Thursday, 2 September 2021

*संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की तलाश को पीलीभीत पुलिस ने चलाया सघन तलाशी अभियान**प्रीती तिवारी मिनर्वा न्यूज़*

*संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की तलाश को पीलीभीत पुलिस ने चलाया सघन तलाशी अभियान*

*प्रीती तिवारी मिनर्वा न्यूज़*
*पीलीभीत* आज दिनांक 02 सितंबर 2021 को पुलिस अधीक्षक पीलीभीत श्री दिनेश कुमार पी0 महोदय द्वारा चलाए गए चेकिंग अभियान के अंतर्गत जनपद पीलीभीत के समस्त थानों की पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बैंकों एवं एटीएम को चेक किया गया। चेकिंग के दौरान बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरो को चेक किया तथा संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की भी चेकिंग की गई। लोगों को कोविड-19 के नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया।

*अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन अविनाश चंद्र ने किया अमरोहा का निरीक्षण* *शुभम नागर - मिनर्वा न्यूज़*

*अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन अविनाश चंद्र ने किया अमरोहा का निरीक्षण* 

 *शुभम नागर - मिनर्वा न्यूज़* 
 *अमरोहा* अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन अविनाश चंद्र बुधवार को अमरोहा पहुंचे। पुलिस लाइन का निरीक्षण कर कमियों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। बीट पुलिसिंग को लेकर महिला पुलिस कर्मियों से बात की।बुधवार सुब‌ह  पुलिस लाइन पहुंचे एडीजी अविनाश चंद्र ने सफाई व्यवस्था के साथ ही शस्त्रागार, भोजनालय, परिवहन शाखा, पुलिसकर्मी आवास, बैरिक, क्वार्टर गार्द, जीपी स्टोर समेत पुलिस लाइन की अन्य शाखाओं का निरीक्षण किया। मिली कमियों को दूर करने का निर्देश दिया। इसके बाद वह सैनिक सम्मेलन में शामिल हुए। जहां उन्होने पुलिस कर्मियों की समस्याएं सुनकर उनके निस्तारण का निर्देश दिया। महिला पुलिस कर्मियों के साथ गोष्ठी की। बीट प्रणाली की जानकारी दी। पुलिस ऑफिस सभागार में अपराध नियंत्रण को लेकर अधीनस्थों की बैठक ली।जिसमे एसपी, एएसपी, सीओ व सभी थानाध्यक्ष शामिल रहे। अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश ‌दिया। 

*अजय के हाथ रामलीला प्रबंध समिति की बागडोर* *नितिन शर्मा - मिनर्वा न्यूज़*

*अजय के हाथ रामलीला प्रबंध समिति की बागडोर* 

 *नितिन शर्मा - मिनर्वा न्यूज़* 
 *मंडी धनौरा* । श्री रामलीला प्रबंध समिति मंदिर महादेव की कार्यकारिणी चुनाव के लिए बुधवार को मतदान हुआ। चुनाव में अजय गोयल समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल को 49 मतों से पराजित कर अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किए गए।24 सदस्य भी निर्वाचित हुए हैं।
रामलीला प्रबंध समिति के चुनाव के लिए बुधवार को मतदान सवेरे आठ बजे गढ़ी मंदिर में शुरू हुआ। मतदान के लिए निर्धारित दोपहर दो बजे तक 348 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था। तहसीलदार अर्चना शर्मा भी लगातार भ्रमण करती रहीं। तीन बजे मतगणना शुरू हुई। पहले सदस्य पद की गणना की गई। उसके बाद अध्यक्ष पद की मतगणना की गई। मतगणना में अजय गोयल को 194 व प्रवीन अग्रवाल को 145 मत प्राप्त हुए। तीसरे प्रत्याशी सुुनील कुमार को मात्र सात मत ही मिले। दो मत निरस्त हो गए। सदस्य पद के लिए 23 लोगों का चयन सर्वाधिक मत मिलने के कारण हो गया। 24वें सदस्य का चयन गोली के जरिए हुआ। इसमें मिंटू सिंह विजयी घोषित किए गए।

*बदलते मौसम में संक्रामक व मच्छरजनित बीमारियों का बढा ग्राफ* *शुभम नागर - मिनर्वा न्यूज़*

*बदलते मौसम में संक्रामक व मच्छरजनित बीमारियों का बढा ग्राफ* 

 *शुभम नागर - मिनर्वा न्यूज़* 
 *अमरोहा* अमरोहा मे बदलते मौसम में मौसमी, संक्रामक व मच्छरजनित बीमारियों का ग्राफ बढ़ गया है। सबसे ज्यादा वायरल बुखार का प्रकोप बढ़ रहा है। घरों में पूरे का पूरा परिवार ही बुखार की चपेट में है। 102 से 103 डिग्री बुखार के कारण लोग तप रहे हैं। सिर, सीने, पेट, आंखों व जोड़ों में दर्द के लक्षण के साथ ग्रामीण व शहरी इलाकों से सैकड़ों की तादाद में लोग इलाज कराने पहुंच रहे हैं। सुबह आठ बजे ओपीडी की शुरुआत के साथ ही मरीजों की लंबी कतारें लग रही हैं। सबसे ज्यादा आठ से 16 साल के बच्चों के अलावा महिलाओं और बुजुर्गों को वायरल बुखार अपनी गिरफ्त में ले रहा है। एकाएक मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने से चिकित्सक भी हैरान-परेशान हैं। सरकारी व निजी अस्पतालों की ओपीडी फुल चल रही हैं। वार्डों में मरीजों को भर्ती करके इलाज करने के इंतजाम भी कम पड़ गए हैं। गंभीर मरीजों को इमरजेंसी में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक एक से दूसरे व्यक्ति में फैलने के कारण वायरल बुखार के मरीज को परिवार के दूसरे सदस्यों से अलग कमरे में रखना चाहिए। मरीज की स्लाइड बनवाकर मलेरिया की जांच करा लेनी चाहिए। इसके अलावा दूसरी एहतियात बरतना भी जरूरी है। इस दौरान बरती गई जरा सी लापरवाही भारी पड़ सकती है।

*खुलेआम हो रहा जुआ , प्रशासन बेखबर**एस.के. खान - मिनर्वा न्यूज़*

*खुलेआम हो रहा जुआ , प्रशासन बेखबर*

*एस.के. खान - मिनर्वा न्यूज़*
 *निघासन खीरी* उत्तर प्रदेश के जनपद जिला लखीमपुर खीरी थाना क्षेत्र निघासन वा ढकेरवा चौकी के अंतर्गत खेतों में खुलेआम हो रहा है जुआ जिसका वीडियो कई चैनलों पर वायरल भी हो चुका है आरिफ नाम का लड़का जिसके पापा का नाम फारूक जो लखा ही में रहता है यहां प्रतिदिन जुआ खेलता है और खेलवाता  है किसी पत्रकार के न्यूज़ वायरल करने के बाद पत्रकारों से अभद्रता करता है और बोलता है कि आप लोगों के न्यूज़ लगाने से हमारा कुछ नहीं होगा और पुलिस प्रशासन भी इस बात से मोन बैठा हुआ है इन पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है जिससे पत्रकारों को न्यूज़ लगाने में दिक्कत हो रही है जिस से बेखौफ होकर जुआरी अपना सट्टा लगा रहे हैं दिन में जुआ खेलते हैं रात में चोरी करते हैं जिससे यहां के ग्रामीण बहुत ज्यादा परेशान है मैं सभी उच्च लेवल अधिकारियों से हाथ जोड़ कर विनम्र निवेदन करता हूं कि यहां का जुआ बंद करवाया जाए और जुआरियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए ।

*चौकी कफारा थाना धौरहरा जनपद लखीमपुर खीरी के दीवान की अचानक स्वास्थ्य विगड़ने से हुई मौत**एस.के. खान - मिनर्वा न्यूज़*

*चौकी कफारा थाना धौरहरा जनपद लखीमपुर खीरी के दीवान की अचानक स्वास्थ्य विगड़ने से हुई मौत*

*एस.के. खान - मिनर्वा न्यूज़*

*लखीमपुर खीरी* थाना धौरहरा चौकी कफारा में देवस्थ दीवान की हुई मौत जानकारी के मुताबिक गोविंद बिहारी दीवान जिला गोंडा के रहने वाले थे जिनकी की एक-दो सप्ताह पहले से तबीयत खराब हुई थी तबीयत खराब के चलते वे अपने घर चले गए थे वहां से आने के बाद 01/09/20 21 दिन बुधवार रात्रि में अचानक तबीयत बिगड़ी जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान रात्रि में  मौत हो गई। गोविंद बिहारी दीवान चौकी कफारा थाना धौरहरा में पदस्थ थे। चौकी कफारा क्वार्टर में वह रहे थे।
फिलहाल इस दुखद घटना के बाद थाने व चौकी कफारा के कर्मचारियों में दुखद का माहौल है।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि इनकी आत्मा को अपने श्री चरणों स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दारूण दु:ख  सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

*राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का इटावा दौर**एस.के. खान*

*राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का इटावा दौर*

*एस.के. खान*
*इटावा* यूपी राज्यपाल का इटावा दौरा ।इटावा के पर्यटन स्थल लायन सफ़ारी देखने पहुँची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल। गाड़ियों का काफ़िला लायन सफ़ारी के मुख्य द्वार से प्रवेश किया, मीडिया कवरेज़ प्रतिबंधित। लायन सफ़ारी के बाद दतावली में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों से मुलाकात फिर कृषि विज्ञान केंद्र सहित विकास भवन में अधिकारियों के साथ करेंगी समीक्षा बैठक।

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...