Thursday, 2 September 2021

*चौकी कफारा थाना धौरहरा जनपद लखीमपुर खीरी के दीवान की अचानक स्वास्थ्य विगड़ने से हुई मौत**एस.के. खान - मिनर्वा न्यूज़*

*चौकी कफारा थाना धौरहरा जनपद लखीमपुर खीरी के दीवान की अचानक स्वास्थ्य विगड़ने से हुई मौत*

*एस.के. खान - मिनर्वा न्यूज़*

*लखीमपुर खीरी* थाना धौरहरा चौकी कफारा में देवस्थ दीवान की हुई मौत जानकारी के मुताबिक गोविंद बिहारी दीवान जिला गोंडा के रहने वाले थे जिनकी की एक-दो सप्ताह पहले से तबीयत खराब हुई थी तबीयत खराब के चलते वे अपने घर चले गए थे वहां से आने के बाद 01/09/20 21 दिन बुधवार रात्रि में अचानक तबीयत बिगड़ी जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान रात्रि में  मौत हो गई। गोविंद बिहारी दीवान चौकी कफारा थाना धौरहरा में पदस्थ थे। चौकी कफारा क्वार्टर में वह रहे थे।
फिलहाल इस दुखद घटना के बाद थाने व चौकी कफारा के कर्मचारियों में दुखद का माहौल है।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि इनकी आत्मा को अपने श्री चरणों स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दारूण दु:ख  सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...