Wednesday, 4 August 2021

*जिलाधिकारी खीरी ने ली जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की मासिक समीक्षा बैठक**सईद खान सह क्राइम ब्यूरो लखीमपुर (खीरी)*

*जिलाधिकारी खीरी ने ली जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की मासिक समीक्षा बैठक*

*सईद खान सह क्राइम ब्यूरो लखीमपुर (खीरी)*

*लखीमपुर खीरी* 04 अगस्त 2021 बुधवार को डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने कलेक्ट्रेट में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की मासिक समीक्षा बैठक ली। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने ऑपरेशन कायाकल्प, विद्यालयों के निरीक्षण सपोर्टिव सुपर विजन, शिक्षा के लिए डिजिटल पहल, मानव संपदा, समावेशी शिक्षा, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में अवस्थापना सुविधाओं के संतृप्ति करण की स्थिति, विद्यालयों का सविलियम, मध्यान्ह भोजन योजना सहित समग्र शिक्षा अभियान  में वित्तीय प्रगति पर बिंदुवार समीक्षा कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने क्षेत्र अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों को ऑपरेशन कायाकल्प से फेजवार चयन कर सभी पैरामीटर्स पूरे करते हुए उनकी सूरत संवारे। बीएसए डॉ लक्ष्मीकांत पांडेय ने ऑपरेशन कायाकल्प के 19 पैरामीटर्स पर बिंदुवार जानकारी दी। उन्होंने एसआरजी व एआरपी के कार्यदायित्व को बताए। उनके द्वारा किए निरीक्षण की जानकारी दी। उन्होंने ई-सपोर्टिव सुपरविजन, मिशन प्रेरणा की बारीकियां बताई। उन्होंने कॉविड के दौरान रेडियो-टीवी व मोहल्ला पाठशाला के जरिए से परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को शिक्षा से जोड़ कर रखा। 09 हजार प्रेरणा साथी बनाए। जो स्मार्टफोन धारक हैं। उनके फोन पर शिक्षा सामग्री भेजकर प्रेरणा साथियों के जरिए बच्चों को सामग्री दिखाकर शिक्षित किया। उन्होंने आउट ऑफ कि स्कूल बच्चों के नामांकन व मुख्य धारा से जोड़ने पर किए गए कार्यों का विवरण बताया। दिव्यांगों की ट्रैकिंग एवं शैक्षणिक कार्यक्रमों से जोड़ने की जानकारी दी। बीएसए ने बताया कि परिषदीय विद्यालय के सभी कार्मिकों का मानव संपदा पोर्टल से जोड़कर उनकी सर्विस बुक को ऑनलाइन क्रियान्वित किया जा रहा। सभी प्रकार के अवकाश आवेदन एवं स्वीकृत करने की व्यवस्था ऑनलाइन है। उन्होंने शिक्षामित्र आईटी-आरटी व अनुदेशक के मानदेय भुगतान पर जानकारी दी।बैठक में एडीएम अरुण कुमार सिंह, प्रभारी सीडीओ अरविंद कुमार, पीडी केके पांडेय, डायट प्राचार्य ओपी गुप्ता, बीएसए लक्ष्मी कांत पांडेय, डीआईओएस ओपी त्रिपाठी, सभी अधिशासी अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...