Tuesday 10 August 2021

*बहुजन समाजवादी पार्टी अकेले अपने दम पर लडेगी 2022 का चुनाव :- सतीश चन्द्र मिश्रा* शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा

*बहुजन समाजवादी पार्टी अकेले अपने दम पर लडेगी 2022 का चुनाव :- सतीश चन्द्र मिश्रा* 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा

ब्राह्मण प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल होने अमरोहा पहुंचे बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बसपा किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी, उन्होंने कहा कि बीएसपी अकेले 2022 में चुनाव लड़ेगी. इस दौरान बसपा महासचिव ने सपा और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. सतीश चन्द्र मिश्रा ने कहा कि दोनों पार्टियों ने ब्राह्मणों को नकारा है.उन्होंने कहा कि ब्राह्मण और दलितों के साथ इस बार बसपा की सरकार बनेगी. इस दौरान बड़ी संख्या में अमरोहा और संभल के बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

*घरेलू विवाद के चलते युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत* शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा

 *घरेलू विवाद के चलते युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत* 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा

घरेलू विवाद के चलते युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव आम के बाग में फंदे पर लटकता मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव नीचे उतारा और जांच पड़ताल की। बाद में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह घटना देहात थानाक्षेत्र के अहरोई गांव के जंगल की है। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अहमदनगर के बगल में अहरोई गांव के जंगल के आम के बाग में स्थानीय लोगों ने युवक का शव फंदे पर लटकता देखा। थोडी ही देर में मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस एसओ सुनील मलिक मौके पर पहुंच गए। शव को नीचे उतारा कर जांच पड़ताल की। मृतक की शिनाख्त नितिन सैनी (24) निवासी मोहल्ला अहमदनगर के रूप में हुई।

Monday 9 August 2021

*प्रथम आगमन पर बरवर नगर में तौफीक खां के नेतृृत्व में हुआ जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी का भव्य स्वागत**सईद खान, सह क्राइम ब्यूरो- लखीमपुर (खीरी)*

*प्रथम आगमन पर बरवर नगर में तौफीक खां के नेतृृत्व में हुआ जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी का भव्य स्वागत*

*सईद खान, सह क्राइम ब्यूरो- लखीमपुर (खीरी)*
*बरवर खीरी* जनपद लखीमपुर खीरी के पुनःनियुक्त जिला अध्यक्ष समाजवादी लोहिया वाहिनी के ज़िला अध्यक्ष रियाजुल्ला खां का मोहम्मदी जाते समय बरवर नगर में प्रथम आगमन पर सपा लोहिया वाहिनी के नि0ज़िला सचिव तौफीक खां के नेतत्व में सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने जोरदार स्वागत किया इस दौरान सपा लोहिया वाहिनी के ज़िला अध्यक्ष रियाजुल्ला खां ने युवाओं से 2022 आगामी विधानसभा चुनाव में अभी से पूरी लगन व मेहनत से लगने की अपील की कहा जब युवा पूरी मेहनत और लगन से लगे गे तब हम लोग अपनी सफलता पाने मे कामयाब हो पायेंगे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश बनेगे इस दौरान सपा नेता तौफीक खां व ब्लाक अध्यक्ष सपा पसगवां प्रवीण पटेल ने  जिला अध्यक्ष रियाजुला खां को फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया  शुभकामनाएं दी स्वागत के दौरान मोहित दीक्षित, असलम खां, मोहम्मद हसन भूरे,अनुज कुमार, मोहम्म्द नदीम , हरिओम वर्मा,आसिफ खां,अजमल खां, महेन्द्र कुमार, रिजवान खान,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

प्रसूता की मौत के बाद नींद से जागामहकमा निजी अस्पताल की ओटी सील (नितिन शर्मा जिला ब्यूरो)

प्रसूता की मौत के बाद नींद से जागा
महकमा निजी अस्पताल की ओटी सील 
(नितिन शर्मा जिला ब्यूरो)
हसनपुर। निजी अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत होने एवं मौत से गुस्साए परिजनों द्वारा हंगामा किए जाने के मामले में सीएमओ द्वारा अस्पताल पर कार्रवाई की गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल पहुंचकर ओटी को सील कर दिया है। अस्पताल संचालक को नोटिस थमाया गया है। कार्रवाई से अवैध रूप से संचालित अस्पताल संचालकों में खलबली मची हुई है।
रहरा थाना क्षेत्र के गांव खुशहालपुर निवासी कन्हैया की 25 वर्षीय पत्नी मालवती कि प्रसव के बाद शुक्रवार शाम को मौत हो गई थी। मौत से गुस्साए परिजनों ने अन्य ग्रामीणों  के साथ अस्पताल के बाहर एंबुलेंस में शव रखकर हंगामा किया था। अप्रशिक्षित चिकित्सक पर उपचार में लापरवाही बरतने एवं गलत तरह से ब्लड चलाने का आरोप लगाया था।
विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे लोगों को शांत किया था। दो दिन बाद भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।
रविवार को एसीएमओ एवं नोडल अधिकारी डॉ सुरेंद्र सिंह टीम के साथ रहरा रोड पर स्थित निशा मेडिकल सेंटर पर पहुंचे और यहां अस्पताल की अनुमति से संबंधित कोई कागज नहीं दिखाए जाने पर ओटी को सील कर दिया। एसीएमओ डॉ सुरेंद्र सिंह का कहना है कि अस्पताल की ओटी सील कर दी गई है। अस्पताल का पंजीकरण से संबंधित कोई कागज नहीं दिखाया गया है। जांच पड़ताल की जाएगी कि अस्पताल का पंजीकरण है अथवा नहीं है। यदि अस्पताल का पंजीकरण नहीं है तो आगामी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

*बहुजन समाज पार्टी का सम्मेलन सुमंगलम होटल में*



 *बहुजन समाज पार्टी का सम्मेलन  सुमंगलम होटल में* 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर 
ब्राह्मण समाज को साधने के लिए राष्ट्रीय महासचिव व सांसद सतीश मिश्रा आज अमरोहा में रहेंगे। उनके साथ पूर्व मंत्री निखिल दूबे भी संगठन को मजबूती देने के लिए कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
मालूम हो कि पार्टी सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर बसपा द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जिले में प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इन सम्मेलन के माध्यम से ब्राह्मण समाज को साधना है। माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ब्राह्मण को संगठन से जोड़ कर मजबूत बनाना है। आज अमरोहा में जोया रोड पर सुमंगलम होटल में प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।सम्मेलन में राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद सतीश मिश्रा व पूर्व कैबिनेट मंत्री निखिल दूबे शामिल होंगे। दोपहर एक बजे से कार्यक्रम शुरू होगा। जिलाध्यक्ष ने बताया कि इनके अलावा कई पार्टी के अन्य बड़े पदाधिकारी भी सम्मेलन का हिस्सा होंगे ।

*नगर पंचायत बरवर में मनाया गया अमृत महोत्सव*

*नगर पंचायत बरवर में मनाया गया अमृत महोत्सव*

बरवर खीरी
नगर पंचायत बरवर में चेयर पर्सन नसरीन बानो के द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अमृत महोत्सव मनाया गया नगर पंचायत अध्यक्ष चेयर पर्सन नसरीन बानो व अधिशासी अधिकारी सपना भारद्वाज ने अमृत महोत्सब पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया गया सम्मानित इस अवसर पर ओम प्रकाश मास्टर गरीबदास हिकमतुल्ला खाँ मास्टर शहीद पवन आर्य रामसहाय मोहम्मद हनीफ नगर पंचायत के सभी वार्ड सभासद सहित तमाम लोग रहे मौजूद

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की अव्यवस्थाओं पर विधायक ने जताई नाराजगी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की अव्यवस्थाओं पर विधायक ने जताई नाराजगी
सीएमओ का फोन मिला स्विच ऑफ तो सीधे स्वास्थ्य मंत्री से की बात
मोहम्मदी खीरी विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने आज अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने एक्सरे मशीन बंद होने ऑक्सीजन प्लांट अभी तक ना चालू करने और तीसरी लहर के मद्देनजर पोस्ट कोविड- बेड की व्यवस्था संपूर्ण न होने पर नाराजगी जताई जब विधायक ने सीएमओ को फोन लगाया तो उनका फोन स्विच ऑफ मिला इसके बाद नाराज विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री से फोन पर बात कर उन्हें यहां की अव्यवस्थाओं से परिचित कराया

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...