Wednesday 4 August 2021

*कांग्रेस पार्टी के डॉक्टर हरिनाथ उपाध्याय प्रदेश उपाध्यक्ष 144 विधानसभा में काफी चर्चे होते हुए**इंतजार खान संवाददाता पसगवां ब्लाक*

*कांग्रेस पार्टी के डॉक्टर हरिनाथ उपाध्याय प्रदेश उपाध्यक्ष 144 विधानसभा में काफी चर्चे होते हुए*

*इंतजार खान संवाददाता पसगवां ब्लाक*
*मोहम्मदी खीरी* 144 विधानसभा मोहम्मदी लखीमपुर खीरी से संभावित कांग्रेस पार्टी के जुझारू संघर्षशील प्रत्याशी के रूप में डॉक्टर हरि नाथ उपाध्याय प्रदेश महासचिव शिक्षक कांग्रेस पार्टी एवं उप प्रधानाचार्य जे पी इंटर कॉलेज मोहम्मदी खीरी नगर वा विधानसभा के हर एक गांव में लगातार जनसंपर्क एवं जनता के आशीर्वाद प्राप्त अभियान में लगे हुए हैं l डॉ हरि नाथ उपाध्याय 2005 में जेपी इंटर कॉलेज में शिक्षा शास्त्र विषय के प्रवक्ता पद पर प्रदेश टॉपर चयनित होकर नियुक्ति प्राप्त किए ,तब से वे लगातार सामाजिक ,राजनीतिक कार्यक्रमों में भी और जनता की सेवा में भी शिक्षण गतिविधियों के अतिरिक्त लगे हुए हैंl डॉ उपाध्याय जी की छवि एक मृदुभाषी, कुशल वक्ता एवं व्यवहार कुशल व्यक्ति के रूप में जनता में बनी हुई है इससे बढ़कर छात्रों एवं अभिभावकों में एक अच्छे शिक्षक के रूप में छात्रों में और हर किसी से काफी लोकप्रिय है l क्षेत्र के कॉलेजों में उच्च शिक्षित शिक्षकों में से एक है इनके पास डॉक्टरेट की भी डिग्री है lअपने ज्ञान से क्षेत्र की जनता एवं छात्रों को काफी लाभान्वित कर रहे हैं l मोहम्मदी की जनता इस बार इनको तन मन से अपने जनप्रतिनिधि के रूप में देखना चाहती है और अपना आशीर्वाद भी प्रदान कर रही है जगह जगह नगर में और गांव में काफी चर्चे में है।

*जिलाधिकारी खीरी ने ली जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की मासिक समीक्षा बैठक**सईद खान सह क्राइम ब्यूरो लखीमपुर (खीरी)*

*जिलाधिकारी खीरी ने ली जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की मासिक समीक्षा बैठक*

*सईद खान सह क्राइम ब्यूरो लखीमपुर (खीरी)*

*लखीमपुर खीरी* 04 अगस्त 2021 बुधवार को डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने कलेक्ट्रेट में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की मासिक समीक्षा बैठक ली। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने ऑपरेशन कायाकल्प, विद्यालयों के निरीक्षण सपोर्टिव सुपर विजन, शिक्षा के लिए डिजिटल पहल, मानव संपदा, समावेशी शिक्षा, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में अवस्थापना सुविधाओं के संतृप्ति करण की स्थिति, विद्यालयों का सविलियम, मध्यान्ह भोजन योजना सहित समग्र शिक्षा अभियान  में वित्तीय प्रगति पर बिंदुवार समीक्षा कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने क्षेत्र अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों को ऑपरेशन कायाकल्प से फेजवार चयन कर सभी पैरामीटर्स पूरे करते हुए उनकी सूरत संवारे। बीएसए डॉ लक्ष्मीकांत पांडेय ने ऑपरेशन कायाकल्प के 19 पैरामीटर्स पर बिंदुवार जानकारी दी। उन्होंने एसआरजी व एआरपी के कार्यदायित्व को बताए। उनके द्वारा किए निरीक्षण की जानकारी दी। उन्होंने ई-सपोर्टिव सुपरविजन, मिशन प्रेरणा की बारीकियां बताई। उन्होंने कॉविड के दौरान रेडियो-टीवी व मोहल्ला पाठशाला के जरिए से परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को शिक्षा से जोड़ कर रखा। 09 हजार प्रेरणा साथी बनाए। जो स्मार्टफोन धारक हैं। उनके फोन पर शिक्षा सामग्री भेजकर प्रेरणा साथियों के जरिए बच्चों को सामग्री दिखाकर शिक्षित किया। उन्होंने आउट ऑफ कि स्कूल बच्चों के नामांकन व मुख्य धारा से जोड़ने पर किए गए कार्यों का विवरण बताया। दिव्यांगों की ट्रैकिंग एवं शैक्षणिक कार्यक्रमों से जोड़ने की जानकारी दी। बीएसए ने बताया कि परिषदीय विद्यालय के सभी कार्मिकों का मानव संपदा पोर्टल से जोड़कर उनकी सर्विस बुक को ऑनलाइन क्रियान्वित किया जा रहा। सभी प्रकार के अवकाश आवेदन एवं स्वीकृत करने की व्यवस्था ऑनलाइन है। उन्होंने शिक्षामित्र आईटी-आरटी व अनुदेशक के मानदेय भुगतान पर जानकारी दी।बैठक में एडीएम अरुण कुमार सिंह, प्रभारी सीडीओ अरविंद कुमार, पीडी केके पांडेय, डायट प्राचार्य ओपी गुप्ता, बीएसए लक्ष्मी कांत पांडेय, डीआईओएस ओपी त्रिपाठी, सभी अधिशासी अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

भाजपा नेताओं ने किया ग्रामीण क्षेत्रो का दौरा, जानी समस्याए**गुफरान खान संवाददाता तहसील मितौली*

*भाजपा नेताओं ने किया ग्रामीण क्षेत्रो का दौरा, जानी समस्याए*

*गुफरान खान संवाददाता तहसील मितौली*
*मितौली खीरी* विकासखंड के जिला पंचायत द्वितीय क्षेत्र के ग्राम मगही रेवना इमलिया रमुआपुर मुसादेई अचरोला गाजीपुर अम्बिकापुर उदयपुर  टेमरा आदि ग्रामों का भ्रमण जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉक्टर नरेंद्र सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री बृजेश सिंह के साथ किया इस अवसर पर क्षेत्रीय जनता ने डॉक्टर नरेंद्र सिंह एवं बृजेश सिंह का भव्य स्वागत किया डॉक्टर नरेंद्र सिंह ने क्षेत्र के विकास के क्रम में कई संपर्क मार्गो के निर्माण कराए जाने का आश्वासन दिया इस अवसर पर क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्तियों द्वारा डॉक्टर नरेंद्र सिंह एवं बृजेश सिंह का भव्य स्वागत किया गया

व्यापार मंडल में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।**रियाज़ सिद्दीकी क्राइम ब्यूरो लखीमपुर (खीरी)*

*व्यापार मंडल में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।*

*रियाज़ सिद्दीकी क्राइम ब्यूरो लखीमपुर (खीरी)*
 
 *निघासन खीरी* ।निघासन उद्योग व्यापार मंडल के गठन के उपरांत शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। तहसीलदार धर्मेंद्र पांडे व जिला अध्यक्ष संजय गुप्ता की मौजूदगी में निघासन व्यापार मंडल के अध्यक्ष आनंद चतुर्वेदी के साथ लोगों ने शपथ ग्रहण किया। साथ ही व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने व्यापारियों के हितों की रक्षा के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर भी चर्चा की। इस दौरान निघासन कोतवाली प्रभारी दिलेश कुमार सिंह व जिला महामंत्री उमेश शुक्ला, संरक्षक श्रीमती उषा दीक्षित,कोषाध्यक्ष नौशाद हुसैन,महामंत्री बलदेव सिंह,राकेश बाथम व समाजसेवी प्रदीप गुप्ता,अवधेश गुप्ता,पुष्कर जयसवाल, सरवन कश्यप, अश्विनी,साथी पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

*बैंक कर्मचारियों की लापरवाही के चलते कस्बे के एटीएम बने शोपीस**रियाज़ सिद्दीकी क्राइम ब्यूरो, लखीमपुर (खीरी)*

*बैंक कर्मचारियों की लापरवाही के चलते कस्बे के एटीएम बने शोपीस*

*रियाज़ सिद्दीकी क्राइम ब्यूरो, लखीमपुर (खीरी)*
*भीरा खीरी*। बैंक कर्मचारियों की लापरवाही के चलते भीरा कस्बे के एटीएम बने है शोपीस। बैंक ऑफ बड़ौदा ,इंडियन बैंक के एटीएम सूत्रों की माने तो लगभग तीन माह से वने एटीएम शोपीस जिससे कस्बे के व्यापारियों में व आम जनता में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। जहां एक तरफ सरकार देश को डिजिटल बनाने की मंशा बना रही है वही जिला लखीमपुर खीरी के भीरा कस्वे के बैंक कर्मचारी सरकार की मनसा को डिजिटल बनाने को लगा रहे पलीता । बैंक के जिम्मेदार कर्मचारी नहीं देते हैं एटीएम मशीनों पर कभी ध्यान जिससे लोगों को करना पड़ रहा है परेशानियों का सामना। साथ ही बैंको में लगती है लंबी लंबी कतारें नही होता कोविड नियमो का पालन।

हरे पेड़ो का कटान जारी, प्रशासन मौन**रियाज़ सिद्दीकी क्राइम ब्यूरो खीरी*

*हरे पेड़ो का कटान जारी, प्रशासन मौन*

*रियाज़ सिद्दीकी क्राइम ब्यूरो खीरी*
वन रेंज धौराहरा अपनी तानाशाही पर पेड़ों का कटान नहीं बंद करवा रहा  है। हरे भरे पेड़ बराबर कट रहे है। 3 दिन से बराबर पेपर में निकल रहा है। यह एमडी साहब रेंजर साहब वह जिले के अन्य अधिकारियों के पास पेपर की कटिंग व्हाट्सएप कर दी गई है किसी के ऊपर कोई असर नहीं पड़ रहा है ईशा नगर क्षेत्र परसिया गांव में 70 पेड़ हरे भरे आम के 2 दिन पहले ही कटे कटौली में भी कटान हो रहा है धौराहरा कोतवाली क्षेत्र में अमेठी रोड पर भट्ठे के पास चार ट्रक आम की लकड़ी पड़ी हुई है सतीश मिश्रा फॉरेस्ट गार्ड लकी सिंह वन विभाग दरोगा वह जिसका जिसका क्षेत्र लगता है मानने को तैयार नहीं रेंजर साहब के बिना जानकारी के बराबर कटान चल रहा है शासन-प्रशासन रुकवाने में असमर्थ दिखाई पड़ रहा है लोग ऑक्सीजन की कमी बताते हैं वृक्षारोपण का दिवस होता पूरा देश जानता है लेकिन जब हरे-भरे आम के पेड़ कटते तो शासन प्रशासन क्यों नहीं बोलता धौराहरा वन रेंज की बराबर तानाशाही चल रही है।

मितौली पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार**गुफरान खान - तहसील रिपोर्टर मितौली खीरी*

*मितौली पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार*

*गुफरान खान - तहसील रिपोर्टर मितौली खीरी*
*मितौली खीरी* - श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद खीरी द्वारा चलाये जा रहे अपराध की रोकथाम अभियान के क्रम में थाना मितौली पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जिनमे अवधेश पुत्र बिहारी लाल, किशोरी लाल पुत्र मूलचन्द, रामू तिवारी बिहारी लाल, सुरेश पुत्र मनीराम निवासी ढकिया जाट थाना मितौली खीरी को गिरफ्तार कर अग्रिम कारवाही के लिए उच्चतम न्यायालय भेज दिया है

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...