Thursday 2 September 2021

*दिल्ली में बारिश , मुसाफिर परेशान**एस.के. खान*

*दिल्ली में बारिश , मुसाफिर परेशान*

*एस.के. खान*
*दिल्ली* दिल्ली -एनसीआर आज तीसरे दिन भी सराबोर है। सुबह से झमाझम बारिश ने एक बार फिर मुसाफिरों की मुसीबत बढ़ा दी है। घनाघोर बारिश से विजिबिलिटी कम हुई है और जगह जगह जलजमाव से गाड़ियों की रफ्तार भी धीमी पड़ गई। आपको बता दें, दिल्ली -एनसीआर में पिछले 24 से 48 घंटों में बारिश ने हाल खराब कर दिए हैं. राजधानी Delhi और NCR में बुधवार की सुबह भी बारिश के साथ हुई। लगातार बारिश से निचले इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया और शहर के कई हिस्सों में यातायात बाधित हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक, बीते 24 घंटों में 112.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जो रिकॉर्ड है।

*एलएलसी डॉ.राजपाल कश्यप जी के पिता स्व.सियाराम कश्यप को श्रंद्धाजलि देने पहुंचे जनपद हरदोई उनके पैतृक गांव में राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश सरकार साथ मे डॉ.आर.ऐ. उस्मानी पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार।**अवनीश कुमार हरदोई*

*एलएलसी डॉ.राजपाल कश्यप जी के पिता स्व.सियाराम कश्यप को श्रंद्धाजलि देने पहुंचे जनपद हरदोई उनके पैतृक गांव में राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश सरकार साथ मे डॉ.आर.ऐ. उस्मानी पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार।*

*अवनीश कुमार हरदोई*
दिनांक 1 सितम्बर 2021 को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश जी जनपद हरदोई के एमएलसी मा.राजपाल कश्यप जी के पिता स्वर्गीय सियाराम कश्यप(बाबू) जी की तेरहवीं में पहुंचे साथ डॉ.आर.ऐ.उस्मानी पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार/प्रभारी 144 मोहम्मदी विधानसभा लखीमपुर खीरी/राष्ट्रीय प्रवक्ता समाजवादी पार्टी,मौलाना श्री जावेद आब्दी पूर्व प्रत्यासी नौगांवा सदर अमरोहा,पूर्व राज्यमंत्री श्री अरविंद सिंह गोप,एमएलसी श्री सन्तोष यादव सन्नी,जिलाध्यक्ष श्री रामपाल यादव,पूर्व जिलाध्यक्ष अनुराग पटेल आदि सैकड़ों नेता पूर्व विधायक,पूर्व मंत्री सम्मलित होकर श्रंद्धाजलि दी।

*स्वास्थ्य विभाग बेखबर, मौत के मुंह मे समा रहे मरीज**एस.के. खान*

*स्वास्थ्य विभाग बेखबर, मौत के मुंह मे समा रहे मरीज*

*एस.के. खान*
*निघासन खीरी* यह दुनिया अजीबोगरीब फितरत में जीती है यहां कई आवाज उठाने वाले है और कई आवाज दबाने वाले है।एक इसी तरह का प्रकरण निघासन में अभी हाल ही में घटित हुआ है जहां एक निजी चिकित्सक ने अनुभवी ना होने का प्रमाण दिया और चिकित्सक ने यूट्यूब पर देखते हुए हार्निया के मरीज का ऑपरेशन कर दिया आखिर में  मरीज को काल के गाल में समाना  पड़ा।इतनी सूचना पाकर कुछ मीडिया से जुड़े लोग खबर कवरेज करने पहुँच गए ।लेकिन यह मीडियाकर्मी खबर कवरेज करने के लिए कम फंसे चिकित्सक की जेब नापने की मंशा से ज्यादा गए थे।उसके बाद सिलसिला मैनेज करने का शुरू हुआ जिसमें कई जिम्मेदार अधिकारियों के साथ साथ कुछ दलालरूपी पत्रकारों ने अपनी जेबें भर ली और मरे हुए व्यक्ति की फिक्र उसके परिजनों के आँशुओ के मोल को भूलकर अपने मंसूबो में कामयाब हुए है।मौत का सौदा करके क्षणिक सुख  पाने के लिए सब कुछ भूल गए।
इस जहां में आपकी करतूतें शायद कोई नहीं देखता हो मगर ऊपरवाला सब जानता है।

बीएसए ने किया स्कूल का निरीक्षण**एस.के. खान*

*बीएसए ने किया स्कूल का निरीक्षण*

*एस.के. खान*
*लखीमपुर खीरी* जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. लक्ष्मीकांत पांडेय ने शहर से सटे विकास खंड लखीमपुर के संविलियन विद्यालय मीरपुर का निरीक्षण किया । 
निरीक्षण के समय बीएसए ने बच्चों से गणित के कई सवाल भी पूछे । 
सही जवाब देने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया तथा सभी बच्चो को टाफी बिस्किट भी बीएसए द्वारा वितरण किया गया 

एमडीएम, विद्यालय की साफ सफाई एवं छात्र उपस्थित, 14 पैरामीटर आदि इन सभी बिंदुओं पर निरीक्षण करने के पश्चात BSA महोदय संतुष्ट दिखे 
उन्होंने समस्त स्टाफ के कुशल प्रबन्धन की प्रशंसा की व विद्यालय को प्रेरक विद्यालय बनाने के लिए प्रधानाध्यापक को आवश्यक निर्देश भी दिए ।

इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शाहीन अख्तर वह सभी सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र ,अनुदेशक 
अनुचर व रसोईया आदि उपस्थित  पाये गये

Wednesday 1 September 2021

*बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन**प्रीती तिवारी*

*बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन*

*प्रीती तिवारी*
*मुंबई*। बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का आज, 2 सितंबर को अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। कूपर अस्पताल, मुंबई ने उनकी मृत्यु की पुष्टि की है। सिद्धार्थ 40 साल के ही थे। अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि उसने सोने से पहले कुछ दवा ली और नहीं उठा। बाद में, अस्पताल ने पुष्टि की कि दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। पोस्टमॉर्टम जारी है और जल्द ही शव को छुट्टी दे दी जाएगी। कैंडी अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ”उन्हें कुछ समय पहले मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था।”

सिद्धार्थ शुक्ला ने एक मॉडल के रूप में शोबिज में अपना करियर शुरू किया और टेलीविजन शो बाबुल का आंगन छूटे ना में मुख्य भूमिका के साथ अभिनय की शुरुआत की। बाद में वह जाने पहचाने से… ये अजनबी, और लव यू जिंदगी जैसे शो में दिखाई दिए लेकिन बालिका वधू के साथ एक घरेलू नाम बन गए। उन्होंने झलक दिखला जा 6, फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 7 और बिग बॉस 13 सहित रियलिटी शो में भी भाग लिया। 2014 में, सिद्धार्थ शुक्ला ने करण जौहर द्वारा निर्मित हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की, जहाँ उनकी सहायक भूमिका थी।

*लोहिया वाहिनी करे संवाद, आएगा फिर से समाजवाद**आर. जे. सिद्दीकी*

*लोहिया वाहिनी करे संवाद, आएगा फिर से समाजवाद*

*आर. जे. सिद्दीकी*
*लखीमपुर खीरी* 1 सितंबर 2021 समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी की संगठन की समीक्षा बैठक हुई,बैठक में कार्यक्रम के प्रभारी अभय सिंह एवं भूपेंद्र सिंह का जल भवन से स्वागत करके लोहिया भवन पर लाया गया,
बैठक में अभय सिंह ने कहा कि लोहिया वाहिनी यूथ स्तर तक गठित किया जाए चुनावी वर्ष है संगठन मजबूत और बूथ स्तर तब तक सक्रिय किया जाए, भूपेंद्र सिंह ने बूथ स्तर संगठन को सक्रिय करने पर जो दिया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रियाजुल्ला खां ने किया इस मौके पर जिला महासचिव समाजवादी पार्टी अंसार महमूद  मौजूद रहे और संगठन को अपनी सरपरस्ती की संचालन लोहिया वाहिनी महासचिव शिवेंद्र यादव मोनू ने किया,इस मौके पर संजीव वर्मा जिला सचिव समाजवादी पार्टी, पशुपति नाथ शुक्ला जिला कार्यकारिणी सदस्य समाजवादी पार्टी, आनंद पटेल,प्रवीण कश्यप,दीप चंद गुप्ता, रफीक खान,अवनीश चौधरी,आदर्श सिंह, आरिफ खान,आसिफ खान,सरोज गुप्ता,संदीप यादव, शाबान अहमद, शिवम गुप्ता,आदेश गुप्ता,कुलवंत सिंह,राहुल सिंह, सईद अंसारी, प्रमोद तिवारी,प्रदीप गिरी,अंकित शुक्ला,रेहान गाजी,सद्दाम काजी, कलीम अहमद,आकाश कनोजिया,राहिल अंसार,आदिल खान, तौफीक खान,हिमांशु राज,शान मोहम्मद, दिनेश वर्मा,सहित तमाम लोहिया वाहिनी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

*पिपरिया गांव के सीतापुर रोड पर बिजली का एक फेस बंद होने से उपभोक्ता परेशान**एस. के. खान*

*पिपरिया गांव के सीतापुर रोड पर बिजली का एक फेस बंद होने से उपभोक्ता परेशान*

*एस. के. खान*
*लखीमपुर खीरी*।शहर के सीतापुर रोड के पिपरिया बाईपास क्षेत्र में सुबह से बिजली की लगातार किल्लत चल रही है,सुबह बिजली का पोल LRP चौराहे पर था जो मुख्य लाइन का वह गिर गया था, दिनभर विद्युत विभाग के कर्मचारियों के द्वारा काम किया गया और शाम को लगभग 5 बजे बिजली की आपूर्ति चालू हो पाई थी,उसके बाद में अब सीतापुर रोड पर पिपरिया गांव में शिव मंदिर के पास एक फेस बंद है जिससे क्षेत्र की बिजली कटी हुई है,विद्युत विभाग के पावर हाउस के नंबर पर लगातार संपर्क किया जा रहा है लेकिन वह लगातार व्यस्त बता रहा है,PK इंटर कॉलेज के पास बने हुए उपकेंद्र पर जो सरकारी नंबर 9453005070 जारी किया गया है वह लगातार व्यस्त बताता रहता है,जिससे क्षेत्र में कोई अगर गंभीर घटना घट जाए तो उसकी जानकारी दे पाना संभव नहीं होगा।क्षेत्र में सुबह से विद्युत कटौती की समस्या लगातार बनी हुई है जिससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है वहीं दूसरी तरफ चिपचिपी गर्मी के कारण आम जनमानस परेशान है।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...