Thursday, 2 September 2021

*झोलाछाप चिकित्सक पर नही हुई कार्रवाई**आर.जे. सिद्दीकी - मिनर्वा न्यूज़*

*झोलाछाप चिकित्सक पर नही हुई कार्रवाई*

*आर.जे. सिद्दीकी - मिनर्वा न्यूज़*
*निघासन* दौड़भाग बहुत तेज करके कार्रवाई के नाम पर झुनझुना थमाने वाले प्रशासन ने एक झोलाछाप को बचाने में एड़ी से चोटी तक बल लगा दिया है।अभी हाल ही में इलाके के दुबहा गांव के एक झोलाछाप के क्लीनिक पर गुलरा टांडा से आये हॉर्निया के मरीज की मौत हो गई थी।इस झोलाछाप पर कार्रवाई करने की बजाय प्रशासन ने पत्रकारों को मनगढंत कहानियां बताकर मामले को रफा दफा कर दिया है।इस मामले को मैनेज करने में कुछ मीडियाकर्मियों ने भी अहम रोल अदा किया और बुधवार देर रात झोलाछाप को क्लीन चिट मिल गई।इस प्रकरण से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों ने मामले को निपटाने में दोषी झोलाछाप से अच्छी खासी कमाई की है।वही मरीज की मौत हो जाने के बाद इसी झोलाछाप की एक तस्वीर भी जमकर वायरल हुई जिसमें यह झोलाछाप कमर में तमंचा लगाए हुए है।इस तस्वीर के बारे में प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह ने बताया कि यह असली असलहा नही है बल्कि एयर गन है।जबकि ग्रामीणों के मुताबिक इस झोलाछाप की फेट में हरदम तमंचा लगा रहता था और यह तमंचे के बल पर मरीजो का शोषण भी खूब करता था।खैर प्रशासन ने इस मामले को  रात गई और बात गई कहकर ठंडे बस्ते में रख दिया है।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...