Thursday 2 September 2021

*बदलते मौसम में संक्रामक व मच्छरजनित बीमारियों का बढा ग्राफ* *शुभम नागर - मिनर्वा न्यूज़*

*बदलते मौसम में संक्रामक व मच्छरजनित बीमारियों का बढा ग्राफ* 

 *शुभम नागर - मिनर्वा न्यूज़* 
 *अमरोहा* अमरोहा मे बदलते मौसम में मौसमी, संक्रामक व मच्छरजनित बीमारियों का ग्राफ बढ़ गया है। सबसे ज्यादा वायरल बुखार का प्रकोप बढ़ रहा है। घरों में पूरे का पूरा परिवार ही बुखार की चपेट में है। 102 से 103 डिग्री बुखार के कारण लोग तप रहे हैं। सिर, सीने, पेट, आंखों व जोड़ों में दर्द के लक्षण के साथ ग्रामीण व शहरी इलाकों से सैकड़ों की तादाद में लोग इलाज कराने पहुंच रहे हैं। सुबह आठ बजे ओपीडी की शुरुआत के साथ ही मरीजों की लंबी कतारें लग रही हैं। सबसे ज्यादा आठ से 16 साल के बच्चों के अलावा महिलाओं और बुजुर्गों को वायरल बुखार अपनी गिरफ्त में ले रहा है। एकाएक मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने से चिकित्सक भी हैरान-परेशान हैं। सरकारी व निजी अस्पतालों की ओपीडी फुल चल रही हैं। वार्डों में मरीजों को भर्ती करके इलाज करने के इंतजाम भी कम पड़ गए हैं। गंभीर मरीजों को इमरजेंसी में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक एक से दूसरे व्यक्ति में फैलने के कारण वायरल बुखार के मरीज को परिवार के दूसरे सदस्यों से अलग कमरे में रखना चाहिए। मरीज की स्लाइड बनवाकर मलेरिया की जांच करा लेनी चाहिए। इसके अलावा दूसरी एहतियात बरतना भी जरूरी है। इस दौरान बरती गई जरा सी लापरवाही भारी पड़ सकती है।

*खुलेआम हो रहा जुआ , प्रशासन बेखबर**एस.के. खान - मिनर्वा न्यूज़*

*खुलेआम हो रहा जुआ , प्रशासन बेखबर*

*एस.के. खान - मिनर्वा न्यूज़*
 *निघासन खीरी* उत्तर प्रदेश के जनपद जिला लखीमपुर खीरी थाना क्षेत्र निघासन वा ढकेरवा चौकी के अंतर्गत खेतों में खुलेआम हो रहा है जुआ जिसका वीडियो कई चैनलों पर वायरल भी हो चुका है आरिफ नाम का लड़का जिसके पापा का नाम फारूक जो लखा ही में रहता है यहां प्रतिदिन जुआ खेलता है और खेलवाता  है किसी पत्रकार के न्यूज़ वायरल करने के बाद पत्रकारों से अभद्रता करता है और बोलता है कि आप लोगों के न्यूज़ लगाने से हमारा कुछ नहीं होगा और पुलिस प्रशासन भी इस बात से मोन बैठा हुआ है इन पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है जिससे पत्रकारों को न्यूज़ लगाने में दिक्कत हो रही है जिस से बेखौफ होकर जुआरी अपना सट्टा लगा रहे हैं दिन में जुआ खेलते हैं रात में चोरी करते हैं जिससे यहां के ग्रामीण बहुत ज्यादा परेशान है मैं सभी उच्च लेवल अधिकारियों से हाथ जोड़ कर विनम्र निवेदन करता हूं कि यहां का जुआ बंद करवाया जाए और जुआरियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए ।

*चौकी कफारा थाना धौरहरा जनपद लखीमपुर खीरी के दीवान की अचानक स्वास्थ्य विगड़ने से हुई मौत**एस.के. खान - मिनर्वा न्यूज़*

*चौकी कफारा थाना धौरहरा जनपद लखीमपुर खीरी के दीवान की अचानक स्वास्थ्य विगड़ने से हुई मौत*

*एस.के. खान - मिनर्वा न्यूज़*

*लखीमपुर खीरी* थाना धौरहरा चौकी कफारा में देवस्थ दीवान की हुई मौत जानकारी के मुताबिक गोविंद बिहारी दीवान जिला गोंडा के रहने वाले थे जिनकी की एक-दो सप्ताह पहले से तबीयत खराब हुई थी तबीयत खराब के चलते वे अपने घर चले गए थे वहां से आने के बाद 01/09/20 21 दिन बुधवार रात्रि में अचानक तबीयत बिगड़ी जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान रात्रि में  मौत हो गई। गोविंद बिहारी दीवान चौकी कफारा थाना धौरहरा में पदस्थ थे। चौकी कफारा क्वार्टर में वह रहे थे।
फिलहाल इस दुखद घटना के बाद थाने व चौकी कफारा के कर्मचारियों में दुखद का माहौल है।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि इनकी आत्मा को अपने श्री चरणों स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दारूण दु:ख  सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

*राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का इटावा दौर**एस.के. खान*

*राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का इटावा दौर*

*एस.के. खान*
*इटावा* यूपी राज्यपाल का इटावा दौरा ।इटावा के पर्यटन स्थल लायन सफ़ारी देखने पहुँची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल। गाड़ियों का काफ़िला लायन सफ़ारी के मुख्य द्वार से प्रवेश किया, मीडिया कवरेज़ प्रतिबंधित। लायन सफ़ारी के बाद दतावली में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों से मुलाकात फिर कृषि विज्ञान केंद्र सहित विकास भवन में अधिकारियों के साथ करेंगी समीक्षा बैठक।

*बाहुचर्चित बिकरु कांड अंनत देव समेत कई दूसरे अधिकारी दोषी करार**एस.के. खान*

*बाहुचर्चित बिकरु कांड अंनत देव समेत कई दूसरे अधिकारी दोषी करार*

*एस.के. खान*
*कानपुर* बिकरु काण्ड में निलंबित डीआईजी अनंत देव,तत्कालीन एसपी ग्रामीण प्रद्युम्न सिंह सहित चार पुलिस ऑफिसर्स को न्यायिक आयोग ने बृहद दंड की सिफारिश की है। 4 अन्य ऑफिसर्स को भी दोषी करार दिया है।

*यूपी में छाया वायरल फीवर का प्रकोप, योगी सरकार ने फिरोजाबाद सीएमओ को हटाया, लिया बड़ा फैसला**आर.जे. सिद्दीकी*

*यूपी में छाया वायरल फीवर का प्रकोप, योगी सरकार ने फिरोजाबाद सीएमओ को हटाया, लिया बड़ा फैसला*

*आर.जे. सिद्दीकी*
*लखनऊ*। उत्तर प्रदेश में बढ़ते वायरल फीवर के प्रकोप को देखते हुए सरकार ने अब बड़ा फैसला लिया है। स्वास्‍थ्यकर्मी अब घर-घर जाकर लोगों के लक्षणों की जांच करेंगे और पता करेंगे कि बुखार तो नहीं। प्रदेशव्यापी ये सर्विलांस अभियान 7 से 16 सितंबर तक चलेगा। इसके साथ ही सरकार ने अब कोरोना वैक्सीन को लेकर भी बड़ा कदम उठाया है। वैक्सीन की डोज न लेने वाले 45 साल से अधिक आयु के लोगों की सूची बनाई जाएगी और उनका वैक्सीनेशन किया जाएगा। सूबे में चलने वाले सर्विलांस अभियान के लिए स्वास्‍थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीएमओ को हटाने का भी आदेश दे दिया है। सीएम के आदेश के बाद डॉ दिनेश कुमार प्रेमी को फिरोजाबाद का नया सीएमओ बनाया गया है। अब तक फिरोजाबाद की जिम्मेदारी संभाल रहीं सीएमओ नीता कुलश्रेष्ठ को वरिष्ठ परामर्शदाता के तौर पर अलीगढ़ भेज दिया गया है। बता दें दिनेश कुमार प्रेमी अभी तक एसीएमओ, हापुड़ के पद पर तैनात थे। पिछले एक हफ्ते में ही यूपी के 2 जिलों मथुरा और फिरोजोबाद में 50 मासूम बच्चों की मौत हो गयी है। ये सरकारी आंकड़ा है। बच्चों को पहले तेज बुखार हुआ फिर पेट में दर्द और 2 से 3 दिनों में ही मौत होने लगी। अब सरकारी अमले ने दोनों जिलों में डेरा डाल दिया है। उम्मीद है हालात जल्द ठीक हो जायेंगे लेकिन, इन दोनों जिलों में हो रही बच्चों की बीमारी क्या कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक है ? ये सवाल हर किसी की जुबान पर तैर रहा है। बहुत से लोगों ने इसे कोरोना की संभावित तीसरी लहर से जोड़ दिया है। बच्चों को हो रहे बुखार को रहस्यमयी बताया जा रहा है। लेकिन, सच्चाई इसके बिल्कुल उलटी है। बच्चों की बिगड़ती तबीयत और हो रही मौतों के पीछे कोई और जिम्मेदार है। गौरतलब है कि पूरे प्रदेश में वायरल के साथ ही मलेरिया और डेंगू का भी प्रकोप है। डेंगू और मलेरिया के चलते कई बच्चों की भी मौत हो चुकी है। इसके साथ ही सरकार ने अब बीमारियों की रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।

*बैंक कर्मियों की लापरवाही से खाताधारक परेशान**एस के खान*

*बैंक कर्मियों की लापरवाही से खाताधारक परेशान*

*एस के खान*
*ओयल खीरी* कस्बे की आर्यावर्त बैंक में आये दिन होती रहती है गड़बड़ी खाता धारको को होती  है समस्याएं एक खाता धारक के दूसरे खाते से बैंक कर्मचारी निकाल देते है रुपये ऐसा ही मामला कस्बे की ही निवासी सीमा के साथ हुआ सीमा के  खाते से दूसरे खाता धारक के निकाल दिये 1500 रुपये  जब मोबाइल पर मैसेज आया तब सीमा को जानकारी हुई जिसकी शिकायत सीमा ने शाखा प्रबंधक से की परंतु शिकायत के बाद भी कई दिन से बैंक के लगा रही चक्कर।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...