Sunday 29 August 2021

अपनी लिखी हुई कविताओं को हमारे चैनल पर प्रसारित करवाने के लिए संपर्क करें।संपर्क सूत्र 8922804038 , 6397501867*अनामिका सिंह अविरल - कानपुर* *की बेहतरीन कविता*

अपनी लिखी हुई कविताओं को हमारे चैनल पर प्रसारित करवाने के लिए संपर्क करें।
संपर्क सूत्र 8922804038 , 6397501867

*अनामिका सिंह अविरल - कानपुर* *की बेहतरीन कविता*
प्रेम की ज्योति में जल गंगा सी पावन हो गई,
जोड़कर जन्मों का बंधन मै सुहागन हो गई।
प्रेम की ज्योति....…....
मांग में सिन्दूर तेरा सिर पे सज गई ओढ़नी,
साज और श्रृंगार तन पर लग रही मै मोहिनी।
सात जन्मों का ये बंधन बंध गया तेरे साथ जो,
मै बनी चरणों की दासी,प्रीत पावन हो गई।।
प्रेम की ज्योति........
प्रेम का एक दीप दोनों ने जलाया रात भर,
मन का एक संगीत
दोनों ने सुनाया रात भर।।
तेरी सांसों की तपिश में मै हवन फ़िर हो गई,
जो छुआ अंतास्त मन को, 
मै सुहावन हो गई।।
प्रेम की ज्योति...........
दोनों के फ़िर बीच में दूरी रहीं न सांस की,
कुछ ख़बर मुझको रहीं न दूर की य पास की
भर लिया तूने अलिंगन, मुझको जिस छड़ प्रेम से,
तू बना बादल की बूंदे, मै भी सावन हो गई।।
प्रेम की ज्योति......…...
प्रीत का हुआ अंकुरण, मन की सुप्त शिराओं में,
मै तो थी पतझड के जैसी, फूल खिला दिए चाह में।
खो गई तुझमें फ़िर ऐसी सुध बुध अपनी भूल कर,
तूने हृदय से लगाया, मै लुभावन हो गई।।
प्रेम की ज्योति.......

*स्वास्थ्य केंद्र बना प्राइवेट वाहनों का अड्डा*

*स्वास्थ्य केंद्र बना प्राइवेट वाहनों का अड्डा*
*निघासन-खीरी* निघासन सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र बना है। प्राइवेट वाहनों का अड्डा इन्ही वाहनों पर दलालों के माध्यम से सीधे साधे मरीजों को ये दलाल व वाहन चालक की मिलीभगत से निघासन में चल रहे अवैध तरीके से प्राइवेट अस्पतालों में कमीशन के चक्कर में पहुँचाते है। अब चाहे मरीज सही हो य मृत्यु हो जाये। इससे इनका कोई मतलब नहीं है। अस्पताल के अधीक्षक से कोई मतलब नही है। अभी निघासन में दो प्राइवेट अस्पतालों जच्चा बच्चा की मौत हुई थी। एक अस्पताल तो सील कर दिया गया। दूसरे पर कोई कार्यवाही नहीं हुई ऐसा ही हाल निघासन के पैथालाजी का है।

Saturday 28 August 2021

*नेताओ की सह व नुमाइश संचालक से पैसा ले कर लगवाया गया मैला, परंतु नुमाइश संचालक का हुआ लाखों का नुकसान**सह क्राइम ब्यूरो - खीरी*

*नेताओ की सह व नुमाइश संचालक से पैसा ले कर लगवाया गया मैला, परंतु नुमाइश संचालक का हुआ लाखों का नुकसान*

*सह क्राइम ब्यूरो - खीरी*

आप को बताते चले गोला गोकर्ण नाथ के अंतर्गत पब्लिक इंटर कॉलेज जूनियर विद्यालय में नुमाइश मेंला संचालक द्वारा बताया गया कि विद्यालय कमेटी के अध्यक्ष व महामंत्री द्वारा कहा गया कि आप अपनी नुमाइश लगाये यह कह कर नुमाइश मेला लगवाने के लिये हमसे लाखों रुपए की यह जमीन किराये हेतु ली जब कि हमने विद्यालय कमेटी के पदाधिकारियों से नुमाइश मेंला परमिशन हेतु बात कही तो उन्होंने कहा कि आप अपनी नुमाइश मेला लगाये बाकी परमिशन कराने की जिम्मेदारी हमारी जब नुमाइश मेला संचालक द्वारा अपनी सारी व्यवस्थाये लगा दी व लाखों रुपए का किराया भाड़ा देकर नुमाइश मेले में लगने वाली सारी दुकानों को व्यवस्थित करके उसका उद्घाटन किया गया उसके दूसरे दिन ही प्रशासन द्वारा कोविड-19 को देखते हुये व नुमाइश मेले का परमिशन न होने के कारण उसे हटवाने लगे जब विद्यालय कमेटी के पदाधिकारियों से नुमाइश मेला संचालक ने बात की तो उन्होंने कहा कि आपका परमिशन न होने के कारण आप की नुमाइश नहीं लग पायेगी परंतु नुमाइश मेंला संचालक का लगभग 5 से 6 लाख रुपए का नुकसान हुआ नुमाइश मेला संचालक का कहना है कि अगर यह बात हमें विद्यालय कमेटी के पदाधिकारी पहले ही बता देते तो में यहां पर नुमाइश  मेला लगवाने का विचार भी नहीं करता लेकिन नेताओं को तो नुमाइश के नाम पर लाखों का खेल खेलकर  प्राशशन की बिना अनुमति अवैध वसूली करके नुमाइश लगवा दी जिसका उद्घाटन भी करा दिया और तो और स्कूल के बच्चो को बड़े स्कूल में शिक्षा हेतु पहुंचाया गया जब इस बात की जानकारी उपजिलाधिकारी गोला को मिली तो नुमाइश हटवाने के आदेश जारी कर दिया।

*भयंकर एक्सीडेंट, बड़ा हादसा**सह क्राइम ब्यूरो खीरी*

*भयंकर एक्सीडेंट, बड़ा हादसा*

*सह क्राइम ब्यूरो खीरी*
जनपद लखीमपुर खीरी 
लखीमपुर नानपारा हाईवे मार्ग पर नकहा के पास हुआ भीषण एक्सीडेंट बोलेरो और वैगन आर के आमने-सामने से टक्कर लगने में दो लोगों की मौके पर ही मौत तीन लोग गंभीर रूप से घायल आपको बताते चलें लखीमपुर सिसैया हाईवे मार्ग पर लगा के पास बोलेरो और वैगनआर मारुति के आमने सामने आ जाने से भयंकर एक्सीडेंट हुआ जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई 3 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से गाड़ी से बाहर निकाल कर घायलों को जिला चिकित्सालय लखीमपुर इलाज के लिए भेज दिया गया ।

*भाजपा नेता जितिन प्रसाद ने परिवार संग की प्रधानमंत्री से मुलाकात*.. *सह सम्पादक*

*भाजपा नेता जितिन प्रसाद ने परिवार संग की प्रधानमंत्री से मुलाकात*.. 

*सह सम्पादक*
 पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने गत दिवस नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी पत्नी नेहा प्रसाद, बेटे जनव प्रसाद और बेटी जनन्या के साथ शिष्टाचार मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने जितिन प्रसाद के परिवार को अपना आशीर्वाद एवं स्नेह दिया.

मुलाकात के बाद जितिन प्रसाद ने प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए आज शनिवार को एक ट्विट भी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की आत्मीयता से मन अभिभूत है.

उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा बच्चों के दिए गए स्नेह व अपनेपन की तारीफ करते हुए कहा कि वह जीवनभर उनकी स्मृतियों में रहेगा.

*ग्राम पंचायत बंगलहाकुटी में जाम पड़ी नालियां दे रही सैकड़ों बीमारियों को जन्म* *क्राइम ब्यूरो - खीरी*

*ग्राम पंचायत बंगलहाकुटी में जाम पड़ी नालियां दे रही सैकड़ों बीमारियों को जन्म* 

*क्राइम ब्यूरो - खीरी*

*निघासन खीरी*। निघासन विकासखंड के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र ग्राम पंचायत बंगलहाकुटी में काफी समय से जाम पड़ी नालियों की सफाई नहीं करवाई गई जरा सी बारिश होने पर नालियों का पानी ग्रामीणों के घर में पहुंचता है गंदा पानी इस ग्राम पंचायत के रहने वालों ने इस समस्या की प्रधान से भी शिकायत की फिर भी अभी तक नहीं किया गया इसका कोई भी समाधान ग्रामीणों का कहना है कि नाली में गंदा भरा पानी हमारे घरों में पहुंचता है।और नाली में भरे गंदे पानी की वजह से सैकड़ों बीमारियां पनप रही हैं।कहीं-कहीं तो ऐसा है नालियों का नामोनिशान ही मिट गया है।सरकार एक तरफ स्वच्छता को लेकर अभियान चला रही है।पर यहां तो कुछ और ही नजर आ रहा।आखिरकार इसका जिम्मेदार कौन।

*सर्प दंश से युवक की मौत**सह क्राइम ब्यूरो - खीरी*

*सर्प दंश से युवक की मौत*

*सह क्राइम ब्यूरो - खीरी*

अमीर नगर के ग्राम पंचायत देवरिया में पिछले चालीस वर्ष से किसी भी प्रकार के सांप के काटने पर तत्काल जानकारी होने पर सारा सांप का जहर खुद मुंह से निकाल कर लोगों को जीवनदान देने वाले सांपों से एक तरह की दोस्ती रखने वाले व्यक्ति बुद्धू भाई को आज एक नाग ने ही ड्स लिया और उनकी मौत हो गई किसी ने ठीक ही कहा है कि कभी भी अपनी आस्तीन में सांप नहीं पालना चाहिए क्योंकि काल कभी भी किसी का मित्र नहीं होता।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...