Saturday 28 August 2021

*खीरी आएंगी उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजू**मिशन शक्ति (फेस-3): एक सितंबर को जागरूकता शिविर, महिला जनसुनवाई का होगा आयोजन**सह क्राइम ब्यूरो - खीरी*

*खीरी आएंगी उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजू*
*मिशन शक्ति (फेस-3): एक सितंबर को जागरूकता शिविर, महिला जनसुनवाई का होगा आयोजन*

*सह क्राइम ब्यूरो - खीरी*

*लखीमपुर खीरी* 28 अगस्त 2021 : मिशन शक्ति फेज-3 के तहत महिलाओं से संबंधित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं विषयक जागरूकता शिविर व महिला जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन एक सितंबर को होगा। उक्त जानकारी डीपीओ संजय कुमार निगम ने दी।

उन्होंने बताया कि उप्र राज्य महिला आयोग द्वारा मिशन शक्ति फेज-3 के तहत महिलाओं से संबंधित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाने, महिला उत्पीड़न की रोकथाम, महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने, आवेदक-आवेदिकाओ की सुगमता की दृष्टि से खीरी में माह सितंबर के प्रथम बुधवार एक सितंबर को उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजू प्रजापति की अध्यक्षता में जागरूकता शिविर, महिला जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित होगा। 

उन्होंने बताया कि आयोजित शिविर में उपस्थित व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दिलाए जाने योजनाओं से संबंधित साहित्य उपलब्ध कराने के साथ ही पात्रों को सुसंगत योजनाओं में यथासंभव पंजीकरण भी कराया जाएगा। जागरूकता शिविर के जरिए कोविड-19 से पीड़ित परिवारों एवं अन्य सुपात्र परिवारों की महिलाओं को उप्र शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, निराश्रित महिलाओं को पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन,आयुष्मान कार्ड बनवाए जाने, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से आच्छादित बालिकाओं को लाभ दिलाए जाने, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से ज़िले की महिलाओं को लाभान्वित कराने के संबंध में आवश्यक प्रचार प्रसार किया जाएगा। द्वितीय सत्र की अवधि में जनपद के आयोग में प्रचलित प्रकरणों एवं जनपद में महिला उत्पीड़न की नवीन घटनाओं का संज्ञान लेकर जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

*जिला योजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन हेतु संपन्न हुई नामांकन प्रक्रिया**सह क्राइम ब्यूरो - खीरी*

*जिला योजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन हेतु संपन्न हुई नामांकन प्रक्रिया*

*सह क्राइम ब्यूरो - खीरी*

*लखीमपुर खीरी  :* शुक्रवार को अपर जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय में जिला योजना समिति के सदस्यों के पदों पर निर्वाचन हेतु नामांकन हुआ। जिसमें अनारक्षित 07, अनारक्षित महिला 04, अन्य पिछड़ा वर्ग 05, अन्य पिछड़ा वर्ग महिला 02, अनुसूचित जाति 05, अनुसूचित जाति महिला 02 पदों के लिए कुल 25 नामांकन पत्र दाखिल हुए।

जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला मजिस्ट्रेट डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया ने बताया कि जिले में जिला योजना समिति के सदस्यों हेतु जितने पदों पर निर्वाचन होना है, उतने ही वर्गवार नामांकन पत्र दाखिल हुए। वही 31 अगस्त को नाम वापसी की प्रक्रिया होगी।

व्यवसायिक वाहनों के बकाया कर जमा करने पर पेनाल्टी पर मिलेगी 50 फ़ीसदी छूट : एआरटीओ**सह क्राइम ब्यूरो - खीरी*

*व्यवसायिक वाहनों के बकाया कर जमा करने पर पेनाल्टी पर मिलेगी 50 फ़ीसदी छूट : एआरटीओ*

*सह क्राइम ब्यूरो - खीरी*

*लखीमपुर खीरी* एआरटीओ (प्रशासन) आलोक कुमार सिंह ने बताया कि कोविड वैश्विक महामारी के चलते बहुतायत मात्रा में ज़िले के व्यवसायिक वाहनों पर कर बकाया हो गया है। कतिपय वाहन स्वामी जो कोविड में संक्रमित हुये थे, इस कारणवश अपनी वाहन सुचारू रूप से संचालित नहीं कर पाये है। वर्तमान में जनपद में 4378 वाहनों से लगभग 3.01 करोड़ का कर बकाया है। ऐसे वाहन स्वामियों जो कोविड से संक्रमण के कारण बकाया कर नहीं जमा कर पाये हैं, को उप्र मोटरयान कराधान अधिनियम 1997 में निहित प्राविधानानुसार बकाया कर की शास्ति (पेनाल्टी) में जनहित एवं राजस्व हित में 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की जायेगी। उक्त कार्य हेतु वाहन स्वामी सीधे उनसे सम्पर्क कर छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

*निघासन पावर हाउस की चरमराई विद्युत व्यवस्था**बिजली की अंधाधुंध कटौती से जनता परेशान अधिकारी सब मौन**क्राइम ब्यूरो - खीरी*

*निघासन पावर हाउस की चरमराई विद्युत व्यवस्था*
*बिजली की अंधाधुंध कटौती से जनता परेशान अधिकारी सब मौन*

*क्राइम ब्यूरो - खीरी*

*निघासन खीरी* l बिजली विभाग की अंधाधुंध कटौती से जनता परेशान नजर आ रही है जबकि इस बेमिसाल मौसम को देखते हुए बिजली की अत्यंत आवश्यकता है एकता बिजली विभाग के कर्मचारी व अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं न तो किसी का फोन उठ रहा है ना कोई सूचना बताई जा रही है थोड़ी थोड़ी देर में की जा रही आंख मिचौली से लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है जहां एक तरफ सरकार 18 से लेकर 20 घंटे बिजली देने का वादा कर रही है वहीं दूसरी ओर विभाग की मनमानी के चलते 12 घंटे भी बिजली आपूर्ति नहीं मिल पा रही है जिससे ग्रामीण क्षेत्र की जनता में काफी रोष व्याप्त है निघासन पावर हाउस के अधिकारियों के द्वारा कोई फोन रिसीव नहीं किया जा रहा है जनता के साथ विद्युत आपूर्ति में खिलवाड़ किया जा रहा है l ग्रामीणों का आरोप है यदि विद्युत विभाग की चरमराई व्यवस्था नहीं की गई तो हम सभी लोग एकत्रित होकर पावर हाउस के अधिकारियों का घेराव करेंगे l

एस पी ने किया मितौली थाने का औचक निरीक्षण**सह क्राइम ब्यूरो - खीरी*

*एस पी ने किया मितौली थाने का औचक निरीक्षण*

*सह क्राइम ब्यूरो - खीरी*

दिनांक 27.08.2021 की देर रात्रि पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री विजय ढुल द्वारा थाना मितौली व थाना खीरी का औचक निरीक्षक किया गया। इस दौरान थाना कार्यालय, हवालात, थाने की साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया गया तथा जरूरी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया।

इस दौरान थाना मितौली व खीरी पर “मिशन शक्ति” के सृदृढ क्रियान्वन हेतु महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया गया ,जहाँ ड्यूटी पर उपस्थित महिला आरक्षियों से प्रतिदिन प्राप्त हेने वाली शिकायतों तथा उनके निस्तारण के विषय में जानकारी प्राप्त की गई । महिला बीट आरक्षियों से वार्ता कर महिला सम्बन्धी अपराध/शिकायतों से सम्बन्धित रजिस्टरों का अवलोकन किया गया। “मिशन शक्ति” के सम्बन्ध में महिला वीट आरक्षियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए महिला बीट आरक्षी शाहिस्ता का रजिस्टर व्यवस्थित एवं अध्यावधिक पाया गया, जिसके लिए पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा 500 रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया तथा थाना मितौली व खीरी के प्रभारी निरीक्षकों को लम्बित प्रार्थना पत्रों एवं लम्बित विवेनचाओं के निस्तारण हेतु तथा रात्रि गस्त व संदिग्धों की चेकिंग हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये।

*खण्ड विकास अधिकारी ने मनरेगा कार्यो का लिया जायजा**क्राइम ब्यूरो - खीरी*

*खण्ड विकास अधिकारी ने मनरेगा कार्यो का लिया जायजा*

*क्राइम ब्यूरो - खीरी*

*मितौली खीरी*। मितौली खंड विकास अधिकारी मितौली चंदन देव पांडे ने एपीओ मनरेगा तथा विकास खंड के कर्मचारियों के साथ विकासखंड क्षेत्र के ग्राम अमेठी में मनरेगा द्वारा निर्मित तालाब का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी ने आउटलेट इन लेट सिस्टम को भी बनाए जाने के निर्देश दिए गए खंड विकास अधिकारी मितौली प्रत्येक कार्य दिवस में किसी न किसी गांव पंचायत का भ्रमण कर शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के क्रियान्वयन का स्थलीय निरीक्षण करते रहते हैं खंड विकास अधिकारी मितौली द्वारा किए जा रहे कार्यों की आम नागरिक प्रशंसा कर रहे हैं खंड विकास अधिकारी चंद्र देव पांडे ने स्पष्ट रूप से ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधानों को निर्देश दिए गए हैं शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को ही मिले खंड विकास अधिकारी का कथन है अगर एक अपात्र व्यक्ति का चयन किसी योजना में कर लिया जाए तो गरीब का हक ही मारा जाएगा शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्रों को भी दिया जाना चाहिए

*ग्राम पंचायत बंगलहाकुटी में जाम पड़ी नालियां दे रही सैकड़ों बीमारियों को जन्म* *सह क्राइम ब्यूरो - खीरी*

*ग्राम पंचायत बंगलहाकुटी में जाम पड़ी नालियां दे रही सैकड़ों बीमारियों को जन्म* 

*सह क्राइम ब्यूरो - खीरी*
निघासन विकासखंड के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र ग्राम पंचायत बंगलहाकुटी में काफी समय से जाम पड़ी नालियों की सफाई नहीं करवाई गई जरा सी बारिश होने पर नालियों का पानी ग्रामीणों के घर में पहुंचता है गंदा पानी इस ग्राम पंचायत के रहने वालों ने इस समस्या की प्रधान से भी शिकायत की फिर भी अभी तक नहीं किया गया इसका कोई भी समाधान ग्रामीणों का कहना है कि नाली में गंदा भरा पानी हमारे घरों में पहुंचता है।और नाली में भरे गंदे पानी की वजह से सैकड़ों बीमारियां पनप रही हैं।कहीं-कहीं तो ऐसा है नालियों का नामोनिशान ही मिट गया है।सरकार एक तरफ स्वच्छता को लेकर अभियान चला रही है।पर यहां तो कुछ और ही नजर आ रहा।आखिरकार इसका जिम्मेदार कौन

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...