Wednesday, 1 September 2021

*एनसीएल के जमीन पर अवैध अतिक्रमण हटवाने को लेकर एनसीएल सिक्योरिटी के छूटे पसीने**मिनर्वा न्यूज़*

*एनसीएल के जमीन पर अवैध अतिक्रमण हटवाने को लेकर एनसीएल सिक्योरिटी के छूटे पसीने*

*मिनर्वा न्यूज़*

*सिंगरौली*।। एनसीएल सिक्योरिटी लगातार कई वर्षों से एनसीएल के जमीन पर जमीन अतिक्रमणकारियों से पैसे लेकर जमीन पर कब्जा करवाने का जिम्मा ले रखा है वही आपको बता देगी जो व्यक्ति पैसा नहीं देता उसके मकान को यही सिक्योरिटी पहुंचकर मकान को गिरा देते हैं इतना ही नहीं एनसीएल सिक्योरिटी एनसीएल के क्वार्टरों को भी पैसे के दम पर बेचने का काम कर देते हैं पैसे देकर जो व्यक्ति एनसीएल में नहीं है उन्हें भी क्वार्टर दे देते हैं चर्चा यह है कि NCL के जमीन पर आए दिन रोज अवैध अतिक्रमण हो रहा है सिक्योरिटी भी पूरे मामले को जानती है जिस के मामले में सिक्योरिटी गांधी बाबा की लाल पीली नोटों पर अपना ईमान बेच कर एनसीएल को बर्बाद करने का काम कर रही है।

NCL के क्वार्टरों में कब्जा

NCL के क्वार्टर को लेकर आए दिन विवाद होता रहता है क्योंकि एनसीएल के क्वार्टरों में एनसीएल कर्मी नहीं रहते बल्कि सिक्योरिटी के द्वारा संरक्षण में बाहरी लोग  कब्जा किये हैं। NCL सिक्योरिटी अपने विवादित कारणों से चर्चा में रहते हैं फिर भी जिम्मेदार अधिकारी ऐसे सिक्योरिटी कर्मचारियों पर कार्यवाही ना करते हुए एनसीएल को डुबाना चाहते हैं। आए दिन एनसीएल के कॉलोनी में चोरी खदानों में चोरी हो रही है यह चोरी एनसीएल सिक्योरिटी के ही संरक्षण में होना बताया जाता है वहीं सूत्रों ने बताया कि एनसीएल सिक्योरिटी के रहमो करम पर ही सारे अवैध कारोबार एनसीएल खदान एवं क्षेत्र में चल रहा है।।

*अपनी हरयाली को खोता जा रहा लुधौरी रेंज के बैलहा बीट न० 3 का जंगल।**मिनर्वा न्यूज़*

*अपनी हरयाली को खोता जा रहा लुधौरी रेंज के बैलहा बीट न० 3 का जंगल।*

*मिनर्वा न्यूज़*

*लखीमपुर खीरी।* हम सभी जानते है कि हमारे जीवन में वृक्षों का अहम रोल है और इन्ही के माध्यम से ही हम जीवन की हर एक सांस लेते है।
प्राण वायु इन्ही वृक्षों की देन है और वातावरण को भी यही वृक्ष शुद्ध रखते है मगर जब इन्ही वृक्षो या जंगलों का आस्तित्व खतरे में नजर आने लगे तो जिम्मेदारों पर उंगली उठना तय है।
हम बात कर रहे है जनपद लखीमपुर खीरी की लुधौरी रेंज के बैलहा बीट न०3  की जहाँ जिम्मेदारों की लापरवाही की वजह से जंगल अपनी दुर्दशा पर आंशू बहाने को मजबूर है।
जिम्मेदारों की लापरवाही इस जंगल पर इस तरह से बरसी की जंगल सिर्फ नाम का बचा है देखा जाए तो पेड़ों की जगह सिर्फ खाली मैदान पड़े है।
बीते दिनों पर्यावरण दिवस पर तो कई पौधे लगाए गए और साथ ही उसकी फोटो भी खूब शेयर की गई मगर आज वहीं जाकर देखें तो उन पौधों का नामोनिशान नही।
लुधौरी रेंज के लापरवाह अफसर बैलहा बीट न० 3 के जंगल को नष्ट होता देख सिर्फ और सिर्फ तमाशबीन बने हुए है।
ऐसे भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारियों पर शख्त कार्यवाही होनी चाहिए जिनकी वजह से जीवन के इन अनमोल धरोहर रूपी जंगलों को हम खोते जा रहे है।
बीते समय में लुधौरी रेंज के बीट न० 03 में जंगल के कुछ भ्रष्ट रक्षक रूपी भक्षकों ने पौध रोपण करने के बजाए काफी भूमि को भूमाफियाओं के हवाले कर दी थी मगर जनपद के तेजतर्रार एवम अत्यंत कर्तव्यनिष्ठ डीएफओ अनिल पटेल को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने वनविभाग की काफी जमीन को भूमाफियाओं से खाली करवाई थी।
मगर लुधौरी रेंज के कुछ भ्रष्ट अफसरों व कर्मचारियों की बदौलत बैलहा बीट न० 3 जंगल अपनी दुर्दशा पर आंशू बहाने को मजबूर है तो वही आज भी वन विभाग की काफी जमीन भूमाफियाओं के हवाले है।
सवाल ये उठता है कि लुधौरी रेंज के रेंजर व बैलहा बीट न०3 के वन दरोगा व वनरक्षक सब कुछ जानकर भी अनजान बन जंगल को उजड़ता हुआ देख रहे है।
ऐसे भ्रष्ट अफसरों व कर्मचारियों से बस यही कहना है कि सवाल होगा, सवाल होगा तुम्हारी हर नाकामयाबी पर सवाल होगा जब-जब आएगी भ्रष्टाचार की बू तो उन भ्रष्ट लोगों से मेरा सवाल होगा।

*कुसुमी में हुई खुली बैठक**गुफरान खान*

*कुसुमी में हुई खुली बैठक*

*गुफरान खान*

*मैगलगंज* ग्राम पंचायत कुसुमी में खुली बैठक हुई उसमें कम्प्यूटर आपरेटर का चयन होना था जिसमें ना तो प्रधान प्रीति सिंह मौजूद थी ना किसी सदस्यों को सूचित किया गया पंचायत सीक्रेटरी रितू यादव तथा पंचायत प्रतिनिधि इंद्रपाल सिंह द्वारा प्रस्ताव पारित कर दिया गया पंचायत सदस्य केदार सिंह का कहना है की ना दो मुझे शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया गया तथा ना ही किसी खुली बैठक में बुलाया जाता है तथा सभी  खुली बैठक प्रधान प्रीति सिंह के घर पर की जाती है और पक्षपात किया जाता है जिसमें जनता की अवहेलना हो रही है

*जल्द ही गिर सकती है लुधौरी रेंज के भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारियों पर गाज।**मिनर्वा न्यूज़*

*जल्द ही गिर सकती है लुधौरी रेंज के भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारियों पर गाज।*

*मिनर्वा न्यूज़*

*निघासन खीरी।* लुधौरी रेंज के बैलहा बीट न० 3 में व्याप्त भ्रष्टाचार की खबर उजागर होने के बाद वनविभाग के तेजतर्रार एवम अत्यंत कर्तव्यनिष्ठ फील्ड डारेक्टर *संजय पाठक* ने लिया संज्ञान।
जल्द ही गिर सकती भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही की गाज।
इससे पहले उपरोक्त बीट में भ्रष्टाचार की बू आने पर जनपद के तत्कालीन अंडरट्रेनिंग आईएफएस अधिकारी *प्रखर मिश्रा* ने की थी जांच जिसमे बैलहा बीट न०3 के वनरक्षक व तत्कालीन रेंजर पाए गए थे दोषी। 
इस समय आईएफएस प्रखर मिश्रा सोनभद्र के है डीएफओ जिनकी गिनती तेजतर्रार आईएफएस अधिकारियों में की जाती है। 
अब तेजतर्रार व ईमानदार फील्ड डारेक्टर शीघ्र करेंगे बेहाल पड़े बीट न०3 के प्लांटेशनों का मुआयना। 
निघासन प्रॉपर फॉरेस्टगार्ड की भी हुई है शिकायत।

*जानिए कब से शुरू होगी यूपी लेखपाल भर्ती की आवेदन प्रक्रिया, देखें लेटेस्ट अपडेट**मिनर्वा न्यूज़*

*जानिए कब से शुरू होगी यूपी लेखपाल भर्ती की आवेदन प्रक्रिया, देखें लेटेस्ट अपडेट*

*मिनर्वा न्यूज़*

*नई दिल्ली*. UP Lekhpal Recruitment 2021: जल्द ही उत्तर प्रदेश में राजस्व लेखपाल के हजारों पदों पर भर्तियां (UP Lekhpal Recruitment 2021) की जाएंगीं. उतर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी है. आयोग ने बताया है कि फ़िलहाल राजस्व लेखपाल के 7,882 पदों पर भर्ती की जाएगी. कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी अनुमान लगाया गया है कि चकबंदी लेखपाल के पदों पर भी जल्द ही भर्ती प्रक्रिया (UP Lekhpal Recruitment 2021) शुरू की जा सकती है. लेकिन अभी तक आयोग की ओर से लेखपाल भर्ती के तारीखों की घोषणा नहीं की गई है. जिसे लेकर कई अभ्यर्थियों के मन में सवाल है कि आखिर भर्ती कब शुरू होगी. इसे लेकर महत्वपूर्ण जानकारी नीचे साझा की जा रही है.

कब शुरू होगी लेखपाल भर्ती की आवेदन प्रक्रियाउत्तर प्रदेश राजस्व लेखपाल भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को बता दें कि UPSSSC जल्द ही इसके लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी करने वाला है. जिसके बाद भर्ती की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि सितम्बर महीने के पहले या दूसरे हफ्ते से उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती के आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी जाएगी.  उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि भर्ती सम्बंधित अपडेट के लिए उन्हें UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए.

*राम मंदिर की भांति आकार लेगा रामनगरी का फैजाबाद जंक्शन।**मिनर्वा न्यूज़*

*राम मंदिर की भांति आकार लेगा रामनगरी का फैजाबाद जंक्शन।*

*मिनर्वा न्यूज़*

*अयोध्या* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप रामनगरी के लिए बनी विकास योजनाओं में पौराणिकता के साथ आधुनिकता का रंग सुनिश्चित किया जा रहा है।अयोध्या जंक्शन के बाद अब फैजाबाद जंक्शन को भी मंदिर के आकार में विकसित किया जाएगा।
     अयोध्या जंक्शन के बाद फैजाबाद जंक्शन के पुनर्विकास की रूपरेखा में भी स्टेशन स्वरूप राममंदिर की भांति रखा गया है। स्टेशन के स्वरूप में बदलाव सांसद लल्लू सिंह की इच्छा पर किया गया है। उन्होंने फैजाबाद जंक्शन के मुख्य भवन की फाइनल डिजाइन में संशोधन का निर्देश दिया था। इस डिजाइन को तैयार करने में तीन महीने का समय लगा है। इसे अब रेल मुख्यालय भेजा जाएगा। पहले चरण में फैजाबाद रेलवे स्टेशन के मुख्य भवन का मॉडल तैयार किया गया है। पुनर्निमाण में फैजाबाद जंक्शन में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। अभी 200 मीटर में बना स्टेशन का मुख्य भवन पुनर्विकास के बाद पांच से छह सौ मीटर लंबा हो जाएगा। नए भवन का विस्तार मालगोदाम की ओर होगा। इसीलिए मालगोदाम को सालारपुर स्थानांतरित किए जाने की प्रक्रिया चल रही है। स्टेशन का डिजाइन लखनऊ की म्यूरलएज फर्म के आर्किटेक्ट नमित अग्रवाल तैयार कर रहे हैं। अग्रवाल ने ही अयोध्या जंक्शन के पुनर्विकास का मॉडल तैयार किया 
     संशोधित ले-आउट में सिर्फ मुख्य भवन के स्वरूप में बदलाव किया गया है। डिजाइन में स्टेशन को राममंदिर के स्वरूप में और निखारा गया है। एक बड़ा ग्रीन एरिया बनाए जाने सहित एक प्रवेश व दो निकास द्वार प्रस्तावित हैं। भूतल पर यात्री सुविधाओं के साथ दुकानें, कैफे, टिकटघर, प्रथम तल पर यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय व अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
    फैजाबाद जंक्शन का पुनर्विकास भी रामनगरी की गरिमा के अनुरूप होगा। इसलिए स्टेशन के मुख्य भवन का स्वरूप राममंदिर की भांति प्रस्तावित है। संशोधित ले-आउट बेहतर है। स्टेशन के पुनर्विकास को लेकर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत कुमार व उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल से भी वार्ता की जा चुकी है।

*यूपी चुनाव 2022:-सात को लखनऊ में होगा बसपा के ब्राह्मण सम्मेलनों**मिनर्वा न्यूज़*

*यूपी चुनाव 2022:-सात को लखनऊ में होगा बसपा के ब्राह्मण सम्मेलनों*

*मिनर्वा न्यूज़*

*लखनऊ।* बसपा के जिलों में चल रहे ब्राह्मण सम्मेलनों का समापन लखनऊ में सात सितंबर को होगा। इससे पूर्व जिलों में इन सम्मेलनों का अंतिम चरण 4 सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। समापन सम्मेलन में सभी 75 जिलों के सम्मेलनों के ब्राह्मण कोआर्डिनेटरों को भी बुलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम को बसपा सुप्रीमो मायावती संबोधित करेंगी। इस आयोजन की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। 
      बसपा ने 23 जुलाई से राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा की अगुवाई में प्रबुद्ध वर्ग विचार गोष्ठी (ब्राह्मण सम्मेलन) की शुरुआत अयोध्या से की थी। अब तक साठ से ज्यादा जिलों में सम्मेलन हो चुके हैं। गोंडा और बहराइच में 30 अगस्त को सम्मेलन होगा। 
     इसके बाद गोरखपुर क्षेत्र के आठ जिलों में चार सितंबर तक सम्मेलन होंगे। इसके बाद सात सितंबर को लखनऊ में सभी चरणों का समापन होगा। लखनऊ में मॉल एवेन्यू स्थित पार्टी मुख्यालय पर होने वाले इस सम्मेलन को बसपा सुप्रीमो मायावती संबोधित करेंगी। 
     बताया जा रहा कि इसी से मायावती वर्ष 2022 का चुनावी शंखनाद करेंगी। दरअसल, सभी 75 जिलों में बसपा ने ब्राह्मण सम्मेलनों के लिए कोआर्डिनेटर बनाए हैं। इन सभी को लखनऊ केसम्मेलन में बुलाया जा रहा है। ये अपनी टीम के साथ शामिल होंगे।

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...