज़*
*लखीमपुर खीरी* कल लखीमपुर खीरी से बाकेगंज रेलखंड में सांयकाल 6.30 बजे  पहली बार इलेक्ट्रिक लोको से चलाकर स्पीड ट्रायल किया जायेगा , 
ट्रायल श्री जगन्नाथ मिश्रा / प्रबंधक / रेल विकास निगम लिमिटेड / लखनऊ की अगुवाई में श्री एन के सिंह / ट्रैफिक इंस्पेक्टर / लखीमपुर , श्री बी के सिंह/ चीफ सिंगनल इंस्पेक्टर/लखीमपुर , श्री अरविंद वर्मा/चीफ लोको इंस्पेक्टर /लखनऊ जं , श्री जसवंत कुमार / सी से इंजीनियर/ टी आर डी / लखनऊ जं , श्री आर डी यादव / परियोजना अधिकारी / पी एम सी वायंट्स कम्पनी एवं कार्यदायी संस्था कलपतरु पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री हीरालाल मिश्रा की उपस्थिति में किया जाएगा ।
इस दौरान टीम द्वारा इलेक्ट्रिक इंजन से करेंट कलेक्शन एवं सिग्नल विजबिलिटी का सयुंक्त निरीक्षण किया जाएगा ।
 
इलेक्ट्रिक इंजन 37331 WAP 7 /GZB लखनऊ जंक्शन से अपराह्न 3 बजे लखीमपुर के लिये प्रस्थान किया , लोको पायलट - श्री हरीश कुमार एवं सहायक लोको पायलट - श्री राज /हेडक्वाटर - लखनऊ उपस्थित रहे ।
लखीमपुर पहुचने का समय - 

लखीमपुर में इलेक्ट्रिक लोको के लखमीपुर से बाँकेगंज सेक्शन में पहली बार संचालन के लिए श्री जगन्नाथ मिश्रा प्रभारी/ डालीगंज - पीलीभीत/रेल विद्युतीकरण परियोजना द्वारा विधि - विधान से पूजा-अर्चना कर ट्रायल के लिए हरी झंडी दिखाया गया ।

लखीमपुर से चलने का समय - 06.55 PM
बाकेगंज पहुँचने का समय - 

वापसी में बाकेगंज से चलने का समय - 
लखीमपुर पहुँचने का समय - 

लखीमपुर से लखनऊ के लिए प्रस्थान - bi
इलेक्ट्रिक इंजन से निरीक्षण सफल पाया गया व जल्द ही रेल संरक्षा आयुक्त निरीक्षण की घोषणा हो सकती है ।

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...