Monday 30 August 2021

*वॉलीबॉल प्रतियोगिता मे पुलिस कार्यालय-लाइन की टीम ने मारी बाजी* शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा


 

 *वॉलीबॉल प्रतियोगिता मे पुलिस कार्यालय-लाइन की टीम ने मारी बाजी* 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा
रविवार को राष्ट्रीय खेल दिवस पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता-2021 का आयोजन रिजर्व पुलिस लाइन में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन नवागत एएसपी चंद्रप्रकाश शुक्ला और सीओ लाइन विजय कुमार राना ने किया। पहला मैच पुलिस कार्यालय/लाइन और मंडी धनौरा सर्किल की टीम के बीच खेला गया। इसमें पुलिस कार्यालय/लाइन की टीम 25-09, 25-17 से विजेता रही।
दूसरा मैच अमरोहा नगर सर्किल और हसनपुर सर्किल की टीम के मध्य खेला गया। इसमें नगर सर्किल की टीम 25-07, 25-11 से विजेता रही। इस दौरान प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला पुलिस कार्यालय/लाइन और नगर सर्किल की टीम के बीच हुआ। इसमें पुलिस कार्यालय/लाइन की टीम 25-19, 25-21 से विजय प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही।
वहीं, नगर सर्किल की टीम उपविजेता घोषित हुई। मैच रैफरी की भूमिका पुरुजीत कुमार और आदित्य चौधरी ने निभाई। लाइन सीओ व आरआई महेश चंद्र द्वारा विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

*एस.डी.पी.आई. कार्यकर्ताओ से सम्मेलन में पहुँचने की अपील*

*एस.डी.पी.आई. कार्यकर्ताओ से सम्मेलन में पहुँचने की अपील*
*लखीमपुर (खीरी)* सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एस.डी.पी.आई.) के जनपद लखीमपुर (खीरी) के जिलाध्यक्ष रियाज़ सिद्दीकी ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से 6 सितंबर को दारुल शिफा लखनऊ में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुँचने की अपील की। सम्मेलन दारुल शिफा लखनऊ में 10 बजे से शुरू होगा। जिसमे उत्तर प्रदेश कमेटी  सहित पार्टी के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे।
कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष शाबान करीमी करेंगे। सम्मेलन में प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश संयोजक तारिक शमीम व सलीम खान शामिल होंगे।
एस.डी.पी.आई. का आगामी विधानसभा चुनावों से पहले होने वाला यह कार्यकर्ता सम्मेलन समाज व राज्य की अन्य सियासी पार्टियों को एक संदेश दे सकती है।
जिलाध्यक्ष के अनुसार लखनऊ के दारुल शिफा के ए ब्लॉक के कॉमन हाल में होने वाला कार्यकर्ता सम्मेलन से पार्टी को आगे की रणनीति तय करने में आसानी होगी।

*सात मौतों के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग**सह क्राइम ब्यूरो - खीरी*

*सात मौतों के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग*

*सह क्राइम ब्यूरो - खीरी*

*मितौली खीरी* विकासखंड मितौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली सिद्ध पुर गांव में सात की मौतों के बाद खुला दवाइयों का पिटारा जिला पंचायत सदस्य सुरेश चंद्र पुष्कर के साथ बहुत से ग्रामीणों ने अधीक्षक पर लगाया लापरवाही का आरोप जिला पंचायत सदस्य मितौली प्रथम के सुरेश चंद्र पुष्कर ने बताया उन्होंने लिखित व मौखिक रूप से अधीक्षक को अवगत कराया था उसके बाद भी नहीं  पहुंची थी स्वास्थ्य विभाग मितौली की टीम जिसकी शिकायत उप जिलाधिकारी मितौली से की उसके पश्चात अखबारों व उच्चाधिकारियों तक मामला संज्ञान में जाने के बाद जब 7 मौतें बुखार जाड़ा लग करके हो चुकी है गांव में तब दवा डिब्बे में भरकर स्वास्थ्य विभाग पहुंचा सुरेश चंद पुष्कर ने यह भी बताया मितौली स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही लोगों पर भारी पड़ रही है मजबूरन इस संबंध में मुख्यमंत्री को इस संबंध में अवगत कराना पड़ेगा।

*पिहानी में जन्माष्टमी पर बड़े कार्यक्रमों पर रोक*

*पिहानी में जन्माष्टमी पर बड़े कार्यक्रमों पर रोक*

जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी व दाधिकांधौ जुलूस को लेकर पुलिस की गाइडलाइन जारी

दाधिकांधौ जुलूस पूर्णतया प्रतिबंध व जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी का पूजन अपने -अपने घरों में कर सकते हैं।

मंदिरों में भी दर्शन के दौरान कोविड-19 के नियमों का होगा पालन- कोतवाल महेश चंद्र


तीस अगस्त को होने वाली जन्माष्टमी के बड़े आयोजनों में रोक लगा दी गई है। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी नहीं होने दिए जाएंगे। हालांकि मंदिर के अंदर जन्माष्टमी मनाने में कोई रोक नहीं है। दूसरी तरफ गणेश चतुर्थी व  दाधिकांधौ जुलूस पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है उधर,  कोतवाल महेश चंद्र ने पीस कमेटी की बैठक में पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए हैं। जन्माष्टमी पर विशेष ड्यूटी पुलिसकर्मियों की लगाई जाएगी। कोतवाल ने कहा कि
कोरोना को देखते हुए जारी गाइडलाइन के अनुसार जन्माष्टमी व गणेश चतुर्थी पर रोक नहीं लगाई गई है, लेकिन बड़े आयोजनों की अनुमति भी नहीं है। जन्माष्टमी के दिन बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम कस्बे  में होते हैं। इस साल बड़े कार्यक्रम नहीं हो सकेंगे। जन्माष्टमी के दिन झांकी लगाने पर कोई रोक नहीं है। मंदिरों के अंदर भी झांकियां भी सजाई जा सकती हैं। बताया कि जन्माष्टमी पर होने वाले बड़े आयोजनों पर रोक है। इसके लिए पुलिसकर्मियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उधर प्रशासन की ओर से जन्माष्टमी के दिन मंदिरों में होने वाली पूजा  व्यवस्था बनाने के लिए  पुलिस को भी कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के निर्देश दिए गए है।  कमेटी की बैठक में कोतवाल महेश चंद्र ने कहा कि प्रसाद वितरण व सामूहिक भीड़भाड़ वाले कार्यक्रम नहीं होंगे। मंदिरों में केवल पूजा और प्रार्थना की जाएगी।

*नगर पंचायत बरवर में मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों व पथ विक्रेताओं से किए गए जन संवाद का लाइव प्रसारण*सह क्राइम ब्यूरो

*नगर पंचायत बरवर में मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों व पथ विक्रेताओं से किए गए जन संवाद का लाइव प्रसारण*

सह क्राइम ब्यूरो
*बरवर खीरी* मा. नगर विकास मन्त्री श्री आशुतोष टण्डन जी व मा. नगर विकास राज्य मन्त्री की उपस्थिति में मा. मुख्यमंत्री कार्यालय से प्रसारित कार्यक्रम जिसमें प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मा. श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना व पी.एम. स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद हुआ, जिसका लाइव प्रसारण नगर पंचायत बरवर (खीरी) के सभागार में कराया गया जिसमे कार्यक्रम के लाइव प्रसारण में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नसरीन बनो ने उपस्थित पथ विक्रेताओं को व्यवस्थित पुनर्वास एवं स्वरोजगार हेतु शुभकामनाएं दी तथा अन्य पथ विक्रेताओं को इस योजना से जोड़ने हेतु प्रेरित किया। इस जनसंवाद लाइव प्रसारण कार्यक्रम में समस्त सभासद पवन कुमार पंकज कुमार हिकमतुल्ला खां मो0 हनीफ तथा राहुल शुक्ला, सभासद प्रतिनिधि वसीम विमलेश व राम सहाय, पंचायत कर्मी  लिपिक रमाकांत कन्हैया लाल, कम्प्यूटर ऑपरेटर शोभित गुप्ता, व सरफराज, बसंत लाल अमित कुमार आदि की सहभागिता रही। कार्यक्रम में आये पथ विक्रेताओं ने कार्यक्रम के उपरान्त सरकार एवं पालिका प्रशासन का जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिये जाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। पथ विक्रेताओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं सहित कार्यक्रम संपन्न हुआ।

*भारी बरसात के बावजूद भी नहीं भर सका जुड़वा तालाब*

*भारी बरसात के बावजूद भी नहीं भर सका जुड़वा तालाब*
*सिंगरौली*। नगर पालिक निगम सिंगरौली द्वारा कलेक्ट्रेट सिंगरौली के पीछे जुड़वा तालाबों का जिर्णोद्धार किया जा रहा है। करोड़ो रूपये की लागत से इन तालाबों का सौदर्यीकरण की योजना बनायी गयी है। परन्तु जिस तरह से इन तालाबों में नीचे से पानी निकासी के लिए ढोला लगाया गया है उसका खामियाजा है कि पानी आता तो है परन्तु वह बह जाता है। भारी बरसात होने के बावजूद भी जुड़वा तालाब अब भी प्यासा है। इस मामले को लेकर कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीणा ने नाराजगी भी जतायी थी परन्तु नगर पालिक निगम सिंगरौली के इंजीनियर तथा जिम्मेदार अधिकारियों को इससे कोई फर्क पड़ता नहीं दिख रहा है। इस संबंध में मीडियाकर्मी जब ननि कमिश्नर से बात करना चाहते हैं तो उनके द्वारा इस संबंध में बात तक नहीं की जाती है। कमिशनखोरी तथा भ्रष्टाचार की भेंट जिस तरह से समूया सिंगरौली क्षेत्र चढ़ चुका है वहीं हाल इन जुड़वा तालाबों के साथ होग इससे इनकार नहीं किया जा सकता।

Sunday 29 August 2021

मोहम्मदी में बरसते पानी के बीच हुआ बूथ संख्या 93 94 सक्ति केंद्र शुक्ला पुर का सत्यापन

मोहम्मदी में बरसते पानी के बीच हुआ बूथ संख्या 93 , 94 शब्द केंद्र शुक्ला पुर का सत्यापन

मोहम्मदी: आज बरसते पानी में, मोहम्मदी नगर मंडल के बूथ संख्या 93,94 शक्ति केंद्र शुक्लापुर का सत्यापन, सत्यापन अधिकारी ज्योतिर्मय बरतरिया जी जिला उपाध्यक्ष ने किया, सत्यापन के समय शक्ति केंद्र संयोजक श्री संजय सिंह जी बूथ अध्यक्ष श्री उत्कर्ष शुक्ला, शिवम राठौर जी श्री अंकित मिश्रा जी श्री संजय चतुर्वेदी जी विधानसभा सोशल मीडिया संयोजक अनिल शर्मा एवं समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...