Tuesday 31 August 2021

*रिटायर्ड फौजी की पीटकर हत्या*

*रिटायर्ड फौजी की पीटकर हत्या*
*मैनपुरी* - मैनपुरी में रिटायर्ड फौजी की पीटकर हत्या,  गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ था विवाद,  मौसेरे भाई ने रिटायर्ड फौजी की हत्या की, लाठी-डंडों से पीट-पीटकर किया था घायल,  अस्पताल पहुंचने से पहले बुजुर्ग ने दम तोड़ा, भोगांव थाने के मोहल्ला चौधरी की घटना।

*BJP विधायक तन्मय घोष हुए TMC में शामिल, बोले- भाजपा कर रही प्रतिशोध की राजनीति*

*BJP विधायक तन्मय घोष हुए TMC में शामिल, बोले- भाजपा कर रही प्रतिशोध की राजनीति*

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले जहां तमाम नेता टीएमसी छोड़कर भाजपा का दामन थाम रहे थे वहीं अब विधानसभा चुनाव के बाद लोग टीएमसी की तरफ भाग रहे हैं. भाजपा के कई नेता टीएमसी में जा चुके हैं और अब एक और बड़ा झटका बीजेपी को लगा है. अब विष्णुपुर के विधायक तन्मय घोष ने बीजेपी पर प्रतिशोध की राजनीती करने का आरोप लगाते हुए टीएमसी का दामन थाम लिया है.

इससे पहले तन्मय टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. वहीं बीजेपी ने कहा है कि यह मजबूरी में उठाया गया कदम है. दिलीप घोष बोले उन्हें डराया गया है इसलिए ऐसा कदम उठाया.

*पुलिस प्रताड़ना से परेशान युवक ने सचिवालय में कई ख़ुदकुशी की कोशिश*

*पुलिस प्रताड़ना से परेशान युवक ने सचिवालय में कई ख़ुदकुशी की कोशिश*

*लखनऊ* : उन्नाव पुलिस की प्रताड़ना से परेशान अपर मुख्य सचिव के निजी सचिव ने सचिवालय में गोली मारकर किया आत्महत्या का प्रयास।
निजी सचिव विशंभर दयाल को गंभीर अवस्था में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। विशंभर के आफिस से पुलिस को एक कागज पर लिखा नोट भी मिला है जिसमें उन्होंने उन्नाव पुलिस द्वारा की जा रही प्रताड़ना का जिक्र किया है।
वारदात के बाद पहुंची पुलिस। 
अपर मुख्य सचिव नगर विकास रजनीश दुबे के निजी सचिव विशंभर दयाल ने सोमवार को बापू भवन में अपने कार्यालय में पहुंच कर खुद को गोली मार ली। विशंभर को गंभीर अवस्था में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। विशंभर के आफिस से पुलिस को एक कागज पर लिखा नोट भी मिला है जिसमें उन्होंने उन्नाव पुलिस द्वारा की जा रही प्रताड़ना का जिक्र किया है।
जानकारी के अनुसार छुट्टी के दिन विशंभर दोपहर में बापू भवन के आठवें तल पर स्थित अपने दफ्तर पहुंचे। दोपहर लगभग पौने दो बजे अपने कार्यालय को अंदर से बंद कर उन्होंने खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर आसपास के आफिस में मौजूद अधिकारी व कर्मचारी भी बाहर आ गए। किसी तरह से दरवाजा तोड़ कर विशंभर को निकाला गया, पुलिस को सूचना दी गई और इलाज के लिए उन्हें तत्काल लोहिया अस्पताल ले जाया गया। पुलिस आत्महत्या के प्रयास के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
वहीं जानकारों का कहना है कि विशंभर पिछले लगभग नौ साल से रजनीश दुबे के साथ ही काम कर रहे हैं। रजनीश दुबे इस दौरान जिन-जिन विभागों में रहे हैं विशंभर वहां-वहां उनके साथ रहे हैं। इस मामले सचिवालय का कोई भी कर्मी कुछ भी बोलने से बच रहा है। साथ ही आठवें तल पर मौजूद सचिवालय के सुरक्षा कर्मियों से भी पूछताछ कर रही है।

*उड़ रही कोरोना नियम की धज्जियाँ**इंतजार खान*

*उड़ रही कोरोना नियम की धज्जियाँ*

*इंतजार खान*
*पसगवां* ब्लॉक पसगवां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का बुरा हाल। वैक्सीन लगवाने के लिये उमड़ी भीड़। बिना सोशल डिस्टेंस एक मास्क के अस्पताल परिसर मैं नजर आए लोग। हालातों को देखा जाए तो लोग वैक्सीन कम एक दूसरे को बीमारियां बाटने मैं लगे।
नही है कोरोना की तीसरी लहर का भय।
साथ ही सूत्रों से जानकारी मिली है की चहेतों को ही लगाई जा रही वैक्सीन। जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान।

*ताश के पत्तों की तरह ढह गया देहरादून को ऋषिकेश से जोड़ने वाला पुल*...

*ताश के पत्तों की तरह ढह गया देहरादून को ऋषिकेश से जोड़ने वाला पुल*... 
उत्तराखंड पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि पिछले तीन-चार दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर भूस्खलन के कारण ऋषिकेश-देवप्रयाग, ऋषिकेश-टिहरी और देहरादून-मसूरी मार्ग बंद कर दिए गए हैं।

पुलिस ने यात्रियों को मौसम सामान्य होने तक इन इलाकों से दूर रहने की सलाह भी दी है। क्षेत्र में भारी बारिश के कारण तपोवन से मलेथा तक राष्ट्रीय राजमार्ग 58 को भी बंद कर दिया गया है। इसी बीच देहरादून ऋषिकेश हाईवे पर रानी पोखरी ब्रिज गिरने से दो कारें बह गईं।

उत्तराखंड पुलिस ने कहा, "देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर रानी पोखरी में जाखन नदी पर बने पुल का एक हिस्सा भारी बारिश और पानी के तेज बहाव के कारण ढह गया है। जनता से अनुरोध है कि कृपया उपरोक्त मार्ग का उपयोग न करें और अन्य वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।"

Monday 30 August 2021

*मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास को भी सपा में मिल सकता है प्रवेश*

*मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास को भी सपा में मिल सकता है प्रवेश*
मऊ सदर विधायक मुख्तार अंसारी के बड़े भाई और पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी के सपा में आने के राजनीतिक धुरंधर मायने निकालने लगे हैं। लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या मुख्तार अंसारी को भी सपा मुखिया पार्टी में लेंगे।  

इस समय मुख्तार अंसारी और उनके बड़े भाई गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी बसपा में हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि मुख्तार अंसारी की आपराधिक छवि को देखते हुए सपा में उनकी एंट्री संभव नहीं लगती, लेकिन मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी को सपा में प्रवेश मिल सकता है।

चूंकि अफजाल अंसारी का कार्यकाल अभी लगभग तीन साल है, इसलिए अभी उनके सपा में आने की संभावना नहीं दिखती।  पिछली बार बसपा से ही घोसी विधानसभा के चुनाव में सपा के वरिष्ठ और जमीनी नेता सुधाकर सिंह को कड़ी टक्कर देने वाले अब्बास अंसारी की युवाओं में पैठ देखने को मिली थी।

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि सिबगतुल्लाह के सपा में आने के बाद मुख्तार को छोड़कर उनके परिवार के अन्य सदस्यों को पार्टी में प्रवेश मिल सकता है। जानकारों का कहना है कि अगर ऐसा होता है तो संभव है पार्टी मुख्तार के बेटे अब्बास को घोसी से टिकट भी दे दे। अगर ऐसी स्थिति बनती है तो सपा के कई धुरंधरों को झटका लगेगा। 

सदर विधानसभा क्षेत्र में कई साल से सपा के अल्ताफ अंसारी काफी सक्रिय हैं। उन्होंने पिछली बार भी बसपा के मुख्तार अंसारी और भाजपा-सुभासपा गठबंधन के प्रत्याशी को कड़ी टक्कर दी थी। हालांकि अल्ताफ तीसरे स्थान पर चले गए थे, लेकिन उन्हें अपेक्षाकृत ठीक वोट मिले थे।

उधर, घोसी विधानसभा के उपचुनाव में सत्ताधारी भाजपा प्रत्याशी विजय राजभर को कड़ी टक्कर देने वाले  सुधाकर सिंह के लिए भी मुश्किल हो सकती है। हालांकि सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष धर्म प्रकाश यादव का कहना है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का जो भी निर्णय होगा, उसे कार्यकर्ता मानेंगे।

मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी के सपा में शामिल होने के बाद राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं। सिबगतुल्लाह गाजीपुर के मुहम्मदाबाद सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं। पिछली बार यानी 2017 में कौमी एकता दल से चुनकर विधानसभा पहुंचे थे। उससे पहले सपा से चुनाव जीतकर आए थे।  

सिबगतुल्लाह के सपा में शामिल होने से किसको कितना फायदा पहुंचेगा यह तो वक्त बताएगा लेकिन यह तो तय है कि अब मुहम्मदाबाद सीट का समीकरण भी बदल गया है।  अंसारी परिवार का मुहम्मदाबाद क्षेत्र की छोटी बिरादरियों के बीच अपनी मजबूत पैठ है।

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि अंसारी परिवार का छोटी जातियों के 25 से 30 फीसदी वोटों पर प्रभाव है। ऐसे ही करीब 30 हजार मुस्लिम, पांच हजार यादव और करीब दस हजार भूमिहार वोट भी इनके व्यक्तिगत संबंधों से जुड़े हैं। सपा में आ जाने से पार्टी के परंपरागत 40 हजार यादव वोट भी सिबागतुल्लाह को मिल सकते हैं।

सपा में आकर सिबगतुल्लाह की स्थिति मजबूत मानी जा रही है।  वहीं मुहम्मदाबाद सीट पर बसपा को लेकर चर्चा है कि पार्टी की ओर से किसी भूमिहार को उम्मीदवार बनाया जा सकता है। मऊ से बसपा सांसद अतुल राय के परिवार के किसी सदस्य को टिकट मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं। बहरहाल, अभी की राजनीतिक परिस्थितियों के मुताबिक, इस सीट पर सपा और भाजपा में ही टक्कर होने की उम्मीद है।

*पसगवां खण्ड विकास अधिकारी ने मीडिया को बताया दलाल*

*पसगवां खण्ड विकास अधिकारी ने मीडिया को बताया दलाल*

*मैगलगंज खीरी*।एक तरफ सूबे के मुखिया योगी जी लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के सम्मान और सुरक्षा की बात करते हैं।और वहीं दूसरी तरफ उनके शासन में बैठे निरंकुश नौकरशाह मीडिया कर्मियों का सम्मान तो दूर उल्टे उनके खिलाफ अभद्र बयानबाजी से बाज नही आ रहे हैं।जानकारी के अनुसार मामला पसगवां विकास खण्ड का है।जहां पर तैनात खण्ड विकास अधिकारी प्रदीप चौधरी के द्वारा सोशल मीडिया पर बनाये गए नव निर्वाचित प्रधान समूह में स्थानीय मीडिया को दलाली में लिप्त बताया।आपको बता दें प्रदीप चौधरी के लिए ये कोई पहला मामला नही है।इससे पहले भी मीडिया से अभद्रता के मामले के विवादों से घिरे रहे हैं।इससे पूर्व पसगवां के एक पत्रकार को भी अपने कार्यालय से बेइज्जत करके बाहर निकाल दिया जबकि वह किसी खबर के लिए साहब का पक्ष जानने के लिए गया।हालांकि सोशल मीडिया पर बी डी ओ के द्वारा पत्रकारों के बारे में अभद्रता के मामले की सूचना जिलाधिकारी को फोन के माध्यम से दे दी गयी है अब देखना यह है कि जिलाधिकारी महोदय इन बी डी ओ पर क्या कार्यवाही कर पाते हैं।या फिर ऐसे ही अपमानित होना पड़ेगा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...