Wednesday 1 September 2021

*सरकारी कार्यालय में शस्त्र लेन पर रोक**एस.के. खान*

*सरकारी कार्यालय में शस्त्र लेन पर रोक*

*एस.के. खान*
*लखनऊ* सीएम योगी ने अपनाया सख़्त रवैया। अधिकरियो को दिए सख़्त दिशा निर्देश। बापू भवन में निजी सचिव के आत्महत्या की कोशिश के मामले पर सीएम योगी ने लिया संज्ञान अधिकरियो को दिए सख़्त दिशा  निर्देश। बापू भवन की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे थे सवाल जिसके बाद CM योगी हुए सख़्त। बापू भवन समेत सभी सरकारी कार्यालय पर असलहा ले जाने पर लगायी गयी रोक। सचिवालय सहित सभी संवेदनशील शासकीय कार्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किया जाए। सीएम योगी ने अपर मुख्य सचिव गृह, एडीजी कानून-व्यवस्था व सचिवालय प्रशासन के साथ सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा कर रिपोर्ट जल्द प्रस्तुत करने के दिए निर्देशन। असलहा लेकर किसी को भी प्रवेश न दिया जाए। पान-मसाला, गुटखा, तम्बाकू आदि पर सख्ती से प्रतिबंध लगाया जाए। शासकीय कार्यालयों के बाह्य व भीतरी परिसर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। महिला कर्मियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें।

*दुकान तोड़ते वक़्त तीन मंजिला इमारत गिरी, कई मजदूर दबे**आर.जे. सिद्दीकी*

*दुकान तोड़ते वक़्त तीन मंजिला इमारत गिरी, कई मजदूर दबे*

*आर.जे. सिद्दीकी*
*बरेली* यूपी के बरेली जिले के फतेहगंज पश्चिमी में बुधवार की शाम बड़ा हादसा हो गया। पुरानी दुकानें तोड़े जाने के दौरान कस्बे में स्थित तीन मंजिला इमारत भर भराकर गिर गई। हादसे का मंजर देखकर हर कोई हैरान रह गया। हादसे के दौरान बिल्डिंग के मलबे के नीचे पांच मजदूर भी दब गए। हालांकि अभी किसी के मरने की पुष्टि नहीं हुई है।

हादसे की खबर से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। मलबे को हटाने के लिए जेसीबी को बुलाया गया है। मलबे में दबे लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। आपको बता दें कि फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में कुछ जगहों पर काफी सालों से दुकानें मौजूद हैं, जिन्हें तोड़कर उनकी जगह नई दुकान बेसमेंट खड़ा करने की तैयारी चल रही है। बताते हैं कि यहां पुरानी दुकानों को तोड़ने का काम चल रहा था, इसी दौरान पड़ोस की तीन मंजिला इमारत भरभरकर गिर गई और हादसा हो गया।

*गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित कर देना चाहिए : हाइकोर्ट**एस.के. खान*

*गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित कर देना चाहिए : हाइकोर्ट*

*एस.के. खान*
*लखनऊ*। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण टिप्पणी करते हुए कहा है कि गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित कर देना चाहिए। कोर्ट ने गाय काटने के एक आरोपी व्यक्ति जावेद की जमानत याचिका को रद करते हुए केंद्र सरकार को सुझाव दिया है। कोर्ट ने कहा कि गौरक्षा को हिंदुओं का मौलिक अधिकार किया जाना चाहिए। गायों को सिर्फ धार्मिक नजरिए से नहीं देखना चाहिए। हर देशवासी का फर्ज है कि वह गाय का सम्मान करें और उनकी सुरक्षा भी करें।

काऊ स्लाटर एक्ट के तहत जावेद नाम के व्यक्ति की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायाल ने यह सुझाव दिए हैं। हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि गाय को मौलिक अधिकार दिए जाने चाहिए।

*बिहार में फिर से शुरू होगा तेज बारिश का सिलसिला**आर.जे. सिद्दीकी*

*बिहार में फिर से शुरू होगा तेज बारिश का सिलसिला*

*आर.जे. सिद्दीकी*
बिहार में मानसून लगातार बारिश करा रहा है. इस हफ्ते मानसून की ट्रफ लाइन बिहार से बाहर शिफ्ट होने के कारण बारिश का सिलसिला थोड़ा कम जरूर हुआ है, लेकिन यह स्थिति अधिक दिनों तक नहीं रहने वाली है.पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने तीन से पांच सितंबर के बीच राज्‍य के ज्‍यादातर हिस्‍सों में बारी-बारी से अच्‍छी बारिश हो सकती है. राज्य के उत्तरी भाग में तीन सितंबर को भारी बारिश का पूर्वानुमान जाहिर किया है. खासकर पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, सुपौल, अररिया एवं किशनगंज में भारी बारिश हो सकती है. वहीं चार सितंबर को समस्तीपुर, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सारण एवं सिवान में भारी बारिश की उम्मीद है.

पांच सितंबर को पश्चिमी चंपारण, अररिया और किशनगंज में भी ऐसा होने की संभावना है. तीन सितंबर को ही पटना, भोजपुर, बक्सर, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर एवं खगडिय़ा में मेघ गर्जन एवं बिजली चमकने की आशंका है. तीन सितंबर को मौसम विभाग ने राज्य के अधिकांश भाग के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है.

*कोरोना संक्रमण के कारण नही निकाली गयी भव्य रामडोल शोभायात्रा, महाआरती कर निभाई परंपरा* *शुभम नागर - सिटी रिपोर्टर*

*कोरोना संक्रमण के कारण नही निकाली गयी भव्य रामडोल शोभायात्रा, महाआरती कर निभाई परंपरा* 

*शुभम नागर - सिटी रिपोर्टर*

*अमरोहा* श्रीधार्मिक रामडोल कमेटी के तत्वाधान में प्राचीन रियासत मंदिर मोहल्ला कोट में 114 वर्षों से निकाली जाने वाली भव्य रामडोल शोभायात्रा की महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें बीके त्रिपाठी, एसपी पूनम और नगर पालिका चेयरमैन शशि जैन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान मनोज अग्रवाल, पीयूष शर्मा, विशाल टंडन, अजय चतुर्वेदी, कुंवर विनीत अग्रवाल, विमल यादव, सुभाष शर्मा, राज शर्मा, विवेक शर्मा, देव गौतम, मनु शर्मा, संजय गर्ग, अनुज शर्मा, सचिन त्रिवेदी, विशाल गोयल, दीपक बंसल, रिशु दीक्षित, मयंक शर्मा, अमित रस्तोगी, संजीव गोयल, आशीष शर्मा, नितांश शर्मा, विष्णु टंडन, वरुण माहेश्वरी, हर्ष माहेश्वरी, निखिल शर्मा, आदि लोग मौजूद रहे।अध्यक्ष पंडित कपिल शर्मा ने बताया कि रामडोल शोभायात्रा में उत्तर और दक्षिण भारत की संस्कृति का संगम नजर आता था।

जिसमें 150 से अधिक झांकियां  शामिल होती थीं। इसमें दिल्ली, पंजाब, ग्वालियर, अमरोहा, मुरादाबाद से आए प्रसिद्ध बैंड बाजा शोभायात्रा की रौनक बढ़ाते थे। लठमार और फूलों की होली से मथुरा की झलक छलकती थी। लेकिन, कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के चलते शोभायात्रा को स्थगित कर  दिया गया । वर्षों पुरानी परंपरा बनी रहे, इसलिए भगवान श्रीकृष्ण लड्डू गोपाल की महाआरती की गई।

पुवाया कोतवाली में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी का पावन पर्वविपिन राठौर

पुवाया कोतवाली में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी का पावन पर्व
विपिन राठौर
 शाहजहांपुर जिले के पुवायां कोतवाली में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जन्माष्टमी का पर्व धूम धाम से मनाया गया। कोतवाली में भगवान श्री कृष्ण के जीवन लीला को भजन कीर्तन के माध्यम से बताया गया। कार्यक्रम के दौरान एक बार जोरदार बारिश हुई जिससे कार्यक्रम में आए श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई लेकिन वारिस कुछ ही देर में रुक गई। जन्माष्टमी के पर्व के साथ रात 12:00 बजे तक भंडारे का आयोजन रहा तथा 12:00 बजे पूजन के बाद लोगों को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर पुलिस विभाग के तमाम उच्च अधिकारी एवं पुवाया क्षेत्र के काफी लोग मौजूद रहे।

*रेखा वर्मा ने लाभार्थियों को दी आवास की चाबी**इंतजार खान ब्लॉक रिपोर्टर पसगवां*

*रेखा वर्मा ने लाभार्थियों को दी आवास की चाबी*

*इंतजार खान ब्लॉक रिपोर्टर पसगवां*
*पसगवां खीरी* मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पसगबाँ ब्लॉक परिसर में गृह प्रवेश एवं चाबी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 100 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास की चाबी भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा अरुण वर्मा एवं खंड विकास अधिकारी प्रदीप कुमार चौधरी के द्वारा सौंपी गई साथ ही प सगंवाँ  अस्पताल का क्षेत्रीय सांसद ने किया निरीक्षण।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...