Monday, 9 August 2021

प्रसूता की मौत के बाद नींद से जागामहकमा निजी अस्पताल की ओटी सील (नितिन शर्मा जिला ब्यूरो)

प्रसूता की मौत के बाद नींद से जागा
महकमा निजी अस्पताल की ओटी सील 
(नितिन शर्मा जिला ब्यूरो)
हसनपुर। निजी अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत होने एवं मौत से गुस्साए परिजनों द्वारा हंगामा किए जाने के मामले में सीएमओ द्वारा अस्पताल पर कार्रवाई की गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल पहुंचकर ओटी को सील कर दिया है। अस्पताल संचालक को नोटिस थमाया गया है। कार्रवाई से अवैध रूप से संचालित अस्पताल संचालकों में खलबली मची हुई है।
रहरा थाना क्षेत्र के गांव खुशहालपुर निवासी कन्हैया की 25 वर्षीय पत्नी मालवती कि प्रसव के बाद शुक्रवार शाम को मौत हो गई थी। मौत से गुस्साए परिजनों ने अन्य ग्रामीणों  के साथ अस्पताल के बाहर एंबुलेंस में शव रखकर हंगामा किया था। अप्रशिक्षित चिकित्सक पर उपचार में लापरवाही बरतने एवं गलत तरह से ब्लड चलाने का आरोप लगाया था।
विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे लोगों को शांत किया था। दो दिन बाद भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।
रविवार को एसीएमओ एवं नोडल अधिकारी डॉ सुरेंद्र सिंह टीम के साथ रहरा रोड पर स्थित निशा मेडिकल सेंटर पर पहुंचे और यहां अस्पताल की अनुमति से संबंधित कोई कागज नहीं दिखाए जाने पर ओटी को सील कर दिया। एसीएमओ डॉ सुरेंद्र सिंह का कहना है कि अस्पताल की ओटी सील कर दी गई है। अस्पताल का पंजीकरण से संबंधित कोई कागज नहीं दिखाया गया है। जांच पड़ताल की जाएगी कि अस्पताल का पंजीकरण है अथवा नहीं है। यदि अस्पताल का पंजीकरण नहीं है तो आगामी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...