Wednesday, 4 August 2021

*कांग्रेस पार्टी के डॉक्टर हरिनाथ उपाध्याय प्रदेश उपाध्यक्ष 144 विधानसभा में काफी चर्चे होते हुए**इंतजार खान संवाददाता पसगवां ब्लाक*

*कांग्रेस पार्टी के डॉक्टर हरिनाथ उपाध्याय प्रदेश उपाध्यक्ष 144 विधानसभा में काफी चर्चे होते हुए*

*इंतजार खान संवाददाता पसगवां ब्लाक*
*मोहम्मदी खीरी* 144 विधानसभा मोहम्मदी लखीमपुर खीरी से संभावित कांग्रेस पार्टी के जुझारू संघर्षशील प्रत्याशी के रूप में डॉक्टर हरि नाथ उपाध्याय प्रदेश महासचिव शिक्षक कांग्रेस पार्टी एवं उप प्रधानाचार्य जे पी इंटर कॉलेज मोहम्मदी खीरी नगर वा विधानसभा के हर एक गांव में लगातार जनसंपर्क एवं जनता के आशीर्वाद प्राप्त अभियान में लगे हुए हैं l डॉ हरि नाथ उपाध्याय 2005 में जेपी इंटर कॉलेज में शिक्षा शास्त्र विषय के प्रवक्ता पद पर प्रदेश टॉपर चयनित होकर नियुक्ति प्राप्त किए ,तब से वे लगातार सामाजिक ,राजनीतिक कार्यक्रमों में भी और जनता की सेवा में भी शिक्षण गतिविधियों के अतिरिक्त लगे हुए हैंl डॉ उपाध्याय जी की छवि एक मृदुभाषी, कुशल वक्ता एवं व्यवहार कुशल व्यक्ति के रूप में जनता में बनी हुई है इससे बढ़कर छात्रों एवं अभिभावकों में एक अच्छे शिक्षक के रूप में छात्रों में और हर किसी से काफी लोकप्रिय है l क्षेत्र के कॉलेजों में उच्च शिक्षित शिक्षकों में से एक है इनके पास डॉक्टरेट की भी डिग्री है lअपने ज्ञान से क्षेत्र की जनता एवं छात्रों को काफी लाभान्वित कर रहे हैं l मोहम्मदी की जनता इस बार इनको तन मन से अपने जनप्रतिनिधि के रूप में देखना चाहती है और अपना आशीर्वाद भी प्रदान कर रही है जगह जगह नगर में और गांव में काफी चर्चे में है।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...