Wednesday, 1 September 2021

*कुसुमी में हुई खुली बैठक**गुफरान खान*

*कुसुमी में हुई खुली बैठक*

*गुफरान खान*

*मैगलगंज* ग्राम पंचायत कुसुमी में खुली बैठक हुई उसमें कम्प्यूटर आपरेटर का चयन होना था जिसमें ना तो प्रधान प्रीति सिंह मौजूद थी ना किसी सदस्यों को सूचित किया गया पंचायत सीक्रेटरी रितू यादव तथा पंचायत प्रतिनिधि इंद्रपाल सिंह द्वारा प्रस्ताव पारित कर दिया गया पंचायत सदस्य केदार सिंह का कहना है की ना दो मुझे शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया गया तथा ना ही किसी खुली बैठक में बुलाया जाता है तथा सभी  खुली बैठक प्रधान प्रीति सिंह के घर पर की जाती है और पक्षपात किया जाता है जिसमें जनता की अवहेलना हो रही है

*जल्द ही गिर सकती है लुधौरी रेंज के भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारियों पर गाज।**मिनर्वा न्यूज़*

*जल्द ही गिर सकती है लुधौरी रेंज के भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारियों पर गाज।*

*मिनर्वा न्यूज़*

*निघासन खीरी।* लुधौरी रेंज के बैलहा बीट न० 3 में व्याप्त भ्रष्टाचार की खबर उजागर होने के बाद वनविभाग के तेजतर्रार एवम अत्यंत कर्तव्यनिष्ठ फील्ड डारेक्टर *संजय पाठक* ने लिया संज्ञान।
जल्द ही गिर सकती भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही की गाज।
इससे पहले उपरोक्त बीट में भ्रष्टाचार की बू आने पर जनपद के तत्कालीन अंडरट्रेनिंग आईएफएस अधिकारी *प्रखर मिश्रा* ने की थी जांच जिसमे बैलहा बीट न०3 के वनरक्षक व तत्कालीन रेंजर पाए गए थे दोषी। 
इस समय आईएफएस प्रखर मिश्रा सोनभद्र के है डीएफओ जिनकी गिनती तेजतर्रार आईएफएस अधिकारियों में की जाती है। 
अब तेजतर्रार व ईमानदार फील्ड डारेक्टर शीघ्र करेंगे बेहाल पड़े बीट न०3 के प्लांटेशनों का मुआयना। 
निघासन प्रॉपर फॉरेस्टगार्ड की भी हुई है शिकायत।

*जानिए कब से शुरू होगी यूपी लेखपाल भर्ती की आवेदन प्रक्रिया, देखें लेटेस्ट अपडेट**मिनर्वा न्यूज़*

*जानिए कब से शुरू होगी यूपी लेखपाल भर्ती की आवेदन प्रक्रिया, देखें लेटेस्ट अपडेट*

*मिनर्वा न्यूज़*

*नई दिल्ली*. UP Lekhpal Recruitment 2021: जल्द ही उत्तर प्रदेश में राजस्व लेखपाल के हजारों पदों पर भर्तियां (UP Lekhpal Recruitment 2021) की जाएंगीं. उतर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी है. आयोग ने बताया है कि फ़िलहाल राजस्व लेखपाल के 7,882 पदों पर भर्ती की जाएगी. कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी अनुमान लगाया गया है कि चकबंदी लेखपाल के पदों पर भी जल्द ही भर्ती प्रक्रिया (UP Lekhpal Recruitment 2021) शुरू की जा सकती है. लेकिन अभी तक आयोग की ओर से लेखपाल भर्ती के तारीखों की घोषणा नहीं की गई है. जिसे लेकर कई अभ्यर्थियों के मन में सवाल है कि आखिर भर्ती कब शुरू होगी. इसे लेकर महत्वपूर्ण जानकारी नीचे साझा की जा रही है.

कब शुरू होगी लेखपाल भर्ती की आवेदन प्रक्रियाउत्तर प्रदेश राजस्व लेखपाल भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को बता दें कि UPSSSC जल्द ही इसके लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी करने वाला है. जिसके बाद भर्ती की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि सितम्बर महीने के पहले या दूसरे हफ्ते से उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती के आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी जाएगी.  उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि भर्ती सम्बंधित अपडेट के लिए उन्हें UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए.

*राम मंदिर की भांति आकार लेगा रामनगरी का फैजाबाद जंक्शन।**मिनर्वा न्यूज़*

*राम मंदिर की भांति आकार लेगा रामनगरी का फैजाबाद जंक्शन।*

*मिनर्वा न्यूज़*

*अयोध्या* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप रामनगरी के लिए बनी विकास योजनाओं में पौराणिकता के साथ आधुनिकता का रंग सुनिश्चित किया जा रहा है।अयोध्या जंक्शन के बाद अब फैजाबाद जंक्शन को भी मंदिर के आकार में विकसित किया जाएगा।
     अयोध्या जंक्शन के बाद फैजाबाद जंक्शन के पुनर्विकास की रूपरेखा में भी स्टेशन स्वरूप राममंदिर की भांति रखा गया है। स्टेशन के स्वरूप में बदलाव सांसद लल्लू सिंह की इच्छा पर किया गया है। उन्होंने फैजाबाद जंक्शन के मुख्य भवन की फाइनल डिजाइन में संशोधन का निर्देश दिया था। इस डिजाइन को तैयार करने में तीन महीने का समय लगा है। इसे अब रेल मुख्यालय भेजा जाएगा। पहले चरण में फैजाबाद रेलवे स्टेशन के मुख्य भवन का मॉडल तैयार किया गया है। पुनर्निमाण में फैजाबाद जंक्शन में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। अभी 200 मीटर में बना स्टेशन का मुख्य भवन पुनर्विकास के बाद पांच से छह सौ मीटर लंबा हो जाएगा। नए भवन का विस्तार मालगोदाम की ओर होगा। इसीलिए मालगोदाम को सालारपुर स्थानांतरित किए जाने की प्रक्रिया चल रही है। स्टेशन का डिजाइन लखनऊ की म्यूरलएज फर्म के आर्किटेक्ट नमित अग्रवाल तैयार कर रहे हैं। अग्रवाल ने ही अयोध्या जंक्शन के पुनर्विकास का मॉडल तैयार किया 
     संशोधित ले-आउट में सिर्फ मुख्य भवन के स्वरूप में बदलाव किया गया है। डिजाइन में स्टेशन को राममंदिर के स्वरूप में और निखारा गया है। एक बड़ा ग्रीन एरिया बनाए जाने सहित एक प्रवेश व दो निकास द्वार प्रस्तावित हैं। भूतल पर यात्री सुविधाओं के साथ दुकानें, कैफे, टिकटघर, प्रथम तल पर यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय व अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
    फैजाबाद जंक्शन का पुनर्विकास भी रामनगरी की गरिमा के अनुरूप होगा। इसलिए स्टेशन के मुख्य भवन का स्वरूप राममंदिर की भांति प्रस्तावित है। संशोधित ले-आउट बेहतर है। स्टेशन के पुनर्विकास को लेकर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत कुमार व उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल से भी वार्ता की जा चुकी है।

*यूपी चुनाव 2022:-सात को लखनऊ में होगा बसपा के ब्राह्मण सम्मेलनों**मिनर्वा न्यूज़*

*यूपी चुनाव 2022:-सात को लखनऊ में होगा बसपा के ब्राह्मण सम्मेलनों*

*मिनर्वा न्यूज़*

*लखनऊ।* बसपा के जिलों में चल रहे ब्राह्मण सम्मेलनों का समापन लखनऊ में सात सितंबर को होगा। इससे पूर्व जिलों में इन सम्मेलनों का अंतिम चरण 4 सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। समापन सम्मेलन में सभी 75 जिलों के सम्मेलनों के ब्राह्मण कोआर्डिनेटरों को भी बुलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम को बसपा सुप्रीमो मायावती संबोधित करेंगी। इस आयोजन की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। 
      बसपा ने 23 जुलाई से राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा की अगुवाई में प्रबुद्ध वर्ग विचार गोष्ठी (ब्राह्मण सम्मेलन) की शुरुआत अयोध्या से की थी। अब तक साठ से ज्यादा जिलों में सम्मेलन हो चुके हैं। गोंडा और बहराइच में 30 अगस्त को सम्मेलन होगा। 
     इसके बाद गोरखपुर क्षेत्र के आठ जिलों में चार सितंबर तक सम्मेलन होंगे। इसके बाद सात सितंबर को लखनऊ में सभी चरणों का समापन होगा। लखनऊ में मॉल एवेन्यू स्थित पार्टी मुख्यालय पर होने वाले इस सम्मेलन को बसपा सुप्रीमो मायावती संबोधित करेंगी। 
     बताया जा रहा कि इसी से मायावती वर्ष 2022 का चुनावी शंखनाद करेंगी। दरअसल, सभी 75 जिलों में बसपा ने ब्राह्मण सम्मेलनों के लिए कोआर्डिनेटर बनाए हैं। इन सभी को लखनऊ केसम्मेलन में बुलाया जा रहा है। ये अपनी टीम के साथ शामिल होंगे।

Tuesday, 31 August 2021

झोलाछाप डॉक्टर ने एक व्यक्ति की ले ली जान*

*झोलाछाप डॉक्टर ने हाइड्रोसील का ऑपरेशन गलत तरीके से करके उतारा मौत के घाट* 

 *झोलाछाप डॉक्टर ने एक व्यक्ति की ले ली जान* 

 *कुकुरमुत्ता की तरह फैला झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा लगातार भोली भाली जनता कि ले रहे जान* 

*निघासन खीरी*। निघासन के के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत दुबहा मैं झोलाछाप डॉक्टर द्वारा बिना ट्रेनिंग बिना डिग्री खोल रखा है।क्लीनिक  सिर्फ आला डालकर क्लीनिक पर बैठने वाले झोलाछाप डॉक्टर ने एक गरीब की जिंदगी को निगल लिया  मिली जानकारी के आनुसार डॉक्टर हरीश सैनी द्वारा मरीज को यह बताया गया कि उसके पास  डिग्री है और मरीज के घर वाले  डॉक्टर हरीश सैनी की बातों में आकर हजारी लाल के हाइड्रोसील का ऑपरेशन कराया फर्जी डॉक्टर हरीश सैनी ने गलत तरीके से ऑपरेशन कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।मौत हो जाने के बाद परिजनों को डरा धमका कर उनके ही घर पर छोड़ दिया और किसी को ना बताने की धमकी दी आखिरकार कब तक ऐसे झोलाछाप डॉक्टर लोगों की जान लेते रहेंगे आए दिन कहीं ना कहीं यह झोलाछाप डॉक्टर की वजह से भोले भाले लोगों की जान चली जाती है।शासन प्रशासन चुप्पी साधे बैठे जिम्मेदार 
कब ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों के ऊपर उचित कार्यवाही करेंगे

*जन्माष्टमी में ड्रेस व झांकी प्रदर्शन प्रतियोगिता का आयोजन*

*जन्माष्टमी में ड्रेस व झांकी प्रदर्शन प्रतियोगिता का आयोजन*

*लखीमपुर खीरी*।  वामा सारथी, उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में पुलिस अधीक्षक  विजय ढुल के निर्देशन एवं जनपद अध्यक्षा वामा सारथी, पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन श्रीमती अंशू (पत्नी पुलिस अधीक्षक खीरी) की अध्यक्षता में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पुलिस लाइन परिसर में "फैन्सी ड्रेस व झांकी प्रदर्शन प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में पुलिसकर्मियों के बच्चों द्वारा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया। प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा विभिन्न वेशभूषा धारण की गई तथा विभिन्न झांकियां सजाने का कार्य किया गया। फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान समर वर्मा पुत्र रामेश्वर कुमार; द्वितीय स्थान विभा सिंह पुत्री सोनेराम; तृतीय स्थान अनुष्का पुत्री राजेन्द्र कुमार को प्राप्त हुआ। झांकी प्रदर्शन में प्रथम स्थान अंशिका शर्मा पुत्री संजय शर्मा; द्वितीय स्थान वेदिका सिंह पुत्री  वेदप्रकाश सिंह; तृतीय स्थान संध्या सिंह पुत्री कन्हैया लाल को प्राप्त हुआ। जनपद अध्यक्षा, वामा सारथी, श्रीमती अंशू द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कृत करके उनका उत्साहवर्धन किया गया।

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...