Wednesday, 1 September 2021

*जल्द ही गिर सकती है लुधौरी रेंज के भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारियों पर गाज।**मिनर्वा न्यूज़*

*जल्द ही गिर सकती है लुधौरी रेंज के भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारियों पर गाज।*

*मिनर्वा न्यूज़*

*निघासन खीरी।* लुधौरी रेंज के बैलहा बीट न० 3 में व्याप्त भ्रष्टाचार की खबर उजागर होने के बाद वनविभाग के तेजतर्रार एवम अत्यंत कर्तव्यनिष्ठ फील्ड डारेक्टर *संजय पाठक* ने लिया संज्ञान।
जल्द ही गिर सकती भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही की गाज।
इससे पहले उपरोक्त बीट में भ्रष्टाचार की बू आने पर जनपद के तत्कालीन अंडरट्रेनिंग आईएफएस अधिकारी *प्रखर मिश्रा* ने की थी जांच जिसमे बैलहा बीट न०3 के वनरक्षक व तत्कालीन रेंजर पाए गए थे दोषी। 
इस समय आईएफएस प्रखर मिश्रा सोनभद्र के है डीएफओ जिनकी गिनती तेजतर्रार आईएफएस अधिकारियों में की जाती है। 
अब तेजतर्रार व ईमानदार फील्ड डारेक्टर शीघ्र करेंगे बेहाल पड़े बीट न०3 के प्लांटेशनों का मुआयना। 
निघासन प्रॉपर फॉरेस्टगार्ड की भी हुई है शिकायत।

No comments:

Post a Comment

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को अहमदाबाद में एअर...