Thursday 2 September 2021

*बदलते मौसम में संक्रामक व मच्छरजनित बीमारियों का बढा ग्राफ* *शुभम नागर - मिनर्वा न्यूज़*

*बदलते मौसम में संक्रामक व मच्छरजनित बीमारियों का बढा ग्राफ* 

 *शुभम नागर - मिनर्वा न्यूज़* 
 *अमरोहा* अमरोहा मे बदलते मौसम में मौसमी, संक्रामक व मच्छरजनित बीमारियों का ग्राफ बढ़ गया है। सबसे ज्यादा वायरल बुखार का प्रकोप बढ़ रहा है। घरों में पूरे का पूरा परिवार ही बुखार की चपेट में है। 102 से 103 डिग्री बुखार के कारण लोग तप रहे हैं। सिर, सीने, पेट, आंखों व जोड़ों में दर्द के लक्षण के साथ ग्रामीण व शहरी इलाकों से सैकड़ों की तादाद में लोग इलाज कराने पहुंच रहे हैं। सुबह आठ बजे ओपीडी की शुरुआत के साथ ही मरीजों की लंबी कतारें लग रही हैं। सबसे ज्यादा आठ से 16 साल के बच्चों के अलावा महिलाओं और बुजुर्गों को वायरल बुखार अपनी गिरफ्त में ले रहा है। एकाएक मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने से चिकित्सक भी हैरान-परेशान हैं। सरकारी व निजी अस्पतालों की ओपीडी फुल चल रही हैं। वार्डों में मरीजों को भर्ती करके इलाज करने के इंतजाम भी कम पड़ गए हैं। गंभीर मरीजों को इमरजेंसी में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक एक से दूसरे व्यक्ति में फैलने के कारण वायरल बुखार के मरीज को परिवार के दूसरे सदस्यों से अलग कमरे में रखना चाहिए। मरीज की स्लाइड बनवाकर मलेरिया की जांच करा लेनी चाहिए। इसके अलावा दूसरी एहतियात बरतना भी जरूरी है। इस दौरान बरती गई जरा सी लापरवाही भारी पड़ सकती है।

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...