Monday, 9 August 2021

*बहुजन समाज पार्टी का सम्मेलन सुमंगलम होटल में*



 *बहुजन समाज पार्टी का सम्मेलन  सुमंगलम होटल में* 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर 
ब्राह्मण समाज को साधने के लिए राष्ट्रीय महासचिव व सांसद सतीश मिश्रा आज अमरोहा में रहेंगे। उनके साथ पूर्व मंत्री निखिल दूबे भी संगठन को मजबूती देने के लिए कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
मालूम हो कि पार्टी सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर बसपा द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जिले में प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इन सम्मेलन के माध्यम से ब्राह्मण समाज को साधना है। माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ब्राह्मण को संगठन से जोड़ कर मजबूत बनाना है। आज अमरोहा में जोया रोड पर सुमंगलम होटल में प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।सम्मेलन में राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद सतीश मिश्रा व पूर्व कैबिनेट मंत्री निखिल दूबे शामिल होंगे। दोपहर एक बजे से कार्यक्रम शुरू होगा। जिलाध्यक्ष ने बताया कि इनके अलावा कई पार्टी के अन्य बड़े पदाधिकारी भी सम्मेलन का हिस्सा होंगे ।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...