Thursday, 2 September 2021

*स्वास्थ्य विभाग बेखबर, मौत के मुंह मे समा रहे मरीज**एस.के. खान*

*स्वास्थ्य विभाग बेखबर, मौत के मुंह मे समा रहे मरीज*

*एस.के. खान*
*निघासन खीरी* यह दुनिया अजीबोगरीब फितरत में जीती है यहां कई आवाज उठाने वाले है और कई आवाज दबाने वाले है।एक इसी तरह का प्रकरण निघासन में अभी हाल ही में घटित हुआ है जहां एक निजी चिकित्सक ने अनुभवी ना होने का प्रमाण दिया और चिकित्सक ने यूट्यूब पर देखते हुए हार्निया के मरीज का ऑपरेशन कर दिया आखिर में  मरीज को काल के गाल में समाना  पड़ा।इतनी सूचना पाकर कुछ मीडिया से जुड़े लोग खबर कवरेज करने पहुँच गए ।लेकिन यह मीडियाकर्मी खबर कवरेज करने के लिए कम फंसे चिकित्सक की जेब नापने की मंशा से ज्यादा गए थे।उसके बाद सिलसिला मैनेज करने का शुरू हुआ जिसमें कई जिम्मेदार अधिकारियों के साथ साथ कुछ दलालरूपी पत्रकारों ने अपनी जेबें भर ली और मरे हुए व्यक्ति की फिक्र उसके परिजनों के आँशुओ के मोल को भूलकर अपने मंसूबो में कामयाब हुए है।मौत का सौदा करके क्षणिक सुख  पाने के लिए सब कुछ भूल गए।
इस जहां में आपकी करतूतें शायद कोई नहीं देखता हो मगर ऊपरवाला सब जानता है।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...