Wednesday 1 September 2021

पुवाया कोतवाली में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी का पावन पर्वविपिन राठौर

पुवाया कोतवाली में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी का पावन पर्व
विपिन राठौर
 शाहजहांपुर जिले के पुवायां कोतवाली में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जन्माष्टमी का पर्व धूम धाम से मनाया गया। कोतवाली में भगवान श्री कृष्ण के जीवन लीला को भजन कीर्तन के माध्यम से बताया गया। कार्यक्रम के दौरान एक बार जोरदार बारिश हुई जिससे कार्यक्रम में आए श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई लेकिन वारिस कुछ ही देर में रुक गई। जन्माष्टमी के पर्व के साथ रात 12:00 बजे तक भंडारे का आयोजन रहा तथा 12:00 बजे पूजन के बाद लोगों को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर पुलिस विभाग के तमाम उच्च अधिकारी एवं पुवाया क्षेत्र के काफी लोग मौजूद रहे।

*रेखा वर्मा ने लाभार्थियों को दी आवास की चाबी**इंतजार खान ब्लॉक रिपोर्टर पसगवां*

*रेखा वर्मा ने लाभार्थियों को दी आवास की चाबी*

*इंतजार खान ब्लॉक रिपोर्टर पसगवां*
*पसगवां खीरी* मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पसगबाँ ब्लॉक परिसर में गृह प्रवेश एवं चाबी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 100 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास की चाबी भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा अरुण वर्मा एवं खंड विकास अधिकारी प्रदीप कुमार चौधरी के द्वारा सौंपी गई साथ ही प सगंवाँ  अस्पताल का क्षेत्रीय सांसद ने किया निरीक्षण।

*श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे अखिलेश ने कहा कि सपा में होगा सभी का सम्मान*।*अवनीश कुमार हरदोई*

*श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे अखिलेश ने कहा कि सपा में होगा सभी का सम्मान*।

*अवनीश कुमार हरदोई*

*हरदोई* श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे अखिलेश ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना, बीजेपी सरकार में चरम सीमा पर महंगाई,भ्रष्टाचार, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सपा में सभी का सम्मान, समाजवादियों ने प्रदेश की जनता कों 112 पुलिस,108 एम्बुलेंस,एक्सप्रेस वे,बच्चों कों लैपटॉप दिए, कहा कि पुलिस,तहसील सभी जगह व्याप्त है भ्रष्टाचार, कहा कि प्याज की महंगाई कों लेकर गिरी थी कांग्रेस सरकार, जनता कों कोरोना काल में बेड,ऑक्सीजन की आवश्यकता थी प्रदेश सरकार ने अनाथ छोड़ दिया, कहा कि छोटे दलों से करेंगे गठबंधन कर बनायेंगे सरकार, मुख्यमंत्री के मथुरा जाने के सवाल पर कहा कि चुनाव करीब है महंगाई,बेरोजगारी,मंत्री,विधायकों और जनता की कोरोना काल में जान जाने पर बात नहीं करना चाहते, आरक्षण की बात पर कहा कि सभी जातियों कों गिनकर आबादी के हिसाब से सम्मान मिलना चाहिए, तालिबान के सवाल पर कहा कि अमेरिका कों जो देश समर्थन कर रहे थे उन देशों कों विश्वास में नहीं लिया गया, भारत सरकार ने कई लाख करोड़ रुपये खर्च किए कोई रास्ता निकालना चाहिए जिससे वहां का जनजीवन सही हो सकें, टिकट वितरण के सवाल पर कहा कि जिताऊ कैंडिडेट कों देंगे टिकट चाहें वह किसी भी पार्टी से आये, बसपा के प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलन पर कहा कि हम बड़े पैमाने पर सभी वर्ग कों जोड़ने का काम कर रहे है, पत्रकारों कों भी जोड़ रहे है जो जिताऊ पत्रकार होंगे उन्हें टिकट देने पर करेंगे विचार, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की नेता जी मुलायम सिंह से मुलाकात पर कहा कि आने वाले समय में सदस्यता फॉर्म रख देंगे, जो भी बीजेपी के लोग आएंगे उन्हें सपा की सदस्यता ग्रहण कराएंगे, कहा कि सरकार मनमर्जी कर रही है पंचायत चुनाव में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गुंडई,भ्रष्टाचार तथा डीएम,एसपी ने चुनाव जिताने में निभाई अहम भूमिका, कहा कि सपा जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी का समर्थन करने पर सुभाष पाल की संपत्ति कुर्क कर जिला बदर किया।

*कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए प्रशिक्षण दिया* *नितिन शर्मा- जिला ब्यूरो*

*कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के  लिए प्रशिक्षण दिया* 
 
*नितिन शर्मा- जिला ब्यूरो* 

अमरोहा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड अमरोहा के संयोजन में आरोग्य मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सोमवार दोपहर क्षेत्र के गांव मखदुमपुर में आयोजित कार्यक्रम में आरएसएस स्वयंसेवकों, अनुषांगिक संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं, ग्राम स्तर के स्वास्थ्य कार्यकर्ता समाज सेवी शामिल रहे।प्रथम तीन सत्र में डा.केएस सैनी व जिला सेवा प्रमुख पवन कुमार चौहान ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव की जानकारी दी। समापन जिला कार्यवाह कृष्ण कुमार ने किया। इस दौरान खंड कार्यवाह मुनेश, विस्तारक मोमराज, मुकेश, मंडल अध्यक्ष रामनिवास गोला, मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र, सौरभ, लोकेश, हरिंदर, सुरेश यादव, अभिषेक चौहान, प्रवेंद्र, मोंटी आदि मौजूद रहे ।

*सपा के श्रीकृष्ण राज का जनसंपर्क अभियान**मिनर्वा न्यूज़*

*सपा के श्रीकृष्ण राज का जनसंपर्क अभियान*

*मिनर्वा न्यूज़*
*मैगलगंज* कल दिनांक 31 अगस्त को डॉक्टर श्रीकृष्ण राज सुपुत्र श्री बंशीधर राज ने विधान सभा क्षेत्र 143, कस्ता के ग्राम: नगरा, नीमगांव, लौका, कैमाखुर्द, पैला, रामनगर, बम्हनाबाद तथा लोहटी का भ्रमण किया और सभी से समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाने के लिए तथा माननीय श्री अखिलेश यादव जी को उ.प्र. का मुख्यमंत्री बनाने की अपील की। भ्रमण में ज़िला पंचायत सदस्य रामशंकर राज, नगरा प्रधान मुन्नालाल राज, क्षेत्र पंचायत सदस्य कामिल खान, क्षे.पं. सदस्य राजेंद्र अवस्थी, क्षे.पं. सदस्य नाजिम अली, क्षे.पं.स. अहमद अली, ऐनुल हक, नीरज राज, अजीत सिंह आदि साथ रहे।

*दम तोड़ रही मुख्यमंत्री की हर घर जल योजना**गुफरान खान*

*दम तोड़ रही मुख्यमंत्री की हर घर जल योजना*

*गुफरान खान*

*मैगलगंज*
मैगलगंज में दम तोड़ती नजर आ रही मुख्यमंत्री की हर घर नल से जल योजना। वर्षो पहले बिछाई गई जीर्ण शीर्ण पुरानी पाइपों के सहारे ही कस्बे में नाममात्र को हो रही जलापूर्ति। कस्बेवासियों के साथ साथ बाहर से आने वाले यात्रियों को भी नही सुलभ हो रहा शुध्द पेय जल। कस्बे के मुख्य चौराहे पर कहीं नही है पेय जलापूर्ति का कोई इंतजामात। ऐसे में गर्मियों में प्यास बुझाने को बन्द बोतलें खरीदने को मजबूर बाहर से आने जाने वाले यात्री। कस्बे के लगभग सभी सरकारी हैण्डपम्पों की हालत खस्ताहाल। इन पर कब पड़ेगी विकास खण्ड पसगवां में बैठे जिम्मेदारों की इनायते नजर।

*जन्म के 15वें दिन की बच्ची को झाड़ियों में फेंका**मिनर्वा न्यूज़*

*जन्म के 15वें दिन की बच्ची को झाड़ियों में फेंका*

*मिनर्वा न्यूज़*
*सुल्तानपुर* सुल्तानपुर में समाज को झकझोरने वाला एक मामला सामने आया है। यहां 15 दिन की नवजात बच्ची को झाड़ियों में फेंक दिया गया है। बच्ची को चारों तरफ से चीटियां काट रही थीं। वह दर्द से तड़प रही थी। उसकी चीख सुनकर पास के प्राइमरी स्कूल की रसोइया मौके पर पहुंची। उसने उसे गोद में उठाया, चीटियां हटाकर चम्मच से दूध पिलाया। जिसके बाद मासूम शांत हो गई और सो गई। पास में ही रहने वाले ढाबा मालिक गौरी शंकर शर्मा ने डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस ने घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।
*रसोइया ने किया दुलार, फिर हॉस्पिटल भी ले गई*
मंगलवार शाम करीब 8 बजे बच्ची मोतिगरपुर थानाक्षेत्र के ढेमा गांव अंर्तगत झाड़ियों में मिली। ग्रामीणों ने बताया कि जिस एरिया में बच्ची मिली है। वह काफी सूनसान रहता है। रात होने के बाद बहुत ही कम लोग यहां से गुजरते हैं। बताया कि सबसे पहले चरवाहा वहां पहुंचा था। इसके बाद उसने शोर मचाया तो लोगों की भीड़ लग गई। बच्ची की किस्मत अच्छी थी, जो चरवाहा वहां से गुजर रहा था। चरवाहा न गुजरता तो न जाने क्या होता।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...